आज के समय में अधिकतर कार्य कंप्यूटर के द्वारा किये जाते है। कंप्यूटर और इंटरनेट के बिना हमारी जिंदगी अधूरी जैसे लगती है । आज दुनिया में हर एक काम को करने के लिए कंप्यूटर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है फिर चाहे आप ट्रैन , सिनेमा और बस का टिकट बुक करे , जॉब के लिए अप्लाई करे या फिर स्कूल और कॉलेज में एडमिशन करें। आप घर से कार्य करे या फिर ऑफिस से कंप्यूटर की आवश्यकता पडती है। कंप्यूटर को डिज़ाइन करने , रिपेयर करने , प्रोग्रामिंग करने के लिए आदि कार्यो के लिए इंजीनियर की आवश्यकता भी होती है। आज के समय में कंप्यूटर सीख कर लोग महीने का हजारो और लाखों कमा रहे है लेकिन अब सवाल आता है कि कंप्यूटर के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए तो आज का आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योकि इस आर्टिकल (Computer Course in Hindi) में हम आपको कंप्यूटर के कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है।
basic computer course in hindi
आज के समय में कंप्यूटर के लिए अनेको कोर्स उपलब्ध है जिन्हे एप्लीकेशन , सर्टिफिकेट , डिप्लोमा ,डिग्री के माध्यम एक महीने से 4 साल तक के पीरियड में किया जा सकता है। अगर हम कंप्यूटर कोर्स की बात करे तो इसे यूनिवर्सिटी , कॉलेज में एडमिशन लेकर या ऑनलाइन , ऑफलाइन इंस्टिट्यूट से किया जा सकता है। computer course in hindi में हम आपको कंप्यूटर के उन सभी कोर्स के बारे में बताएँगे जिन्हे करके आप अच्छी जॉब और पैसा कमा सकते है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस एंड टाइपिंग कोर्स
यह कंप्यूटर का बेसिक कोर्स है जिसमे आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस सिखाया जाता है जिसमे आपको माइक्रोसॉफ्ट वर्ड्स , माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल , माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपॉइंट माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक, माइक्रोसॉफ्ट एक्सेस आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती है। जिसमे आपको कंप्यूटर में लेटर , एप्लीकेशन टाइप करने , ग्राफ बनाने , रिकॉर्ड बनाने , गणना करने , स्लाइड बनाने , मेल लिखने भेजने जैसे अनेको कार्य बताये जाते है।
ऑफिस से सम्बंधित कार्यो के लिए यह बेस्ट कोर्स होता है क्योकि इसमें टाइपिंग ,एडिटिंग , प्रिंटिंग , फॉर्मेटिंग आदि के लिए अनेको टूल्स उपलब्ध रहते है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 10th का पास होना चाहिए और हिंदी , इंग्लिश भाषा मेंअच्छी टाइपिंग और पढ़ना और लिखना आना चाहिए। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट और सरकारी जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और ऑफिस में बैठकर 10000 से 15000 की सैलरी पा सकते है।
टैली एंड एकाउंटिंग कोर्स
टैली का आधिकारिक कोर्स और सर्टिफिकेट देने का कार्य Tally Solutions Pvt. Ltd. द्वारा किया जाता है। यह एक नेशनल लेवल का सर्टिफिकेट होता है जिसे करके आप देश के किसी भी शहर में सर्टिफिकेट के माध्यम से महीने का लगभग 10000 से 20 000 तक की सैलरी वाली जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है। आज के समय अधिकतर ऑफिस में रिकॉर्ड मेन्टेन करने , लेन – देन , GST के साथ बिल बनाने आदि कार्यो में टैली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है। टैली एक सर्टिफिकेट कोर्स होता है जिसे 1-3 महीने में आसानी से सीखा जा सकता है। आज के समय में इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल मॉल , शो रूम , कंपनी , इंस्टिट्यूट , आदि में किया जाता है। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास 12 या ग्रेजुएशन डिग्री होना चाहिए और आपको इंग्लिश की अच्छी जानकारी होनी होनी चाहिए . इस कोर्स को करने के लिए आप शहर के अच्छे इंस्टिट्यूट या ऑनलाइन क्लासेज ले सकते है।
वेब डिजाइनिंग
इस कोर्स को करने के बाद आप वेबसाइट को बनाना , वेबसाइट को मैनेज करना , वेबसाइट पर आने वाले यूजर की जरूरतों को समझना , और उनके अनुरूप वेबसाइट को डेवेलोप करना , वेबसाइट का बैकअप लेना आदि कार्य किये जाते है। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास प्रोग्रामिंग लैंग्वेज , कोडिंग लैंग्वेज , डेटाबेस की अच्छी जानकारी होना चाहिए। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कंप्यूटर साइंस से डिप्लोमा , बीएससी , बीटेक , बीई की डिग्री होना चाहिए और वेबसाइट डिज़ाइन करने और मैनेज करने का सही ज्ञान और एक्सपीरियंस होना चाहिए। वेब डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए आपको HTML , CSS , Javascript , आदि लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए। इस कोर्स को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है। कोर्स को करने के बाद आप नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में वेब डिजाइनिंग के प्रोफाइल पर कार्य करके महीने का 20000 से 40000 तक कमा सकते है।
DCA Computer Course
DCA का पूरा नाम डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है यह एक प्रकार का कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है जिसे 6 -12 महीने में किया जा सकता है। इस कोर्स को स्टूडेंट 12th पास करने के बाद कर सकते है। DCA कोर्स में स्टूडेंट को बेसिक कंप्यूटर स्किल ,प्रोग्रामिंग लैंग्वेज ,M-S Office, Tally, ऑपरेटिंग सिस्टम , इंटरनेट से संबधित जानकारी दी जाती है।
वीएफएक्स एंड एनीमेशन
आपने कभी न कभी टीवी पर कार्टून्स , वीडियो गेम्स , 3D मूवीस आदि देखा जरूर होगा। यदि आप इस तरह का कार्टून और 3D मूवीस और गेम्स बनाना सीखना चाहते है तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट है। वीएफएक्स और एनिमेशन का उपयोग , न्यूज़ चॅनेल , विज्ञापन , कार्टून मूवी बनाने , टेलीविजन शो आदि में किया जाता है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 12th या ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। इस कोर्स को आप किसी भी अच्छे वीएफएक्स और एनिमेशन इंस्टिट्यूट से कुछ महीनो में सीख सकते है और न्यूज़ चैनल , मूवी मेकर , गेमिंग कंपनी में एनिमेटर, आर्ट डायरेक्टर, फिल्म और वीडियो एडिटर तथा 3D एनिमेटर के प्रोफाइल पर कार्य कर सकते है और महीने का 20000 से 50000 या उससे से भी अधिक कमा सकते है।
हार्डवेयर मेंटेनेंस इंजीनियर
किसी भी टेक्निकल कंपनी में कंप्यूटर में आने वाली प्रॉब्लम को सॉल्व करने के लिए कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर की आवश्यकता होती है। यदि आपको कंप्यूटर को रिपेयर करने और उसके सभी पार्ट्स के कार्य करने के बारे में जानने की जिज्ञासा होती है तो यह कोर्स आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योकि इसमें व्यक्ति को कंप्यूटर से कनेक्टेड सभी डिवाइस और पार्ट के कार्य करने और उन्हें रिपेयर करने के बारे में विस्तार से बताया जाता है। इस कोर्स में व्यक्ति को प्रिंटर , मॉनिटर , CPU के अंदर लगे सभी कॉम्पोनेन्ट , स्कैनर , कीबॉर्ड , माउस , लैपटॉप आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती है। कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स को करने के लिए आपके पास् 12th या किसी भी वर्ग से ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए। इस कोर्स को आप 6-12 महीने में कर सकते है। को करने के बाद नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में कंप्यूटर हार्डवेयर इंजीनियर के प्रोफाइल पर कार्य करके महीने का 10000 से 25000 तक कमा सकते है या फिर अपना स्वयं का कंप्यूटर रिपेयर शॉप भी ओपन कर सकते है।
सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग
computer course in Hindi के इस आर्टिकल में आपने अभी तक जाना की कंप्यूटर को सही से चलाने वाले और रिपेयर करने के लिए कौन सा कोर्स बेस्ट होता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स को अधिकतर लोग डिग्री कोर्स के रूप में करते है क्योकि इस प्रोफाइल में व्यक्ति को कंपनी की जरुरत के अनुसार सॉफ्टवेयर बनाने , मैनेज करने , सॉफ्टवेयर में आने वाले बग (सॉफ्टवेयर में आने वाली प्रॉब्लम ) को रिपेयर करने आदि कार्य किये जाते है। इस कोर्स को डिप्लोमा के माध्यम से भी किया जा सकता है लेकिन व्यक्ति को बेसिक और एडवांस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे की C , C++ , Java , Python आदि की अच्छी जानकारी और एक्सपीरियंस होना चाहिए। इस कोर्स में व्यक्ति को सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन से सम्बंधित बेसिक और एडवांस जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को आप देश के अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज से कर सकते है और सॉफ्टवेयर कंपनी से साल में लाखो का पैकेज ले सकते है .
PGDCA Computer Course
PGDCA का फुल फॉर्म पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन (Post Graduate Diploma in Computer Application)होता है। यह एक पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम है जो ग्रेजुएशन के बाद एक साल में किया जाता है। यदि आपने ग्रेजुएशन कंप्यूटर साइंस से नहीं किया है और आपके पास कंप्यूटर का डिप्लोमा और कंप्यूटर का अच्छा नॉलेज है तो आप इस कोर्स को करके 2 साल का MCA मास्टर डिग्री कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट को प्रोग्रामिंग लैंग्वेज , डेटाबेस , ऑपरेटिंग सिस्टम , और डेवलपमेंट जैसे विषयो के बारे में जानकारी दी जाती है ,
साइबर सिक्योरिटी कोर्स
टेक्नोलॉजी के बढ़ते उपयोग से ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम दिनों दिन बढ़ता जा रहा है साइबर क्राइम को बढ़ने से रोकने और उन्हें मॉनिटर करने के लिए साइबर सिक्योरिटी टीम होती। साइबर क्राइम ऑनलाइन होने वाले सभी अनैतिक गति विधियों को रोकने का कार्य करती है। यदि आप साइबर सिक्योरिटी का कोर्स करना चाहते है तो इस सर्टिफिकेट कोर्स को कुछ महीनो में किया जा सकता है। इस कोर्स को सर्टिफिकेट और डिग्री दोनों के रूप में किया जा सकता है डिग्री के लिए आपको किसी अच्छे इंजीनियर , IIT कॉलेज से करना होगा जिसके लिए आपको जेईईमेन, जेईटी एग्जाम पास करना होगा और सर्टिफिकेट के लिए किसी ऑफलाइन या ऑनलाइन इंस्टिट्यूट से कर सकते है।
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स
यदि आप स्मार्ट तरीके से घर या जॉब करके महीने का लाखो कमाना चाहते है तो आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग सबसे बेस्ट कोर्स है। टेक्नोलॉजी के बढ़ते जमाने में सभी सामान और सर्विस आदि को ऑनलाइन खरीदा और बेचा जाता है । ऑनलाइन सामान और सर्विस की उपलब्धता को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए डिजिटल मार्केटर की जरूरत होती है। डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करने के लिए आप कॉलेज से डिग्री कोर्स और ऑनलाइन या 3 से 6 महीने का ऑफलाइन सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते है। डिजिटल मार्केटिंग में अनेको प्रकार के कोर्स कराये जाते है जैसे की सोशल मीडिया मार्केटिंग , सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग , सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन आदि। इस कोर्स को करके और कुछ अनुभव के बाद आप महीने का लाखो कमा सकते है।
कंप्यूटर नेटवर्किंग
यदि आपको यह जानने की हमेशा जिज्ञासा होती है की कंप्यूटर का डाटा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर कैसे जाता है या एक शहर से दूसरे शहर में डाटा को सुरक्षित तरीके से कैसे भेजा जाता है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर नेटवर्किंग कोर्स करना चाहिए। इस कोर्स में व्यक्ति को अनेको प्रकार के केबल , नेटवर्किंग डिवाइस , नेटवर्क के प्रकार , प्रोटोकॉल ,ऐप्स की जानकारी दी जाती है। कम्प्यूटर नेटवर्किंग का कोर्स करने के लिए व्यक्ति को 12 या किसी भी वर्ग से ग्रेजुएशन पास होने के बाद किसी अच्छे ऑनलाइन या ऑफलाइन कंप्यूटर नेटवर्किंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में 3-6 महीने का कोर्स करके डिप्लोमा प्राप्त किया जा सकता है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी आईटी कंपनी में नेटवर्क इंजीनियर ,नेटवर्क सिक्योरिटी एक्सपर्ट , नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क एनालाइजर आदि कि प्रोफाइल पर कार्य करके महीने का 15000 से 25000 तक कमा सकते है।
बीटेक (B.Tech)
बीटेक का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी होता है इसे बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग भी जाना जाता है। यह टेक्नोलॉजी से किया जाने वाला 4 साल का डिग्री कोर्स होता है। इस कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को 12वीं में मैथ विषय के साथ अच्छे रैंक से पास होना अनिवार्य होता होता है। यदि कोई स्टूडेंट 12वीं के बाद कंप्यूटर साइंस से डिप्लोमा करता है तो वह इस कोर्स को 3 साल में कर सकता है। इस डिग्री कोर्स में स्टूडेंट को कंप्यूटर कि बेसिक और एडवांस दोनों तरह की जानकारी दी जाती है। बीटेक के कोर्स को आप किसी भी अच्छे इंजीनियरिंग कॉलेज और यूनिवर्सिटी से कर सकते है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी में सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर , आईटी मैनेजर , डाटा एनालिटिक्स जैसे पोस्ट पर कार्य करके महीने का लाखो कमा सकते है।
बीसीए (BCA)
बीसीए का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है। बीसीए एक 3 साल का डिग्री कोर्स होता है। इस कोर्स में स्टूडेंट को कंप्यूटर एप्लीकेशन , प्रोग्रामिंग लैंग्वेज , वेब डिजाइनिंग , एप्लीकेशन डेवलपमेंट , डेटाबेस , कंप्यूटर फंडामेंटल , हार्डवेयर एंड नेटवर्क आदि की जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को 12वीं में साइंस या मैथ सब्जेक्ट से पास होने के बाद किया जा सकता है। बीसीए कोर्स को करने के लिए कुछ कॉलेज इन्टरेन्स एग्जाम और 12वीं में प्राप्त परसेंटेज के अनुसार एडमिशन देते है तो कुछ कॉलेज डायरेक्ट एडमिशन देते है। इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट हार्डवेयर एंड नेटवर्क इंजीनियर , वेब डेवलपर , एप्लीकेशन डेवलपर जैसे प्रोफाइल पर कार्य करके स्टार्टिंग का 15 000 से 20000 तक कमा सकता है।
एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट
इस आर्टिकल (computer course in hindi) में आपने अभी तक कंप्यूटर के कई डिग्री , सर्टिफिकेट कोर्स के बारे में जाना। ऊपर बताये गए सभी कोर्सेस में एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट सबसे अधिक किया जाने वाला कोर्स है। आज के समय में लगभग सभी के पास एंड्राइड मोबाइल होता है और वह अपने जरूरतों को आसान बनाने के लिए एंड्राइड ऐप्स का इस्तेमाल करता है। इन्ही सब को देखते हुए आज दुनिया में एंड्राइड डेवलपर की डिमांड बढ़ती जा रही है। एंड्राइड ऐप्स कि जरूरतों को पूरा करने के लिए आप एंड्रॉयड एप डेवलपमेंट का डिप्लोमा कोर्स करके नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में एंड्रॉयड डेवलपर की जॉब प्राप्त कर सकते है और महीने का 30 -40 हज़ार या उससे भी अधिक कमा सकते है। इस कोर्स को करने के लिए आपके पास टेक्निकल डिग्री और डिप्लोमा होना चाहिए और उसके बाद इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से कर सकते है।
डिप्लोमा कोर्स लिस्ट
अगर हम computer course in hindi की बात करे तो कुछ कोर्स ऐसे होते है जिन्हे हम 3 -18 महीने में डिप्लोमा और एडवांस डिप्लोमा के माध्यम से कर सकते है । इन कोर्स को करने के लिए कंप्यूटर की बेसिक जानकारी के साथ 12वीं या ग्रेजुएशन पास होना चाहिए। कंप्यूटर के डिप्लोमा कोर्स करके आप जॉब या स्वयं का बिज़नेस कर सकते है।
- Programming Language
- Web designing & Development Course
- Digital Marketing
- Photoshop
- Diploma in Web Designing
- Ethical Hacking Course
- Android Application Development
- Diploma in VFX And 3D Animation
- Diploma In Digital Marketing
- Desktop Publishing Course DTP
- Artificial Intelligence
- Adobe Photoshop
- Diploma In Multimedia
- Cyber Security Course
- Accounting Software
- Computer Hardware and Networking Course
डिग्री कोर्स लिस्ट
अगर हम computer course in hindi की बात करे तो कुछ कोर्स ऐसे होते है जिन्हे हम 3 -4 साल में ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स के रूप में कर सकते है । इन कोर्स को करने के लिए स्टूडेंट को 12वीं में मैथ से पास होना चाहिए। कंप्यूटर के डिग्री कोर्स करके आप अच्छे कंपनी में जॉब या स्वयं का बिज़नेस कर सकते है।
- BE/B.Tech Computer Science & Engineering
- B.Tech in Information Technology
- Bachelor of Computer Applications (BCA)
- Bachelors of Science in Computer Science (B.Sc)
- BSc Computer Science
- BSc Animation & Multimedia
- MCA Master Of computer Aplication
कंप्यूटर कोर्स बुक्स इन हिंदी

CCC (कोर्स ऑन कंप्यूटर कॉन्सेप्ट)


Aapka article padhne ke baad feel hota hai ki apne behter research ki hai ,internet ke bare me mene bhi apne sabdo me article likha hai jo ki aapke user ke valuable ho skta ek bar jarur read karen.
Thank You vicky varma,
मैंने आपके वेबसाइट पर विजिट किया है और आपके द्वारा पब्लिश आर्टिकल और वेबसाइट डिजाइन देख कर अच्छा लगा। यदि आपको हमारे वेबसाइट जैसा यूनिक और वैलुएबल कंटेंट चाहिए तो हम आपके लिए आर्टिकल लिख सकते है। हम आपके proposal का इन्तजार करेंगे।