सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ? कोर्स , कॉलेज और कैरियर के अवसर

सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने ? कोर्स , कॉलेज और कैरियर के अवसर

Rate this post

आज के समय में टेक्नोलॉजी का महत्त्व दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। इसका सही अंदाजा आप कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप आदि में इस्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर और ऐप्स से लगा सकते है . इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल होने वाले प्रत्येक डिवाइस में सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है और सॉफ्टवेयर बनाने का कार्य सॉफ्टवेयर इंजीनियर करते है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की सॉफ्टवेयर इंजीनियर कौन होते है ,software engineer kaise bane , सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सम्बंधित कौन से कोर्स होते है तो आइए इस ब्लॉग में हम विस्तार से जानते हैं .

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग क्या है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी ब्रांच से किया जाने वाला एक प्रकार का कंप्यूटर का एक कोर्स होता है जिसमे सॉफ्टवेयर डिजाइनिंग, डेवलपमेंट, मेंटेंनिंग, टेस्टिंग, प्रोग्रामिंग आदि के बारे में विस्तार से सीखाया जाता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने के लिए कई तरह की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे कि HTML, JAVA, PHP, C/C++, Python आदि की अच्छे से पढ़ाई करनी होती है।

एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर कस्टमर की डिमांड के अनुसार विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करके सॉफ्टवेयर डेवलप करने , सॉफ्टवेयर में ख़राबी (Bug ) आने , टेस्टिंग करने में पूरी तरह परफेक्ट होता है। सॉफ्टवेयर बनना कोई कठिन काम नहीं है बस इसके लिए आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का सही ज्ञान होना चाहिए।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए आवश्यक स्किल्स

सॉफ्टवेयर इंजीनियर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की सबसे प्रतिष्ठित ब्रांच मानी जाती है जिसमे सॉफ्टवेयर डिजाइन , टेस्टिंग और मेन्टेन्स जैसे कार्य किये जाते है। यदि आप इस कोर्स को करना चाहते है तो इसके लिए आपके पास कुछ आवश्यक स्किल्स होने चाहिए।

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए विभिन्न प्रकार की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे की Java, Python, C++, और JavaScript आदि की अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कठिन से कठिन सॉफ्टवेयर प्रॉब्लम को एनालिसिस करने , और कस्टमर की जरुरत के अनुसार एक अच्छा सॉफ्टवेयर डिजाइन करने में सक्षम होना चाहिए।
  • क्लाइंट और टीम के अन्य सदस्यों के साथ अच्छा व्यवहार और अच्छा कम्युनिकेशन स्किल रखने की स्किल होनी चाहिए।
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर को संयम और अपने काम में सावधानी बरतनी चाहिए जिससे सॉफ्टवेयर बग मुक्त रहे और कस्टमर भी आपके सर्विस से खुश रहे।
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हमेशा कुछ नया करने और कुछ सीखने की तीव्र इच्छा बनायीं रखनी चाहिए
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर को प्रोजेक्ट बनाने की बेसिक स्किल , टीम को मोटीवेट करने , और सॉफ्टवेयर को लाइव एक्सेक्यूट करने की स्किल होनी चाहिए।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के मुख्य  कार्य

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कार्य प्रोजेक्ट , कंपनी और प्रोफाइल के आधार पर अलग अलग होते है। लेकिन साधारणः देखा जाये तो सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पास कुछ बेसिक कुछ इस तरह के होते है।

  • सॉफ्टवेयर डिजाइन :  सॉफ्टवेयर बनाना , पहले से बने सॉफ्टवेयर के बेहतर परफॉरमेंस के लिए उसे एनालिसिस करना और जरुरत पड़ने पर नए फीचर को ऐड करना।
  • परीक्षण सॉफ्टवेयर:  कस्टमर और प्रोजेक्ट की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने कोड का परीक्षण करता है
  • अप-टू-डेट रहना: जैसे जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हो रही है वैसे वैसे सॉफ्टवेयर इंजीनियर को भी अपने स्किल को डेवलप  करने की आवश्यकता होती है
  • ट्रेनिंग प्रोग्राम : सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपने प्रोग्रामिंग नॉलेज और एक्सपीरियंस से अन्य स्टूडेंट को ट्रेनिंग संबधित कार्य कर सकता है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए योग्यता

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी द्वारा कुछ आवश्यक योग्यता निर्धारित की जाती है जिसे प्रत्येक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने वाले स्टूडेंट पर लागु होती है।

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए स्टूडेंट को 10+2 (साइंस स्ट्रीम) से पास होना चाहिए।
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए स्टूडेंट को 12वीं में 60% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने होते है ,  कुछ आरक्षित वर्ग को 12वीं के प्राप्त प्रतिशत में छूट  दी जाती है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन  प्रक्रिया

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश की प्रक्रिया इस बात पर निर्भर करती है की आप किस तरह के कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते है।भारत के अच्छे  कॉलेज से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स को करने के  लिए स्टूडेंट को  JEE Mains, MHT CET प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है। वही लोकल कॉलेज से   सॉफ्टवेयर या कंप्यूटर के किसी कोर्स को करने के लिए सिंपल एंट्रेंस टेस्ट या डायरेक्ट अड्मिशन भी लिया जा सकता है।

software engineer kaise bane

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने के लिए 12+2 पास करने के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज या यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की डिग्री प्राप्त करना होगा। एक परफेक्ट सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको विभिन्न प्रकार की कंप्यूटर लैंग्वेज जैसे की Java, Python, C++, और JavaScript आदि की अच्छी जानकारी होनी चाहिए। डिग्री प्राप्त होने के बाद अच्छा अनुभव पाने के लिए किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में कुछ समय के लिए इंटरशिप करे जहा पर आपको बड़े कंपनी और अलग अलग जरूरतों और कस्टमर के लिए सॉफ्टवेयर बनाने और उन्हें एक्सेक्यूट करने की जानकारी मिल जाएगी।

टॉप भारतीय कॉलेज

अभी तक आपने जाना की software engineer kaise bane और अब हम जानेंगे की सॉफ्टवेयर इंजीनियर के लिए सबसे अच्छा कॉलेज कौन सा है। भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के हजारों कॉलेज है लेकिन जब बात अच्छी शिक्षा और स्टूडेंट के बेहतर कैरियर की बात आती है तो हम देश के सबसे अच्छे कॉलेज को चुनना पसंद करते है क्योकि एक अच्छे कॉलेज से प्राप्त शिक्षा ही स्टडेंट के कैरियर को बनाने में मदद करता है। नीचे आप देख के कुछ प्रसिद्द कॉलेज के नाम देख सकते है।

  • Indian Institute of Technology, Madras
  • Indian Institute of Science
  • Indian Institute of Technology, Bombay
  • Indian Institute of Technology, Delhi
  • Jawaharlal Nehru University
  • Banaras Hindu University
  • Calcutta University
  • Manipal Academy of Higher Education
  • Birla Institute of Technology and Science
  • Delhi University
  • Homi Bhabha National University
  • Kerala University
  • Mahatma Gandhi University
  • Gujarat University
  • Amita University

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में करियर

कंप्यूटर या टेक्नोलॉजी से कोर्स करने के बाद कैरियर के अनेको विकल्प खुल जाते है। इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को बेहतर बनाने के लिए हमेशा नए सॉफ्टवेयर और ऐप्स डेवलप किये जाते है और इस कार्य को सही तरीके से करने के लिए बड़ी बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को हायर करती है। यदि आप इस कोर्स को कर लेते है और सॉफ्टवेयर में आपको अच्छा एक्सपीरियंस रहा हो आप नीचे दी गयी प्रोफाइल पर कार्य कर सकते है।

  • Software Engineer
  • Software Architect
  • Software Expert
  • Chief Technical Officer
  • Software Trainee Developer
  • Cyber Security manager
  • Software Developer
  • Sales Manager
  • Video Game Designer
  • Network Security Engineer
  • Big Data Engineer

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी

 Software Engineer Kaise bane जानने के बाद आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा  की इस कोर्स को करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है तो यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह की कंपनी के साथ कार्य करते  है और उस कंपनी में आपकी जॉब प्रोफाइल क्या है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की स्टार्टिंग सैलरी 20-40 हजार प्रति माह तक होती है लेकिन कुछ सालो  के अनुभव और प्रमोशन होने के बाद यह सैलरी लाखो में हो जाती है। यदि किसी सॉफ्टवेयर इंजीनियर को मल्टीनेशनल  कंपनी  जैसे की Google , Facebook , IBM आदि में कार्य करने का मौका मिलता है तो उसकी सालाना सैलरी 1 करोड़ या उससे अधिक भी  हो सकती है

FAQs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या करता है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज , टूल्स और फ्रेमवर्क का इस्तेमाल करके  सॉफ्टवेयर को डेवलप  करना , डिजाइन करना और सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन  को मैंटेन करने जैसे कार्य किये जाते है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

आमतौर पर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने के लिए कंप्यूटर साइंस , सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या अन्य सम्बंधित विभाग से डिग्री प्राप्त करना होता है। सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने के लिए डिप्लोमा कोर्स भी किया जा सकता है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए  कौन सी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जरूरी हैं?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना पड़ता है जिसमे से Java, Python, C ,C++, JavaScript, Ruby, और  PHP जैसे लैंग्वेज शामिल है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितने साल लगते हैं?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनाने के लिए बैचलर डिग्री (जैसे की BE , B.Tech  आदि ) प्राप्त करने के लिए  चार साल लगते है यदि कोई स्टूडेंट बैचलर डिग्री के बाद मास्टर करता है तो उसके लिए दो साल लगते है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितना खर्च आएगा

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितना खर्च आएगा यह इस बात पर निर्भर करता है की इस कोर्स को प्राइवेट या सरकारी कॉलेज से करते है। आम तौर पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर कोर्स के लिए 3 से 5 लाख रुपये तक लग  सकते है

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply