क्या आपको Internet Ke Fayde और नुकसान के बारे में जानकारी है
internet ke fayde

क्या आपको Internet Ke Fayde और नुकसान के बारे में जानकारी है

Rate this post

इंटरनेट की मदद से हम अधिकतर कार्यो को आसान तरीके से कर सकते है। आज की युवा पीढ़ी इंटरनेट से अच्छी तरह परिचित है। इंटरनेट ने हमें देश , दुनिया , परिवार ,रिश्तेदार और दोस्तों से कनेक्ट करने और डाटा शेयर करने के अनेको तरीके बताये है। अगर हम internet ke fayde बताये जाये तो आप चकित हो जायेंगे। इस लेख में हम आपको internet के Fayde और नुकसान के बारे में विस्तार से बताने वाले है।

इंटरनेट क्या है? Internet Kya Hai

internet एक विशाल नेटवर्क है जिससे दुनिया के सभी कंप्यूटर और  अन्य डिवाइस  आपस में इंटरकनेक्ट होते  है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में यह सबसे काम्प्लेक्स इंफ्राटक्चर है जिसमे विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी , नेटवर्किंग डिवाइस , सॉफ्टवेयर , केबल ,कनेक्टर , एक्सपर्ट इंजीनियर  टीम कार्य करती है जो यूजर को दुनिया के किसी भी कोने से ऑनलाइन कनेक्ट होने , डाटा  शेयर करने और अन्य रिसोर्स को एक्सेस करने और की सुविधा उपलब्ध कराती  है। इंटरनेट पर सही तरीके से डाटा को send  और रिसीव करने के लिए कुछ स्टैण्डर्ड प्रोटोकॉल कार्य करते है।  इंटरनेट के माध्यम से, लोग वर्ल्ड वाइड वेब का उपयोग कर सकते हैं, जो सिस्टम नेटवर्क से इंटरकनेक्ट है उसे वेब ब्राउज़र की मदद से एक्सेस किया जा सकता है।

लोग इंटरनेट के माध्यम से ईमेल सेंड कर सकते है , फाइल ट्रांसफर कर सकते है , वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते है , ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कर सकते है  , ऑनलाइन शॉपिंग , सोशल मीडिया के साथ इंटरैक्ट हो सकते है , ऑनलाइन बैंकिंग सम्बंधित कार्य कर सकते है।

इंटरनेट काम कैसे करता है?

Internet Ke Fayde और नुकसान जानने से पहले आपको यह जाना बेहद जरूरी है की इंटरनेट क्या है और इसका इतिहास कैसा है। इंटरनेट दुनिया के  करोडो कंप्यूटर को  आपस में इंटरकनेक्ट करके एक बड़े नेटवर्क का निर्माण करता है। जब आप इंटरनेट का उपयोग करते है तो  नेटवर्किग में इस्तेमाल होने वाले विभिन्न सॉफ्टवेयर और हार्ड वेयर डिवाइस के माध्यम से   डाटा को छोटे छोटे पैकेट में सेंड या  रिसीव करते है , जो बाद में नेटवर्किंग तकनीक से जोड़ कर एक डाटा बना दिया जाता है। सेंड किये जाने वाले डाटा पैकेट में डाटा सेंड करने वाले कंप्यूटर   की इनफार्मेशन (जैसे की IP Address और Mac address आदि  ) और जिसे डाटा रिसीव  करना है उसकी इनफार्मेशन मेंशन  रहती है जिससे डाटा एक बड़े नेटवर्क से होकर सही डेस्टिनेशन कंप्यूटर तक आसानी से  पहुंच जाता । इसके लिए डाटा पैकेट को विभिन्न  राऊटर और  नेटवर्किंग डिवाइस से होकर गुजरना पड़ता   है।

इंटरनेट का इतिहास

इंटरनेट का अपना एक  इंट्रेस्टिंग इतिहास रहा है।  इंटरनेट की शुरुवात 1960 के दशक से माना जाता है। इसकी शुरुवात  US की डिफेन्स एजेंसी Advanced Research Projects Agency (ARPA) द्वारा ARPANET रिसर्च प्रोजेक्ट से किया गया था. इस नेटवर्क (ARPANET)प्रोजेक्ट का मुख्य लक्ष्य  परमाणु हमले हो विफल बनाना था  । 1969 में ARPANET से जुड़े दो कंप्यूटरों के बीच पहला संदेश भेजा गया था। इसके बाद इंटरनेट का अधिक  विस्तार होने लगा   जहा पर प्रमुख यूनिवर्सिटी , रिसर्च सेण्टर , कमर्शियल संस्थान और सामान्य लोगो के साथ कंप्यूटर नेटवर्क को जोड़ा गया।

1980 और 1990 के दशक में TCP/IP और वर्ल्ड वाइड वेब जैसी प्रमुख technology के डेवलपमेंट से  इंटरनेट को अधिक आसान बना दिया गया जिससे यूजर अपने सामान्य कार्यो के लिए इंटरनेट को आसान तरीके से इस्तेमाल कर सकता था। आज, इंटरनेट एक यूनिवर्सल  नेटवर्क है जो अरबों डिवाइस को आपस में  जोड़ता है,  इंटरनेट ने कम्युनिकेशन के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी  क्रांति लायी  है, इसके माध्यम से दूर बैठे व्यक्ति से कम्युनिकेशन करना , डाटा सेंड करना , कॉलिंग करना , रिसर्च करना बहुत आसान हो गया है।

इंटरनेट के फ़ायदे Internet Ke Fayde

आज के समय में इंटरनेट ने हमारी लाइफ को बहुत आसान बना दिया है। हम एक जगह से  किसी भी तरह के रिसर्च , शॉपिंग और  कम्युनिकेशन जैसे कार्य आसानी से कर सकते है। Internet Ke Fayde बहुत सारे हैं। यहां पर हम  आपको इंटरनेट के फायदे बताने वाले है।

  • संपर्क साधना : इंटरनेट के माध्यम से  आप दुनिया के किसी भी लोकेशन से अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तों आदि से  विडिओ , ऑडियो कॉलिंग के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं,  फिर चाहे वो किसी भी देश में हो।
  • शिक्षा और ज्ञान प्राप्त करना : इंटरनेट आपको ऑनलाइन  विभिन्न प्रकार के कमर्शियल , नॉन कमर्शियल और टेक्निकल कोर्स , वीडियो ट्यूटोरियल, ई-पुस्तकें,  यूनिवर्सिटी और कॉलेज से ऑनलाइन कोर्स करने के अवसर उपलब्ध कराता है।
  • बिज़नेस और व्यापर करना: इंटरनेट के माध्यम से आप अपने छोटे या बड़े किसी तरह के बिज़नेस को दुनिया के किसी भी गांव  और शहर तक पंहुचा सकते है । आप ऑनलाइन दुकान चला सकते हैं और  अपने बिज़नेस को  ग्लोबल बाजार में आसानी से फैला  सकते हैं।
  • ई-कॉमर्स: इंटरनेट आपको ऑनलाइन शॉपिंग करने का अवसर उपलब्ध कराता  है। जहा पर आप घर बैठे अपनी पसंद की चीजें खरीद सकते हैं और उसे होम डिलीवरी के लिए आर्डर भी दे सकते  हैं।
  • ई-बैंकिंग और ऑनलाइन लेन-देन: इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप अपने बैंक खाते को असानी से मैनेज कर सकते हैं।  इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से आप  किसी को  ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर सकते और अपने बैंक से सम्बंधित विभिन्न  प्रकार के रिकॉर्ड  से अपडेट रह  सकते हैं।
  • कम्युनिकेशन करना : इंटरनेट आपको प्रोफेशनल और पर्सनल  ईमेल, इंस्टेंट मैसेजिंग, वॉयस कॉल, और वीडियो कॉल के माध्यम से  दूर रहने वाले व्यक्ति के साथ कम्यूनिकेट कर सकते है । इंटरनेट पर ऑनलाइन कम्युनिकेशन के लिए विभिन्न एप्स और सॉफ्टवेयर उपलब्ध है
  • सोशल मीडिया: इंटरनेट के माध्यम से आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने विचार  को व्यक्त कर सकते हैं और ऑनलाइन कम्युनिटी में शामिल हो सकते हैं।  देश  और दुनिया के लोगो के साथ दोस्ती कर सकते और उनके साथ चैट कर सकते है। 
  • रिसर्च और इंफॉर्मेशन एक्सेस करना :  इंटरनेट आपके लिए एक ऑनलाइन शिक्षक की तरह कार्य करता है जह से आप  किसी भी विषय में विस्तृत  जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, रिव्यु कर सकते है , किसी भी विषय पर रिसर्च कर सकते हैं, और पहले से मौजूद ज्ञान और जानकारी को एक्सेस कर सकते हैं।
  • मनोरंजन:  आज के समय में इंटरनेट पर हजारों – लाखों गाने , मूवी , और अन्य  मनोरंजन के साधन उपलब्ध है जहा पर आप अपने पसंद के अनुसार विभिन्न गानों   , फिल्म, टीवी शो, और ऑनलाइन गेम्स का आनंद ले सकते  है। इंटरनेट के माध्यम से आप सिनेमा घरो में लगी लेटेस्ट मूवी का पता लगा सकते और ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते है।
  • टूर एंड ट्रेवल प्लान: इंटरनेट आपको यात्रा और सफर के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करता है। इंटरनेट की मदद से आप ट्रैन , बस , फ्लाइट, होटल और वेकेशन पैकेज के बारे में  आसानी से  जानकारी प्राप्त कर सकते है और ऑनलाइन  बुकिंग भी  कर सकते हैं।
  • सरकारी सेवाएं की जानकारी : इंटरनेट के माध्यम से आप सरकार द्वारा निकाली गयी विभिन्न स्कीम  के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और उनका  लाभ उठाने के लिए आवेदन कर  सकते हैं, जैसे कि पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस,   राज्य और केंद्र सरकार द्वारा निकाली जाने वाले अन्य विभिन्न  स्कीम।
  • न्यूज अपडेट्स: इंटरनेट का उपयोग करके आप विभिन्न भाषाओ में चलने वाले न्यूज़ चैनल और समाचार पत्र से  देश दुनिया में घटने वाली   ताजा खबरों  और समाचार से अपडेट रह सकते है ।
  • डाटा ट्रांसफर : इंटरनेट की मदद से आप देश और दुनिया के किसी भी लोकेशन में रहने वाले व्यक्ति के साथ किसी भी तरह के वीडियो , ऑडियो , फाइल , इमेज आदि को कुछ ही सेकण्ड्स में आसानी से ट्रांसफर कर सकते है।
  • ऑनलाइन स्टडी इंटरनेट आपको ऑनलाइन पढ़ाई करने का अवसर देता है। आप अपने रूचि के अनुसार विभन्न विषयो में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स कर सकते है , आप वीडियो , ऑनलाइन लेक्टर , ई -बुक , क्विज़ और असाइनमेंट की मदद से कठिन से कठिन विषय को आसानी से समझ सकते है।
  • लोकेशन ट्रैक करना : इंटरनेट सर्विस का उपयोग करके आप दूर लोकेशन को मैप में माध्यम से ट्रैक कर सकते है।  गूगल मैप जैसे ऑनलाइन टूल की मदद से किसी भी लोकेशन में आसानी से पहुंचा जा सकता है। जीपीएस ट्रैकिंग की मदद से साइबर क्राइम और अन्य आनैतिक गतिविधयों को ट्रक्स किया जा सकता है। 
  • ऑनलाइन जॉब आवेदन करना :  इंटरनेट की मदद से जॉब पोर्टल से अपने स्किल के अनुसार जॉब सर्च कर सकते है और स्किल के अनुसार जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है और ऑनलाइन जॉब जैसे की वर्क फ्रॉम होम , वेब डेवलपमेंट ,  कंटेंट राइटिंग जैसे जॉब भी कर सकते है .
  • इंटरनेट से पैसे कमाएं :  इंटरनेट से पैसे कमाने के कई तरीके है।  यदि आपके कोई कोई स्किल है जैसे की वीडियो एडिटिंग , एफिलिएट मार्केटिंग , वेबसाइट डिजाइन , ऑनलाइन मार्केटिंग और सेलिंग  तो इसका इस्तेमाल करके आप Upwork, Freelancer, Fiverr, और Guru जैसे वेबसाइट में जाकर सर्विस देकर अच्छा   पैसे कमा सकते हैं। यदि आपको कंटेंट लिखना आता है तो आप कंटेंट लिख कर भी अच्छा पैसा कमा सकते है।

इंटरनेट उपयोग के नुकसान

अभी तक आपने Internet Ke Fayde के बारे में विस्तार से जाना और उम्मीद की आपको जानकारी अच्छी लगी होगी। इंटरनेट ने हमारे जीवन को आसान बनाने के लिए कई सुविधाएं दिए हैं, लेकिन यह भी कहा जाना गलत नहीं है की इसके उपयोग के हमें कुछ नुकसान भी होते हैं। नीचे आप इंटरनेट उपयोग के कुछ नुकसानों के बारे में जान सकते है।

  • साइबर क्राइम : इंटरनेट के उपयोग दुनिया में कई तरह के साइबर क्राइम बढ़ गए हैं। हैकिंग, फिशिंग, वायरस, मैलवेयर आदि जैसे आपत्तिजनक गतिविधियां हमारे पर्सनल डाटा को पब्लिक में लीक करती है ।
  • ऑनलाइन धोखाधड़ी: इंटरनेट पर कई धोखाधड़ी की वारदात होना अब आम बात हो गयी हैं, इंटरनेट पर की थोड़ी सी गलती आपके पैसों और पर्सनल डाटा को चुरा सकते हैं या आपकी निजी जानकारी को पब्लिक में शेयर कर सकते हैं।
  • प्राइवेसी का ख़तरा : इंटरनेट पर जब हम अपनी जानकारी शेयर करते हैं, तो इससे हमारी प्राइवेसी खतरे में आ जाती है । कंपनियां और वेबसाइटें हमारे प्रत्येक एक्टिविटी को ट्रैक कर सकती हैं और हमारी निजी जानकारी का उपयोग विज्ञापनों में कर सकती हैं।
  • सोशल मीडिया का गलत प्रभाव : सोशल मीडिया का अधिक उपयोग भी हमारे जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। लोग प्रतिदिन सोशल मीडिया का उपयोग करके अपने महत्वपूर्ण समय को ऐसे ही बर्बाद कर देते हैं, जिसके परिणाम स्वरुप सोशल मीडिया का अधिक उपयोगकरने से मनोवैज्ञानिक समस्याओं का का शिकार हो जाते हैं।
  • सोशल इंजीनियरिंग: इंटरनेट के माध्यम से, हमें किसी अनजान व्यक्ति या संस्थान द्वारा धोखा दिया जा सकता है, जिसे सोशल इंजीनियरिंग कहा जाता है। यह धोखा दिया जा सकता है व्यक्तिगत जानकारी, वित्तीय जानकारी, या अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए।
  • स्वास्थ्य समस्याएं: इंटरनेट पर अधिक समय बिताने से, लोगों की लाइफ स्टाइल बदल जाती है, जो शारीरिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकती है। अधिक समय तक बैठने की वजह से ओवरवेट, कॉन्स्टिपेशन , आंखों की समस्याएं और मानसिक समस्याएं हो सकती हैं।
  • व्यक्तिगत संबंधों की कमी: इंटरनेट के उपयोग के कारण, कई लोगों के बीच पर्सनल रिस्तो में कमी आ जाती है। इंटरनेट के इस्तेमाल से लोग काल्पनिक दुनिया बिजी हो जाते है और उनके वास्तविक जीवन ख़राब होने लगते है
  • पैसे की बर्बादी : इंटरनेट उपयोग की लत लग जाने व्यक्ति के पॉकेट पर इसका गलत प्रभाव पड़ता है। लोग इंटरनेट एक्सेस करने के लिए महंगा डाटा रिचार्ज करते है जिससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होते है।

निष्कर्ष

अभी तक आपने Internet Ke Fayde और नुक़सान के बारे में उदाहरण के साथ जानकरी प्राप्त किया और ऐसी उम्मीद करते है जानकारी आपको अच्छी लगी होगी । कोई भी टेक्नोलॉजी हमारे जीवन के कार्यो को सरल बनाने के लिए डेवलप की जाती है लेकिन इसका गलत और औसत से अधिक उपयोग हमारे लिए घातक साबित हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply