You are currently viewing साइबर सिक्योरिटी क्या है कैसे काम करता है  आसान भाषा में समझे
cyber security in hindi

साइबर सिक्योरिटी क्या है कैसे काम करता है आसान भाषा में समझे

Rate this post

दोस्तों आज के Cyber security आर्टिकल के द्वारा हम हिंदी में आपको साइबर सिक्योरिटी (Cyber security in Hindi) के बारे में बताएंगे की Cyber security और Cyber Crime क्या होता है , यह कैसे काम करता है , कितने प्रकार का होता है इससे बचने के उपाय क्या है , इसमें कैरियर की क्या संभावना है। साइबर सिक्योरिटी का नाम तो अपने बहुत बार फिल्मो में , Discussed में, न्यूज़ पेपर में या फिर सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर सुना होगा लेकिन आपको इसके बारे में Details में नहीं मालूम होगा

तो हम आपको आज के इस आर्टिकल (cyber security in Hindi ) के माध्यम से Cyber security के बारे में Step By Step आसान तरीके से उदाहरण के सात समझने का प्रयास करेंगे तो दोस्तों cyber security के बारे में जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े और कोई जानकारी हमसे छूट जाये हो आप कमेंट कमेंट में पूछे सकते है ।

साइबर सिक्योरिटी क्या होता है सरलता से समझे What is Cyber security in Hindi

cyber security एक प्रकार की इंटरनेट पर आपके sensitive और important data इत्यादि की सुरक्षा जैसे कार्य किये जाते है दुनिया में करोडो लोग हर दिन इंटरनेट से जुड़ते है सॉफ्टवेयर , गाने , मूवी , ऑनलाइन बिज़नेस , ऑनलाइन ट्रांसक्शन , सोशल मीडिया में अनेक प्रकार की गतिविधिया और मनोरंजन इत्यादि जैसे कार्य करते है cyber security के द्वारा आपके हार्डवेयर ,सॉफ्टवेयर और आपके महत्वपूर्ण डाटा जो इंटरनेट से जुड़े है उनको सुरक्षित करने जैसा कार्य किया जाता है।

इसके द्वारा आपके पर्सनल डाटा से लेकर कंपनी और फर्म के डाटा को सुरक्षा देने का कार्य किया जाता है। cyber security को आप इसके अर्थ से ही जान सकते है जिसमे इसके पहले शब्द का मतलब होता है इन्टरनेट से संबंधित और दूसरे शब्द का मतलब होता है सुरक्षा देना इस प्रकार इंटरनेट से जो भी चीज़ जुडी है उसे सुरक्षा देना होता है cyber security का मुख्य कार्य होता है ।

साइबर सिक्योरिटी कैसे कार्य करता है How Cyber security Works

साइबर सिक्योरिटी के लिए विभिन्न प्रकार की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी , प्रशिक्षित टीम, सॉफ्टवेयर , और हार्डवेयर काम करते है। यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह के डाटा के लिए सिक्योरिटी करना चाहते है यदि आप अपने पर्सनल डाटा की Security चाहते है तो इसके लिए आपको अपने कंप्यूटर के Firewall की सेटिंग करे और एक अच्छा सा Antivirus इनस्टॉल करने के बाद उसे अपने जरुरत के अनुसार Configure करने की जरूरत है।
यदि Cyber Security को आप बड़े तौर पर जैसे की बैंक, सरकारी या गैर सरकारी कंपनी जहा पर बहुत ही sensitive और important डाटा रखा जाता है , सॉफ्टवेयर कंपनी , या Scientific रिसर्च के डाटा इत्यादि को रखा जाता है इस तरह के डाटा की सिक्योरिटी के लिए टेक्निकल प्रशिक्षित टीम के साथ साथ System Security, Network Security, Application और Information Security जैसे सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर या फिर अन्य नेटवर्क Security Devices लगाए जाते है जिससे कोई भी Unauthorized Person आपके डाटा तक पहुंच न सके और उसे चुरा और delete न कर सकें क्योकि किसी भी कंपनी का डाटा उसकी जान होती है।

Cyber Security जरुरत क्यों पड़ती है

  • हमारे पर्सनल कंप्यूटर, लैपटॉप , फोन इत्यादि में स्टोर किये गए डाटा जैसे की image , photo , video , पर्सनल डाटा इत्यादि को कोई चुरा और delete न सके
  • सरकारी और प्राइवेट ऑफिस के महत्वपूर्ण दस्तावेज इत्यादि जैसे की बैंक , Financial ऑफिस, रेलवे , रिसर्च सेंटर का डाटा इत्यादि सुरक्षित करने का कार्य साइबर सिक्योरिटी के द्वारा किया जाता है।
  • National Security के लिए साइबर सिक्योरिटी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है इसके द्वारा देश के बहार हो रही हर एक गति विधियों को आसानी से समझा जाता है जिससे हम अपने देश के Defense System को मजबूत करते है।
  • साइबर सिक्योरिटी के द्वारा ही आपके सभी प्रकार के पर्सनल और सोशल में इस्तेमाल हो रहे डाटा की सुरक्षा प्रदान की जाती है।

साइबर सिक्योरिटी के प्रकार Types Of Cyber security in Hindi

आपके डाटा को सुरक्षा देने के लिए अनेक प्रकार के डिवाइस और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे आपके डाटा की सिक्योरिटी का कार्य अच्छे तरीके से किया जा सके। नीचे हम आपको साइबर सिक्योरिटी के लिए कुछ तथ्यों से अवगत कराएँगे जिससे आप जान सकते है आप अपने डाटा को किस तरह सुरक्षा दे सकते है और अन्य कंपनी आपके और अपने डाटा को किस तरह से सुरक्षा प्रदान कराती है।

Network & Gateway Security 

Gateway नाम से ही आप अंदाज़ा लगा सकते है की यह एक तरह का सुरक्षा कवच जैसे काम करता है। नेटवर्किंग टेक्नोलॉजी में यह एक प्रकार के गार्ड और दीवार के जैसे काम करता है जो बहार से आने वाले और सिस्टम से बहार जाने वाले हर एक ट्रैफिक को चेक करता है और उस पर नज़र रखता है जिस किसी भी फाइल , डाटा इत्यादि में उसे थोड़ा भी Threats , या डाउट मिलता होता है Gateway उस फाइल इत्यादि को अंदर सिस्टम में जाने नहीं देता हैं इस तरह आप Network & Gateway Security  के द्वारा अपने डाटा और सिस्टम की सिक्योरिटी कर पाते है।

आपके सिस्टम में इस तरह के कार्य आपके OS में inbuild फ़ायरवॉल करता है। और बड़े फर्म और कंपनी में इस तरह के कार्य firewall , सर्वर , या अन्य intelligence device द्वारा किया जाता है

Application Security

जो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर आप अपने सिस्टम या मोबाइल में इस्तेमाल करते है वह पूरी तरह सही है की नहीं इसकी जाँच के लिए एक विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जिसके द्वारा यह पता लगाया जाता है की आपके द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाले सॉफ्टवेयर किस हद तक सही है इस तरह के कार्य आज कल सिस्टम सिस्टम सॉफ्टवेयर और एंटीवायरस द्वारा किया जाता है

Email Security

Email के द्वारा सबसे अधिक spamming जैसे कार्य किये जाते है इससे बचने के लिए ईमेल सर्वर में पहले से ही प्रोग्रामिंग का उपयोग करके यूजर के डाटा और ईमेल को सुरक्षित करने के लिए Spam Filters लगाया जाता है जिससे यूजर के पास स्पैमिंग mail उसके inbox में न आकर spam फोल्डर में चले जाते है और आप साइबर क्राइम और हैकर की हैकिंग प्रक्रिया से बच जाते है यह आपके लिए और आपके डाटा के लिए अच्छा भी है ।

Antivirus Security

डाटा की सुरक्षा के लिए यह सबसे अच्छा तरीका होता है की आप अपने सिस्टम में एक अच्छा सा Antivirus इनस्टॉल कर लो। यह सॉफ्टवेयर आपके डाटा के साथ साथ आपके सिस्टम की भी साइबर Attach से बचाने में हेल्प करेगा।

साइबर अटैक कैसे और कितने प्रकार से हो सकते है Types Of Cyber Attack in Hindi

Cyber security in Hindi आर्टिकल के द्वारा अब हम जानेगे की साइबर अटैक कैसे होते है और इनसे कैसे बचा जा सकता है।

Hacking

हैकिंग की प्रक्रिया में कोई भी Unauthorize Person आपके कंप्यूटर , लैपटॉप, मोबाइल इत्यादि डिवाइस में बिना आपके अनुमति के इंटरनेट के द्वारा आपके डिवाइस को access कर लेता है और आपके important और sensitive इनफार्मेशन डाटा को चूरा लेता है, फिर उसे डिलीट कर देता है या फिर आपके डाटा और सिस्टम के साथ गैर कानूनी कर कार्य कर सकता है जिससे आप भविष्य में मुसीबत में पड़ सकते है।

Phishing

इस तरह के साइबर attack में हैकर जिस किसी को हैक करना चाहता है उसको email के साथ URL भेजता है और उस मेल में यह लिखा रहता है की आपके बैंक , वेबसाइट , कंप्यूटर का पासवर्ड , या यूजरनाम Expire हो रहा है उसे अपडेट करे या फिर आपको lottery या बड़े ऑफर से लुभाता है और यूजर जैसे ही उस Mail को ओपन करता है तो Hacker आपके कंप्यूटर , या मोबाइल को इंटरनेट के सहारे दूर से एक्सेस कर लेता है और आपके सभी Important इनफार्मेशन को एक्सेस कर पाता है।

वह इस तरह से आपके डाटा और सिस्टम से कुछ भी कर सकता है इसलिए तरह की गतिविधियों से बचने के लिए आपके पास आये किसी भी तरह के मेल , massage को कभी भी ओपन न करे जिससे बारे में आप अच्छे से परिचित नहीं है क्योकि आपकी एक छोटी सी गलती से आपका बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है।

Malicious Software

इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जहा से आपको फ्री में सॉफ्टवेयर या फिर app मिल जाते है जिसे आप अपने सिस्टम में डाउनलोड कर के इस्तेमाल करते है इस तरह के सॉफ्टवेयर या app में हैकर कुछ थोड़े से बदलाब करके इंटरनेट में उपलोड का देते है जो देखने में ओरिजिनल जैसे ही दिखता है और उसकी सर्विस भी सही Original Software जैसे तरह कार्य करती है

लेकिन इस तरह के सॉफ्टवेयर और App में हैकर की नज़र रहती है जिससे यूजर के सिस्टम की सारी इनफार्मेशन और activity को दूर से इंटरनेट के माध्यम से देख सकता है और बाद में जरुरत पड़ने पर वह आपके सिस्टम को एक्सेस करके आपकी सभी प्रकार की इनफार्मेशन को डिलीट या फिर चुरा सकता है अन्य गैर कानूनी गतिविधिया कर सकता है ।
इससे बचने के लिए आपको इंटरनेट से कुछ भी सॉफ्टवेयर , App , इत्यादि को किसी अच्छे Authorized वेबसाइट से डाउनलोड करे और डाउनलोड करने से पहले सॉफ्टवेयर और app का रिव्यु जरूर पढ़े उसके बाद ही उसका उपयोग करे और सॉफ्टवेयर या app के द्वारा सिस्टम में हो रही हर एक activity को हमेशा देखे और जाँचे।

Man in The Middle(MITM) Attack

यदि आप ऑनलाइन बिज़नेस या फिर ट्रांसक्शन जैसे काम करते तो आपको इस तरह के अटैक से बचने की जरुरत है इस तरह की प्रक्रिया में हैकर ,या हैकर द्वारा बनाये गए सॉफ्टवेयर से दो लोगो के बीच हो रही बात चीत को रिकॉर्ड करता है सुनता और समझता है जो बाते आप ऑडियो , mail, chat या फिर अन्य संचार के साधनो का उपयोग कर के करते है और जब आपके द्वारा दी जाने वाली इनफार्मेशन को हैकर को जानना होता है

तो वह उन दो लोगों में से एक व्यक्ति बन कर जिसके साथ आप important बाते और डाटा शेयर करते है हैकर सभी प्रकार की important इनफार्मेशन आपसे मांग लेता है जैसे की आपका यूजर ID पासवर्ड , बैंक Debit, Credit कार्ड का डिटेल्स इत्यादि और आप उसे अपना सही पार्टनर समझ कर उसे सा कुछ शेयर कर देते है और आप साइबर क्राइम के शिकार बन जाते है

डेनियल-ऑफ़-सर्विस अटैक Denial of Services(DoS):

इस तरह के Attach में यूजर को अधिक नुकसान नहीं होता है इसमें वेबसाइट के owner या कंपनी को इस तरह के Attack अधिक देखने को मिलते है इस प्रक्रिया में हैकर या फिर साइबर क्राइम करने वाले लोगो किसी भी पर्सनल या फिर प्रोफेशनल वेबसाइट को अपना शिकार बनाते है इसमें Hacker के लोगो जिस वेबसाइट को टारगेट बनाना चाहते है उस पर limit से अधिक bots ट्रैफिक को भेजते है जिससे वेबसाइट अधिक ट्रैफिक को कण्ट्रोल नहीं कर पता है और कुछ समय के लिए डाउन हो जाती है इस तरह की न्यूज़ आप हमेशा किसी बड़ी वेबसाइट के डाउनलोड होने पर सुनते होंगे।
इसी से बचने के लिए आप अपने वेबसाइट की सिक्योरिटी और LOGS को हमेशा चेक करते रहे वेबसाइट के लॉगिन या कमेंट सेक्शन में कैप्चा को implement करें

 Identity Theft:

Identity Theft में हैकर उन लोगो को अपना शिकार बनाते है जो लोगो अपना अधिकतर बिज़नेस ऑनलाइन करते है। आपकी थोड़ी सी लगती से हैकर आपके सिस्टम में प्रवेश कर जाते है और आपकी सभी प्रकार के सेंसिटिव information जैसे की बैंक डेबिट/ क्रेडिट कार्ड डिटेल , नेटबैंकिंग की डिटेल्स , Google Pay, Phonepe, Paytm इत्यादि की डिटेल्स को चुरा लेता है और आपके अकाउंट से सारा पैसा अपने Account में ट्रांसफर कर लेता है।
इस से बचने के लिए आप अपने सभी प्रकार के sensitive और important डाटा को किसी के साथ शेयर न करे और इसके पासवर्ड को हमेशा अपडेट करते रहे

SQL Injection

SQL injection के द्वारा हैकर आपके वेबसाइट या ब्लॉग या अन्य डिटेल्स के डाटा को चोरी करने के लिए डाटा बेस को चुराता है या फिर आपके डाटा बेस को एक्सेस करके उसमे कुछ SQL query के द्वारा बदलाव कर देता है जिससे आपकी सभी प्रकार की जानकारी हैकर तक पहुंच जाती है।इससे बचने के लिए आपको अपने सिस्टम और डाटा बेस के पासवर्ड हो अपडेट करे रहना होगा।

Cyber Attach से कैसे बचे

आज दुनिया में करोडो लोगो है जो इंटरनेट का उपयोग प्रतिदिन करते है और अपने डाटा को लोगो के साथ शेयर करते है इसलिए साइबर Attack से बचने के लिए आपको सजग रहने की जरुरत है क्योकि दुनिया में कुछ अच्छे लोगो से साथ साथ बुरे लोग भी है जो आपके हर एक Activity को देखते रहते है और मौका मिले ही आपके सभी प्रकार के डाटा को चुरा लेते है या फिर डिलीट कर देते है। इस आर्टिकल ( (Cyber security in Hindi )के द्वारा हम आपको साइबर Attack से बचने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तरीको के बारे में बतायेगे जिससे आप अपने आप को और अपने फॅमिली को सजग कर सकते है।

Software और App का उपयोग

यदि आप भविष्य में साइबर अटैक का शिकार नहीं बनाना चाहते है तो हमारी सबसे अच्छी Advice यह है की आप इंटरनेट से किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर को डाउनलोड न करे। इंटरनेट से किसी भी तरह के सॉफ्टवेयर और App को डाउनलोड और इस्तेमाल करने से पहले उसके उद्देश्य और रिव्यु को जरूर पढ़े उसके बाद ही उसका इस्तेमाल करें

Piracy सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल बिलकुल भी न करे क्योकि जिन सॉफ्टवेयर को आप फ्री में इस्तेमाल करते है या डाउनलोड करने के लिए जिस वेबसाइट का इस्तेमाल करते है उन पर हैकर की नज़र रहती है सॉफ्टवेयर और App से हैकर आपके सिस्टम तक आ जाते है और आपकी सारी इनफार्मेशन को चुरा या फिर डिलीट कर देते है

अपडेट सॉफ्टवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग

सिस्टम में इनस्टॉल सॉफ्टवेयर जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम और अन्य जरुरी App जो अपने सिस्टम में पहले से इनस्टॉल किया है और जिनका उपयोग आप हमेशा करते है उनको हमेशा अपडेट करते रहे क्योकि जहा से अपने सॉफ्टवेयर ख़रीदा है या फिर जो कंपनी आपको फ्री में सॉफ्टवेयर प्रोवाइड कराती है वह अपने यूजर की सिक्योरिटी के लिए हमेशा सजग रहती है और टाइम टाइम पर नए सॉफ्टवेयर अपडेट देती है। सॉफ्टवेयर और App को आप हमेशा अपडेट ही इस्तेमाल करे। हैकर या साइबर क्राइम के लोग old वर्शन के सॉफ्टवेयर और App का इस्तेमाल करने वालो सबसे अधिक शिकार बनाते है

Strong password और Update Password करें

हमेशा मजबूत और complicated पसवर्ड रखे जिसे आप याद रख सके लेकिन कोई दूसरा आपके पासवर्ड को guess न कर सके लोगो को हमेशा अपना जन्म तारीख , अपना मोबाइल नंबर , अपना नाम इत्यादि रखते है यह बिलकुल सही नहीं होता है। सोशल मीडिया में इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड और आपके बैंक या अन्य ऑनलाइन ट्रांसक्शन में इस्तेमाल किया जाने वाला पासवर्ड हमेशा अलग होना चाहिए सबसे अच्छा तरीका ये है की आप अलग अलग अकाउंट के लिए अलग यूजरनाम और पासवर्ड रखे जिससे यदि हैकर आपके एक अकॉउंट को हैक कर भी ले तो अन्य अकाउंट Safe रहे।

समय समय पर अपने पासवर्ड को अपडेट करते रहे पासवर्ड में आप हमेशा नंबर , कैरेक्टर , कुछ स्पेशल कैरेक्टर , चिन्ह इत्यादि का इस्तेमाल करे। पासवर्ड को कभी भी सिस्टम में save करके मत रखे और सिस्टम या वेबसाइट में लॉगिन करते समय पासवर्ड को remember कभी भी न करे

अच्छे एंटीवायरस का इस्तेमाल करें

आप अपने सिस्टम और डाटा की सुरक्षा के लिए हमेशा निगरानी नहीं कर सकते की आपके सिस्टम में क्या हो रहा है उसकी logs चेक करना , सिक्योरिटी अलर्ट को चेक करना इसलिए इस तरह के कार्य को आप सॉफ्टवेयर की मदद से अच्छे से कर सकते है इसमें आपके समय के साथ साथ एक आपके सिस्टम को अच्छी सिक्योरिटी मिलेगी इसके लिए आप एक अच्छे से Antivirus का उपयोग करे जो आपको हर तरह की सुरक्षा देगा और समय समय पर आपके सिस्टम में हो रहे हर एक Activity से आपको अवगत करता रहेगा और आपको बाहरी attacker से बचाएगा

अज्ञात ईमेल और मैसेज को ओपन न करें

ऐसा आपके साथ के बहुत बार होता होगा की जिस मेल या मैसेज की आपको जरुरत भी नहीं होती फिर भी कंपनी , अन्य सर्विस प्रदाता जैसे की advertisement , Affiliate Marketing या हैकर द्वारा आपको बड़े लुभाने वाले लिंक के साथ इमेज वीडियो , मैसेज और Mail देते है तो आपको इस तरह के मेल से सावधान होनी की जरुरत है क्योकि इस तरह से हैकर या अन्य Authorize Person आपके कंप्यूटर , मोबाइल , लैपटॉप , या अन्य डिवाइस में भेजे गए मैसेज के द्वारा आपके Important डाटा को चुरा, डिलीट या फिर अन्य कोई गैर कानूनी गतिविधिया कर सकते है।

इससे बचने के लिए आप जिस Mail , मैसेज, वीडियो और इमेज के बारे में नहीं जानते है उसे ओपन किये बिना सिस्टम से डिलीट कर दे और भविष्य में ऐसे मैसेज आपको न आये इसके लिए आप इसे spam कर कर दे या फिर block कर दे।

सुरक्षित Wi-Fi का इस्तेमाल करें

आज के डिजिटल की दुनिया में जो सबसे important चीज है वह है डाटा। आप अपने डिवाइस जैसे की लैपटॉप , कंप्यूटर , मोबाइल , इत्यादि के द्वारा नेटवर्क से जुड़ने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते है। कुछ लोग इंटरनेट से जुड़ने के लिए WIFI का सहारा लेते है तो आपको इस बात से हमेशा सजग रहना चाहिए की जिस इंटरनेट या Wi-Fi का इस्तेमाल आप कर रहे है वह पूर्ण रूप से सुरक्षित है या नहीं ये सब जानने के बाद ही सिक्योरिटी के साथ इंटरनेट का उपयोग करे और यदि आप पब्लिक इंटरनेट या Wi-Fi का इस्तेमाल करते है तो उस कनेक्शन से जुड़ने से पहले उसकी सिक्योरिटी की जांच जरूर कर ले कही ऐसा न हो की आप जिस इंटरनेट इस्तेमाल कर रहे है वह हैकर या द्वारा चली गयी कोई चल हो।
इस से बचने का सबसे अच्छा तरीका है की आप पब्लिक इंटरनेट का उपयोग न करे जिसके बारे में आपको पता न हो की यह सर्विस आपको फ्री क्यों दी जा रही है यदि आप पब्लिक इंटरनेट का इस्तामल करे तो अच्छे से जाँच करने के बाद और आप किसी अनजान व्यक्ति को अपने डिवाइस से Hotspot या शेयर नेटवर्क की सुविधा न दे।

कुछ पूछे जाने वाले प्रश्न

इस आर्टिकल(cyber security in Hindi) में हम साइबर सिक्योरिटी से बारे में अक्सर पूछे जाने वाले सवालों और उनके उत्तर के बारे में जानेंगे जो हमेशा किसी न किसी प्रतियोगिता या फिर इंटरव्यू में पूछे जाते है। यदि आपके पास भी साइबर से सम्बंधित कोई डाउट है और उसका जवाब अभी तक आपको नहीं मिला है तो आप उस सवाल हो हमारे साथ शेयर करे हमारी एक्सपर्ट टीम आपके सवाल का जवाब देगी

क्या हैकिंग सीखना चाहिए इसमें कैरियर की क्या सम्भावना है।

आज के इस बदलती दुनिया में टेक्नोलॉजी में बहुत तरक्की कर ली है यदि आपका सवाल ये है की हैकिंग सीखना चाहिए या नहीं तो ये आप पर निर्भर करता है क्योकि आज के समय में हर एक फील्ड में अच्छा स्कोप है यदि आपका Interest कंप्यूटर में है तो आप हैकिंग सीखा कर एक अच्छे सैलरी के साथ अपना भविष्य बना सकते है।

आज के समय के डाटा की सिक्योरिटी के लिए बहुत सारी कंपनी एक अच्छे सिक्योरिटी सिस्टम और डाटा की सुरक्षा के लिए employee hire कराती है जिसके लिए कंपनी एक अच्छे साइबर एक्सपर्ट को अच्छा पैसा देती है उसके बदले साइबर एक्सपर्ट उस कंपनी के लिए कंपनी के डाटा की सिक्योरिटी provide करने का कार्य करता है क्योकि हर एक कंपनी का डाटा उस कंपनी का मुख्य स्तम्भ होता है और वह उसे किसी भी तरह से किसी अन्य तक लीक नहीं होने देना चाहेगा

साइबर एक्सपर्ट बनाने के लिए आपको टेक्नोलॉजी की जानकारी होनी चाहिए जिसके लिए आपको कंप्यूटर की लैंग्वेज और ethical हैकिंग में एक्सपर्ट होना पड़ेगा एथिकल हैकिंग और लैंग्वेज को आप किसी भी computer ट्रेनिंग संस्थान जैसे की ऑनलाइन और ऑफलाइन से सीख सकते है जो आपको कुछ ही महीनो में साइबर सिक्योरिटी में एक्सपर्ट कर देंगे।

साइबर का कोर्स करने के बाद आप कुछ दिन की अच्छी प्रैक्टिस के बाद किसी भी कंपनी में जॉब के लिए apply कर सकते है जहा से आप अपने knowledge से अच्छे सैलरी ले सकते है

साइबर सिक्योरिटी का कोर्स कैसे करे how to Learn cyber security in Hindi

यदि आप साइबर सिक्योरिटी में एक्सपर्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले इससे सम्बंधित पढ़ाई करनी पड़ेगी। आपकी पढ़ाई कंप्यूटर से हुए है तो आप आगे जाकर साइबर सिक्योरिटी में डिग्री (B. Tech) और फिर M.TECH कर सकते है।
यदि आपके पास कंप्यूटर की कोई डिग्री नहीं है और आप सिक्योरिटी एक्सपर्ट बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर की लैंग्वेज और ethical हैकिंग में एक्सपर्ट बनाना पड़ेगा जिसके लिए आप किसी अच्छे ऑनलाइन या ऑफलाइन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में एडमिशन ले सकते है।

साइबर सुरक्षा में एक्सपर्ट होने के लिए क्या सीखना पड़ेगा

साइबर सिक्योरिटी में एक्सपर्ट होने के लिए आपको कंप्यूटर की अनेक भाषाओ जैसे की C , C++ , Java , Python, ruby, का ज्ञान लेना पड़ेगा और साथ ही साथ सर्वर , नेटवर्किंग, database और Linux का ज्ञान होना अतिआवश्यक है।

आज के समय में साइबर सिक्योरिटी की बेसिक जानकारी हर एक को होना चाहिए

हा सबसे पहले आपके डाटा की सुरक्षा की जिम्मेदारी आपकी है तो आपको हमेशा अपने सिस्टम की सुरक्षा के प्रति हमेशा जागरूक रहना होगा। सिस्टम में हो रही कुछ बेसिक गतिविधियों पर नजर रखना होगा और अपने सिस्टम के सॉफ्टवेयर को अपडेट और अन्य सिक्योरिटी patches को जरुरत के अनुसार अपडेट और इनस्टॉल करते रहना होगा

साइबर सिक्योरिटी के बारे में लेखक के विचार

cyber security in Hindi आर्टिकल में हमने आपको साइबर सिक्योरिटी क्या होती है उसको हिंदी में आसान भाषा में और उदाहरण के साथ समझाने का प्रयास किया उम्मीद करते है की cyber security in Hindi आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा और आपको Hacker And Cyber के बारे में अच्छी जानकारी मिली होगी

यदि (Cyber security in Hindi आर्टिकल अच्छा लोग होगा तो इसे अधिक से अधिक अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर करे जिससे आप अपने दोस्तों को भी इसकी जानकारी दे सके अपने फीडबैक के लिए आप कमेंट बॉक्स का इस्तेमाल कर सकते है हम और हमारी टीम आपके डाउट को समझ कर उसका उत्तर देंगे
इसी तरह के आर्टिकल को पढने के लिए हमारे अन्य ब्लॉग Simitech.in को भी देखे और अपना फीडबैक दे।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

This Post Has 2 Comments

  1. Sudhir Kumar

    बहुत खूबसूरत और सार्थक लेख! साइबर सुरक्षा क्या है पर यह ब्लॉग वाकई मुझे अच्छी तरह समझाने में मददगार साबित हुआ है। साइबर सुरक्षा एक ऐसा महत्वपूर्ण विषय है जो आजकल की डिजिटल युग में हमारे जीवन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने में मदद करता है। आपने बहुत ही सरल भाषा और उदाहरणों का उपयोग करके इसे समझाया है, जिससे मैं इस विषय को अधिक समझ पा रहा हूँ।

    आपके साथ हमेशा ऐसे जागरूक और महत्वपूर्ण विषयों पर लेख देखने की आशा करता हूँ! धन्यवाद!

    1. siya

      हमारा आर्टिकल आपको अच्छा लगा इसके लिए दिल से धन्यवाद

Leave a Reply