आपने कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के बारे में सुना जरूर है लेकिन क्या आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के बारे में सही जानकारी है जैसे की What Is Programming In Hindi , Working Of Programming Language, Types Of Programming Language और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे काम करती है। इस आर्टिकल में हम आपको सरल तरीके से बताएंगे की कंप्यूटर लैंग्वेज क्या है
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है What Is Programming In Hindi
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कंप्यूटर प्रोग्राम बनाने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाली एक फॉर्मल और स्टैंडर्ड लैंग्वेज है जहा पर कोडिंग करके प्रोग्राम में जरुरत के अनुसार इंस्ट्रक्शन सेट किया जाते है जो कंप्यूटर और अन्य मशीन को कार्य करने के लिए आदेश देता है। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग करके सॉफ्टवेयर, वेब एप्लिकेशन, मोबाइल ऐप, गेम और अन्य प्रोग्राम को डेवलप करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में डेवलपर्स द्वारा कुछ रूल्स , सिंटैक्स और सिमेंटिक्स का इस्तेमाल किया जाता है जो कोड को मशीन लैंग्वेज में इंटरप्रेटेड या कम्पाइल करके एक प्रोग्राम का निर्माण करता है। दुनिया के पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कुछ उदाहरण Java, Python, C++, JavaScript, Ruby, और अन्य लैंग्वेज शामिल है।
प्रोग्रामिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले प्रत्येक लैंग्वेज की अपनी अलग एक पहचान होती है जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन को डेवलप करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। डेवलपर्स सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन के अनुसार प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके प्रोजेक्ट तैयार करता है।
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग Use Of Programming Language in Hindi
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग कंप्यूटर प्रोग्राम और सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जो कंप्यूटर को स्पेसिफिक टास्क को परफॉर्म करने में मदद करता है । कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग कंप्यूटर को किसी कार्य को पूरा करने के लिए इंस्ट्रक्शन या एल्गोरिदम को विशेष कार्य करने के लिए कमांड दिया जाता है। नीचे आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कुछ सामान्य उपयोग को देख सकते है।
- Web Development: प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे की HTML, CSS, और JavaScript आदि जैसे लैंग्वेज का इस्तेमाल करके विभिन्न प्रकार की वेब पेज और वेब एप्लीकेशन को बनाने के लिए इस्तेमाल होता है
- Mobile App Development: Android और iOS मोबाइल डिवाइस के लिए विभिन्न प्रकार के ऐप्स को डेवलप करने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है। मोबाइल के लिए ऐप्स बनाने के लिए Java, Kotlin, Python आदि का इस्तेमाल किया जाता है।
- Game Development: प्रोग्रामिंग लैंग्वेज C++, Java, और Python का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के गेम, वीडियो और अन्य एप्लीकेशन बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
- Data Science: प्रोग्रामिंग लैंग्वेज Python, R, SQL और अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल कठिन से कठिन डाटा को समझने और उसे एनालिसिस करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- Artificial Intelligence And Robotics: विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे की Python, Java, C++ , MATLAB आदि जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके कठिन टास्क को परफॉर्म करने एनालिसिस करने के लिए आर्टिफिशल इंटेलीजेंसी (AI ) और रोबोटिक प्रोग्राम का इस्तेमाल किया जाता है।
- Operating Systems: प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे की C आदि का इस्तेमाल ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य low level प्रोग्रामिंग के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अधिकतर ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल C लैंग्वेज का इस्तेमाल करके बनाया गया है।
यहाँ पर हमने प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के इस्तेमाल के कुछ उदाहरण को बताने का प्रयास किया है , इसका उपयोग यही तक सीमित नहीं है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग टेक्नोलॉजी केविभिन्न क्षेत्रो में विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर , एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के प्रकार Types Of Programming Language in Hindi
programming in hindi में आपने जाना की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या है , इसका इतिहास और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के उपयोग , अब आप जानेगे की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कितने प्रकार की होती है। कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के कई अलग-अलग प्रकार हैं, जिन्हे आवश्यकता अनुसार विभिन्न टेक्निकल कार्यो में इस्तेमाल किया जाता है। नीचे आप प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के विभिन्न प्रकारो को देख सकते है।
- High-level programming languages
high-level language को HLL के नाम से भी जाना जाता है। हाई लेवल लैंग्वेज का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के कंप्यूटर प्रोग्राम को लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस लैंग्वेज को मनुष्यों के लिए पढ़ने और लिखने में आसान बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कुछ हाई लेवल लैंग्वेज के नाम BASIC, C, C++, COBOL, FORTRAN, Java, Pascal, Perl, PHP, Python, Ruby।
- Low-level programming languages:
low-level language एक प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग कंप्यूटर के हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट और constraints को मैनेज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को machine-level languages भी कहा जाता है क्योकि इस लैंग्वेज को मशीन आसानी से समझ लेता है। Low-level programming languages को मनुष्य द्वारा आसानी से समझा नहीं जा सकता है इसलिए इसको debug करना थोड़ा कठिन होता है। C and C++ low-level language प्रमुख उदाहरण है।
- Scripting languages:
कंप्यूटर में किसी कार्य को बार बार करने के लिए Scripting languages का इस्तेमाल किया जाता है। Scripting languages के प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसको अन्य लैंग्वेज के साथ इंटेग्रेट और कम्यूनिकेट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। Scripting languages को अन्य लैंग्वेज के मुकाबले सीखना बहुत आसान होता है। आज के समय में आवश्यकता के अनुसार विभिन्न प्रकार की Scripting language का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की bash ,Node js, Ruby, Python ,Perl आदि।
- Object-oriented programming languages :
यह एक प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है जो फ़ंक्शंस और लॉजिक के बजाय डेटा या ऑब्जेक्ट के आसपास सॉफ़्टवेयर डिज़ाइन को व्यवस्थित करता है। इसमें ऑब्जेक्ट को एक डाटा के रूप में परिभाषित किया जाता है जिका के यूनिक attribute और Behaviour होता है। Object-oriented programming languages के कुछ उदाहरण Java ,C# ,Python , Ruby , PHP, JavaScript आदि इस तरह है।
- Markup languages:
मार्कअप लैंग्वेज एक प्रकार की कंप्यूटर लैंग्वेज है जिसका उपयोग symbol और tag की मदद से डॉक्यूमेंट में विभिन्न प्रकार के स्ट्रक्चर , डिजाइन , डॉक्यूमेंट के विभिन्न पार्ट से डाटा को लिंक करना आदि को परिभाषित करने के लिए किया जाता है।
syntax और Constraints वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की तुलना में यह बहुत आसान और सरल होती है। आज के समय में कई मार्कअप भाषाएँ उपलब्ध हैं लेकिन उनमें से सबसे लोकप्रिय HTML , XML , XHTML ,SGML का इस्तेमाल किया जाता है।
- Query languages
Query languages एक प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। क्वेरी लैंग्वेज को data query language या database query language के नाम से भी जाना जाता है। Query languages का इस्तेमाल डेटाबेस से इनफार्मेशन को सर्च करके डाटा को retrieves करने के लिए किया जाता है
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे काम करता है
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल कोड लिखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है जिसे कंप्यूटर द्वारा execute किया जाता है। प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कुछ नियमों का एक समूह है जो डेवलपर्स को इंस्ट्रक्शन लिखने की परमिशन देता है जिसे कंप्यूटर समझ सके और स्पेसिफिक कार्य कर सके।
टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया जाता है और प्रत्येक प्रोग्रामिंग के कार्य करने का तरीका और उससे प्राप्त होने वाला रिजल्ट भी अलग होता है।
कंप्यूटर प्रोग्राम लिखने की प्रक्रिया में कई स्टेप्स शामिल होते हैं, जैसे की कोड लिखना, कोड को कम्पाइल करना और प्रोग्राम को एक्सेक्यूट करने प्रक्रिया शामिल है।
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे काम करती हैं, इसका एक सामान्य ओवरव्यू नीचे देख सकते है
- Writing the code: प्रोग्रामर किसी विशेष प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके कोडिंग करता है और उसमे यह बताने का प्रयास करता है की कंप्यूटर को क्या करना है। कोडिंग करने में syntax का इस्तेमाल किया जाता है जो एक विशेष प्रकार के नियम होते है जिन्हे कंप्यूटर को समझने और प्रोग्राम बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- Compiling the code: एक बार जब प्रोग्राम के अनुसार कोड लिख दिया जाता है तो इसे compile किया जाता है। Compiling एक प्रकार की प्रक्रिया होती है जिसमे लिखे गए हाई लेवल में लिखे गये कोड को मशीन लैंग्वेज में ट्रांसलेट किया जाता है जिससे कंप्यूटर समझ सके।इस कार्य को कंपाइलर द्वारा किया जाता है, जो कोड लेता है और इसे executable program प्रोग्राम में कन्वर्ट करता है।
- Executing the program: एक बार कोड compile हो जाने के बाद, इसे कंप्यूटर द्वारा execute किया जा सकता है। कोड में प्रोग्रामर द्वारा सेट किये गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए कंप्यूटर कोड को एक्सेक्यूट करता है
विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की अपनी एक strengths और कमजोरियां होती हैं, और भाषा का सिलेक्शन अक्सर किसी विशेष कार्य पर निर्भर करता है। कुछ भाषाएँ वेब डेवलपमेंट के लिए बेहतर होती हैं, जबकि अन्य scientific computing या सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन के लिए अधिक उपयुक्त होती हैं।
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज कैसे सीखे
अभी तक आपने जाना की Programming क्या है , अगर आपकी रूचि प्रोग्रामिंग सीखने की है तो अपने इंट्रेस्ट के अनुसार प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीख कर एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर अच्छा कैरियर बना सकते है। अब सवाल आता है की programming कैसे सीखे तो इसके लिए आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कंप्यूटर सीख सकते है।
ऑफलाइन प्रोग्रामिंग कैसे सीखें?
उम्मीद करते है की Programming In Hindi में अभी तक आपको सही जानकारी मिली होगी . यदि आप ऑफलाइन प्रोग्रामिंग सीखना चाहते है तो इसके लिए आप अपने नजदीकी किसी अच्छे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में जाकर सीख सकते है।
कंप्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में आपको थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों प्रकार की जानकारी दी जाती है और प्रोग्रामिंग सीखने में आने वाले डाउट को भी सॉल्व किया जाता है। कोर्स कम्पलीट होने के बाद आपको ट्रेनिंग सर्टिफिकेट भी दिया जाता है जो आगे चलकर जॉब पाने में मदद करता है। यदि आपको प्रोग्रामिंग की थोड़ी समझ है तो इसे आप अच्छी प्रोग्रामिंग बुक की मदद से स्वयं सीख सकते है।
ऑनलाइन प्रोगरामिंग कैसे सीखें?
यदि आप कही वर्किंग में है ,या फिर सीखने के लिए कोई निश्चित समय नहीं दे पा रहे है मतलब की आप इंस्टिट्यूट में जाकर प्रोग्रामिंग नहीं सीखना चाहते है तो इसके लिए आप online Computer Programming सीख सकते है। इंटरनेट पर आपको अनेको फ्री और पैड वेबसाइट , ब्लॉग और यूट्यूब मिल जायेगे जो जहा से आप किसी भी प्रोग्रामिंग को सीख सकते है। नीचे आप कुछ फ्री और पैड कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की वेबसाइट को देख सकते है।
Free programming लर्निंग Websites
Paid programming लर्निंग Websites
FAQ (programming In Hindi )
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज एक फॉर्मल लैंग्वेज है जिसका उपयोग इंस्ट्रक्शन को लिखने के लिए किया जाता जिससे कंप्यूटर द्वारा execute किया जा सके । प्रोग्रामिंग में इस इंस्ट्रक्शन को Coding कहते है जिससे विभिन्न एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर , वेबसाइट और अन्य कंप्यूटर प्रोग्राम बनाने के लिए किया जाता है।
आज के समय में कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज हैं, और लगातार इनकी संख्या बढ़ रही है। कुछ सबसे लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषाओं में जावा, पायथन, जावास्क्रिप्ट, सी ++ और रूबी शामिल हैं।
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने से पहले आपको यह निश्चित करनी की जरुरत है की आपका लक्ष्य क्या है। यदि आप वेबसाइट बनाना सीखना चाहते हैं तो उसके लिए उआपको HTML, CSS और JavaScript सीखना चाहिए । यदि आप किसी विशेष ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सॉफ्टवेयर विकसित करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Java ,Swift या C लैंग्वेज सीखना चाहिए। यदि आप अभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने की शुरुआत कर रहे हैं तो आपके लिए Python एक अच्छा विकल्प है।
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए कई तरीके हैं, जिनमें ऑनलाइन कोर्स , ट्यूटोरियल, बुक्स , कोचिंग सेण्टर शामिल हैं। प्रोग्रामिंग सीखने के लिए स्टार्टिंग में ऑनलाइन ट्यूटोरियल के साथ शुरुआत करना अच्छा होता है। बेसिक कोर्स के बाद एडवांस कोर्स करना चाहिए । किसी भी तरह की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखने के लिए प्रैक्टिस सबसे महत्वपूर्ण होती है।
सबसे आसान लैंग्वेज की बात करे तो C प्रोग्रामिंग है लेकिन आज के समय में की सबसे Demanding प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बात करे तो Python सबसे आसान और प्रोग्रामिंग में सबसे अधिक उपयोग की जाने वाली लैंग्वेज है।
कोडिंग प्रक्रिया में डेवलपर द्वारा इंस्ट्रक्शन का इस्तेमाल करके कोड लिखा जाता है जिसे कंप्यूटर द्वारा Execute किया जाता है। कोडिंग के बाद execute कार्य योग्य बनाये गए कोड को प्रोग्रामिंग कहते है। प्रोग्रामिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे प्रोग्राम बनाये जाते है।
निष्कर्ष
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में विभिन्न प्रकार के फ़ीचर जैसे की variables, functions, loops, और conditional statements उपलब्ध होते है जिनका उपयोग डेवलपर्स द्वारा विभिन्न प्रोग्राम और एप्लीकेशन को डेवलप करता है . इसके अतिरिक्त, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज लगातार विकसित हो रही हैं, प्रोग्रामिंग को अधिक कुशल और उपयोगकर्ता के अनुकूल बनाने के लिए नई भाषाओं और मौजूदा भाषाओं के अपडेट विकसित किए जा रहे हैं। कुल मिलाकर, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज इंसानों को कंप्यूटर के साथ कम्यूनिकेट करने और हमारे कार्यो को आसान बनाने के लिए किया जाता है। इस
आर्टिकल में हमने आपको programming in hindi के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया। किसी तरह के डाउट और सवाल के लिए नीचे कमेंट कर सकते है।
सम्बंधित जानकारी
- कोडिंग क्या है और कोडिंग कैसे सीखें?… पूरी जानकारी
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या हैं? कितने प्रकार के होते हैं? और कैसे सीखे
- HTML क्या है?, इतिहास , वर्शन, फ़ीचर ,कैसे काम करता है? और कैसे सीखे।
- पाइथन लैंग्वेज क्या है ? इसका इतिहास , उपयोग और कैसे सीखे . पूरी जानकारी
- बिना कोडिंग के कुछ मिनट्स में वेबसाइट कैसे बनाये
- वेब ब्राउज़र क्या है इसके कार्य , इतिहास और प्रकार