You are currently viewing WhatsApp से पैसे कमाने के 14 नए और आसान तरीक़े

WhatsApp से पैसे कमाने के 14 नए और आसान तरीक़े

5/5 - (4 votes)

कहते है न की यदि आपका दिमाग तेज और creative हो तो आप पैसा कमाने के लिए कही से भी कोई भी तरीका निकाल सकते है , फिर चाहे WhatsApp क्यों न हो। अगर आपको whatsapp से पैसे कैसे कमाना है तो इसके हम आपको एक एक दो नहीं बल्कि 15 तरीके बताने वाले है इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अच्छे से समझना होगा क्योकि इस आर्टिकल में हमने WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye इसकी स्ट्रेटेजी को अच्छी तरीके से बताया है।

आज के समय में व्हाट्सएप का इस्तेमाल अधिकतर लोग कम्युनिकेशन के लिए करते है लेकिन कभी आपके दिमाग में ऐसा सवाल आया है कि क्या व्हाट्सएप से पैसे भी कमाया जा सकता है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे कि व्हाट्सएप, एक मैसेजिंग ऐप है और व्हाट्सएप की तरफ से डायरेक्ट पैसे कमाने का कोई आधिकारिक तरीका नहीं बताया गया है। व्हाट्सएप मुख्य रूप से एक कम्युनिकेशन ऐप है, जिसकी मदद से आप टेक्स्ट मैसेज ,इमेज , वीडियो, डॉक्यूमेंट , लोकेशन , ऑडिओ और ऑडियो कॉल कर सकते हैं।

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye

आपने पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप जैसे की Youtube , Facebook , Twitter , Pintrest आदि से पैसे कमाने के कई तरीको के बारे के जाना होगा। WhatsAap पर लगभग 2.7 बिलियन से अधिक एक्टिव यूज़र्स है ,आने वाले समय और अधिक हो सकते है। व्हाट्सएप अन्य सोशल मीडिया ऐप्स से किसी भी मामले में कम नहीं होने वाला है तो पैसे कमाने के मामले में पीछे कैसे हो सकता है। यदि आप whatsApp से पैसा कमाना चाहते है तो नीचे बताये गए तरीको को आजमाया जा सकता है।

App Promotion से पैसे कमायें

बिज़नेस ओनर , सर्विस प्रोवाइडर अन्य अपने सर्विस को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए ऐप्स की मदद लेते है और ऐप्स को प्रोमोट करने के लिए अधिक से अधिक ऑडियंस की आवश्यकता होती है। यदि आपके WhatsApp Channel में अधिक ऑडियंस है तो ऐप्स ओनर अपने ऐप्स को प्रमोट करने के लिए आपसे कांटेक्ट करेंगे। WhatsApp Channel पर ऐप्स प्रमोट करके आप पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको WhatsApp Channel या ग्रुप को अच्छे से ग्रो करना होगा।

Affiliate Marketing से पैसे कमायें

आप एफिलिएट मार्केटिंग के जरिए व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की affiliate markeing क्या है ? एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट को प्रमोट करते हैं और जब भी कोई आपके दिए लिंक से कोई प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलता है।

आपके मन में आ रहा होगा की affiliate company कौन सी है तो आज के समय में सैकड़ो affiliate marketing websites है जो अपने प्रोडक्ट और सर्विस सेल के लिए एफिलिएट मार्केटिंग करती है , जिन्हे गूगल में आसानी देखा जा सकता है। कुछ कंपनियों के नाम नीचे देख सकते है।

  • Amazon
  • Shopify
  • Rakuten
  • Flipkart
  • BigRock
  • Commission Junction
  • Cuelinks
  • vCommission

Online Teaching से पैसे कमायें

व्हाट्सएप का इस्तेमाल ऑनलाइन टीचिंग के लिए भी किया जा सकता है। इसमें आप अपने स्किल और अनुभव के अनुसार ऑनलाइन टीचिंग का कार्य कर सकते है। इसके लिए आपको WhatsApp पर अपने स्किल के अनुसार Channel क्रिएट करना होगा और ऑडियंस को बेस्ट कंटेंट उपलब्ध करके पैसा कमाया जा सकता है। शुरूवाती दिनों में आप सैंपल के लिए कोर्स के कुछ पार्ट को फ्री उपलब्ध करा सकते है जो यूजर को आपके क्वालिटी कंटेंट का प्रमाण देने के लिए सही होगा , बाद में कम्पलीट कोर्स के लिए सब्सक्रिप्शन चार्ज ले सकते है।

फ्रीलांसिंग से पैसे कमायें?

अगर आप किसी विशिष्ट कौशल में माहिर हैं, जैसे कि कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, या प्रोग्रामिंग, तो आप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करके क्लाइंट के साथ कम्युनिकेशन करके फ्रीलांसिंग सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। आज के समय में सैकड़ो ब्लॉगर , राइटर , वेब डिजाइनर ,ग्राफिक डिजाइनिंग, और प्रोग्रामर फ्री फ्रीलांसिंग जैसे कार्य WhatsApp से करते है।

Short Links से पैसे कमायें

क्या आप जानना चाहते है की whatsapp se paise kaise kamaye । व्हाट्सएप पर पैसे कमाने के सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले तरीकों में से Short Link तरीका भी है। शार्ट Link यूआरएल बनाना एक तकनीक होती हैं जबकि एक सामान्य यूआरएल बहुत लम्बे होते है जिसमें बहुत सारी संख्याएं और अक्षर होते हैं। छोटा लिंक होने से लोगों द्वारा आपके लिंक पर क्लिक करने की संभावना बढ़ जाती है।

शार्ट लिंक को आप अपने दोस्तों, परिवार और अन्य कांटेक्ट के साथ शेयर कर सकते जिससे वो आपके शेयर लिंक पर आसानी से क्लिक करते है ।जब भी कोई आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करेगा तो टारगेट लिंक से पहले एक ads ओपन होगा .

यह आपके छोटे लिंक और टारगेट लिंक के बीच एम्बेडेड ads होता है जो आपको कमाई का एक रास्ता बनता है। जैसा कि सभी विज्ञापनों में होता है, लिंक पर जितने अधिक क्लिक होंगे, आपके छोटे लिंक में एम्बेडेड विज्ञापन उतना ही अधिक देखा जाएगा और आप उतना अधिक कमीशन अर्न करेंगे।

WhatsApp Sticker पैसे कमायें

आज कल अक्सर लोग चैट में स्टिकर का उपयोग करते है। व्हाट्सएप से कमाई करने के लिए आप अपने स्टिकर्स बना सकते हैं और जब भी कोई आपके स्टिकर्स को डाउनलोड करके इस्तेमाल करता है तो आपको इसके लिए पैसे मिलेंगे।

इसके लिए आपको ग्राफ़िक डिज़ाइनर या स्टिकर बनाने में एक्सपर्ट होने की आवश्यकता नहीं है। इंटरनेट पर अनेको सॉफ़्टवेयर हैं जिनका उपयोग आप स्टिकर बनाने के लिए कर सकते हैं जिन्हें आप व्हाट्सएप पर अपलोड कर सकते हैं। ऐसा ही एक प्लेटफॉर्म है पॉप क्रिएटर्स स्टूडियो।

consulting services से पैसे कमाए

यदि आपको किसी विशेष विषय में अच्छा अनुभव हैं, तो आप कंसल्टिंग सर्विस स्टार्ट करके व्हाट्सएप से पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आप को स्टार्टिंग में whatsApp Group , WhatsApp Channel के माध्यम से अपने कस्टमर साथ फ़्री में कंसल्टिंग सर्विस देनी होगी जो आपके बेहतर सर्विस का प्रमाण होगी । यदि लोगो को आपकी सर्विस से फ़ायदा होने लगता है और आपके ऑडियंस की संख्या बढ़ती है तो उसके बाद कंसल्टिंग के लिए पैड सर्विस स्टार्ट कर सकते है जिसके लिए आप टेक्स्ट, वॉयस, या वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर सकते है।

Digital Products सेल करके पैसे कमाए

आप डिजिटल प्रोडक्ट जैसे की E-Books, Online Courses, Digital Art , आदि को ऑनलाइन सेल करके पैसा कमा सकते है। ध्यान देने वाली बात यह है की इसके लिए आपके पास अधिक फॉलोअर्स होने चाहिए यानी की जितने अधिक फॉलोअर्स उतनी अधिक सेल और उतना अधिक फायदा। इसके लिए सबसे पहले आपको WhatsApp Channel या Group को ग्रो करना होगा जब आपके पास अच्छी ऑडियंस हो जाए तो अपना या किसी अन्य का प्रोडक्ट आसानी से सेल कर सकते है।

websites or blogs ट्रैफ़िक ले जाकर पैसा कमाए

व्हाट्सएप से पैसे कमाने के लिए आप ट्रैफिक को वेबसाइट या ब्लॉग में redirect कर सकते है। आपकी monetized website या ब्लॉग पर ट्रैफ़िक आने से आपकी अच्छी कमाई हो सकती है, इसलिए यदि आपके पास monetized ब्लॉग है, तो अपने मौजूदा ब्लॉग पर ट्रैफ़िक को Redirect करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करना एक अच्छा आईडिया है।ब्लॉग का monetization एफिलिएट लिंक या ads दिखाकर कर किया जा सकता है। जहा पर जितने अधिक व्यू, उतना अधिक कमीशन मिलेगा ।

अपने ब्लॉग पोस्ट को अपने स्टेटस पर पोस्ट करके या ग्रुप में डायरेक्ट मैसेज के माध्यम से लिंक शेयर करके ट्रैफ़िक लाने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते । इस तरह से व्हाट्सएप पर आपके कंटेंट के वायरल होने की संभावना भी बढ़ जाती है। अपने ब्लॉग पर ट्रैफ़िक redirect करने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग करना ऑडियंस को बनाए रखने और अधिकतम ट्रैफ़िक प्राप्त करने का एक अच्छा तरीका है।

Sponsored Post से पैसा कमाए

यदि व्हाट्सएप पर आपके पास अच्छी ऑडियंस है तो आप स्पोंसरशिप से भी पैसा कमा सकते है। स्पांसर के लिए आपको अन्य कंपनी , बिज़नेस ओनर या एजेंसी के प्रोडक्ट ,सर्विस , पोस्ट , लिंक आदि को अपने whatsapp Page या whatsaap Channel में पोस्ट करना होगा। जिसके बदले कम्पनिया आपको प्रत्येक पोस्ट के लिए पैसा देंगी। इसके लिए आपके चैनल पर 10 हजार या उससे अधिक फॉलोअर्स होने के बाद ही स्पांसर पोस्ट के ऑफर मिलेंगे। फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए आप whatsaap channel पर ads लगा कर या whatsaap चैनल को अन्य प्लेटफार्म में शेयर कर सकते है।

स्टॉक मार्केट टिप्स शेयर करके पैसे कमाए

अगर आप स्टॉक मार्केट में माहिर हैं, तो आप व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर स्टॉक मार्केट टिप्स प्रदान करके पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको स्टॉक मार्केट का अच्छा ज्ञान और अनुभव होना चाहिए। यदि आपके द्वारा शेयर किया गया स्टॉक मार्केट टिप्स से यूज़र्स को फ़ायदा मिलता है तो बाद में इसके लिए सब्सक्रिप्शन फीस चार्ज कर सकते हैं।

Handmade प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमाए

यदि Handmade प्रोडक्ट आप कुछ खुद बनाते हैं या अन्य कोई बनाता है जैसे कि हैंडमेड क्राफ्ट , ज्वेलरी या अन्य कोई प्रोडक्ट। और आपको लगता है इसकी ऑनलाइन में अच्छी कीमत मिल सकती है तो आप व्हाट्सएप के माध्यम से अपने प्रोडक्ट को बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए भी आपको फॉलोवर्स की अधिक संख्या होनी चाहिए।

Referral Program से पैसे कमायें?

आज के समय में सभी कम्पनिया अपने प्रोडक्ट और सर्विस को अधिक से अधिक लोगो तक पहुंचाने के लिए Referral सर्विस की मदद लेती है। यह सर्विस भी एफिलिएट प्रोग्राम के जैसे होती है लेकिन इसमें कमिशन फिक्स रहता है। यदि आपके WhatsApp Channel पर फॉलोवर्स की अच्छी संख्या है तो इसके लिए आप कंपनी के Referral Link को WhatsApp Channel या WhatsApp Group में शेयर कर सकते है। यदि आपके द्वारा शेयर लिंक से कोई भी यूजर प्रोडक्ट , सर्विस या ऐप्स को इनस्टॉल करता है तो इससे आपको पैसा मिलता है ।

नीचे कुछ referral link app के नाम देख सकते है इसके आलावा आप गूगल की मदद भी ले सकते है।

  • Google Pay
  • Phone Pay
  • CTED
  • Amazon Pay
  • Winzo
  • MPL
  • Zupee
  • My11Crircle

Cross Promotion से पैसे कमायें

जब आपके WhatsApp Channel पर फॉलोअर्स की संख्या अच्छी होगी तो पैसे कमाने के लिए आपको अन्य प्लेटफार्म से ऑफर आएंगे। वेबसाइट , ब्लॉगर , youtuber और अन्य अपने वेबसाइट और चैनल को प्रमोट करने के लिए अच्छे ऑडियंस वाले WhatsApp Channel से मदद लेते है और इसके बदले अच्छा पैसा भी देते है। क्योकि WhatsApp Channel की मदद से वेबसाइट , ब्लॉगर , youtuber का मकसद वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक लाना होता है।

Business Promotion से पैसे कमायें

यह पैसे कमाने का डायरेक्ट तरीका नहीं है लेकिन अगर आप किसी बिज़नेस के मालिक हैं, तो आप व्हाट्सएप का उपयोग करके अपने प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट कर सकते हैं। आप अपने कस्टमर को प्रोडक्ट का डेली अपडेट दे सकते हैं, नए प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे सकते हैं, और उनसे डायरेक्ट कम्यूनिकेट कर सकते , उनके सवाल , डाउट को सॉल्व कर सकते है। इसके लिए आप WhatsApp Status , व्हाट्सएप ग्रुप आदि का इस्तेमाल कर सकते है।

अंतिम शब्द

आज के इस आर्टिकल में हमने WhatsApp से पैसे कमाने के 15 + से अधिक तरीको के बारे में बताया है। इसमें से आपको जो तरीका अच्छा लगे उसका इस्तेमाल कर सकते है। WhatsApp से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको WhatsApp Group या WhatsApp channel में यूज़र्स की संख्या बढ़ानी होगी उसके बाद ही आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे।

WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye इसके लिए आपको ध्यान रहे कि आपको Legal और नैतिक तरीकों से पैसा कमाना चाहिए, और स्पैमिंग या अनधिकृत गतिविधियों से बचना महत्वपूर्ण है। क्योकि ऐसा करने से आपका WhatsApp नंबर ब्लॉक हो सकता या फिर अन्य कार्यवाही हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply