You are currently viewing बैंक में नौकरी के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स

बैंक में नौकरी के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स

5/5 - (1 vote)

bank ke liye computer course : यदि आप बैंक नौकरी की तैयारी कर रहे है या फिर बैंक में जॉब करना आपका सपना है तो इसके लिए आपको कुछ विशेष कंप्यूटर कोर्स करना होगा । इस बात से तो आप अच्छी तरह परिचत है की आज के समय में कंप्यूटर का उपयोग सभी स्मार्ट कार्यो के लिए किया जाता है और सभी बैंक कम्प्यूटरीकृत भी हो गए है , यानी की बैंको के अधिकतर कार्यो को कंप्यूटर के माध्यम से किया जाने लगा है। इस तरह यदि आप बैंक में जॉब करना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ विशेष कम्प्यूटर्स कोर्स करना चाहिए।

अब सवाल आता है की बैंक जॉब के लिए कौन सा कंप्यूटर कोर्स करे। यदि आप कुछ इस तरह की जानकारी खोज रहे है तो bank ke liye computer course आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योकि इस आर्टिकल में हम आपको बैंकिंग में कैरियर बनाने के लिए कुछ विशेष कंप्यूटर कोर्स को करने की सलाह देने वाले है । जो आपको बैंक और अन्य संस्थान में जॉब दिलाने में मदद करेगा।

bank ke liye Best computer course

बैंकिंग और बैंकिंग से सम्बंधित अन्य संस्थान में नौकरी पाने के कई तरीके है। यदि आप बैंकिंग में नौकरी करने के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स सर्च कर रहे है तो इस आर्टिकल में माध्यम से शायद हम आपकी मदद कर सकते है। नीचे आप बैंकिंग में जॉब के लिए उपयोग कोर्स लिस्ट को समझ सकते है।

Office Suite

इस कोर्स में आपको Microsoft Word, Excel, PowerPoint, और Outlook के बारे में पढ़ाया जाता है। यह कंप्यूटर का सबसे बेसिक और महत्वपूर्ण कोर्स माना जाता है जिसमे लेटर , एप्लीकेशन , चार्ट , ग्राफ , बेसिक कैलकुलेशन और ईमेल आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को किसी भी संस्थान से 1 -3 महीनो में किया जा सकता है।

Data Entry Operetor

यदि आपको कंप्यूटर के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप डाटा एंट्री कोर्स से कंप्यूटर के बेसिक कांसेप्ट को सीखने की शुरुवात कर सकते है। Data Entry Operator कोर्स में आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकारी को थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से सिखाया जाता है। इस कोर्स में आपको Microsoft Office , टाइपिंग , कंप्यूटर फंडामेंटल टॉपिक को कवर किया जाता है।

CCC Course

CCC जिसका पूरा नाम Course On Computer Concepts है। कंप्यूटर के लिए यह एक बेसिक सर्टिफिकेशन कोर्स है जिसे 3 महीने में आसानी से किया जा सकता है। इस कोर्स को NIELT (National Institute Of Electronic & Information Technology) द्वारा कराया जाता है जो कि सरकार द्वारा Certify कोर्स है। इस कम्पलीट करने के बाद इसके सर्टिफिकेट को राज्य , केंद्र और बैंक जैसे जॉब में अप्लाई करते समय इस्तेमाल कर सकते है।

कंप्यूटर टाइपिंग कोर्स

बैंको में अनेको प्रकार के डाटा एंट्री जैसे की लेटर , एप्लीकेशन , ईमेल आदि कार्य किये जाते है। इस बात से तो अच्छी तरह परिचित है की बैंक में प्रतिदिन सैकड़ो लोगो जाते है। बैंक कस्टमर के कार्यो को फ़ास्ट तरीके से करने के लिए कार्यो को बहुत तेजी से करते है यदि आप भी बैंक का हिस्सा बनना चाहते है तो इसके लिए आपको इंग्लिश , हिंदी में अच्छी टाइपिंग आना चाहिए , ऐसे में यह कोर्स आपकी अच्छी कर सकता है।

ई-अकाउंटिंग एंड बैंकिंग

यदि आप बैंकिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट हो सकता है। क्योकि इस कोर्स में बैंकिंग , ई-अकाउंटिंग अकाउंटिंग, मैन्युफेक्चरिंग, टैक्सेशन, बैंकिंग और पे रोल आदि से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में छात्रों को बैंकिंग सेक्टर से संबंधित चीजें पढ़ाई व सिखाई जाती है।

ADCA कंप्यूटर कोर्स

कंप्यूटर एप्लीकेशन इन एडवांस्ड डिप्लोमा (एडीसीए)एक हायर लेवल का स्पेशलाइजेशन कंप्यूटर कोर्स है जिसे 1-2 सालो में किया जा सकता है. इस कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है। ADCA कोर्स में एडवांस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज , सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सिद्धांतों, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम , नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर और सिस्टम एनालिसिस जैसे टॉपिक को कवर किया जाता हैं।

Tally कोर्स

टैली एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जिसका उपयोग फाइनेंस , स्टॉक ,टैक्स , स्टेटमेंट और ट्रांसक्शन आदि जैसे कार्यो को करने के लिए किया जाता है। यदि आप बैंकिंग में जॉब करना चाहते है तो टैली कोर्स आपको विशेष रूप से करना चाहिए जिससे आपको फाइनेंस सॉफ्टवेयर को समझने और उस पर कार्य करने की अच्छी तरह से समझ हो सके । वैसे बैंकिंग के लिए सभी बैंक अलग अलग प्रकार के फाइनेंस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते है जो टैली से बहुत अधिक एडवांस और अधिक फ़ीचर्स होते है लेकिन टैली सीखने से आपको किसी भी फाइनेंस सॉफ्टवेयर को समझना और उस पर कार्य करना आसान हो जाता है।

Certificate in Computer Applications (CCA)

Certificate in Computer Applications (CCA) एक शार्ट टर्म कंप्यूटर कोर्स है। जिसका मुख्य उदेश्य कंप्यूटर फंडामेंटल , एप्लीकेशन और उपयोग के बारे में बेसिक जानकारी देना होता है। CCA कंप्यूटर कोर्स उन लोगो के लिए सही है जिनको कंप्यूटर के बारे में अधिक जानकारी नहीं है और कम्प्यूटर के बेसिक कांसेप्ट को समझना चाहते है। इस कोर्स में कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयरके बेसिक टर्म को थ्योरी और प्रैक्टिकल से समझाया जाता है जैसे की ऑपरेटिंग सिस्टम, वर्ड प्रोसेसिंग, स्प्रेडशीट एप्लिकेशन और डेटाबेस आदि का परिचय ।

Diploma in Computer Applications (DCA)

कंप्यूटर एप्लीकेशन इन डिप्लोमा (डीसीए) एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स होता है जिसे 6 -12 महीनों में किया जा सकता है। इस कोर्स में कंप्यूटर टेक्नोलॉजी के विभिन्न पहलुओं और एप्लीकेशन के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है। इस कोर्स में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट , डेटाबेस मैनेजमेंट , नेटवर्किंग और सिस्टम एनालिसिस सहित कई विषयो को शामिल किया जाता हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट को कंप्यूटर के विभिन्न विषयो को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों प्रकार की जानकारी दी जाती है।

Advanced Diploma in Financial Accounting (ADFA)

एडवांस डिप्लोमा इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग एक स्पेशल कोर्स है जिसमे फाइनेंसियल स्किल के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को 1-2 सालों में किये जा सकता है जिसमे फाइनेंस मैनेजमेंट ,रिपोर्टिंग , बजट , फाइनेंस एनालिसिस , टैक्स , ऑडिटिंग आदि के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में केस स्टडी , एक्सरसाइज आदि के माध्यम से रियल वर्ल्ड के फाइनेंस सिस्टम को समझाने का प्रयास किया जाता है।

कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग कोर्स

सभी बैंक में इतने सारे कम्प्यूटर्स और नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है और इन कम्प्यूटर्स को मैनेज करने के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग इंजीनियर की आवश्यकता पड़ती है। आज के समय में यह कोर्स बहुत डिमांड में रहता है जिसे 12 वीं पास करने के बाद 6-12 महीनों में आसानी से किया जा सकता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को कंप्यूटर के सभी हार्डवेयर और नेटवर्किंग डिवाइस एवं पार्ट की वर्किंग और समस्या आने पर रिपेयर करने के बारे में बताया जाता है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply