You are currently viewing MCA, पाठ्यक्रम, पात्रता, प्रवेश, पाठ्यक्रम, कार्यक्षेत्र, करियर, डिग्री
mca full from

MCA, पाठ्यक्रम, पात्रता, प्रवेश, पाठ्यक्रम, कार्यक्षेत्र, करियर, डिग्री

Rate this post

आज हम इस आर्टिकल में इसके बारे में डिटेल्स में बताने वाले है की MCA क्या होता है और क्यों करना चाहिए, (MCA प्रवेश प्रक्रिया), इसका फुल फॉर्म (MCA Full Form)क्या होता है ,MCA में एडमीशन कैसे ले, MCA करने के लिए भारत में कितनी फीस लगती है, आदि ऐसे ही और भी सवालों का जवाब देंगे।

भारत देश प्राचीन काल से ही शिक्षा का एक बड़ा केंद्र माना जाता रहा है वहीं आज भी आधुनिक काल में भारत देश शिक्षा के केंद्र में दुनिया से कदम से कदम मिला कर चल रहा है। भारत देश किसी भी तरह के शिक्षा के क्षेत्र में पीछे नहीं है यहाँ आपको इंजीनियर , डॉक्टर , मैनेजर , अकाउंटेंट इत्यादि मिलेंगे जो देश और विदेशो में अच्छी पोजीशन और अच्छी सैलरी पर जॉब करते है।

लेकिन जॉब के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अनेक प्रकार के कोर्स करने पड़ते है जिसमे हमेशा competition रहती है। आज के समय में 12 के बाद स्टूडेंट अनेक प्रकार के कोर्स के ऑफर मिलते है और ग्रेजुएशन के बाद की जाने वाली एजुकेशन में कम्पटीशन बढ़ते जा रही है क्यूंकि हर एक व्यक्ति का कोई ना कोई सपना होता है की वह अपना आगे का जीवन एक बेहतरीन तरीके से बिता सके और एक सफल व्यक्ति बन सके जिसके कारण आज के नव युवाओ की टेक्नोलॉजी , इंजीनियर इत्यादि के क्षेत्र में पढाई के लिए रूचि बढ़ती जा रही है।

आज के समय में काफी लोग आगे की  एजुकेशन  में रूचि रखते हुए काफी कोर्सस की और आकर्षित होते है ऐसे ही एक कोर्स है MCA कोर्स ग्रेजुएशन की पढ़ाई के बाद किये जाने वाला यह कोर्स लोगो के बीच काफी लोगप्रिय हो रहे है क्योकि ये एक प्रकार का प्रोफेशनल मास्टर डिग्री कोर्स होता है यह हमारे देश में टेक्निकल के क्षेत्र में बहुत ज्यादा लोकप्रिय मास्टर डिग्री कोर्स माना जाता है

MCA क्या है और क्यों करना चाहिए  

MCA का पूरा नाम ( MCA Full Form ) मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन (Master of Computer Application) होता है और यह एक PG (पोस्ट ग्रेजुएशन) कोर्स है जिसे करने के बाद स्टूडेंट कंप्युटर की मास्टर डिग्री प्राप्त होती है। MCA कोर्स मे हमे कंप्युटर और प्रोग्रामिंग, नेटवर्किंग , हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर को डेवेलोप करना, इंटरनेट एंड कम्युनिकेशन , कुछ लैंग्वेज की उच्चस्तर शिक्षा दी जाती है जिसके कारण स्टूडेंट कंप्युटर फील्ड मे मास्टर बन सकते है मास्टर यानि की आप कंप्युटर एक्सपर्ट बन जाते है।

इस कोर्स के मध्यम से कंपनी का वेबसाइट बनाना, कंप्यूटर, मोबाइल आप्लिकेशन बनाना और वेब एप्लीकेशन बनाना जैसी आधुनिक चीज़े सिखाई जाती है इस डमास्टर डिग्री कोर्स को करने के बाद कोई भी व्यक्ति अपना अच्छा कैरियर बना सकता है। यदि कोई स्टूडेंट MCA कोर्स सफलतापूर्वक कर लेता है तो वह आगे चलकर सॉफ्टवेयर डेवलपर भी बन सकता है। इस डिग्री को प्राप्त करने के बाद आपको कंप्यूटर के क्षेत्र में किसी अच्छी कंपनी में एक अच्छी सैलरी और अच्छे पोजीशन पर नौकरी मिल सकती है।

MCA Full Form – Master of Computer Application

MCA करने के लिए आवश्यक योग्यता

अभी हमें जाना की MCA क्या होता है और इसका MCA Full Form क्या होता है और बा हम जानेगे की MCA करने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है। MCA करने के लिए प्रत्येक स्टूडेंट के पास कुछ योग्यता होना आवश्यक है। जैसे की स्टूडेंट का MCA में एडमिशन हेतु स्नातक होना अनिवार्य है, स्नातक BSC(PCM)/ BCA/ B.sc(cs)/Bsc(IT) होना चाहिए।

अधिकांश संस्थानों को प्रवेश लेने के लिए योग्यता परीक्षा में कुल 45 से 50% की आवश्यकता होती है। सरकारी और बड़े संस्थानों में अधिक competition होने के कारण MCA में एडमिशन लेने हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है| MCA पाठ्यक्रम के लिए पात्रता पर विचार करते हुए आरक्षित श्रेणियों को कुल प्रतिशत में कुछ छूट भी मिलती है।

MCA कोर्स की अवधि

भारत में MCA कोर्स की अवधि अब 2 वर्ष की हो गई है। इन 2 वर्षों में कुल 4 सेमेस्टर होते हैं जिसमे स्टूडेंट को सभी में उचित अंको से पास होना आवश्यक होता है। इस कोर्स को आप समय और उपयोगिता के आधार पर Regular और डिस्टेंस लर्निंग दोनों में से किसी प्रकार से भी कर भारत में MCA कोर्स की अवधि अब 2 वर्ष की हो गई है। इन 2 वर्षों में कुल 4 सेमेस्टर होते हैं जिसमे स्टूडेंट को सभी में उचित अंको से पास होना आवश्यक होता है।

इस कोर्स को आप समय और उपयोगिता के आधार पर Regular और डिस्टेंस लर्निंग दोनों में से किसी एक प्रकार से भी कर सकते है यदि आप कही पर पहले से कार्य रत है या पढ़ाई के साथ साथ जॉब करना चाहते है तो डिस्टेंस लर्निंग आपके लिए बेस्ट option रहेगा है।

MCA  में एडमिशन कैसे ले

MCA कोर्स को आप तभी कर सकते है जब आपकी ग्रेजुएशन पूरी हो गई हो। कुछ कॉलेजेस ऐसे भी है जो 12वीं के बाद भी इस कोर्स को करते है लेकिन इस कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद ही करना अच्छा रहता है। सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थानों द्वारा MCA की प्रवेश परीक्षा कराई जाती है। जिसमे स्टूडेंट से मैथमेटिकल, एनालिटिकल एबिलिटी, लाँजिकल रीजनिंग, कंप्यूटर अवेयरनेस से जुड़े सवाल भी पूछे जाते है। 

एमसीए के लिए प्रवेश परीक्षाएं

जैसा की हमने ऊपर बताया की MCA कॉलेज में एडमिशन लेने के दो तरीके होते है पहला डायरेक्ट एडमिशन और दूसरा Entrance Exams के द्वारा यदि आप किसी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन लेते है तो इसके लिए आपको सीधा कॉलेज फीस देकर एडमिशन ले सकते है लेकिन यदि आप किसी प्रसिद्द और अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है तो उसके लिए आपको Entrance Exams देना पड़ेगा। नीचे हम इंडिया के प्रसिद्द MCA कॉलेज द्वारा कराये जाने वाले Entrance Exams के बारे में बता रहे है।

MAH MCA CET : इस Entrance Exams को महाराष्ट्र स्टेट के द्वारा के स्टेट के अंदर आने वाले सभी MCA यूनिवर्सिटीज के लिए कराया जाने वाला एग्जाम है

IPU CET : इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के द्वारा आईपी विश्वविद्यालय / जीजीएसआईपीयू के द्वारा M.Tech और MCA या अन्य इंजीनियर डिग्री के लिए कराया जाने वाला एंट्रेंस एग्जाम होती है

UPSEE : Dr A.P.J. Abdul Kalam यूनिवर्सिटी द्वारा कराया जाने वाला एंट्रेंस एग्जाम है जो उत्तर प्रदेश स्टेट के द्वारा करायी जाती है।

NIMCET : इस MCA प्रवेश परीक्षा को National Institute of Technology (NITs) द्वारा कराया जाता है।

BIT MCA : इस प्रवेश परीक्षा को Birla Institute of Technology for admissions द्वारा MCA और कॉलेज के अन्य कोर्स के लिए कराया जाने वाला एग्जाम है।

VIT MEE : इस एग्जाम को Vellore Institute of Technology के द्वारा MCA और M.Tech प्रोग्राम के लिए कराया जाने वाला एग्जाम है।

TSICET : Telangana State द्वारा विभिन्न प्रकार के इंजीनियर डिग्री के लिए कराया जाने वाला एंट्रेंस एग्जाम है।

OJEE : ओडिसा स्टेट के द्वारा स्टेट के अंदर सभी कॉलेज में एडमिशन के लिए कराया जाने वाला एंट्रेंस एग्जाम है।

MCA करने के लिए भारत में  कितनी फीस लगती है

भारत में इस कोर्स की फ़ीस कोई फिक्स नहीं है जिसमे आपको प्रत्येक कॉलेज की फीस में हमेशा कुछ न कुछ अंतर देखने को मिलेगा जैसे की स्टूडेंट किसी सरकारी कालेजों में दाखिला करवाता हैं तो एक अनुमानित शुल्क ₹30,000 से लेकर ₹35,000, 1 वर्ष की फ़ीस जमा करना पड़ सकता है। यदि किसी प्राइवेट कॉलेज के माध्यम से इस कोर्स को करते हैं तो आपको एक अनुमानित शुल्क ₹50,000 से लेकर ₹2,00,000 या इस से अधिक हो सकता है।

MCA की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है की आपका कॉलेज कितना प्रसिद्द है , किस शहर में है और आपको कॉलेज द्वारा कितनी सेवाएं दी जाती है जैसे की हॉस्टल , लाइब्रेरी , फ़ूड और बस सेवाएं इत्यादि क्योकि स्टूडेंट कॉलेज से जितनी अधिक सेवाएं लेगा कोर्स का फीस उतना अधिक होगा।

MCA करने के फ़ायदे

MCA कोर्स करने के बाद आप कंप्यूटर के क्षेत्र में विशेषज्ञ बन जाते हैं।  साथ ही एमसीए कोर्स करने के बाद आप किसी बड़ी कंपनी में ऊंचे पद पर नौकरी पा सकते हैं।

आप चाहें तो एमसीए कोर्स करके अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं इसके लिए भी आपके पास बहुत बड़ा कार्यक्षेत्र रहेगा इसके अलावा आप एमसीए कोर्स करके किसी भी कॉलेज में कंप्यूटर टीचर, lecturer की नौकरी भी पा सकते हैं या फिर अपने आगे की पढ़ाई जैसे की Ph.D. कर सकते है वैसे ही प्रौद्योगिकी क्षेत्र में भारत बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिससे कंप्यूटर विज्ञान क्षेत्र में इंजीनियरों की मांग हमेशा रहती है । नीचे हम आपको MCA पाठ्यक्रम को करने के बाद आप निम्न लिखित प्रोफाइल में काम कर सकते है

  • software engineer
  • test engineer
  • system analyst
  • Technical Support Engineer
  • data Analyst
  • Cyber security
  • software consultant
  • web development / designing
  • Some of the specializations in MCA include:
  • system management
  • system development
  • systems Engineering
  • application software
  • Management Information System [MIS]
  • software development etc.

एमसीए करने के बाद औसत वेतन

MCA कोर्स में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने के बाद, व्यक्ति को स्टार्टिंग में किसी भी कंपनी में बिना किसी experience के माह का 10000 से 2000 हज़ार तक मिल सकता है लेकिन कुछ सालो के अनुभव के बाद एक व्यक्ति बहुराष्ट्रीय कंपनियों में प्रति माह लगभग INR 1 लाख से 15 लाख या उससे भी अधिक का वेतन पैकेज प्राप्त कर सकता है।

MCA कोर्स करने के बाद जॉब के लिए कुछ प्रमुख कंपनी है जैसे Infosys, TCS, Tata , IBM और Accenture इत्यादि जो आपको कैंपस प्लेसमेंट या ऑफ कैंपस या डायरेक्ट छात्रों की भर्ती के लिए आते हैं और स्टूडेंट को एक अच्छी सैलरी पैकेज, सर्विस के साथ अच्छी पोस्ट ऑफर करते है।

ExperienceSalary per month
FresherRs. 10000 – Rs. 25000
1 -3 सालों का अनुभव होने परRs. 25,000 – Rs. 40000
5 साल अधिक अनुभव होने परRs. 40,000 – Rs. 1500000

MCA के बाद नौकरी के अवसर

MCA करने के बाद आपको बहुत सी बड़ी बड़ी आईटी कंपनियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में नौकरी मिल सकती है। MCA करने के पश्चात उम्मीदवार को बैंकिंग सेक्टर, स्टॉक मार्केट, ई-कॉमर्स, नेटवर्किंग आदि के क्षेत्र में भी नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। एमसीए पाठ्यक्रम के स्नातकों के लिए रोजगार के कई अवसर और रुचि के क्षेत्र निम्नानुसार सूचीबद्ध हैं: क्रमांक नौकरी के अवसर: –

  • बैंकिंग क्षेत्र
  • डेटाबेस प्रबंधन कंपनियां
  • ई-कॉमर्स कंपनियां
  • स्कूल और कॉलेज
  • सुरक्षा और निगरानी कंपनियां
  • डिजाइन समर्थन और डेटा संचार कंपनियां
  • सरकारी एजेंसियांनेटवर्किंग कंपनियां

MCA से सम्बंधित अन्य फुल फॉर्म

इस आर्टिकल में हम MCA Full Form के बारे में जान रहे है तो ऊपर हमने टेक्निकल के लिए की जाने वाली मास्टर डिग्री के बारे में जाना अब हम MCA के लिए उपयोग होने वाली अन्य फुल फॉर्म के बारे में जानेगे और उसका उपयोग किस फैल में होता है।

MCAMicrosoft Certified Architect Information Technology
MCA Mumbai Cricket AssociationOrganization
MCA Music Corporation of AmericaOrganization
MCA MECHEDAIndian Railway Station
MCA Micro Channel ArchitectureInformation Technology
MCA Multi-channel AnalyzerElectronics
MCA Ministry of Corporate AffairsBanking
MCA Missed Calls AlertTelecommunication
MCA Message Channel AgentNetworking
MCA Micro-channel ArchitectureElectronics
MCA Measurement Capability AnalysisElectronics
MCA Motor Control AssemblySpace Science
MCA Management Consultancies AssociationAccounts and Finance
MCA Multifamily Capital AccessAccounts and Finance
MCA Master Control AssemblySpace Science
MCA Maximum Crossing AltitudeSpace Science
MCA Monitoring and Control AssemblySpace Science
MCA MacentaAirport Code
MCA Marine Cranking AmperesMeasurement Unit
MCA Minimum Circuit AmpsMeasurement Unit
MCA Multi Country AreaCountry Specific
MCA Memphis College of ArtEducational Institute
MCA Mid- Continent AreaEarth Science
MCA Monte Carlo AssociationSports
MCA Madras Cricket AcademySports
MCA Monthly Civil AccountsMilitary and Defence
MCA Mobile Combat ArmorMilitary and Defence
MCA Mail Control ActivityMilitary and Defence
MCA Maximum Calling AreaMilitary and Defence
MCA Military Civic ActionMilitary and Defence
MCA Mission Concept ApprovalMilitary and Defence
MCA Movement Control AgencyMilitary and Defence
MCA Mcs ApplicationsMilitary and Defence
MCA Military Construction, ArmyMilitary and Defence
MCA Maneuver Control AgencyMilitary and Defence
MCA Military Construction ArmyMilitary and Defence

लेखक के शब्द

इस आर्टिकल में हमने जाना की MCA क्या होता है , इसका फुल फॉर्म (MCA Full Form)क्या है , इस कोर्स को क्यों करना चाहिए , इस कोर्स को करने के लिए कितनी फीस और कितना समय लगता है और इस कोर्स को करने के बाद जॉब के क्या अवसर रहते है और कंपनी में किस तरह की पोस्ट मिलती है इत्यादि बातो पर हमने विस्तार से चर्चा किया है

यदि आप MCA के कोर्स के बारे में विस्तार से जानना चाहते थे तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत जानकारी पूर्ण होगा क्योकि इसमें आपको MCA कोर्स से सम्बंधित सभी जानकारी विस्तार से मिल जाएगी।

यदि MCA से सम्बंधित कोई जानकारी हमसे छूट गयी होगी तो अपने सवाल को कमेंट में लिखे हम आपको उसका उत्तर देंगे। MCA Full Form आर्टिकल से सम्बंधित कोई फीडबैक देने ले किये comment करे आपका फीडबैक हमारे आने वाले आर्टिकल को और बेहतर बनाने में हेल्प करेगा। आशा करते है की यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे जिससे सभी को इस तरह की जानकारी मिल सके।
इसी तरह के अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमारे अन्य ब्लॉग Simitech.in, simiservice.com के आर्टिकल को पढ़े और टेक्निकल और नॉन टेक्निकल में अपनी जानकारी पढाये

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply