You are currently viewing B.Com Ke Baad Kya Kare : बी.कॉम के बाद सबसे अच्छे करियर विकल्प

B.Com Ke Baad Kya Kare : बी.कॉम के बाद सबसे अच्छे करियर विकल्प

Rate this post

बी.कॉम (बैचलर ऑफ कॉमर्स) एक पॉपुलर डिग्री कोर्स है जिसे 12 वीं पास करने के बाद किया जाता है। इस कोर्स को करने का उद्देश्य कॉमर्स क्षेत्र में करियर बनाना होता है। यह कोर्स तीन साल का होता है और जिसमे अकाउंटिंग, इकोनॉमिक्स, बिजनेस स्टडीज, टैक्सेशन, फाइनेंस और मैनेजमेंट जैसे विषय शामिल होते हैं। बहुत सारे स्टूडेंट बी.कॉम कोर्स कम्पलीट करने के बाद यह सोचते हैं कि अब आगे क्या किया जाए (b.com ke baad kya kare)जॉब करें या आगे पढ़ाई करें?

आपके इसी सवाल के समाधान के लिए हमने इस आर्टिकल को लिखा है। इस में हम विस्तार से जानेंगे कि b.com ke baad kya kare, बी.कॉम के बाद कौन-कौन से कोर्सेस किये जा सकते है , करियर विकल्प और नौकरी के क्या अवसर उपलब्ध हैं।

बी.कॉम के बाद क्या करें? (B.Com Ke Baad Kya Kare?)

बी.कॉम के बाद आपके पास कई अच्छे करियर विकल्प होते हैं। अगर आप पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं तो M.Com, MBA, CA, CS, या Digital Marketing जैसे कोर्स कर सकते हैं। ये कोर्स आपके नॉलेज और स्किल्स को बढ़ाते हैं और बेहतर नौकरी पाने में मदद करते हैं। अगर बी.कॉम करने के बाद नौकरी करना चाहते हैं, तो बैंकिंग, बीमा, अकाउंटिंग, सेल्स या सरकारी नौकरियों की तैयारी कर सकते हैं।

इसके अलावा, आप टैली, जीएसटी, एडवांस एक्सेल जैसे शॉर्ट टर्म कोर्स करके भी जॉब पा सकते हैं। बी.कॉम के बाद सही रास्ता चुनने के लिए जरूरी है कि आप अपने इंटरेस्ट और स्किल्स को समझें और उसी के अनुसार करियर का चुनाव करें। बी.कॉम के बाद आपके पास दो मुख्य रास्ते होते हैं : आगे की एडवांस पढ़ाई करना और नौकरी करना या नौकरी की तैयारी करना

what to do after b.com

Related Article : पढ़ाई कैसे करें? पढ़ाई में मन लगाने और याद करने के 15+ बेहतरीन टिप्स

एम.कॉम (M.Com – Master of Commerce)

बी.कॉम करने के बाद आप कॉमर्स के सबसे पॉपुलर कोर्स एम.कॉम को कर सकते है। M.Com 2 साल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स होता है जिसमें अकाउंटिंग, फाइनेंस, टैक्सेशन, बिजनेस मैनेजमेंट और बैंकिंग जैसे सब्जेक्ट्स को डिटेल्स में पढ़ाया जाता है। एम.कॉम करने से आपको कॉलेज में लेक्चरर बनने, रिसर्च फील्ड में जाने या सरकारी परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलती है। अगर आप नेट (NET), जेआरएफ (JRF) या पीएचडी करना चाहते हैं, तो एम.कॉम करना बहुत फायदेमंद है। यह कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए सही है जो अकादमिक या शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

एम.कॉम के बाद करियर

  • अकाउंटेंट
  • कॉलेज लेक्चरर
  • रिसर्च एनालिस्ट
  • बैंकिंग सेक्टर में अवसर

Related Article : पॉलिटेक्निक कोर्स क्या है ? एडमिशन, कोर्स फीस और कैरियर की सम्भावनाये

एमबीए (MBA – Master of Business Administration)

बीकॉम के बाद अगर आप कॉरपोरेट सेक्टर में अच्छी नौकरी और हाई रैंक प्रोफाइल में काम करना चाहते हैं तो एमबीए (MBA) आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प हो सकता है। यह 2 साल का मैनेजमेंट (Management) कोर्स होता है जिसमें आप मार्केटिंग, फाइनेंस, एचआर, ऑपरेशन, इंटरनेशनल बिजनेस जैसे अलग-अलग विषयों में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं। एमबीए करके आप किसी कंपनी में मैनेजर, टीम लीडर या एनालिस्ट बन सकते हैं। इस कोर्स के लिए आमतौर पर CAT, MAT या अन्य एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। अगर आप लीडरशिप, टीमवर्क और बिजनेस की समझ में रुचि रखते हैं तो एमबीए आपके लिए सही कोर्स हो सकता है।

एमबीए के बाद करियर

  • मार्केटिंग मैनेजर
  • एचआर मैनेजर
  • फाइनेंस एनालिस्ट
  • बिजनेस कंसल्टेंट

Related Article : Computer Basic Knowledge in Hindi – कंप्यूटर की बेसिक जानकारी

सीए (CA – Chartered Accountancy)

अगर आप बीकॉम के बाद प्रोफेशनल और सम्मानजनक करियर चाहते हैं तो सीए (CA) यानी चार्टर्ड अकाउंटेंसी आपके लिए एक बेहतरीन कोर्स हो सकता है। अकाउंटिंग, टैक्सेशन, ऑडिटिंग और फाइनेंस के क्षेत्र में एक्सपर्ट बनने के लिए यह कोर्स किया जाता है। सीए कोर्स तीन लेवल में किया जाता है- CA Foundation, CA Intermediate और CA Final। इन परीक्षाओं को पास करने के साथ ही आर्टिकलशिप (प्रैक्टिकल ट्रेनिंग) भी करनी होती है। यह कोर्स थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर मेहनत और लगन से किया जाए तो इसमें बेहतरीन करियर बनाया जा सकता है। सीए बनने के बाद आप किसी कंपनी में फाइनेंस हेड, ऑडिटर या टैक्स कंसल्टेंट बन सकते हैं या फिर खुद की प्रैक्टिस भी शुरू कर सकते हैं।

सीए के बाद करियर

  • चार्टर्ड अकाउंटेंट
  • टैक्स कंसल्टेंट
  • ऑडिटर
  • फाइनेंशियल एडवाइजर

Related Article : 10 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची लिस्ट

सीएस (CS – Company Secretary)

बीकॉम के बाद अगर आपकी रुचि लॉ, कंपनी रूल्स और कॉरपोरेट गवर्नेंस में है तो सीएस यानी कंपनी सेक्रेटरी कोर्स करना आपके लिए अच्छा करियर ऑप्शन हो सकता है। यह एक प्रोफेशनल कोर्स है जो ICSI (भारतीय कंपनी सचिव संस्थान) द्वारा संचालित किया जाता है। सीएस कोर्स तीन चरणों में आयोजित किया जाता है- CSEET (प्रवेश), एग्जीक्यूटिव और प्रोफेशनल। इस कोर्स में कंपनी लॉ, सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस, टैक्स और कॉरपोरेट एथिक्स जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। सीएस बनने के बाद आप किसी कंपनी में लीगल एडवाइजर, कॉरपोरेट गवर्नेंस ऑफिसर या कंपनी सेक्रेटरी के तौर पर काम कर सकते हैं। यह करियर जिम्मेदारी से भरा है और इसमें अच्छी कमाई होती है।

सीएस के बाद करियर

  • कंपनी सेक्रेटरी
  • कॉर्पोरेट लॉ एडवाइजर
  • लीगल कंसल्टेंट

Related Article : 12 वीं के बाद कंप्यूटर कोर्स सूची

सीएमए (CMA – Cost and Management Accounting)

अगर आप बी.कॉम के बाद अकाउंटिंग और मैनेजमेंट फील्ड में स्पेशलाइजेशन करना चाहते हैं तो CMA यानी कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटिंग आपके लिए एक बेहतरीन करियर कोर्स हो सकता है। यह कोर्स ICMAI (इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) द्वारा कराया जाता है। इसमें आपको कॉस्टिंग, बजट प्लानिंग, फाइनेंशियल एनालिसिस और बिजनेस स्ट्रैटेजी से जुड़ी गहन जानकारी मिलती है। CMA कोर्स तीन लेवल में होता है- फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल। इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप किसी कंपनी में कॉस्ट अकाउंटेंट, फाइनेंशियल एनालिस्ट या बजट मैनेजर बन सकते हैं। यह करियर उन छात्रों के लिए है जिनकी रुचि नंबर, प्लानिंग और डिसीजन मेकिंग में होती है।

सीएमए के बाद करियर

  • कॉस्ट अकाउंटेंट
  • फाइनेंशियल कंट्रोलर
  • बजट एनालिस्ट

Related Article : बैंक में नौकरी के लिए बेस्ट कंप्यूटर कोर्स

बी.एड (B.Ed – Bachelor of Education)

अगर आपने बी.कॉम किया है और पढ़ाने में रुचि रखते हैं तो बी.एड यानी बैचलर ऑफ एजुकेशन करना एक अच्छा विकल्प है। यह 2 साल का कोर्स है जो आपको स्कूल टीचर बनने में मदद करता है । बी.एड करने के बाद आप सरकारी या निजी स्कूलों में पढ़ाने की नौकरी के लिए योग्य हो जाते हैं। इसके बाद आप TET, CTET या राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा देकर सरकारी शिक्षक बन सकते हैं। यह कोर्स उन लोगों के लिए उपयुक्त है जिन्हें बच्चों को पढ़ाना पसंद है और शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

बी.एड के बाद करियर

  • स्कूल टीचर
  • ट्यूटर
  • शिक्षा अधिकारी

Related Article : Graduation Ke Baad Kya Kare?: ग्रेजुएशन के बाद क्या करना चाहिए

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स

बी.कॉम के बाद टेक्नोलॉजी की दुनिया में करियर की तलाश कर रहे हैं, तो डिजिटल मार्केटिंग कोर्स एक शानदार विकल्प हो सकता है। यह कोर्स ऑनलाइन प्रचार, सोशल मीडिया, ईमेल मार्केटिंग, सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़ेशन (SEO), गूगल ऐड्स, कंटेंट मार्केटिंग जैसे विषयों पर आधारित होता है। इसकी अवधि 3 महीने से 1 साल तक हो सकती है और इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकता है। इस कोर्स के बाद आप डिजिटल मार्केटर, SEO एक्सपर्ट, सोशल मीडिया मैनेजर, कंटेंट राइटर जैसे प्रोफेशनल रोल में काम कर सकते हैं। यह कोर्स खासतौर पर उन युवाओं के लिए फायदेमंद है जो क्रिएटिव हैं और टेक्नोलॉजी के साथ काम करना पसंद करते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग के बाद करियर

  • डिजिटल मार्केटर
  • SEO एक्सपर्ट
  • सोशल मीडिया मैनेजर
  • कंटेंट स्ट्रैटजिस्ट

Related Article : MCA के बाद क्या करें? जानिए करियर के बेहतरीन विकल्प

डेटा एनालिटिक्स या बिजनेस एनालिटिक्स

बी.कॉम के बाद अगर आपको डेटा के साथ काम करना पसंद है और टेक्नोलॉजी में आपकी रुचि है तो डेटा एनालिटिक्स या बिजनेस एनालिटिक्स का कोर्स आपके लिए एक स्मार्ट चॉइस हो सकता है। इस कोर्स में आपको सिखाया जाता है कि बिजनेस के लिए सही निर्णय लेने के लिए डेटा कैसे कलेक्ट करें और उसका विश्लेषण कैसे करें। इसमें एक्सेल, एसक्यूएल, पावर बीआई, टेबल्यू और पायथन जैसी तकनीकें सिखाई जाती हैं। यह कोर्स 6 महीने से लेकर 1 साल तक का हो सकता है और इसके बाद आप डेटा एनालिस्ट, बिजनेस एनालिस्ट, एमआईएस ऑफिसर जैसे पदों पर काम कर सकते हैं। यह कोर्स उन छात्रों के लिए अच्छा है जो एनालिसिस, लॉजिक और प्रेजेंटेशन में अच्छे हैं।

डेटा एनालिटिक्स या बिजनेस एनालिटिक्स के बाद करियर

  • डेटा एनालिस्ट
  • बिजनेस एनालिस्ट
  • MIS एनालिस्ट

Related Article : BSc के बाद क्या करें? करियर के 10 बेहतरीन विकल्प

बैंकिंग और सरकारी नौकरियाँ

अगर आप बी.कॉम कोर्स करने के बाद एक स्थिर और सम्मानजनक करियर चाहते हैं, तो सरकारी नौकरी की तैयारी करना एक अच्छा फैसला हो सकता है। बी.कॉम के बाद आप Banking (IBPS, SBI, RBI), SSC CGL, Railways, Insurance (एलआईसी, एनआईएसीएल), राज्य PSC और UPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इन परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, अंग्रेजी और करंट अफेयर्स जैसे विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं। अगर आप कड़ी मेहनत और नियमित रूप से पढ़ाई करते हैं, तो सरकारी नौकरी पाना संभव है। यह रास्ता उन छात्रों के लिए सही है जो सुरक्षित भविष्य और अच्छी सैलरी की तलाश में हैं।

Related Article : BCA Ke Baad Kya Kare – बीसीए कोर्स के बाद सबसे बेस्ट करियर ऑप्शन

प्राइवेट सेक्टर की नौकरियाँ

बी.कॉम के बाद अगर नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए प्राइवेट सेक्टर में जॉब्स कई विकल्प उपलब्ध हैं। आप अकाउंटेंट, सेल्स एग्जीक्यूटिव, कस्टमर सपोर्ट, टैली ऑपरेटर, डाटा एंट्री ऑपरेटर, ऑफिस असिस्टेंट, एचआर असिस्टेंट, और फाइनेंस एग्जीक्यूटिव जैसी नौकरियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके पास टैली, जीएसटी, एडवांस एक्सेल जैसी स्किल हैं, तो आपको नौकरी जल्दी और बेहतर सैलरी पर मिल सकती है। प्राइवेट कंपनियाँ फ्रेशर्स को भी मौका देती हैं, और अनुभव बढ़ने के साथ प्रमोशन और सैलरी भी बढ़ती है।

अपना बिजनेस शुरू करें

अगर आप नौकरी करने के बजाय कुछ नया और अपना खुद का कुछ करना चाहते हैं, तो बीकॉम के बाद अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। बी.कॉम से आपके पास अकाउंटिंग, बिजनेस और फाइनेंस की बेसिक जानकारी पहले से ही होती है, जो व्यवसाय शुरू करने में मदद करती है। आप बुटीक, ऑनलाइन स्टोर, कैफे, कोचिंग सेंटर, डिजिटल मार्केटिंग सर्विस, बुक कीपिंग सर्विस या ट्रेडिंग बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आजकल सरकार भी स्टार्टअप और युवाओं के लिए कई तरह की योजनाएं और लोन की सुविधा देती है। यह रास्ता उन लोगों के लिए है जो जोखिम उठाने के लिए तैयार हैं और अपनी मेहनत से कुछ बड़ा करना चाहते हैं।

Related Article : Computer Engineer Kaise Bane? कोर्स, विषय, आवश्यक कौशल

बी.कॉम के बाद शॉर्ट टर्म कोर्सेस (Short Term Courses after B.Com)

अगर आपने B.Com (बैचलर ऑफ कॉमर्स) कोर्स कम्पलीट कर लिया है और अब आप जल्दी से कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिससे आपको जल्दी नौकरी मिल सके या आपकी स्किल्स बेहतर हो जाएं, तो आप शॉर्ट टर्म कोर्स एक अच्छा करियर बना सकते है। ये कोर्स कुछ हफ्तों से लेकर कुछ महीनों में किया जा सकता हैं और इनमें आपको प्रैक्टिकल नॉलेज भी दिया जाता है जो आपके जॉब के लिए फायदेमंद होता है।

  • टैली (Tally ERP)
  • GST कोर्स
  • एडवांस एक्सेल
  • स्टॉक मार्केट इन्वेस्टमेंट
  • SAP (Finance Module)
  • विदेशी भाषा (जैसे-जैसे जर्मन, फ्रेंच)
  • MS Office Professional

Related Article : भारत में सबसे अच्छी सैलरी वाली नौकरियां

बी.कॉम के बाद सही निर्णय कैसे लें?

बीकॉम के बाद क्या करना है (b.com ke baad kya kare), यह तय करना कई छात्रों के लिए मुश्किल हो सकता है। सही फैसला लेने के लिए सबसे पहले आपको अपनी रुचि समझनी चाहिए। सोचें कि आप आगे पढ़ाई करना चाहते हैं या नौकरी करना चाहते हैं। अगर आपको पढ़ाई पसंद है, तो एमकॉम, एमबीए, सीए, सीएस जैसे कोर्स चुनें।

अगर आपको जल्दी नौकरी चाहिए, तो प्राइवेट या सरकारी नौकरी की तैयारी करें या शॉर्ट टर्म कोर्स करें। साथ ही, अपने हुनर ​​और कमजोरियों को पहचानें और उसके हिसाब से रास्ता चुनें। किसी सीनियर, शिक्षक या करियर काउंसलर से सलाह लेना भी फायदेमंद हो सकता है। सबसे जरूरी बात- जल्दबाजी न करें, सोच-समझकर और जानकारी जुटाकर ही कोई फैसला लें।

Related Article : Self Introduction in Hindi: अपना परिचय कैसे दें

निष्कर्ष (Conclusion)

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद उम्मीद करते है कि आपके सवाल b.com ke baad kya kare का सही ज़वाब मिल गया होगा। बी.कॉम के बाद करियर के कई रास्ते खुलते हैं। चाहे आप अपनी पढ़ाई जारी रखें या नौकरी करना चाहें – दोनों ही विकल्पों में करियर की अपार संभावनाएं हैं। यह ज़रूरी है कि आप अपनी रुचि, स्किल और करियर के लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए सही रास्ता चुनें। याद रखें कि हर छात्र की सोच अलग होती है। किसी और का रास्ता देखकर मत भागो, बल्कि अपना रास्ता पहचानो और उस पर मेहनत करो।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply