हेलो दोस्तों आज हम आपको अपने इस पोस्ट में Computer के प्रोगरामिंग और वेब डिज़ाइन से सम्बंधित एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे है जो भविष्य में आपके बहुत काम आ सकती है। जैसा की आप सभी भली भांति जानते है Computer का उपयोग और इसका ज्ञान आज के समय में कितना जरुरी हो गया इस बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको Computer से जुड़े एक ऐसे term के बारे में बताएँगे जिसको CSS कहा जाता है। इस आर्टिकल के द्वारा हम जानेंगे की CSS का फुल फॉर्म (CSS Full Form) क्या होता है और इसका html से क्या सम्बन्ध है और इसे कैसे और कहा से सीख सकते है।
सीएसएस का फुल फॉर्म (CSS full Form)
CSS का Full Form Cascading style Sheets होता है। अगर आप Web Designing ,Programming ,Coding ,एवं Web development में रूचि रखते है तो आपके लिए CSS (Cascading style Sheets ) के विषय में जानना बहुत आवश्यक है।
CSS full Form
C = Cascading
S = style
S = Sheets
CSS (Cascading Style Sheets ) क्या होता है .
अगर CSS को आसान भाषा में समझा जाये तो ये एक बहुत ही Simple design Language है जो web designing के समय बहुत मददगार साबित होती है ,CSS का मुख्य कार्य आपके वेबसाइट के वेबपेज के स्टाइल की सेटिंग करना यदि आप वेबसाइट के वेबपेज को सिर्फ html (hyper text markup langugae ) की सहायता से बनाएंगे तो वेबसाइट का पेज तो बन जायेगा और आपकी वेबसाइट काम भी करेगी लेकिन उसमे अच्छे कलर, स्टाइल और डिज़ाइन का आभाव रहेगा कहने का मतलब है वेबपेज देखने में सुन्दर नहीं दिखेगा।
किसी भी वेबसाइट के पेज को बनाने के लिए html का उपयोग किया जाता है और वेबसाइट के पेज को स्टाइल और डिज़ाइन देने के लिए CSS का इस्तेमाल किया जाता है। CSS web designing language का उपयोग करके आप अपने Web Pages को और बेहतर और सरलता के साथ Customised कर सकते है है उदहारण के लिए – जैसे web pages के Color , Fonts , एवं Fonts का Style Paragraph के मध्य की दूरी को भी बहुत सरलतापूर्वक अपने अनुसार निर्धारित कर सकते है।
Also, Read web server kya hai
CSS का इतिहास
CSS का इतिहास पर एक नज़र डाली जाये तो CSS बहुत अधिक पुरानी web designing language नहीं है , CSS का अविष्कार 10 अक्टूबर 1994 को Hawken Wium Lie ने किया था। css का पहला वर्शन 1996 में लांच किया गया था CSS Version 1 से अब तक CSS के तीन वर्शन का इस्तेमाल वेब डिजाइनिंग के लिए किया जा रहा है जिसमे से CSS1 , CSS2 और CSS3 हैं. CSS3 एक लेटेस्ट वर्शन है जिसका उपयोग अभी 2021 में किया जाता है।
CSS का उपयोग (Uses Of CSS )
CSS का मुख्य उपयोग Web Pages को Design देने जैसे –Page Layout ,Page Color ,Font Color and Size ,Text Style, Text Formatting के लिए किया जाता है। इसका मुख्य उपयोग किसी भी Web Page को एक बेहतर और आकर्षक Look देना होता है जिससे Visitor website की और आकर्षित हो सके और Page पर डाले गए Content को आसानी से पढ़ और देख जा सके।
Also, Read कंप्यूटर या लैपटॉप से अचानक से डिलीट किये गए डाटा को पुनः कैसे प्राप्त कर सकते है।
CSS के प्रकार – Types Of CSS
CSS मुख्यता तीन प्रकार की होती है –
- Inline Style Sheet
- Embedded or Internal Style sheets
- External Style sheets.
Inline Style Sheet
इस CSS sheet की सहायता से Inline Style sheet को वही उपयोग में लाया जाता है जहा पर इसकी आवश्यकता होती है। Inline Style Sheet का उपयोग आप किसी HTML element को Configure करने में भी कर सकते है। Inline Style sheet का सबसे महत्वपूर्ण feature ये है जब आप किसी एलिमेंट में कोई बदलाव करते है तो दूसरे किसी भी Element में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलता है।
Embeded or Internal Style sheets
Embeded or Internal Style sheets का उपयोग web पेज के top head section में किया जाता है ,Internal Style sheet में <Style> Element के भीतर रखा जाता है जब हम इस sheet का उपयोग करते है है तो type attribute का उपयोग होना भी अनिवार्य हो जाता है। Type attribute इस बात को सुनिश्चित करता है की Document अथवा Pages किस प्रकार के Style को रखना उचित होगा।
External Style sheets
ये CSS की सबसे महतवपूर्ण Style sheet कही जाती है , इस शीट में एक अलग file में CSS coding करके उसको .CSS extension के साथ save कर दिया जाता है इस प्रकिर्या के पश्चात जब भी हम <Link> Element की सहयता से CSS file को HTML file से जोड़ते है उस HTML file पर CSS file का प्रभाव दिखाई देता है।
Also , Read विश्व स्वास्थ्य संगठन क्या है , कैसे काम करता है, और इसका उद्देश्य क्या है
CSS के फायदे – CSS Benefits
CSS के इस्तेमाल करने से हमें तकनीकी सम्बन्धी बहुत सारे फायदे देखने को मिलते है जिनमे कुछ निम्न है
Search engine ranking
जैसा की हम जानते है किसी भी website के लिए सबसे महतवपूर्ण Element traffic को माना जाता है जिसके लिए Search engine ranking का अच्छा होना बहुत आवश्यक होता है ,CSS का उपयोग करने से Search engine का उस website को Access करना बहुत सरल हो जाता है और परिणाम स्वरुप आपके पेज की Search engine ranking में सुधार देखने को मिलता है।
Device Compatibility
CSS का सभी Devices के साथ Compitable होना इसके पक्ष में जाता है ,सभी devices जैसे windows, linux, Android, Macos आदि इस CSS language को बहुत आसानी से Browse कर लेते है।
Easy Maintenance
CSS के माध्यम से किसी भी प्रकार के page एवं document को maintain करना बहुत सरल जो जाता है
Easy Page Loading
CSS pages को Design करते समय बहुत कम और सामान्य codes की आवश्यकता होती जिसके परिणाम स्वरुप इसमें code का उपयोग होता है जिसके कारण CSS based pages को load होने में और pages की अपेक्षा बहुत कम समय लगता है।
Also, Read CMS का मतलब क्या होता है और CMS कैसे काम करता है?
CSS को कैसे सीखे – How To Learn CSS
अगर आप CSS सीखने की रूचि रखते है तो आपको सबसे पहले web designing के basic से शुरुवात करने होगी जिसकी शुरुवात HTML से होती है अगर आप HTML की बुनियादी जानकारी रखते है तो आप direct CSS सीख सकते है। जैसा की हम आपको पहले भी बता चुके HTML और CSS दोनों साथ -साथ दोस्त और भाई बहन के जैसे चलते है इसीलिए बिना HTML के CSS का उपयोग कठिन हो जाता है।
Internet
CSS को सीखने के लिए आजकल इंटरनेट पर ऐसी हजारो वेबसाइट उपलब्ध है जो फ्री में CSS के बुनियादी concept सीखती है जैसे – w3school.com, tizag.com आदि।
Youtube
यूट्यूब में आपको बहुत सारे चॅनेल है जिसके वीडियो देखा कर आप html .css या फिर अन्य कोई भी प्रोगरामिंग और कोडिंग को सीख सकते है इसके लिए आपको किसी भी तरह का कोई चार्ज और फीस भी नहीं देना पड़ेगा।
Coaching institutes
अगर आपके आस पास के क्षेत्र में कोई ऐसा कंप्यूटर संसथान है जो CSS से सम्बंधित certificate या diploma कराता हो तो आप अपनी सुविधानुसार course में प्रवेश लेकर भी CSS को 6 माह से 1 वर्ष के भीतर सीखकर इस coding language में Expert हो सकते है और web designing के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। आने वाले समय में web Designing एक बहुत अच्छा field साबित होगा जिसमे रोज़गार के बहुत अधिक विकल्प देखने को मिलेंगे।
Learn By CSS Books
मार्किट में बहुत सारी css या अन्य प्रोग्रामिंग की बुक्स उपलब्ध है जिसे आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन खरीद कर अपने प्रोगरामिंग नॉलेज का बढ़ा सकते है इंटरनेट में आपको बहुत सारी बुक मिल जाएगी।
निष्कर्ष
यहां पर हमने CSS का फुल फार्म क्या है(CSS full form ) और कैसे काम करता है (How CSS Works) इसके बारे में जानकारी दिया गया है | यदि आप कंप्यूटर की वेब डिज़ाइन और कोडन में आपका इंट्रेस्ट है तो आपको html और css के बारे में अच्छे से जानकारी होना चाहिए।
यदि इस वेबसाइट के द्वारा दी गयी जानकारी आपके knowledge को बढ़ाने में हेल्प किया है और आप चाहते है की ये जानकारी आप अपने दोस्तों को शेयर करना चाहते है तो इसे आप अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है इससे हमें बहुत खुशी होगी। अगर CSS से जुड़े ऐसा कोई भी जानकारी हमसे छूट गयी हो तो आप comment कर सकते है.
Also Read कम कीमत पर नवीनतम फैशन उत्पाद खरीदें