नेटवर्किंग के इस टुटोरिअल में आज हम network Interface Card (NIC ) के बारे में विस्तार से जानने वाले है। इस आर्टिकल में हम आपको हिंदी भाषा में सरल और आसान तरीक़े से नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड (Network Interface Card in hindi) के बारे में बताने वाले है जैसे की नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड क्या है , कितने प्रकार के होते है और इसके प्रमुख कार्य।
नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड क्या है What Is network interface card in hindi
network interface card (NIC) जिसे नेटवर्क इंटरफ़ेस कंट्रोलर और नेटवर्क अडाप्टर भी कहा जाता है। यह एक प्रकार का नेटवर्क कॉम्पोनेन्ट होता है जो कंप्यूटर या अन्य डिवाइस को नेटवर्क से कनेक्ट करने में मदद करता है , इसका मुख्य कार्य नेटवर्क से डाटा को transmit और receive करना होता है। NIC नेटवर्क और कंप्यूटर के बीच इस्तेमाल होने वाले Ethernet Cable , wireless सिग्नल के लिए एक इंटरफ़ेस की तरह कार्य करता है। NIC नेटवर्क कम्युनिकेशन को सही तरीके से बनाये रखने के लिए फिजिकल कनेक्शन , प्रोटोकॉल , ड्राइवर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराता है।
network interface card का मुख्य कार्य कंप्यूटर के डिजिटल डाटा को convert करना जिससे नेटवर्क में डाटा को सही तरीके से transmit किया जा सके या फिर डाटा को नेटवर्क से Receive किया जा सके । यह नेटवर्क पैकेट में डेटा को एनकैप्सुलेट करने, आवश्यक हेडर और चेकसम को ऐड करने और पैकेट को नेटवर्क में ट्रांसमिट करने जैसे कार्य करता है।
नेटवर्किंग में आपको कई तरह के नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड देखने को मिल सकते है जैसे की expansion cards जिसे कंप्यूटर के मदर बोर्ड में कनेक्ट किया जाता है , built-in interfaces कार्ड जिसे लैपटॉप और अन्य डिवाइस में डिवाइस Manufacturer द्वारा मदर बोर्ड में built-in किया जाता है। external adapters जिसे कंप्यूटर या अन्य डिवाइस के USB Port में कनेक्ट किया जाता है। NIC डाटा Transmission के लिए विभिन्न प्रकार के नेटवर्क टेक्नोलॉजी और स्टैण्डर्ड को सपोर्ट करता है जैसे की Ethernet, Wi-Fi, Fibre Channel, और अन्य टेक्नोलॉजी।
नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के उपयोग
अभी तक अपने जाना की Network Interface Card in Hindi जाना की NIC क्या है और उम्मीद करते है NIC के बारे में बताई गयी जानकारी आपको अच्छे से समझ आयी होगी । अब हम नेटवर्क इंटरफेस कार्ड के उपयोग के बारे में जानने वाले है। कंप्यूटर नेटवर्किंग में नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (एनआईसी) के कई महत्वपूर्ण उपयोग हैं जिन्हे नीचे समझ सकते है।
- नेटवर्क कनेक्टिविटी: नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड का मुख्य कार्य कम्प्यूटर्स या अन्य डिवाइस के बीच नेटवर्क कनेक्टिविटी को बनाना। यह डिवाइस को लोकल एरिया नेटवर्क (LAN) या इंटरनेट जैसे वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) से कनेक्ट करने की सुविधा प्रदान करता है।
- डेटा ट्रांसमिशन: नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड नेटवर्क से कनेक्ट कम्प्यूटर्स या अन्य Network Devices के माध्यम से डाटा को ट्रांसमिट करने का कार्य करता है। यह कंप्यूटर के डिजिटल डाटा को नेटवर्क माध्यम में एक लोकेशन से दूसरे लोकेशन में ट्रांसमिट करने के लिए सूटेबल फॉर्मेट में कन्वर्ट करता है जिससे डाटा डेस्टिनशन तक आसानी से पहुंच जाये
- नेटवर्क कम्युनिकेशन: NIC नेटवर्क में डाटा को एक्सचेंज करने के लिए विभिन्न प्रकार के Protocol का इस्तेमाल करता है , इसके लिए एनआईसी नेटवर्क में TCP/IP (Transmission Control Protocol/Internet Protocol) और अन्य नेटवर्किंग स्टैण्डर्ड को इम्प्लीमेंट करता है जिससे डाटा पैकेट सही तरीके से डेस्टिनेशन तक पहुचाया जा सके।
- बैंडविड्थ और स्पीड : एनआईसी नेटवर्क कनेक्शन की बैंडविड्थ और स्पीड को प्रभावित कर सकते हैं। डाटा ट्रांसमिट के लिए NIC विभिन्न प्रकार के नेटवर्क स्पीड को सपोर्ट करते है जैसे की 10/100/1000 Mbps या इससे फ़ास्ट स्पीड हो सकती है। एनआईसी कार्ड को अपग्रेड करने से नेटवर्क का का परफॉरमेंस बढ़ सकता है और इसके परिणाम स्वरुप डेटा ट्रांसफर के समय आने वाली रुकावटे भी कम हो सकती हैं।
- नेटवर्क सिक्योरिटी : Network Interface Card में network Security के लिए कई सारे फीचर समलित किये जाते है। उदाहरण के लिए वायरलेस कनेक्शन को encrypt और सुरक्षित करने के लिए WPA2 प्रोटोकॉल का इस्तेमाल किया जाता है जो नेटवर्क में हार्डवेयर फ़ायरवॉल और अनअर्थोराइज एक्सेस को रोकने में मदद करता है।
- नेटवर्क मॉनिटरिंग और एनालिसिस : एडवांस नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड में नेटवर्क मॉनिटरिंग और नेटवर्क को एनालिसिस से सम्बंधित अनेको फ़ीचर देखने को मिल सकते है। इसकी मदद से नेटवर्क के ट्रैफिक और नेटवर्क परफॉरमेंस को मॉनिटर करना आसान हो जाता है इसके आलावा नेटवर्क में पैकेट लॉस , latency , नेटवर्क यूटिलाइजेशन को भी आसानी से समझा जा सकता है।
- वर्चुअलाइजेशन: एनआईसी virtualization के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। NIC की मदद से वर्चुअलाइज इंफ्रास्ट्रक्चर के अंदर विभिन्न प्रकार के वर्चुअल मशीन (VM ) से कनेक्ट करने में मदद करता है। वर्चुअल स्विच और वर्चुअल LAN को VNIC को फिजिकल नेटवर्क से कनेक्ट के लिए कॉन्फ़िगर किया जा सकता है।
- नेटवर्क लोड बैलेंसिंग और फेलओवर: एनआईसी लिंक एग्रीगेशन या टीमिंग जैसी टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। नेटवर्क में अधिक ट्रैफिक और load होने पर bandwidth को सिस्टम से कनेक्ट अन्य NIC के साथ शेयर कर देता है जिससे नेटवर्क के फ़ैल होने की सम्भावना कम हो जाती है और नेटवर्क का परफॉरमेंस अच्छा बना रहता है
नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड के प्रकार
जब आप Network interface Card in Hindi को विस्तृत रूप में पढ़ रहे है तो आपको NIC प्रकार के बारे में जरूर पता होना चाहिए। नेटवर्किंग में आपको विभिन्न प्रकार के नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड देखने को मिल सकते है , जिसे कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न नेटवर्क टेक्नोलॉजी में इस्तेमाल किया जाता है।
- Ethernet NIC: यह Ethernet नेटवर्क टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल करने वाला NIC कार्ड है जिसे नेटवर्किंग में सबसे अधिक उपयोग किया जाता है। ईथरनेट NIC विभिन्न प्रकार के 10/100/1000 Mbps या इससे भी अधिक स्पीड के साथ switch और राऊटर के कनेक्टिविटी बनाने के लिए ईथरनेट केबल और इंटरफ़ेस का उपयोग करता है।
- Wireless NIC: इसे Wi-Fi adapter भी कहा जाता है , इस प्रकार का नेटवर्क सिस्टम को Wi-Fi networks से कनेक्ट करने में मदद करता है। Wireless NIC डिवाइस को वायरलेस नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए wireless access points या routers का इस्तेमाल किया जाता है।
- Fiber NIC: फाइबर नेटवर्क इंटरफ़ेस कार्ड का इस्तेमाल डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए फाइबर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के नेटवर्क में कनेक्टिविटी के लिए फाइबर केबल और फाइबर के विभिन्न फाइबर Connector और डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता जो नेटवर्क की स्पीड को बढ़ाने में मदद करते है।
- Token Ring NIC: पहले के पुराने नेटवर्कआर्कटेक्चरमें टोकन रिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता था। जहा पर डिवाइस को नेटवर्क से कम्यूनिकेट करने के लिए token ring को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस तक पास करना होता था।
- Modem : जब मॉर्डन फीचर वाले NIC कार्ड उपलब्ध नहीं थे तो डिवाइस को नेटवर्क से कनेक्ट करने के लिए Modem का इस्तेमाल किया जाता है। इस टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर के डिजिटल डाटा को एनालॉग सिग्नल में कन्वर्ट करता था। कंप्यूटर को डायल-अप इंटरनेट एक्सेस करने के लिए एनालॉग टेलीफोन नेटवर्क से कनेक्ट करने में मदद करता था।
- InfiniBand NIC: InfiniBand NIC का उपयोग high-performance computing (HPC) टेक्नोलॉजी और data center में इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के नेटवर्क कार्ड सर्वर और स्टोरेज सिस्टम के बीच फ़ास्ट इंटरकनेक्टिविटी करते हैं। इस प्रकार के NIC कार्ड सिस्टम के साथ कम्युनिकेशन के लिए हाई स्पीड के साथ डाटा ट्रांसफर और लो-लेटेंसी को सपोर्ट करते है।
NIC से सम्बंधित आने वाली समस्याओ को सॉल्व कैसे करें।
NIC में कई तरह की समस्या देखी जा सकती है यदि आपके NIC में प्रॉब्लम आ रही है तो आप केबल कनेक्शन को चेक कर सकते है , सिस्टम में इनस्टॉल ड्राइवर की स्थित चेक करे और जरुरत होने पर उसे अपडेट भी कर सकते है। कंप्यूटर सिस्टम या अन्य डिवाइस को रीस्टार्ट कर सकते है या फिर सॉफ्टवेयर के conflict होने की स्थित को चेक कर सकते है। यदि इससे भी प्रॉब्लम सॉल्व नहीं होती है तो किसी अच्छे नेटवर्क एनालिसिस या diagnosis टूल या एक्सपर्ट नेटवर्क इंजीनियर की मदद ले सकते है।
कंप्यूटर में नेटवर्क इंटरफेस कार्ड कहाँ लगाया जाता है
नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (एनआईसी) आमतौर पर कंप्यूटर या नेटवर्किंग डिवाइस के अंदर फिट किया जाता है। एनआईसी कार्ड को सिस्टम में इनस्टॉल करने की सही जगह इस बात पर निर्भर करती है की डिवाइस का डिजाइन और मॉडल किस प्रकार का है। डेस्कटॉप कंप्यूटरों में, NIC आमतौर पर मदरबोर्ड में इनबिल्ड होकर आता है और जरुरत पडने पर अन्य NIC कार्ड expansion slot में इन्सर्ट किया जा सकता है। expansion Slot आमतौर पर कंप्यूटर केस के पीछे स्थित होता हैं। आधुनिक युग के मॉर्डन कंप्यूटर डिजाइन और मॉडल के आधार पर Peripheral Component Interconnect (PCI), PCI Express (PCIe), अलग प्रकार के हो सकते है।
लैपटॉप में, NIC को अक्सर सीधे मदरबोर्ड में integrate किया जाता है, इसलिए सिस्टम में इसे अलग से इंस्टाल की आवश्यकता नहीं होती है। हालाँकि, कुछ लैपटॉप में रिमूवेबल NIC कार्ड के लिए एक्सपेंशन स्लॉट दिया जाता है। राउटर, स्विच, या network attached storage(NAS) डिवाइस जैसे नेटवर्किंग डिवाइस में, NIC आमतौर पर इनबिल्ड किया जाता है और नेटवर्क इंजीनियर या यूज़र्स द्वारा रिमूवेबल या रिप्लेसेब्ल नहीं होता है।
FAQ अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
Network Interface Card,, जिसे Network Adaptor और Network Card के रूप में भी जाना जाता है, यह एक हार्डवेयर कॉम्पोनेन्ट होता है जो कंप्यूटर या नेटवर्किंग डिवाइस को नेटवर्क से कनेक्ट करने में इस्तेमाल किया जाता है। NIC नेटवर्क पर डेटा सेंड और रिसीव करने के लिए आवश्यक इंटरफ़ेस उपलब्ध कराता है।
नेटवर्क की विभिन्न टेक्नोलॉजी के साथ कार्य करने के लिए NIC कार्ड भी अलग अलग प्रकार के होते है जैसे की Ethernet NIC वायर्ड कनेक्शन के लिए इस्तेमाल होते है , Wi-Fi NIC वायरलेस कनेक्शन के लिए इस्तेमाल होते है और Fibre Optic NIC हाई-स्पीड ऑप्टिकल कनेक्शन के लिए इस्तेमाल किये जाते है।
डेस्कटॉप कंप्यूटर में NIC कार्ड को इनस्टॉल करने के लिए, आपको कंप्यूटर केस को ओपन करके मदरबोर्ड पर उपलब्ध Expansion Slot में फिट करना होता है, लैपटॉप में, NIC को आमतौर पर मदरबोर्ड के साथ Integrate किया जाता है, इसलिए अलग से इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं होती है।
अधिकांश कंप्यूटर बिल्ट-इन NIC के साथ आते हैं। आप वायर्ड कनेक्शन के लिए कंप्यूटर बैक पैनल में Ethernet Port (Rj-45) को सर्च करें यदि आपके सिस्टम में Ethernet Port मिल जाता है तो आपके सिस्टम में NIC पहले से इनस्टॉल है। Device Manager Or System Information यूटिलिटी में जाकर भी NIC के इनस्टॉल होने का पता लगा सकते है।
हां, आप सिस्टम के एनआईसी को अपग्रेड या बदल सकते है। यदि आपके कंप्यूटर में एक Expansion Slot उपलब्ध है, तो आप पहले बताये गए NIC इंस्टालेशन प्रक्रिया को फॉलो करके सिस्टम में एक नया एनआईसी इनस्टॉल कर सकते हैं। लैपटॉप के लिए, कुछ मॉडल इंटरनल एनआईसी को चेंज करने की Permission देते हैं, लेकिन यह प्रॉसेस थोड़ी कठिन होती है जिसे एक्सपर्ट और अनुभवी नेटवर्क द्वारा ही किया जा सकता है।
NIC ड्राइवर एक सॉफ्टवेयर Component हैं जो ऑपरेटिंग सिस्टम को NIC के साथ कम्यूनिकेट करने में मदद करता है । यह ऑपरेटिंग सिस्टम को आवश्यक इंटरफ़ेस और इंस्ट्रक्शन देने का कार्य करता है जिससे NIC नेटवर्क में विभिन्न कार्यो को आसानी से करने में सक्षम होता है।
निष्कर्ष
आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आज के एनआईसी कई टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करते हैं, जैसे Ethernet और Wi-Fi या Fibre आदि। कुल मिलाकर, एनआईसी कंप्यूटर नेटवर्किंग में फंडामेंटल कॉम्पोनेन्ट हैं, नेटवर्क इंटरफेस कार्ड Devices को कंप्यूटर नेटवर्क से कनेक्ट करने और कम्युनिकेशन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है , जिससे नेटवर्क में डेटा ट्रांसफर, इंटरनेट एक्सेस और कम्युनिकेशन जैसे अनेको कार्य किये जा सके। network interface card in hindi के आर्टिकल में हमने NIC कार्ड में बारे में विस्तृत जानकारी देने का प्रयास किया है और उम्मीद करते है की आर्टिकल को पसंद आया होगा। किसी तरह के फीडबैक और सलाह के लिए कमेंट करें।
सम्बंधित जानकारी
- मैलवेयर क्या है? मैलवेयर के प्रकार और अटैक से कैसे बचे
- Gateway in Hindi – गेटवे के कार्य और प्रकार ?
- मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग (MPLS) नेटवर्क क्या है?
- Telnet Kya Hai ? टेलनेट कैसे कार्य करता है – पूरी जानकारी
- Broadband Kya Hai ? ब्रॉडबैंड के प्रकार और कैसे काम करता है
- कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियर क्या है और कैसे बने