You are currently viewing Diploma Kya Hai ? डिप्लोमा के लिए योग्यता और प्रकार

Diploma Kya Hai ? डिप्लोमा के लिए योग्यता और प्रकार

Rate this post

Diploma Kya Hai : डिप्लोमा एक फॉर्मल सर्टिफिकेट  होता है जो एजुकेशनल इंस्टिट्यूट या संस्थान द्वारा उस व्यक्ति को दिया जाता है जिसमे अध्ययन या ट्रेनिंग का स्पेसिफिक प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा कर लिया हो। यह  माना जाता है की डिप्लोमा प्राप्तकर्ता ने अध्ययन या ट्रेनिंग के दौरान विशेष नियमो का पालन करते हुए किसी विशेष विषय या क्षेत्र में एक स्पेशलाइजेशन स्किल को  हासिल कर लिया  है। डिप्लोमा आमतौर पर शिक्षा के विभिन्न स्तरों जैसे हाई स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी  के साथ-साथ बिज़नेस  और टेक्निकल ट्रेनिंग प्रोग्राम  के लिए भी दिए जाते हैं। डिप्लोमा किसी विशेष विषय में शिक्षा के साथ साथ विभिन्न क्षेत्र में रोज़गार के अवसर प्रदान करते है।

  • D – Development
  • I – Improvement 
  • P -preparation
  • L- Leadership
  • O- Organization
  • M – Management
  • A – Achievement

डिप्लोमा की परिभाषा Definition Of Diploma

डिप्लोमा शार्ट टर्म , स्किल बेस्ड कोर्स होता है जो विशेष रूप से इंडस्ट्रियल या टेक्निकल ट्रेनिंग के लिए डिजाइन किये जाते है। शिक्षा के प्रकार के आधार पर, डिप्लोमा कोर्स  चार महीने से लेकर तीन साल तक के  हो सकते  है। डिमांड के आधार पर कई क्षेत्रो में  डिप्लोमा कोर्स देखने किये जाते है ।  डिप्लोमा मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है।

  • ग्रेजुएट डिप्लोमा
  • पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा

Diploma करने के लिए योग्यता

डिप्लोमा कोर्स आर्ट , कॉमर्स और साइंस किसी भी विषय से किया जा सकता है।  यदि आप किसी विषय से डिप्लोमा करना चाहते है तो सबसे पहले आपको यह निश्चित करना होगा की आपने 10वीं , 12वीं और ग्रेजुएशन किस फील्ड से किया है, उसी के अनुसार डिप्लोमा करने की योग्यता को निर्धारित किया जा सकती  है। डिप्लोमा के प्रकार में आप अपनी योग्यता के अनुसार डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।   

डिप्लोमा कितने प्रकार के होते हैं

Diploma Kya hai को अच्छे से समझने के बाद आपको डिप्लोमा के प्रकार को भी अच्छे से समझना चाहिए। डिप्लोमा के प्रकार की बात की जाए तो डिप्लोमा कई प्रकार के होते है जैसे की वोकेशनल डिप्लोमा , एजुकेशनल डिप्लोमा आदि। आज के समय में विभिन्न फील्ड   से कई  तरह के डिप्लोमा कर सकते है। नीचे डिप्लोमा के प्रकार को विस्तार से समझ सकते है।

10वीं के बाद किये जाने वाले डिप्लोमा कोर्स

10 वीं पास करने के बाद स्टडेंट के पास अलग अलग क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त कर सकता है। स्टूडेंट  डिज़ाइन, इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी , बिज़नेस , मैनेजमेंट , कंप्यूटर साइंस , आर्ट , मीडिया, पत्रकारिता और अन्य क्षेत्रों के  विभिन्न कोर्स को कर सकता है । नीचे आप 10वीं के बाद किये जाने वाले डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट को देख सकते है।

  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Agricultural Engineering
  • Diploma in Architecture Assistantship
  • Diploma in Biomedical Biotechnology
  • Diploma in Business Administration
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in Computer Engineering
  • Diploma in Aeronautical Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Fashion Design
  • Diploma in Garment Technology
  • Diploma in Handloom Technology
  • Diploma in Information Technology
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Hotel Management
  • Diploma in Medical Lab Technology
  • Diploma in Web Designing
  • Diploma in Plastic Technology
  • Diploma in Textile Design

12वीं के बाद किये जाने वाला  डिप्लोमा कोर्स

स्टूडेंट 10वीं  पास करने के बाद आर्ट , कॉमर्स और साइंस में से किसी एक स्ट्रीम में डिप्लोमा कोर्स  कर सकता है। स्टूडेंट  इंजीनियरिंग, नर्सिंग, योग, फैशन डिजाइन और जर्नलिज़म  सहित विभिन्न एजुकेशनल क्षेत्र  को सेलेक्ट कर सकता  हैं। नीचे 12वीं के बाद किये जाने वाले डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट को समझ सकते है।

  • Diploma in Computer Applications
  • Diploma in Nursing
  • Diploma in Physiotherapy
  • Diploma in Nutrition & Dietetics
  • Diploma in Banking & Finance
  • Diploma in Foreign Trade
  • Diploma in Business
  • Diploma in Event Management
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Foreign Languages

आर्ट स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Hotel Management
  • Diploma in Event Management
  • Diploma in Tourism Studies
  • Diploma in Fashion Designing
  • Diploma in Multimedia & Animation

साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Radiological Technology
  • Diploma in Medical Lab Technology
  • Diploma in Interior Designing
  • Diploma in Animation
  • Diploma in Hotel Management
  • Diploma in Biotechnology
  • Diploma in Advertising
  • Diploma in Education Technology
  • Diploma in Event Management

कॉमर्स  स्ट्रीम से 12वीं पास करने के बाद डिप्लोमा कोर्स

  • Diploma in Digital Marketing
  • Diploma in Banking and Finance
  • Diploma in Accounting and Finance
  • Diploma in Retail Management
  • Diploma in Business Management
  • Diploma in Graphic Design
  • Diploma in Journalism and Mass Communication
  • Diploma in Creative Writing
  • Diploma in Fashion Design
  • Diploma in Computer Programming
  • Diploma in Radiological Therapy

इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट

  • Diploma In Engineering Courses
  • Diploma in Auto Mobile Engineering Courses
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma Mechanical Course
  • Diploma in Electrical Engineering Course
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Automobile Diploma Course
  • Diploma in Tally Course
  • Electrical Diploma Course
  • Electrical Engineering Diploma Course
  • Diploma in Electrical and Electronics engineering
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Information Technology Course Details
  • Diploma in Computer Science And Engineering
  • Electronic Diploma Course‘

मेडिकल से किये जाने वाले  डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट

  • Diploma in Nursing Course
  • Diploma in Ophthalmology
  • Naturopathy Diploma Course
  • Diploma in Homeopathy Course
  • Diploma in Clinical Research
  • Diploma in X-Ray Technology Course
  • Diploma in Homeopathic Medicine and Surgery
  • Diploma in Physiotherapy Course
  • Sanitary Inspector Diploma Course
  • Diploma in Dialysis Technician Course
  • Hospital Administration Diploma Course
  • Diploma Course in Cosmetology
  • Ayurveda Diploma Course
  • Diploma in Lab Technician Course
  • Infection Control Diploma Course
  • ICU Diploma Course
  • Dietitian Diploma Course
  • Diploma in Dermatology
  • Diploma in Biotechnology
  • Diploma in Medical Imaging Technology Course Details
  • Nutritionist Diploma Course
  • Diploma in Medical Lab Technology
  • Diploma in Neuro Technology Course Details
  • Diploma in Pathology Course
  • Diploma in Infection Control Course
  • First Aid Specialist Diploma Course
  • Diploma in Forensic Science
  • Diploma in Dialysis Technology

डिप्लोमा करने के फायदे

  • डिप्लोमा कोर्स में डिग्री की तुलना में एड्मिशन लेना आसान होता है।
  • डिप्लोमा कोर्स को कम समय और कम पैसे में किया जा सकता है।
  • डिप्लोमा कोर्स को ऑनलाइन और प्राइवेट इंस्टीटूट से भी किया जा सकता है।
  • डिप्लोमा में वोकेशनल कोर्स अधिक किये जाते है जो रोजगार के अवसर प्रदान करते है।

डिप्लोमा करने के नुक़सान

  • डिप्लोमा कोर्स करने के बाद उस विषय का विस्तार नॉलेज पाने के लिए डिग्री कोर्स करना होता है।
  • डिप्लोमा कोर्स करने के बाद जॉब की संभावनाएं कम होती है
  • डिप्लोमा कोर्स करने बड़े  संस्थान , कंपनी में  हाई पोस्ट और सैलरी  मिलाने की सम्भावना कम होती है।

डिग्री क्या है What Is Degree in Hindi

diploma Kya hai के बारे में जानने के बाद आपको डिग्री कोर्स के बारे में समझना अतिआवश्यक है। डिग्री किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी द्वारा प्रदान किया जाने वाला प्रमाण पत्र होता है जिसे किसी विशेष विषय के विस्तृत अध्ययन  के बाद प्राप्त किया जाता है। डिग्री कोर्स सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्स से एडवांस  अध्ययन के बाद दिया जाता है और इसे पाने के लिए कई वर्षो (सामान्यतः 3 से 4 वर्ष )का समय और अधिक फ़ीस लगती है। प्राप्त की जाने वाली डिग्रियों के प्रकार संस्थान और देश की शैक्षिक प्रणाली के आधार पर भिन्न हो सकते हैं । डिग्री मुख्य रूप से चार प्रकार की होती है।

  • Associate Degree
  • Bachelor Degree
  • Master Degree
  • Doctorate Degree

डिप्लोमा और डिग्री में अंतर

अभी तक आपने जाना की Diploma Kya hai . डिप्लोमा के बारे में विस्तार से जानने के बाद कुछ लोगो को डिग्री और डिप्लोमा के अंतर को समझने में कन्फूजन होता है इसलिए हमने नीचे डिग्री और डिप्लोमा के अंतर को समझाने का प्रयास किया है।

DiplomaDegree
डिप्लोमा को कुछ महीनो या सालो में किया जा सकता है।आमतौर पर बैचलर डिग्री के लिए 3 -4 वर्षो का समय लगता है। 
डिप्लोमा कोर्स में किसी विशेष स्किल को ध्यान में रख कर किया जाता है।सेलेक्ट किये गए किसी विशेष क्षेत्र में विस्तार शिक्षा प्राप्त करने के लिए किया  जाता है।
डिप्लोमा कोर्स को करने के लिए हाई स्कूल या उसके समकक्ष पास होना पर्याप्त होता है।डिग्री कोर्स करने के लिए इंटरमीडिएट (10 +2 ) पास होना चाहिए
डिप्लोमा कोर्स करने में कम फ़ीस लगती  है।डिग्री  कोर्स करने में अधिक  फ़ीस लगती  है।
डिप्लोमा यूनिवर्सिटी , कॉलेज या प्राइवेट इंस्टिट्यूट द्वारा दिया जाता हैडिग्री यूनिवर्सिटी  द्वारा दिया जाता है

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply