You are currently viewing टॉप नेटवर्किंग इंटरव्यू प्रश्न और उत्तर

टॉप नेटवर्किंग इंटरव्यू प्रश्न और उत्तर

Rate this post

networking questions and answers in hindi : यदि आप कंप्यूटर नेटवर्किंग के क्षेत्र में अच्छी पकड़ और एक अच्छी जॉब पाना चाहते है तो इसके लिए आपको नेटवर्किंग के कांसेप्ट और networking question और answer को अच्छे से समझना होगा । Networking Tutorial में हमने कंप्यूटर नेटवर्क को बड़े ही विस्तार से बताया है जहा पर आपको नेटवर्किंग के सभी सवालों के ज़वाब मिल जायेंगे। आज के इस आर्टिकल में हमने नेटवर्किंग के बेस्ट क्वेश्चन और आंसर के बारे में बताया है।

Top 20+ Networking questions and answers in hindi

Q.1 वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) क्या है? ?

वाइड एरिया नेटवर्क (WAN) एक प्रकार का कंप्यूटर नेटवर्क है जो एक बड़े ज्योग्राफिकल एरिया पूरे  देश, महाद्वीप या यहां तक कि पूरे विश्व को कवर करता है । WAN को कई लोकल एरिया नेटवर्क  (LAN) या अन्य छोटे नेटवर्क से कनेक्ट करके बनाया गया जिससे लम्बी दूरी तक कम्युनिकेशन और डाटा को आसानी से भेजा और शेयर किया जा सके।

Q.2 नीचे से ऊपर तक OSI Model की सात लेयर्स को बताये

Physical layer
Data Link layer
Network layer
Transport layer
Session layer
Presentation layer
Application layer

Q.3 OSI मॉडल में Physical Layer का मुख्य कार्य क्या है ?

OSI मॉडल में फिजिकल लेयर का मुख्य कार्य Raw Data  को Bit के फॉर्मेट में फिजिकल मध्यम जैसे की केबल या वायरलेस सिग्नल के माध्यम से ट्रांसमिट करना होता है।

Q.4 OSI मॉडल में Data Link layer  का मुख्य उद्देश्य क्या है ?

OSI मॉडल में Data link लेयर डाटा को रिसीव या सेंड करने से पहले Packet या Frame में आने वाले Error को डिटेक्ट और करेक्ट करना और जाने वाले डाटा को पैकेट से फ्रेम से ऑर्गनाइज करके फिजिकल मेडियम से ट्रांसमिट करना।

Q.5 OSI मॉडल में Network  layer का मुख्य कार्य क्या है ?

नेटवर्क लेयर का मुख्य कार्य दो या दो से अधिक अलग अलग नेटवर्क के मध्य IP Address के अनुसार डाटा को फॉरवर्ड करना। नेटवर्किंग डिवाइस Router और IP एड्रेस इसी लेयर पर वर्क करता है 

Q.6 नेटवर्किंग में Hub डिवाइस  क्या है?

नेटवर्किंग में Hub के सामान्य Networking Device है जो OSI मॉडल के Physical layer (लेयर 1) पर कार्य करता है। हब नेटवर्क से कनेक्ट सभी डिवाइस को डाटा Broadcast करता है , जिससे यह स्विच की तुलना में कम उपयोग किया जाता है।

Q.7 नेटवर्किंग में Switch Device क्या है?

स्विच एक नेटवर्किंग डिवाइस है को OSI Model के Data Link लेयर पर कार्य करता है। स्विच कंप्यूटर और अन्य डिवाइस को लोकल एरिया नेटवर्क से कनेक्ट करने में मदद करता है ,यह डाटा को ब्रॉडकास्ट न करके Mac Address टेबल  के अनुसार  स्पेसिफिक डिवाइस को डाटा फॉरवर्ड करने का कार्य करता  है।

Q.8 कंप्यूटर नेटवर्किंग में TCP/IP क्या है?

टीसीपी/आईपी (ट्रांसमिशन कंट्रोल प्रोटोकॉल/इंटरनेट प्रोटोकॉल) प्रोटोकॉल का सेट है।  यह एक कम्युनिकेशन प्रोटोकॉल है जो डिवाइस को Internet से कनेक्ट करने के लिए एक स्टैण्डर्ड प्रोवाइड करता है । TCP/IP का उपयोग मुख्य रूप से  प्राइवेट कंप्यूटर नेटवर्क  में कम्युनिकेशन  प्रोटोकॉल के रूप में भी किया जाता है।

Q.9 Subnet Mask  क्या है?

सबनेट मास्क की मदद से आप किसी भी IP Address के Network और Host भाग को पहचानने के लिए किया जाता है।  किसी भी सबनेट मास्क में 32 bit होते है जिसमे 1 नेटवर्क एड्रेस को रिप्रेजेंट करता है और 0 होस्ट नेटवर्क को रिप्रेजेंट करता है।  जिससे नेटवर्किंग डिवाइस को यह निश्चित  करने की परमिशन मिलती है की कम्युनिकेशन  करने के लिए लोकल एरिया में रहना  है या फिर उसे राऊटर से पास होकर अन्य नेटवर्क में जाना है। 

Q.10 नेटवर्किंग में Packets क्या होता है ?

OSI मॉडल के नेटवर्क लेयर पर  डाटा का एक छोटे यूनिट को पैकेट कहा जाता है। नेटवर्क में डाटा को पैकेट्स के फॉर्मेट में ट्रांसमिट किया जाता है।  नेटवर्क पैकेट में सोर्स आईपी एड्रेस , डेस्टिनेशन आईपी एड्रेस और एक्चुअल डाटा और अन्य जानकारी स्टोर रहती है।

Q.11 नेटवर्किंग में लेटेंसी (Latency ) क्या होती  है?

नेटवर्किंग में लेटेंसी का मतलब डाटा को सोर्स से डेस्टिनेशन तक पहुंचने  में लगाने वाले समय या देरी को दर्शाता है। यदि नेटवर्क या इंटरनेट की Latency हाई रहेगी तो   नेटवर्क  स्पीड Slow रहेगी और Low लेटेंसी पर नेटवर्क स्पीड हाई रहेगी

Q.12 Private IP एड्रेस और Public IP एड्रेस में अंतर

नेटवर्क में प्राइवेट IP एड्रेस का उपयोग लोकल एरिया नेटवर्क में किया जाता है ,इस IP की मदद से डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट नहीं किया जा सकता है। पब्लिक IP एड्रेस का उपयोग डिवाइस को WAN नेटवर्क या इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। 

Q.13 ARP का मुख्य उद्देश्य क्या है?

एआरपी OSI मॉडल के डाटा लिंक पर कार्य करने वाला एक प्रमुख Protocol है जिसका उपयोग  IP एड्रेस को MAC एड्रेस से मैप करने के लिए किया जाता है। ARP की मदद से किसी भी सिस्टम के IP एड्रेस की मदद से उसका MAC पता किया जा सकता है।

Q.14 नेटवर्किंग में Crossover Cables का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

नेटवर्किंग में क्रॉसओवर केबल का उपयोग एक जैसे नेटवर्किंग डिवाइस के बीच डायरेक्ट  कम्युनिकेशन करने के लिए किया जाता है जैसे की एक Switch  तो दूसरे Switch से कनेक्ट करना , एक Hub  Device को दूसरे hub डिवाइस से कनेक्ट करना आदि।

Q.15 नेटवर्किंग में Straight-Through  का उपयोग किसके लिए किया जाता है?

नेटवर्किंग में Straight-Through  केबल का उपयोग दो अलग-अलग  डिवाइस के बीच डायरेक्ट  कम्युनिकेशन करने के लिए किया जाता है जैसे की स्विच  टू स्विच , राऊटर टू राऊटर , ब्रिज टू ब्रिज आदि। 

Q.16 नेटवर्किंग में Patch Cable क्या है ?

Patch Cable जिसे Patch Cord भी कहा जाता है ,यह एक छोटी सी इलेक्ट्रिकल या ऑप्टिकल से बनी नेटवर्किंग केबल होती है जिसके दोनों साइड में कनेक्टर लगा होता है जिससे नेटवर्किंग डिवाइस या कॉम्पोनेन्ट को कनेक्ट किया जा सके।

Q.17 ICMP क्या है?

ICMP (इंटरनेट कंट्रोल मैसेज प्रोटोकॉल) एक नेटवर्क प्रोटोकॉल है जिसका उपयोग डायग्नोस्टिक और एरर रिपोर्टिंग के उदेश्य से किया जाता है। आईसीएमपी प्रोटोकॉल  OSI model के  नेटवर्क लेयर पर वर्क करता है और इसकी मदद से पता कर सकते है की  डाटा  दिए गए समय में डेस्टिनेशन में पहुँचता है या नहीं।

Q.18 MTU (Maximum Transmission Unit) क्या है ?

एमटीयू डेटा पैकेट का सबसे बड़ा साइज होता  है जिसे नेटवर्क से  ट्रांसमिट  किया जा सकता है।

Q.20 Collision Domain क्या है ?

कोलिजन डोमेन नेटवर्क में डाटा  टकराव से  होने   वाली घटना होती है। नेटवर्क में जब  ब्रॉडकास्ट डिवाइस Hub या Repeater  का उपयोग किया जाता है तो  हाफ डुप्लेक्स ट्रांसमिशन  मोड होने से  जब  दो  डिवाइस एक समय पर , एक साथ डाटा ट्रांसमिट करने से  टकराव होता है

Q.21 CDN (content delivery network) क्या है ?

CDN ज्योग्राफिकल के अनुसार विभिन्न  सर्वर का एक नेटवर्क  होता है जिसका मुख्य कार्य  यूजर को सबसे नज़दीक सर्वर से वेब कंटेंट डिलीवर करना होता  है। यह वेब सर्वर के कुछ कंटेंट को कैश में स्टोर रखता है जिससे यूजर द्वारा रिक्वेस्ट किये  जाने वाले कंटेंट को फ़ास्ट तरीके से उपलब्ध करता है ।

Q.22 नेटवर्किंग ने Route Table क्या है?

रूट टेबल डाटा फॉरवर्ड करने के लिए कुछ सेट ऑफ़ रूल्स होते है।  Route Table का उपयोग राऊटर या अन्य नेटवर्किंग  डिवाइस में किया जाता है जो  डाटा को स्पेसिफिक डेस्टिनेशन तक फॉरवर्ड करने के लिए सही रूट बताने का कार्य करते है।

networking questions and answers in hindi आर्टिकल में आपने नेटवर्किंग एग्जाम और इंटरव्यू में पूछे जाने वाले बेस्ट सवाल और उनका सही उत्तर देने का प्रयास किया है। नेटवर्किंग से सम्बंधित किसी तरह के सवाल और फीडबैक के लिए कमेंट करे।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply