You are currently viewing फाइबर ऑप्टिक केबल क्या होती है इसकी परिभाषा, उपयोग  और प्रकार
fiber optic cable in hindi

फाइबर ऑप्टिक केबल क्या होती है इसकी परिभाषा, उपयोग और प्रकार

4.2/5 - (12 votes)

डाटा को एक स्थान से दूसरे लोकेशन में भेजने के लिए अनेक प्रकार की टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है जैसे की WIFI , ब्लूटूथ , इंफ्रारेड, और केबल इत्यादि। यदि डाटा ट्रांसमिशन के लिए केबल का इस्तेमाल किया जाये तो केबल के भी बहुत प्रकार होते है। आज के इस आर्टिकल में माध्यम से सबसे fast और लम्बे दूर तक और सिक्योरिटी के साथ डाटा ट्रांसमिट करने के लिए उपयोग किये जाने वाले केबल के बारे में चर्चा करेंगे। इस आर्टिकल (Fiber Optic Cable In Hindi) में हम जानेगे की फाइबर ऑप्टिक केबल क्या होती है इसको क्यों इस्तेमाल करते है और इसके उपयोग करने के क्या फायदे और नुकसान होते है और फाइबर ऑप्टिक केबल के कितने प्रकार होते है।

फाइबर ऑप्टिक केबल क्या है What Is Fiber Optic Cable In Hindi

optical फाइबर एक प्रकार का पारदर्शी फाइबर केबल होता है जिसका उपयोग हाई स्पीड डाटा को ट्रांसमिट करने के लिए उपयोग किया जाता है।  यह केबल सिलिका या प्लास्टिक से बना होता है जो  बहुत ही लचीला और नाजुक  होता है जिसकी मोटाई मानव शरीर के बाल से थोड़ा मोटा होता  है। फाइबर ऑप्टिक  केबल Light और LED  के माध्यम से लम्बे दूरी तक  डाटा को ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन इस केबल को उपयोग करने में अन्य केबल की तुलना में लागत अधिक आती है Fiber Optic केबल उपयोग में महंगा पड़ता है लेकिन डाटा को Send करने के लिए अच्छी सर्विस देता है डाटा को ट्रांसफर करते समय  डाटा बिना किसी बाहरी interference और डाटा की गुणवत्ता को खोये बिना दूर डेस्टिनेशन तक आसानी से  पहुंच जाता है।

  ऑप्टिकल फाइबर के प्रकार | Types Of Fiber Optic Cable In Hindi

Fiber Optic Cable को उपयोगिता के आधार पर अनेक प्रकारों में विभाजित किया गया है। जिसे आप नीचे एक एक कर के समझ सकते है।

Single-mode

सिंगल-मोड ऑप्टिकल केबल में  डाटा को ट्रांसफर करने के लिए सिर्फ सिंगल wavelength  लाइट का  उपयोग किया जाता है। सिंगल-मोड से डाटा  ट्रांसमिशन के लिए  लगभग 1310nm से 1550 nm wavelength  का उपयोग करता है। सिंगल मोड ऑप्टिस केबल मल्टी  मोड ट्रांसमिशन की तुलना में डाटा अधिक   तेजी से और अधिक सुरक्षा के साथ ट्रांसफर होता है।

Single mode की तुलना में डाटा अधिक bandwidth का उपयोग करता है। आज के समय में सिंगल मोड से डाटा ट्रांसमिट करना मल्टी  मोड की तुलना में अधिक एडवांस है क्योकि बहुत सारे इंडस्ट्री अपने  important  और सिक्योर डाटा को ट्रांसमिट करने के लिए फाइबर की इस टेक्नोलॉजी का  उपयोग अधिक करते  है।

 सिंगल-मोड ऑप्टिकल फाइबर केबल के कोर का आकार बहुत छोटा होता है । इस टेक्नोलॉजी में सिग्नल  सीधा ट्रांसमिट होता है इसलिए , सिग्नल के loss होने  की संभावना बहुत कम रहती है और  डाटा की क्वालिटी डेस्टिनेशन तक बहुत अच्छी बनी रहती है। यदि आप  अधिक दूरी तक और फ़ास्ट  डाटा को भेजना चाहते है तो यह तरीका आपके नेटवर्क के लिए सही हो सकता है ।  

Multimode

मल्टी-मोड ऑप्टिकल फाइबर में डाटा ट्रांसमिट करने के लिए एक से अधिक  मोड होते हैं जिसमे डाटा को एक स्थान से दूसरे स्थान में लाइट के माध्यम से ट्रांसमिट किया जाता है । मल्टीमोड में  अलग अलग प्रकार की लाइट को  एक साथ आसानी से ट्रांसमिट किया जाता है और मल्टी  मोड फाइबर केबल का आकार  सिंगल मोड ऑप्टिकल केबल की तुलना में मोटा होता है । इस केबल के द्वारा लाइट ट्रांसमिट करने का वेव लेंथ लगभग 850-1300 nm के बीच रहता है।

Micro structured

ऑप्टिकल केबल की टेक्नोलॉजी में माइक्रो स्ट्रक्चर्ड ऑप्टिकल फाइबर केबल एक  एक नए प्रकार के category  है । Micro structured ऑप्टिकल में लाइट मतलब डाटा को  एक स्थान से दूसरे स्थान ने ट्रांसमिट करने के लिए अलग टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है। इसमें सभी प्रकार के  ट्रांसमिशन  का कार्य इसके कोर पार्ट और cladding part के अंदर किया गया है।ऑप्टिकल फाइबर केबल में माइक्रो स्ट्रक्चर्ड केबल के कई  प्रकार होते है जिसे आवश्यकता अनुसार उपयोग किया जाता है  जैसे फोटोनिक क्रिस्टल, फ्रेस्नेल फाइबर और एयर-क्लैड फाइबर या फिर  डबल-क्लैड फाइबर।

Plenum

इइस तरह की फाइबर ऑप्टिक केबल का निर्माण  इंडस्ट्री की जरूरतों को पूरा को करने के लिए किया जाता है।  Plenum केबल अन्य केबल की तुलना में बहुत मजबूत होती है जिसमे आग का भी प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए इस तरह की केबल का उपयोग , रिसर्च सेण्टर ,बड़े ऑफिस और इंडस्ट्री में किया जाता है।

Simplex

इस प्रकार के ऑप्टिकल फाइबर में लाइट को ट्रांसमिट करने के लिए  केवल एक ग्लास स्ट्रैंड का उपयोग किया जाता है । इस प्रकार के केबल का उपयोग जब किया जाता है   जब आपको  लाइट को सिंगल मोड से एक स्थान से दूसरे स्थान में भेजना होता है  । सिम्पलेक्स केबल का उपयोग उस स्थान में किया जाता है जहा आपको मल्टीप्लेक्स डेटा  को सिग्नल भेजना चाहते है।

Duplex

इस प्रकार के ऑप्टिकल फाइबर में  लाइट को ट्रांसमिट करने के लिए कई ग्लास स्ट्रैंड होते  हैं। डुप्लेक्स मोड कम्युनिकेशन  उस प्रकार के डिवाइस के बीच उपयोग किया जाता है है  जिनमें एक लाइन ट्रांसमिशन के लिए  उपयोग की जाती है और दूसरी  लाइन सिग्नल को receive करने के लिए उपयोग की जाती है।

फाइबर ऑप्टिक्स केबल और कॉपर केबल में अंतर

कॉपर केबल का इस्तेमाल दूरसंचार, नेटवर्किंग और अन्य केबल कनेक्शन के लिए  पहले कई  वर्षो उपयोग होता आ रहा है लेकिन आज के समय में डाटा को दूर तक , सिक्योरिटी और तेजी से भेजने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Optical fiber केबल पारम्परिक कॉपर  केबल  की तुलना में एक साथ अधिक मात्रा में , तेजी से और हाई बैंडविड्थ के साथ डाटा को  ट्रांसमिट करता है।  इस टेक्नोलॉजी में डाटा ट्रांसमिट करने के लिए लेज़र और LED का इस्तेमाल किया जाता है जो की या कॉपर के केबल में संभव नहीं है। फाइबरऑप्टिक  केबल में एलेक्ट्रोमेग्नाटिक इंटरफेरेंस नहीं होता इसलिए इसमें डाटा के loss   होने की संभावना बहुत कम रहती है। 

फाइबर ऑप्टिक्स केबल के फायदे

  • कॉपर की तुलना में लाइट की स्पीड अधिक होती है और इसमें लम्बे दूरी तक डाटा को भेजने में किसी प्रकार के बूस्टर की आवश्यकता नहीं पड़ती है
  • इसमें किसी प्रकार के Conductor Cable का इस्तेमाल नहीं किया जाता इसलिए इसमें  एलेक्ट्रोमेग्नाटिक इंटरफेरेंस नहीं होता
  •  फाइबर ऑप्टिस  केबल को पानी या अन्य केबल के सम्पर्क से गुजारा जा सकता है जैसे की पानी , जमीन इत्यादि ।
  • फाइबर ऑप्टिक केबल कॉपर वायर और अल्मुनियम और अन्य  केबल्स की तुलना में अधिक मजबूत, पतले और वजन में  हल्के होते हैं
  • इस तरह के केबल को समय के साथ बदलने जंग लगाने या ख़राब होने की संभावना बहुत कम रहती है।

फाइबर ऑप्टिक्स केबल के  नुकसान

ऑप्टिकल केबल के इस्तेमाल के फायदों के साथ साथ इसको इस्तेमाल करने के कुछ नुकसान भी है जिन्हे नीचे देख  सकते है    

  • तांबे के तार  फाइबर ऑप्टिक्स  केबल की तुलना में सस्ते और  आसानी से उपलब्ध होते जाते  है
  • फाइबर ऑप्टिक केबल को उसके आउटर साइड (कवर ) में अधिक प्रोटेक्शन की आवश्यकता होती है
  • फाइबर ऑप्टिक केबल कॉपर केबल की तुलना में नाजुक होते है यदि केबल किसी तरह से मूड हो जाता है तो डाटा ट्रांसमिट  होने में कठिनाई हो सकती है।
  • किसी कारण  से केबल ख़राब होने से इसको रिपेयर करना मुश्किल होता है
  • इसे जोड़ने के लिए एक विशेष प्रकार की तकनीक और डिवाइस की आवश्यकता होती है। 

निष्कर्ष

Fiber Optic Cable In Hindi में हमने यह बताने की कोशिश किया की फाइबर ऑप्टिक केबल क्या होती है इसका इस्तेमाल कहा किया जाता है और यह अन्य केबलों की तुलना में इसका डाटा ट्रमिशन रेट कितना है और इस केबल को इस्तेमाल करने के क्या फायदे और नुकसान होते है। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होआ तो इस अधिक से अधिक अपने दोस्तों से शेयर आकर और अपना फीडबैक दे।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply