You are currently viewing सीसीसी क्या होता है और क्यों करना चाहिए
ccc full form

सीसीसी क्या होता है और क्यों करना चाहिए

Rate this post

आज इस आर्टिकल से हम जानेगे की सीसीसी की फुल (CCC Full Form) क्या होती है इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए और उसको करने के बाद किस तरह की जॉब मिल सकती है इसके लिए कितना पैसा लगता है और यह कोर्स कितने Month का होता है इस कोर्स में क्या पढ़ाया जाता है तो ये सब जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े

सी. सी. सी. क्या होता है CCC Full Form in Hindi

सीसीसी का फुल फॉर्म यानी की इसका पूरा नाम Course on Computer Concepts होता है . इस कोर्स में कैंडिडेट को कंप्यूटर से सम्बंधित कुछ बेसिक जानकारी दी जाती जाती है जिससे वह कंप्यूटर में कुछ बेसिक कार्य कर सके जैसे की , MS Office से संबधित जानकारी , एक्सेल , MS वर्ड और पॉवरपॉइंट का इस्तेमाल कैसे कर सकता है, लेटर , एप्लीकेशन ,Resume, मेल लिखना, Typing सीखना और इंटरनेट सर्फिंग कैसे कर सकता है इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी जाती है।

इस कोर्स को करने के बाद कैंडिडेट कोई भी कंप्यूटर से सम्बंधित बेसिक कार्य कर सकता है और इसको करने के बाद व्यक्ति को कंप्यूटर से सम्बंधित जॉब भी आसानी से मिल जाती है जैसे की कंप्यूटर ऑपरेटर , बेसिक कंप्यूटर टीचर इत्यादि। आज के समय में आप चाहे किसी भी फील्ड में जॉब करना चाहे जैसे की Goverment या फिर Private आपको कंप्यूटर की जानकारी होना अति आवश्यक है। सरकारी नौकरी में तो अब कंप्यूटर का सर्टिफिकेट (Certificate )अनिवार्य कर दिया है

तो इस के लिए आप सीसीसी का कोर्स कर सकते है। इस कोर्स को Nielit (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) इंस्टिट्यूट द्वारा कराया जाता। सीसीसी कोर्स को आप किसी भी गोवेर्मेंट या प्राइवेट संस्थान से कर सकते है। यह एक 3-4 महीने का कोर्स होता है।

CCC के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए

इस कोर्स को कोई भी व्यक्ति कभी भी कर सकता है लेकिन इसके लिए उम्मीदवार को थोड़ी इंग्लिश आनी चाहिए यह अनिवार्य नहीं है लेकिन इससे कोर्स को समझने में आसानी होती है। इस कोर्स को करने के लिए शैक्षिक योग्यता न्यूनतम भी होगी तो चलेगी जैसे की 8th Pass,10th Pass, 12th पास।

CCC Course को करने में कुल कितना समय लगता है

सीसीसी एक एप्लीकेशन कोर्स है तो इसके लिए आपको कम से कम 3-4 महीने में आसानी से सीखा जा सकता है जब आप दिन में कम से कम 2 घंटे का समय दे। कभी कभी यह इंस्टिट्यूट पर भी निर्भर करता है की वह इस कोर्स को कितने दिनों में सीखने में सक्षम है। यह कोर्स बहुत आसान होता है तो इसे कोई भी व्यक्ति मन लगाकर जल्दी से सीखा सकता है। जिससे आप परीक्षा में अच्छे से अच्छा मार्क ला सके। इस कोर्स में आपको कंप्यूटर से सम्बंधित Practical और Theory दोनों प्रकार की जानकारी दी जाती है

CCC Course की फ़ीस

जैसे की हमने ऊपर देखा है की इस कोर्स को करने में आपको 3 महीने और इसमें कंप्यूटर की बेसिक जानकारी दी जाती है तो इसकी फीस भी बहुत कम होती है। लेकिन यह इस बात पर भी निर्भर करता है की आप इस कोर्स को किस इंस्टिट्यूट से करना चाहते है यदि आप किसी गोवेर्मेंट इंस्टिट्यूट से करेंगे तो आपको कम फीस लगेगी लेकिन यदि आप प्राइवेट से करेंगे तो आपको थोड़ी अधिक फीस लग सकती है फिर भी फीस 3200 से 3500 के बीच में रहती है।

CCC का Syllabus कैसा होता है

इसमें आपको कंप्यूटर के बेसिक के बारे में बताया जाता है की कंप्यूटर में आप काम कैसे करेंगे स्टार्ट कैसे करेंगे , यदि आप कंप्यूटर के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है तो आपको इस कोर्स को करना चाहिए जिससे आप कंप्यूटर को अच्छे से समझ सकते है और आपके आने वाली जिंदगी में बहुत फायदेमंद साबित हो सकता।

  • Basic Finance Terms
  • Microsoft Office Word
  • Microsoft Office Excel
  • Introduction to Computer
  • Microsoft Office PowerPoint
  • Computer Communication and Internet
  • Introduction to GUI Operating System

सीसीसी का Exam कैसे होता है

जब आपका कोर्स कम्पलीट हो जाता है तो आपको एक ऑनलाइन एग्जाम देना पड़ता है जिसमे आपको 100 MCQ Questions के उत्तर आपको ऑनलाइन कंप्यूटर में देना रहता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50% अंक लाना अनिवार्य होता है इन नंबर के आधार पर ही आपको Grading दिए जाते है जैसे की आप नीचे के टेबल में देख सकते है।

Correct AnswerGrade
50 से 54D
55 से 64C
65 से 74B
75 से 84A
85S

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने सीसीसी के फुल फॉर्म (CCC Full Form)के बारे में पढ़ा की यह कोर्स क्यों करना चाहिए इसके क्या फायदे है इसका एग्जाम Pattern कैसा रहता है

और इसको करने के बाद क्या फायदा हो सकता है और इसके लिए कितनी फीस लगाती है इन सभी को हमने विस्तार से जाना और उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे जिससे आपके भी इसके बारे में जानकरी प्राप्त हो सके।


अधिक जानकारी के लिए हमारे और भी ब्लॉग है उसे भी देख सकते है Simiservice.com Simitech.in
इसे भी पढ़े Computer full form

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply