12 वीं पास करने के बाद कंप्यूटर से अनेको कोर्स किये जा सकते है इन कोर्स को करके स्टूडेंट टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपने सुनहरे भविष्य को बना सकता है। आज के डिजिटल युग में किसी भी क्षेत्र में जॉब पाने के लिए कंप्यूटर सबसे आवश्यक विषय बन गया है , कंप्यूटर की जानकारी होने से अन्य फील्ड के मुकाबले आसान तरीक़े से जॉब पा सकते है। 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची की बात करे तो इसके अनेको डिग्री और डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है जिन्हे नीचे विस्तार से समझाया गया है ।
12वीं के बाद स्टूडेंट के लिए कुछ बेहतरीन कंप्यूटर कोर्सो में BCA, B.Sc कंप्यूटर साइंस, BE/B.Tech कंप्यूटर साइंस, डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस, डाटा साइंस कोर्स और साइबर सिक्योरिटी जैसे कंप्यूटर कोर्स उपलब्ध हैं। इसके आलावा इस आर्टिकल में हमने 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची के रूप में कुछ अन्य एडवांस कोर्स शामिल किये गए है जिन्हे 1 -6 से कम समय में करके IT के दुनिया में अच्छा पैसा और नाम कमा सकते है ।
12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची
BE/B.Tech कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
स्टूडेंट 12 पास करने के बाद 4 चार की अंडर ग्रेजुएट बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन कंप्यूटर साइंस (B.Tech CS) या फिर बैचलर ऑफ़ इंजीनियरिंग (BE )कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट को कंप्यूटर डिजाइन , कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डिजाइन , कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी , अल्गोरिथम , प्रोग्रामिंग लैंग्वेज , नेटवर्किंग और कंप्यूटर से सम्बंधित अन्य विषयो के बारे में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरीको से विस्तार में नॉलेज दिया जाता है । यदि कोई स्टूडेंट इस कोर्स को करना चाहता है तो उसे PCM (Physical , Chemistry , Maths) विषयो से 12 पास करने के उपरांत ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जाम (JEE Mains, JEE Advanced, WBJEE, VITEE इत्यादि ) या फिर स्टेट आधारित इन्टरेन्स एग्जाम पास करना होता है ।
BCA बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन
BCA जिसका फुल फॉर्म बैचलर इन कंप्यूटर एप्लीकेशन है , यह एक 3 साल का कंप्यूटर डिग्री कोर्स होता है। 12 वीं पास करने के बाद कंप्यूटर में रूचि रखने वाले स्टूडेंट के लिए BCA एक प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है जिसमे स्टूडेंट को कंप्यूटर साइंस और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी से सम्बंधित विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज , डेटाबेस मैनेजमेंट , वेब डिजाइन , ऑपरेटिंग सिस्टम , नेटवर्किंग , क्लाउड आदि के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। यदि कोई स्टूडेंट इस कोर्स को करना चाहता है तो देश के कुछ यूनिवर्सिटी और कॉलेज द्वारा कंडक्ट एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होता है या फिर पहले के एकेडेमिक रिकॉर्ड के अनुसार भी एडमिशन लिया जा सकता है।
B.Sc IT बैचलर ऑफ़ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी
बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एक 3 साल का प्रोफेशनल डिग्री कोर्स होता है , जिसे फुल टाइम के लिए देश के विभिन्न कॉलेज या यूनिवर्सिटी से किया जा सकता है। यह कोर्स उन स्टूडेंट के लिए बेस्ट है जो 12वीं पास करने के बाद सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट , डेटाबेस मैनेजमेंट ,वेब डेवलपमेंट, नेटवर्किंग ,क्लाउड कंप्यूटिंग इत्यादि में इंट्रेस्ट रखते हुए अपना कैरियर बनाना चाहते है। BSc IT कोर्स करने के लिए भी आपको यूनिवर्सिटी या कॉलेज द्वारा कंडक्ट एंट्रेंस एग्जाम या फिर कॉलेज में डायरेक्ट एड्मिशन लिया जा सकता है। स्टूडेंट इस कोर्स को करने के बाद MSc in IT या MCA पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कोर्स कर सकता है।
Diploma In Computer Application (DCA)
12 वीं पास करने करने के बाद स्टूडेंट 1 साल का शार्ट टर्म डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स कर सकते है। इस कोर्स में स्टूडेंट को MS Office , Internet Application , ऑपरेटिंग सिस्टम , डाटा बेस मैनेजमेंट सिस्टम (DBMS) HTML ,CSS और कंप्यूटर से संबंधित अन्य विषयो की प्रैक्टिकल और थ्योरीकल जानकारी दी जाती है। इस कोर्स को देश के किसी भी गोवेर्मेंट या प्राइवेट कॉलेज से किया जा सकता है।
12 वीं के बाद कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स सूची
- Basic Computer Course
- Computer Hardware Networking
- Diploma In Graphic Design /Multimedia
- ITI Computer course
- Diploma In 3D Animation & VFX
- Diploma In Digital Film Making
12 वीं के बाद कंप्यूटर सर्टिफिकेट कोर्स सूची
- Course on Computer Concept (CCC)
- SEO Course
- Digital Marketing
- Mobile Application Development
- Web Development & Designing
- Search Engine Optimization ( SEO )
- WordPress Designing Course
- Photoshop
- Data Entry Operator Course
- Corel draw
- Accounting Courses
- Microsoft Office
- Any programming language (जैसे Java, C C++, python, jquery, इत्यादि )
- Tally ERP Course
सम्बंधित जानकारी