You are currently viewing बीएससी का फुल फॉर्म क्या है इसके क्या फ़ायदे होते है
Bsc Full Form

बीएससी का फुल फॉर्म क्या है इसके क्या फ़ायदे होते है

Rate this post

आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से शिक्षा एवं आपके करियर से जुड़े एक महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा करने वाले है। आप लोगो ने आज के समय में अक्सर देखा होगा अधिकतर छात्र एवं छात्राये इंटरमीडिएट की परीक्षा देने के पश्चात Confuse रहते है कि वो किस Course में Admission ले जिससे उनका आने वाला भविष्य उज्जवल हो सके ,आज हम आपको ऐसे ही स्नातक स्तर के कोर्स के विषय बताएँगे में जोकि लोगो के मध्य बहुत अधिक popular degree स्तर का Course माना जाता है , जी हाँ हम बात कर रहे है B.Sc जिसका फुल फॉर्म ( Bsc Full Form) Bachelor of Science होता है कि जोकि विज्ञानं के क्षेत्र में स्नातक स्तर का Course है , आइये B.Sc के विषय में विस्तार से चर्चा करते है।   

बीएससी का फुल फॉर्म full form of Bsc

बीएससी का फुल फॉर्म (Bsc Full Form) Bachelor of Science होता है इसे ( Bsc ) हिंदी में लोग विज्ञान के लिए में सबसे बड़ी बैचलर स्नातक डिग्री भी कहते है.

BSC full form Bachelor of Science

विज्ञान में स्नातक

B.Sc क्या होता है।

B.Sc विज्ञान क्षेत्र का एक तीन वर्षीय Degree कोर्स होता है ,जिसमे विज्ञान से सम्बंधित भिन्न -भिन्न विषयो पर अध्ययन किया जाता है। B.Sc का course आप किसी भी Degree college जो किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हो अथवा केंद्रीय विश्वविद्यालय में एडमिशन लेकर कर सकते है। B.Sc के कोर्स को University Grant Commission विश्विद्यालय अनुदान आयोग (UGC) से भी मान्यता प्राप्त होती है।

BSc के लिए योग्यता

B.Sc में प्रवेश पाने हेतु आवेदक को 12th class में विज्ञानं वर्ग (PCM= physics,chemistry,maths या PCB physics,chemistry, Biology) में न्यूनतम 40 से 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य होता है। इस कोर्स को करने के लिए अभ्यर्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष या फिर उससे अधिक की आयु होनी चाहिए।

B.Sc के प्रकार

भिन्न राज्यों एवं शिक्षा संस्थानों में B.Sc के दो प्रकार उपलब्ध होते है जिसको B.Sc Pass एवं B.Sc Honours कहते है इन दोनों Course के प्रारूप में थोड़ा सा अंतर पाया जाता है B.Sc Pass में आपके पास अंतिम वर्ष तक 2 से 3 विषय होते है जबकि B.Sc honours में आपको अंतिम वर्ष में किसी Particular subject में स्नातक की डिग्री दी जाती है जैसे – B.Sc (Hons) in Geography

  • B.Sc Pass
  • B.Sc honours

बीएससी परीक्षा पैटर्न

B.Sc एक तीन वर्षीय कोर्स होता है जिसमे सामान्य रूप से प्रत्येक वर्ष छात्रों को परीक्षा देनी होती है ,छात्रों को उनके चुने हुए विषयो एवं चयनित पाठ्यक्रम के आधार पर प्रश्नो के उत्तर देने होते है जिनमे कुछ प्रश्न वैकल्पिक ,लघु उत्तरीय ,दीर्घ उत्तरीय एवं विस्तृत उत्तरीय प्रश्न होते है। एक प्रश्न पत्र सामान्य रूप से 100 अंको का होता है। या फिर परीक्षा का पैटर्न यूनिवर्सिटी या फिर कॉलेज के अनुसार अलग हो सकता है

बीएससी में एडमिशन कैसे प्राप्त करे

सामान्य रूप से B.Sc में प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्रों को 12th में प्राप्त अंको के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाकर प्रवेश दे दिया जाता है परन्तु कुछ राज्यों एवं शिक्षा संस्थानों में B.Sc में प्रवेश के लिए आवेदकों को परीक्षा देनी होती है जिसमे वैकल्पिक प्रश्नो के उत्तर देने होते है जोकि सामान्य ज्ञान ,विज्ञानं ,गणित ,तार्किक ,जैसे विषयो पर आधारित होते है।

B.Sc की फीस

बीएससी की फीस सामान्यतः सरकारी एवं गैर सरकारी दोनों ही शिक्षा संस्थानों में एक सामान ही  देखने को मिलती है जोकि 5000 से 10000 रुपए प्रतिवर्ष होती है जिसमे परीक्षा शुल्क एवं अन्य शुल्क सम्मिलित होते है परन्तु कुछ संस्थानों में कुछ बीएससी कोर्सेज की फीस अधिक होती है जैसे B.Sc in  Nursing , B.Sc in information Technology , B.Sc in Computer science आदि इन प्रोफेशनल स्तर के कोर्सेज की फीस 50 हज़ार प्रतिवर्ष से 80 हजार प्रतिवर्ष भी हो सकती है.

B.Sc के मुख्य विषय – B.Sc Subjects.

B.Sc के मुख्य विषय कुछ इस प्रकार है-

  • Biology
  • Biochemistry
  • Chemistry
  • Physics
  • Zoology
  • Botany
  • Electronics
  • Mathematics
  • Environmental science

B.Sc के Popular Courses

B.Sc के पॉपुलर कोर्सेज की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन  फिजिक्स  (Bachelor of Science in Physics)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन मैथमेटिक्स  (Bachelor of Science in Mathematics)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन केमिस्ट्री    (Bachelor of Science in Chemistry)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन जूलॉजी     (Bachelor of Science in Zoology)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन बॉटनी      (Bachelor of Science in Botany)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन जियोग्राफी   (Bachelor of Science in Geography)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन इलेक्ट्रॉनिक्स (Bachelor of Science in Electronics
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन कंप्यूटर साइंस (Bachelor of Science in CS)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Bachelor of Science in Info Tech)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (Bachelor of Science in Elec and Comm)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन होम साइंस (Bachelor of Science in home Science)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन फ़ूड टेक्नोलॉजी (Bachelor of Science in Food Technology)
  • बैचलर ऑफ़ साइंस इन माइक्रोबायोलॉजी (Bachelor of Science in Microbiology)

B.Sc के फायदे

जैसा कि आप  भली भांति जान गए होंगे की बीएससी एक बहुत अच्छा और उपयोगी कोर्स है जोकि छात्रों के मध्य काफी लोकप्रिय भी है , यही कारण है कि अधिकतर छात्र एवं छात्राएं इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित हो जाने के बाद इस तीन वर्षीय कोर्स में  प्रवेश पाना  अधिक पसंद करते है क्योकि इस कोर्स में छात्रों के पास बहुत अधिक विकल्प उपलब्ध  रहते है।

B.Sc के इस कोर्स को करने के बाद आप किसी भी परास्नातक स्तर (Post Graduation) के courses जैसे – MBA, M.Sc .M.com, Mass Comm, Etc. जैसे कोर्सेज कर सकते है जो आपके अच्छे करियर और उज्जवल भविष्य को सुनिश्चित करने में सहायक हो सकते है।

यदि आप विज्ञान के क्षेत्र में रिसर्च एवं खोज करने में रूचि रखते है तो B.Sc का कोर्स आपके लिए एक अच्छी बुनियाद बन सकता है क्योंकि इसके पश्चात आप M.Sc एवं Phd करके वैज्ञानिक याफिर कॉलेज यूनिवर्सिटी में Professor भी बन सकते है। बीएससी करने के बाद आपके सामने बहुत सारे दरवाजे खुल जाते है क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद प्रोफेशनल एवं Academic दोनों प्रकार की Jobs market में आसानी से मिल जाती है.

B.Sc करने के बाद आप इन फील्ड्स में अपना करियर बना सकते है

  • एजुकेशन सेक्टर
  • मेडिकल इंडस्ट्री
  • एग्रीकल्चर
  • रिसर्च एंड डेवलपमेंट
  • फार्मा इंडस्ट्री
  • रिसर्च  एंड लैब
  • डाटा कम्युनिकेशन
  • डाटा साइंस
  • बैंकिंग सेक्टर
  • फाइनेंसियल इंडस्ट्री
  • ब्राडकास्टिंग एंड एंटरटेनमेंट
  • एनीमेशन ,मास कम्युनिकेशन
  • एकाउंटिंग एंड फाइनेंस आदि। 

आपने क्या सीखा

आज आपने हमारे इस पोस्ट के माध्यम से शिक्षा सम्बंधित कोर्स B.Sc के फुल फॉर्म (Bsc full Form ) बारे में जाना जैसे B.Sc क्या होता है इसको करने की योग्यता , परीक्षा का प्रकार आदि। हम ऐसी आशा करते है आपको हमारा पोस्ट पसंद आया होगा और भविष्य में भी आप हमारे साथ बने रहेंगे हम आपसे ऐसी आशा रखते है।

इस वेबसाइट को भी देखे bestwomendress.in

pen drive को bootable कैसे बनाये

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply