You are currently viewing Facebook से Paise कमाने के 10 सबसे आसान तरीके

Facebook से Paise कमाने के 10 सबसे आसान तरीके

Rate this post

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है जिसका ज्यादातर उपयोग लोग वीडियो ,फोटो शेयर करने और दोस्तों के संपर्क में रहने के लिए करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए भी किया जा सकता हैं? यह दुनिया में अब तक का सबसे बड़ा Social Media Network है, जिनमे एक रिपोर्ट के अनुसार 2024 में मंथली लगभग 3.049 बिलियन से भी अधिक एक्टिव यूज़र्स हैं। अगर आप भी facebook se paise kaise kamaye इसके बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े क्योकि इसमें हमने फेस बुक से पैसे कमाने के 15 + से अधिक इफेक्टिव तरीको के बारे में बताया है।

Facebook से पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक यूज़र्स को पैसे कमाने के लिए कई तरीक़े उपलब्ध कराता हैं, जिनमें एफिलिएट मार्केटिंग और मैसेंजर के माध्यम से विज्ञापन चलाने से लेकर फेसबुक मार्केटप्लेस पर आइटम बेचने तक शामिल हैं। लेकिन फेसबुक पर पैसा कमाना इतना आसान नहीं है। इसके लिए बेहतर स्ट्रेटेजी , अच्छा नॉलेज और तरीको को के बारे में पता होना चाहिए। यदि आप जानना चाहते है की facebook se paise kaise kamaye तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है

facebook se paise kaise kamaye

Social Media पर followers की संख्या बढ़ाये

अगर हम यह कहें की सोशल मीडिया पर सब्सक्राइबर या फॉलोवर की संख्या ही आपका ऑनलाइन पैसा है तो गलत नहीं होगा। क्योकि जिस यूज़र्स ऑनलाइन जितने अधिक सब्सक्राइबर या फॉलोवर है उसको ऑनलाइन पैसा कामना उतना ही आसान है।

यदि आप facebook se paise kaise kamaye या किसी भी अन्य सोशल मीडिया अकाउंट या अन्य ऑनलाइन किसी भी तरीके से पैसा कामना चाहते है तो इसके लिए सबसे पहले आपको फॉलोवर्स या सब्सक्राइबर की संख्या बढ़ानी होगी। इसके लिए आपको किसी एक विषय जिसमे आप एक्सपर्ट हो एक विशेषज्ञ के रूप में अपनी पहचान बनानी होगी , और उनकी मदद करनी होगी। यदि सोशल मीडिया यूज़र्स को आपके द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आती है, तो वे आपका सम्मान करेंगे और आप पर भरोसा भी करेंगे। इससे वो आपको फॉलो , सब्सक्राइब और आपके फेसबुक अकाउंट में उपलब्ध सर्विस , प्रोडक्ट को इस्तेमाल और ख़रीदेंगे।

make more followers in facebook account

Facebook Group/Page बेचकर

फेसबुक पेज या ग्रुप को बेच कर भी पैसा कमाया जा सकता है। आज के समय में बहुत सारे लोग जो अपने प्रोडक्ट और सर्विस को अधिक से अधिक लोगो तक पहुँचाना चाहते है अधिक ऑडियंस वाले facebook Group और Page को ख़रीद लेते है।

यदि आप भी फेसबुक ग्रुप या पेज बेचकर पैसा कमाना चाहते है तो इसके लिए आपको फेसबुक पेज या ग्रुप पर रेगुलर वर्क करके ऑडियंस की संख्या बढ़ाना होगा इसमें आपको 6 -12 महीने या उससे कम समय में भी कर सकते है। इसके लिए आप facebook ads , अच्छा कंटेंट पोस्ट करके और अन्य ग्रुप के साथ कनेक्ट होकर कर सकते है।

दोस्तो आप अपने फेसबुक पेज या ग्रुप को ग्रो करके बेच भी सकते है, जिसके बदले में आपको अच्छे पैसे मिलते है। जब आप 6-7 महीने रेगुलर काम करके एक अकाउंट को ग्रो कर लेते है तो दूसरे ग्रुप और पेज को भी जल्दी ग्रो करवा सकते है। क्योंकि आपकी ऑडियंस के साथ आप इन्हे शेयर कर सकते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे की ऐसा करना facebook guidelince के विपरीत है और ऐसा करने से आपका फेसबुक अकाउंट सस्पेंस या अन्य कार्यवाही भी हो सकती है।

earn money to sell Facebook Group/Page

Facebook पर Sponsored Post से पैसे कमाए

यदि आपके पास एक अच्छी फेसबुक ऑडियंस है तो आप स्पोंसर पोस्ट से भी पैसा कमा सकते है इसके लिए आपको अपने फेसबुक अकाउंट पर अन्य कंपनी या ब्रांड के प्रोडक्ट, पोस्ट ,बैनर आदि को पोस्ट करना होता है। यदि आपके फेसबुक की ऑडियस लिस्ट अच्छी है तो कम्पनिया या एजेन्सिया आपसे कॉन्टेक्ट करती है या फिर आप उनसे कॉन्टेक्ट करके स्पांसर पोस्ट के लिए कह सकते है।

earn money from facebook sponser post

Facebook Ads से पैसा कमाएं

यदि आपको फेसबुक में Ads लगाना और यूज़र्स को अच्छी तरह से मैनेज करना आता है तो इससे आप घर बैठे 20 से 30 हज़ार रुपये आसानी से कमा सकते है। इसके लिए Facebook Ads Manager को अच्छे से सीखना और समझना होगा और कुछ ऐसे कस्टमर की लिस्ट बनानी होगी जो प्रोडक्ट या सर्विस को सेल करने के लिए Ads की मदद लेते है , फिर यूज़र्स लिए facebook , Ads रन करके पैसा कमा सकते है।

earn money from facebook ads

Facebook Groups से पैसा कमाए

फेसबुक पर किसी भी Niche पर सैकड़ो और हजारो ग्रुप्स है। आप अपने Niche से सम्बंधित ग्रुप को सर्च करें और ज्वाइन करके अपने प्रोडक्ट और सर्विस को प्रमोट और सेल कर सकते है। जिस ग्रुप से आप जुड़े है उसमे आप में अपने Niche और एक्सपर्टीज के अनुसार डेली पोस्ट करे इस तरह आप देखेंगे की कुछ दिनों में ग्रुप से आपको फ़ायदा होने लगेगा। फेसबुक पर आप अपना फ्री का ग्रुप भी बना सकते है और और उसे अन्य के शेयर करके फेसबुक फॉलोवर्स की संख्या बढ़ा सकते है।

earn money from facebook Group

Facebook Page से पैसे कमाएं

फेसबुक पेज से पैसे कमाने का बेहतरीन तरीका यह है कि सबसे पहले आप अपना फेसबुक अकाउंट बनाएं और अपने फेसबुक पेज का अट्रैक्टिव कवर और प्रोफाइल पिक्चर लगाए और फेसबुक पेज पर डेली कंटेंट पोस्ट करे। और अपने फेसबुक ग्रुप या पेज को अन्य ग्रुप्स से कनेक्ट हो। और पेज के आधार पर लगातार पोस्ट करें । कुछ दिनों में आप देखेंगे की आपके फेसबुक पेज पर ट्रैफिक आने लगेगा और कुछ दिनों में आपको अन्य ब्रांड्स और कंपनियों के स्पोंसरशिप ऑफर मिलने लगेंगे। फेसबुक पेज में ट्रैफिक और पैसा कमाना शुरू होने के बाद स्पैमिंग से बचाने के लिए गाइड लाइन्स लिखना चाहिए।

Promote Affiliate Products

एफिलिएट मार्केटिंग फेसबुक से पैसा कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। यदि आपके पास किसी प्रकार की सर्विस ,प्रोडक्ट या कंपनी है या फिर अन्य कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है आज के समय में बहुत सारी कंपनिया अपने प्रोडक्ट को अधिक से अधिक सेल करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग कराती है।

एफिलिएट मार्केटिंग के लिए आप Amazon , Flipkart , meeaho ,Reseller Club, Domain/ Hosting आदि के प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते है। एफिलिएट प्रोडक्ट को फेसबुक पेज पर प्रमोट करके और एफिलिएट कमीशन से पैसा कमा सकते है।

इसके लिए आपको ब्लॉग या वेबसाइट या Youtebe channel बनाना होगा क्योकि फेसबुक की गाइड लाइन्स के अनुसार कोई भी लिंक को फेसबुक में डायरेक्ट पोस्ट नहीं कर सकते है।

अन्य क्रिएटर की मदद करके

फेसबुक क्रिएटर से भरा पड़ा है। यदि आपके पास फेसबुक पर अच्छी ऑडियंस , फैन फॉलोविंग है तो इसके लिए आप अन्य क्रिएटर की मदद करके भी पैसा कमा सकते है। इसके लिए आपको अन्य क्रिएटर के प्रोडक्ट या सर्विस को अपने फेसबुक अकाउंट पर प्रमोट करना होगा जिसके बदले मंथली आपको अच्छे पैसे मिलेंगे

Coaching या Consulting सर्विस स्टार्ट करें

यदि आपके पास दूसरो को पढ़ाने , सीखने और मोटीवेट करने की स्किल है तो फेसबुक पर facebook Page क्रिएट करके कोचिंग , कंसल्टिंग सर्विस या टीचर बनके पैसा कमाया जा सकता है। यदि आप किसी सब्जेक्ट में मास्टर है तो फेसबुक पेज में ऑडियंस को कॉल इन सर्विस के माध्यम से ऑनलाइन ट्यूटर की सर्विस स्टार्ट कर सकते है। इसके लिए आपको अपने बेहतर स्किल और अनुभव का प्रमाण देना होगा जिसके लिए आप कुछ दिनों तक फ्री कोर्स उपलब्ध कर सकते है।

Facebook पर Article पोस्ट करे

आप नेटवर्क पर अपने आर्टिकल या ब्लॉग को पब्लिक करके एक ब्लॉगर या कंटेंट क्रिएटर के रूप में अपनी फेसबुक प्रोफ़ाइल से कमाई कर सकते हैं। फेसबुक पर अपने blog या आर्टिकल से कमाई करने के लिए आपको अट्रैक्टिव और हाई क्वालिटी कंटेंट क्रिएट करना होगा जो आपके ऑडियंस को पसंद आए।

कंटेंट को आप फेसबुक फॉलोवर्स के साथ शेयर कर सकते , अन्य फेसबुक ग्रुप में में शेयर कर सकते है और आर्टिकल में एफिलिएट लिंक भी इन्सर्ट कर सकते है इससे जब भी कोई आपके अफिलिएट लिंक पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा तो आपको कमीशन के रूप में एक्स्ट्रा इनकम मिलेगी ।

earning to write article and blog in facebok

Fans और followers से पैसा कमाए

आप अपने फेसबुक लाइक्स और फॉलोअर्स को ऑनलाइन कोर्स , ई-बुक्स , या कोचिंग जैसे पेमेंट कोर्स और सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फेसबुक फॉलोअर्स के लिए यूनिक और वैलुएबल और रेलेवेंट कंटेंट तैयार करना होगा जिसके लिए ऑडियंस आपको पे कर सके। आप कस्टमाइज कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए फेसबुक के क्रिएटर स्टूडियो का उपयोग करके अपनी कंटेंट को क्रिएट और मैनेज कर सकते हैं।

Freelancing से पैसे कमाए

यदि आपके पास ऐसी स्किल है जिसे आप ऑनलाइन इस्तेमाल कर सकते है जैसे की राइटिंग , एडिटिंग , ऐप्स ,वेबसाइट डिजाइन , logo डिजाइन ,कंप्यूटर ट्रबलशूटिंग आदि। यदि आपके पास ऐसी स्किल है तो इसके लिए आपको अपने स्किल से सम्बंधित ग्रुप को सर्च और उससे कनेक्ट होकर अपने सर्विस के बारे में लोगो को बताना चाहिए। फेसबुक ग्रुप में राइटिंग , वीडियो एडिटिंग ,वेबसाइट डिजाइन अन्य के बारे में फ्रीलांसिंग वर्क की डिमांड हमेशा रहती है।

freelance work to earn from facebook

Facebook Marketplace पर आइटम बेचें

आप Facebook मार्केटप्लेस का उपयोग उन आइटम्स को बेचने के लिए कर सकते हैं जिनकी आपको आवश्यकता नहीं है। जो चीजें आप बेच सकते हैं उनमें फर्नीचर, कलेक्शन , ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल हैं। आप मार्केटप्लेस पर भी चीजें खरीद सकते हैं और उन्हें कहीं और eBay या Amazon आदि पर ऊंची कीमत पर बेच सकते हैं।

फेसबुक इवेंट से पैसे कमाएँ

फेसबुक की एक अन्य सुविधा को इवेंट कहा जाता है। इससे आप फेसबुक लाइव पर कोई इवेंट होस्ट कर सकते हैं. इवेंट्स लगभग किसी भी चीज़ के लिए हो सकता हैं – ऑनलाइन ट्रेनिंग के लिए या कोर्स के लिए लोकल वर्कशॉप आदि । इसके लिए आपको पहले से इवेंट के बारेपर्सनल रूप से आयोजित कर सकते हैं।

Facebook के लिए काम करें

फेसबुक अलग अलग आवश्यकताओं की पूर्ती के लिए समय समय पर जॉब के अवसर उपलब्ध कराता है। फेसबुक के साथ कार्य करने के लिए आपको रिमोट या लोकल से कार्य करना पड़ सकता है। फेसबुक के साथ कार्य कार्य करने के लिए आपके पास विशेष एजुकेशन और एक्सपीरियंस का होना चाहिए । इसलिए, यदि आप फुल टाइम नौकरी की तलाश में हैं, तो उन पोस्टिंग पर नज़र रखें जो आपके अनुभव, शिक्षा और रुचियों के अनुकूल हों।

job with facebook

Conclusion

फेसबुक से बिना किसी तरह के इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने के कई तरीके है। फेसबुक प्रोफाइल को मोनेटाइज करने के कई तरीक़े है फिर चाहे आप कंटेंट क्रिएटर हो , बिज़नेस ओनर , या अन्य कोई। आशा है कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि facebook se paise kaise kamaye , उम्मीद करते है की ऊपर बताये गए तरीको से आपको सफलता मिलेगी।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply