You are currently viewing बीई का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी
be full form

बीई का फुल फॉर्म क्या होता है इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी

Rate this post

दोस्तों इस आर्टिकल माध्यम से हम आपको एजुकेशन से सम्बंधित एक इंजीनियरिंग डिग्री के बारे में बात करने वाले है जिसे लोग बी ई के नाम से जानते है अपने ये शब्द बहुत बार सुना होना। इस आर्टिकल में हम जानेगे की BE क्या होता है BE Full Form क्या होता है, यह कोर्स कैसे करे ,कहा से करे, यह कोर्स कितने साल का होता है और इसको करने के लिए कितनी फीस लगती है , इस डिग्री को करने के बाद नौकरी की क्या सम्भावना होती है आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको इन सभी सवालों के जवाब देंगे। BE से संबंधित सभी प्रकार की जानकरी के लिए हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े जिससे आपको इस डिग्री प्रोग्राम के बारे में सम्पूर्ण जानकरी मिल सकें.

बी ई का फुल फॉर्म क्या है

BE का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ इंजीनियर (Bachelor of Engineering is BE Full Form) होता है यह एक 4 साल का डिग्री प्रोग्राम होता है टेक्नोलॉजी के अनुसार अलग अलग ब्रांच में बाटा गया है। स्टूडेंट के अध्ययन को सरल करने के लिए कॉलेज और यूनिवर्सिटी ने इसे कुल 8 सेमेस्टर में बाटा है इस कोर्स में स्टूडेंट को टेक्नोलॉजी से सम्बंधित थ्योरी ओर प्रैक्टिकल दोनों के रूप में जानकारी दी जाती है जैसे की कंप्यूटर , सिविल , मकेनिकल इत्यादि।

BE के लिए योग्यता

जैसे की आप जानते है की किसी भी कोर्स को करने के लिए कुछ न कुछ योग्यता का होना अनिवार्य होता है। BE का कोर्स करने के लिए स्टूडेंट को 12 (इंटरमीडिएट ) पास होना अनिवार्य होता है जिसमे स्टूडेंट ने 12 में कम से कम 60 से पास हुआ हो और 12 में उसने अपने मुख्य विषय में math, Chemistry और science विषय लिया हो।

BE में एडमिशन कैसे लिया जाता है

BE करने के लिए स्टूडेंट को 12 पास करने के बाद entrance एग्जाम देना पड़ता है यदि आप BE करने के लिए IIT या फिर NIT से इस कोर्स को करना चाहते है तो आपको all India level का entrance एग्जाम देना पड़ता है जिसे JEE कहते है

इस एग्जाम को पास करने के बाद मेरिट के अनुसार स्टूडेंट को देश के अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिलता है इसलिए स्टूडेंट को अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए JEE के entrance एग्जाम को पास करने के साथ साथ अच्छे नंबर भी लाना अनिवार्य होता है जिससे उसका नाम मेरिट लिस्ट में आ सके और स्टूडेंट को अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकें। यदि आपका नाम मेरिट लिस्ट में नहीं आता है तो आप किसी प्राइवेट कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते है लेकिन प्राइवेट कॉलेज की फीस गोवेर्मेंट कॉलेज की फीस की तुलना में थोड़ी अधिक रहती है।

BE के एडमिशन के लिए स्टेट government के अनुसार भी एंट्रेंस एग्जाम कराई जाती है जिसके अनुसार भी स्टूडेंट स्टेट के इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन ले सकता है । देश में कुछ ऐसे भी इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसमे एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को किसी भी प्रकार के entrance एग्जाम देने की जरुरत नहीं पड़ती है इस तरह के कॉलेज में आप डायरेक्ट एडमिशन ले सकते है।

BE करने के बाद क्या करें

BE की डिग्री को करने के बाद स्टूडेंट के पास bachelor degree मिल जाती है जिससे आप किसी भी प्राइवेट संस्थान में नौकरी कर सकते है या government नौकरी के लिए अपने BE ब्रांच के अनुसार जॉब के लिए apply कर सकते है या फिर आप कुछ साल प्राइवेट कंपनी में काम कर के फील्ड का experience लेकर अपना खुद का बिज़नेस कर सकते है अपने फील्ड से सम्बंधित experience लेकर बाद में देश या फिर विदेश में अच्छी सैलरी के साथ जॉब भी कर सकते है।
या फिर आप आगे की पढ़ाई कर सकते है जिसे मास्टर डिग्री कहते है जैसे की M.Tech इसके लिए भी आप तैयारी कर सकते है जिसके लिए आपको gate का एग्जाम पास करना पड़ेगा।

BE करने के लिए कुछ प्रमुख ब्रांच

  • Electrical Engineering
  • Computer Science and Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Civil Engineering
  • Chemical Engineering
  • Information Technology
  • Aerospace Engineering
  • Textiles Engineering
  • Mining Engineering
  • Electronics and Telecommunication Engineering
  • Automotive Engineering etc.

Popular BE Colleges in India

BE करने के लिए देश में बहुत सारे कॉलेज है जहा से आप अपने Bachelor Of Engineering की डिग्री को कम्पलीट कर सकते है लेकिन देश में कुछ प्रसिद्द इंजीनियरिंग कॉलेज है जिसके कुछ नाम को नीचे बता रहे है।

  • Indian School of Mines – Dhanbad
  • Army Institute of Technology – Pune
  • Indian Institute of Technology – Delhi
  • Indian Institute of Technology – Kanpur
  • Indian Institute of Technology – Guwahati
  • Indian Institute of Technology – Madras
  • Indian Institute of Technology – Roorkee
  • Indian Institute of Technology – Bombay
  • Indian Institute of Technology – Varanasi
  • Institute of Chemical Technology – Mumbai
  • Indian Institute of Technology – Guwahati
  • Indian Institute of Technology – Kharagpur
  • Birla Institute of Technology and Science – Pilani
  • International Institute of Information Technology – Hyderabad
  • Bharati Vidyapeeth Deemed University College of Engineering – Pune

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको BE full form और उससे सम्बंधित जानकारी दी है जैसे की इस कोर्स को करने के लिए आपके पास कितनी योग्यता होनी चाहिए , इसे कहा से कर सकते है और इस इंजीनियरिंग डिग्री को करने के बाद आप क्या कर सकते है इत्यादि के बारे में जानकरी दी है। BE full form से सम्बंधित अपना फीडबैक देने के लिए आप नीचे कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है।
आप किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उस कॉलेज के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त कर के उसके बाद ही उस कॉलेज में एडमिशन ले क्योकि यह आपके भविष्य का सवाल होता है। अधिक जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग के पोस्ट को भी पढ़े

इसे भी पढ़े Simiservice.com

NCERT क्या होता है सम्पूर्ण जानकरी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply