You are currently viewing 50+ सभी इंटरव्यू में पुछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न और उनके बेस्ट जवाब

50+ सभी इंटरव्यू में पुछे जाने वाले कुछ सामान्य प्रश्न और उनके बेस्ट जवाब

Rate this post

यदि आप किसी जॉब की तैयारी कर रहे है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इंटरव्यूर आपके आने वाले जॉब इंटरव्यू के लिए किस तरह के सवाल पूछने वाला है यह किसी को नहीं पता होता है लेकिन आपकी मदद के लिए interview questions and answers in hindi आर्टिकल में हम आपको इंटरव्यू से सम्बंधित 50 सवाल और उनका सही जवाब बताने का प्रयास करने वाले है। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे सवाल बताने वाले है जो अक्सर इंटरव्यू में पूछें जाते है। हालांकि प्रत्येक इंटरव्यू में ऐसे प्रश्न पूछे जाना और उनका उत्तर का स्वरुप बदला जा सकता है।

interview questions and answers in hindi

आज के समय में जॉब पाना अधिकतर लोगो का सपना होता है लेकिन जॉब पाने से पहले आपको इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है जहा पर अजीबों सवाल पूछे जाते है जिससे अधिकांश उमीदवार घबराते है । जॉब के लिए अनेको प्रकार के इंटरव्यू होते है जैसे की Computer Technical या फिर आप जिसके लिए योग्यता रखते है और योग्य है और दूसरा HR इंटरव्यू जहा पर आपसे आपकी पर्सनालिटी , योग्यता ,सैलरी और अन्य सवाल पूछे जाते है। interview questions and answers in hindi में हम आपको HR से पूछे जाने वाले सवालों लिस्ट और उनका सही ज़वाब बताने वाले है।

अपने बारे में कुछ बताये

यह सवाल देखने में बहुत ही सरल लगता है इसलिए बहुत से लोग इस पर अधिक ध्यान नहीं देते है लेकिन वास्तव में यह सवाल इंटरव्यूर की नजर में सबसे महत्वपूर्ण सवाल होता है।  इस सवाल में इंटरव्यूर आपका संक्षिप्त परिचय और  पहले किये गए कार्य अनुभव को संक्षिप्त रूप में जानना चाहता है । इस सवाल में अपना  संक्षिप्त परिचय दे जो  सम्मोहक हो और जो वास्तव में दिखाए कि आप नौकरी के लिए सही क्यों हैं। इसमें आप  वर्तमान पोजीसन के बारे में थोड़ी बात करें, फिर कुछ बैकग्राउंड के बारे में  बताएं कि आप वहां तक कैसे पहुंचे और आपके पास अनुभव क्या  है।

अपने बारे में कुछ बताये

आपने इस जॉब के बारे में कहा से जाना है ?

इंटरव्यू में यह सवाल भी अक्सर पूछा जाता है की इस जॉब और कंपनी के बारे में आपने कहा से जाना है।  वास्तव में  यह सवाल  पूछने का मतलब होता है की आप कंपनी के बारे में कितना जानकारी रखते है और इस पोस्ट के लिए कितने उत्सुक है।  यदि आपको  किसी फ्रेंड या प्रोफेशनल कांटेक्ट  से कंपनी के बारे में पता चला है तो आप उसका नाम या फिर जिस माध्यम से पता चला उसका नाम बता सकते  है। भले ही आपको यह जॉब किसी सामान्य जॉब पोर्टल से पता चली हो , लेकिन ऐसा कुछ बताये जिससे इंटरव्यूर आपके इंप्रेस हो जाये। लेकिन झूठ और बनावटी शब्दो का उपयोग न हो।

आपने इस जॉब के बारे में कहा से जाना है ?

“मैंने इस जॉब पोस्ट के बारे में अपने फ्रेंड और Job Portal Website (नाम जिससे इसके बारे में जाना हो )से जाना। मै आपके कंपनी के कार्य और टीम से बहुत प्रभावित हूँ और कुछ समय से आपके कंपनी को फॉलो कर रहा  हूं। आपके कंपनी में इस  जॉब पोस्ट के   आने से  मैंने फैसला किया कि यह मेरे लिए सही अवसर  है और मैंने आवेदन किया ।“

आपने इस करियर को क्यों चुना?

इंटरव्यू में जिस जॉब प्रोफाइल के लिए इंटरव्यू देने गए है तो अधिकांश समय में फ्रेशर से यह सवाल पूछ लिया जाता है। जॉब इंटरव्यू में जब आपसे यह सवाल  पूछा गया कि आपने इसे ही अपना करियर क्योक बनाया तो यह आपके पैशन , मोटिवेशन  और जिस नौकरी के लिए आप आवेदन कर रहे हैं उसके साथ तालमेल को व्यक्त करने का एक अवसर  देता है। “मैंने यह करियर इसलिए चुना क्योंकि यह मेरे पैशन  को मेरे स्किल  के साथ सही मेल-जोल खाता   है और यह मेरे लक्ष्य और लॉन्ग टर्म करियर के लिए बेहतर है।

आपने इस करियर को क्यों चुना?

आप इस कंपनी में काम क्यों करना चाहते हैं?

यहाँ पर कहे जाने वाले  आपके प्रत्येक शब्द का असर  कंपनी के प्रोडक्ट और पूरे टीम  पर पड़ता है इसलिए इस सवाल का जवाब बहुत ही सोच समझ कर देना चाहिए। इस सवाल का जवाब देने के लिए आपको इंटरव्यू में जाने से पहले  कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर लेना चाहिए और अपने रिसर्च के अनुसार  किसी ऐसी चीज़ की ओर इशारा करना चाहिए  जो कंपनी को  यूनिक  बनाती है और  जो वास्तव में आपको आकर्षित करती है।

इस बारे में बात करें कि जब से आपने कंपनी के बारे में पहली बार सुना है तब से आपने इसे  कैसे विकसित और बदलते देखा है और इसमें अपना क्या योगदान दे सकते है। यदि आप कंपनी में जॉब करने से पहले यह नहीं समझ पा  रहे है की उसमे जॉब क्यों करना चाहते है तो यह आपके लिए उपयुक्त नहीं हो सकता है। 

आपको यह जॉब  क्यों चाहिए?

 कोई भी कंपनी ऐसे लोगो को अपने टीम का हिस्सा बनाना चाहती है जो अपने प्रोफाइल और कार्य के प्रति  पैशनेट हो। इसलिए इस सवाल का आपके पास कुछ ऐसा जवाब होना चाहिए जो आपके प्रोफाइल , कार्य , अनुभव और आपकी पर्सनालिटी में फिट बैठता हो

हम आपको जॉब क्यों दें?

Hr या इंटरव्यूर द्वारा इस सवाल का पूछे जाने का मतलब होता की आप जॉब प्रोफाइल के लिए सही है लेकिन वह इस जॉब के प्रति आपकी जवाबदारियों के बारे में जानना चाहते है। वह जानना चाहते है की इस पोस्ट को पाने के बाद  आप किस तरह से कार्य करने वाले है। इस सवाल के जवाब में जॉब प्रोफाइल के प्रति आप अपनी योग्यता , अनुभव और उत्साह को बता सकते है जिससे आप  अन्य उम्मीदवार की तुलना में बेहतर कैंडिडेट साबित  हो सके ।

हम आपको जॉब क्यों दें?

आप कंपनी  के लिए क्या कर सकते है

जब इंटरव्यूर आपसे यह सवाल पूछता है तो आप अंदाजा लगा सकते है की अब आप इंटरव्यू के दूसरे स्टेज पर है और कंपनी आपके जिम्मेदारियो को समझना चाहती है। यहाँ पर इंटरव्यूर आपके बैकग्राउंड के बारे में न जानकर कंपनी में आने वाली  समस्याओं और चुनौतियों का सामना करने का साहस और समझ जानना चाहती  है।  

आपकी सबसे अच्छी  स्ट्रैंथ क्या है ?

यह एक ऐसा सवाल   होता है जब आपको  इंटरव्यूर या कंपनी के सामने अपने आप को महान  बनाने का अवसर देती  है। जब आप इस सवाल का जबाव दे रहे हो तो आपको अपनी  प्रोफेशनली  और अच्छी आदतों को शेयर करना चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति  में कुछ यूनिक और अच्छी आदते होती है जो अन्य सबसे अलग करती है    इसके लिए आप कई स्ट्रैंथ बताने की बजाय एक या दो को बताये जिन पर आप हमेशा क़ायम रहते है और उन्हें उदाहरण के साथ स्पष्ट भी करे।

आपकी सबसे अच्छी  स्ट्रैंथ क्या है

आप किसे अपनी कमज़ोरियाँ मानते हैं?

इंटरव्यूर इस सवाल के माध्यम से आपका सेल्फ अवेयरनेस  और ईमानदारी का अंदाजा लगाना चाहता है। यदि  इंटरव्यू में आपसे यह सवाल पूछा जाये तो आप ऐसी वीकनेस बता सकते है जो आपके पर्सनालिटी और जॉब पर डायरेक्ट इम्पैक्ट न डालती हो। वीकनेस कुछ ऐसी होनी चाहिए जिससे जॉब प्रोफाइल पर असर न पड़े और कंपनी की नजरो में आपकी वीकनेस से उसको फ़ायदा हो जैसे की  जिम्मेदारियों और कार्य  के प्रति  अधिक लगाव होने के कारण मुझे समय का पता नहीं चल पता है।

आप किसे अपनी कमज़ोरियाँ मानते हैं?

अभी तक की आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है ?

यहाँ पर आप अपने पिछले उपलब्धियों के बारे में बता सकते है। यदि ऐसा कोई अचीवमेंट  है जो इस मिलने वाली  जॉब से मिलता जुलता  है तो   इस सवाल का जवाब देने के लिए संकोच न करे क्योकि आपका अचीवमेंट  नयी जॉब के लिए आपकी योग्यता को इस्तेमाल करने और आपको एक सक्सेस और ज़िम्मेदार उम्मीदवार बनाने का मौका देती है ।

अभी तक की आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है।

आप अपनी वर्तमान जॉब  क्यों छोड़ रहे हैं?

यह सवाल अक्सर इंटरव्यू में पुछा जाता है लेकिन इस सवाल से आपको घबराने की जरुरत नहीं है। वर्तमान जॉब  छोड़ने के कई कारण हो सकते हैं।  इस सवाल के जबाव के लिए आप अपनी योग्यता को बेहतर उपयोग करने और  कैरियर के प्रति जागरुकता को बता सकते है। यहाँ पर आप वर्तमान कंपनी के किसी भी नकारात्मक पॉइंट या व्यवहार , कार्य प्रणाली  को बताने से बचे।

आप अपनी वर्तमान जॉब  क्यों छोड़ रहे हैं?

मैंने अपने वर्तमान जॉब से अपने प्रोफेशनल नॉलेज को बेहतर बनाने का अच्छा अनुभव लिया है। हालांकि मै नए अवसरों की तलाश कर रहा हु जो मेरे कैरियर को आगे ले जा सके और मुझे प्रोफेशनली ग्रोथ दिला , सके जहा पर मै अपने अनुभव और नॉलेज को सही से उपयोग कर सकूँ ।  जबकि मैंने अपने वर्तमान जॉब से अच्छी स्किल , चुनौतियाँ और जिम्मेदारियाँ के बारे में अच्छा अनुभव लिया है जिससे मै अपने आप को आपके संस्थान में कार्य करने योग्य मनाता है।

इंटरव्यू हॉल में पेन या कुछ बेचने का कहा जा सकता है ?

 यदि आप सेल्स के लिए जॉब इंटरव्यू दे रहे है तो इंटरव्यूर टेबल पर कुछ रखे सामान जैसे  की पेन , पानी बोतल , बुक्स आदि उसी जगह पर बेचने के लिए कहा जा  सकता है। यहाँ पर इंटरव्यू टीम द्वारा  इस सवाल को पूछे जाने का मुख्य उदेश्य  हाई प्रेशर सिचुएशन आने पर आप कंडीशन को  कैसे हैंडल करते है। ऐसे सवाल पूछे जाने पर  आप शांत और रेलेक्ट रहने की कोशिश करे , अपने बॉडी लैंग्वेज का सही उपयोग करे , ऑय कांटेक्ट बना कर रखे और कुछ ऐसा महसूस कराये की आप सिचुएशन  को अच्छे से हैंडल कर रहे है।

इंटरव्यू हॉल में पेन या कुछ बेचने का कहा जा सकता है।

क्या आप जॉब पाने के बाद ट्रांसफर के लिए  तैयार हैं?

जॉब इंटरव्यू  में ट्रांसफर  होने की आपकी इच्छा के बारे में पूछे जाने पर, आपकी इच्छा बहुत  स्पष्ट होनी चाहिए और नौकरी के अ लिए आपका उत्साह  भी दिखना चाहिए। इस सवाल का आप कुछ इस तरह से ज़वाब  दे सकते है।

” मैं जॉब के दौरान  सही अवसर के लिए ट्रांसफर  होने के लिए बिल्कुल तैयार हूं। मैं ऐसे रोल्स को  निभाने में विश्वास करता हूं जो मेरे करियर के लक्ष्यों के अनुरूप हों और जहां से मुख्य पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ मिल सके  । आपकी कंपनी और आप जो रैंक मुख्य  दे रहे हैं वह मेरे लिए बहुत सम्मान जनक   है, और मैं इसके लिए ट्रांसफर होने के लिए तैयार हु।

क्या आप जॉब पाने के बाद ट्रांसफर के लिए  तैयार हैं?

इस पोस्ट के लिए कितनी सैलरी चाहते है ?

interview questions and answers in hindi में हमने इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवालों के बारे में चर्चा करते समय सैलरी से सम्बंधित एक सवाल पूछ लिया जाता है। जॉब इंटरव्यू के समय वर्तमान सैलरी और एक्सपेक्टेड सैलरी का एक अनिवार्य  सवाल होता जिसे बहुत सोच समझ  और संभल कर जवाब देना चाहिए क्योकि कभी कभी अच्छा इंटरव्यू होने के बाद भी  डिमांड सैलरी के कारण  आप जॉब पाने से चूक सकते है। इसके लिए आप इंटरव्यू में जाने से पहले जॉब पोर्टल , फ्रेंड्स आदि के माध्यम से इस कंपनी और पोस्ट के लिए दिए जाने वाले सैलरी का  पता लगा कर रखे की इस पोस्ट के लिए अधिकतम कितनी सैलरी  दी जाती है। उसी के अनुसार सैलरी  की डिमांड करें।

इस पोस्ट के लिए कितनी सैलरी चाहते है ?

HR इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ अन्य महत्वपूर्ण सवाल

  1. क्या कुछ और है जो आप हमसे जानना चाहेंगे?
  2. प्रोफेशनल लाइफ में अपने असफल अनुभव के बारे में बताये
  3. क्या आप हमने कोई सवाल पूछना चाहते है।
  4. आपकी कौन से बातें आपको यूनिक बनती है।
  5. क्या आप अन्य कंपनियों के साथ इंटरव्यू कर रहे है।
  6. आपकी फ्यूचर जॉब प्रोफाइल क्या है ?
  7. पांच साल बाद अपने आप को किस जॉब पोस्ट पर देखना चाहते है।
  8. क्या आप अब अपने आप को सफल मानते हैं?
  9. आपको कौन सी बाते मोटीवेट करती है।

उम्मीद करते है की interview questions and answers in hindi में बताई जाने वाली जानकारी आपके आने वाले जॉब इंटरव्यू को सफल बनाने में मदद करेगी। आर्टिकल में हमने बेस्ट जानकारी शेयर करने का प्रयास किया है। किसी तरह के डाउट के लिए ईमेल या कमेंट से संपर्क करे।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply