आपने Network Engineer को देखा जरूरी होगा यदि आप भी नेटवर्क इंजीनियर बनना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योंकि इसमें आप जानेंगे की network Engineer कौन होता है ,network engineer kaise bane और इसमें कैरियर की क्या संभावनाएं होती है।
Network Engineer क्या है ?
नेटवर्क इंजीनियर जिसे नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर के नाम से भी जाना जाता है। Network Engineer कम्प्यूटर नेटवर्क के क्षेत्र में कार्य करने वाला एक प्रोफेशनल इंजीनियर होता है जो computer Networking के बारे में विस्तृत जानकारी रखता है। नेटवर्क इंजीनियर मुख्य रूप से किसी भी कंपनी के IT डिपार्टमेंट में कार्य करता है और इसका मुख्य कार्य कंपनी या संस्थान के सभी कम्प्यूटर और अन्य डिवाइस को नेटवर्क में सही तरीक़े से कनेक्ट करना होता है । नेटवर्क इंजीनियर System को नेटवर्क से कनेक्ट करने , सही तरीके से डाटा ट्रांसमिशन और डाटा शेयर करने के साथ साथ डाटा की सुरक्षा जैसे की Hacking , Malware , Network Security , Spam आदि के लिए भी उत्तरदायी होता है।
network engineer kaise bane
नेटवर्क इंजीनियर बनने के अनेको तरीक़े है इसके लिए आप टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ साइंस (B.Sc) डिग्री कोर्स कर सकते हैं या इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमीशन लेकर इंजीनियर कोर्स जैसे की कंप्यूटर साइंस में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (B.Tech) या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (BE) कर सकते है। इन कोर्स को करने के बाद आपको IT फील्ड में कार्य करने के लिए प्रोफेशनल डिग्री मिल जाएगी जिससे आप नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में अच्छे रैंक और अच्छी सैलरी वाली जॉब आसानी से पा सकते है। डिग्री कोर्स करने के बाद आप नेटवर्क से सम्बंधित अनेको ग्लोबल सर्टिफिकेट कर सकते है।
नेटवर्क इंजीनियर बनाने के लिए जरूरी नहीं है की आपको डिग्री कोर्स ही करना पड़े , इसके लिए आप ITI , किसी प्राइवेट इंस्टिट्यूट से एक अच्छा कम्प्यूटर हार्डवेयर नेटवर्किंग डिप्लोमा कोर्स कर सकते है और कुछ सालो के अनुभव के बाद कंपनी में जॉब के लिए अप्लाई कर सकते है जहा पर आपको हाई सैलरी और अच्छी रैंक प्राप्त हो सकती है।
Network Engineer बनने के लिए बेसिक योग्यता ?
Network Engineer Kaise Bane जानने से पहले आपको नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए योग्यता के बारे में जानना बेहद जरूरी है। network Engineer बनना यह कैंडिडेट पर निर्भर करता है की कैंडिडेट डिप्लोमा कोर्स करके नेटवर्क इंजीनियर बनना चाहते है या फिर प्रोफेशनल डिग्री लेना चाहते है। यदि कोई व्यक्ति प्रोफेशनल डिग्री से नेटवर्क इंजीनियर बनना चाहता है तो उसके लिए B.Sc , B.Tech , B.E आदि कोर्स करना होगाऔर जूनियर नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए ITI या नेटवर्किंग से सम्बंधित डिप्लोमा कोर्स कर सकते है।
network engineer की सैलरी
भारत में नेटवर्क इंजीनियर की सैलरी 5-50 लाख तक हो सकती है। हालांकि व्यक्ति की सैलरी योग्यता ,कंपनी के स्टैण्डर्ड , बिज़नेस , अनुभव और आपके जॉब लोकेशन , प्रोफाइल और जिम्मेदारियो पर निर्भर करता है।
Network Engineer जॉब कैसे पाए
यदि आपको कंप्यूटर नेटवर्क के कांसेप्ट को समझने , उसके साथ कार्य करने और नेटवर्क प्रॉब्लम को सॉल्व करने में मज़ा आता है तो कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियरफील्ड में कैरियर बनाना आपके लिए उपयुक्त होगा। यदि आप नेटवर्क क्षेत्र में जॉब पाना चाहते है तो आपको नीचे बताये गए पॉइंट को अच्छे से समझना चाहिए।
- Networking के Fundamental Concept को समझे
नेटवर्किंग या किसी भी फील्ड में आप एक दिन में एक्सपर्ट नहीं बन सकते है इसके लिए आपको फंडामेंटल और बेसिक कांसेप्ट को समझना होगा जैसे की नेटवर्किंग क्या है , इंटरनेट क्या है , नेटवर्क कैसे कार्य करता है , नेटवर्किंग डिवाइस , नेटवर्किंग केबल कनेक्टर कैसे काम करता हैं आदि।
Degree या Diploma प्राप्त करें
नेटवर्क इंजीनियर बनने के लिए आपको अपने रूचि , बजट के अनुसार किसी अच्छे संस्थान से डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करना चाहिए। कोर्स ही आपको कंप्यूटर नेटवर्किंग कंपनी में सही ग्रोथ , सैलरी और पोजीसन दिला सकता है।
Network से सम्बंधित प्रैक्टिस या जॉब करें :
नेटवर्क इंजीनियरों के पास आईटी फील्ड में काम करने का कई वर्षों का अनुभव होना चाहिए । डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद व्यक्ति को कॉलेज या संस्थान में पढाये गए थ्योरी नॉलेज को समझने के लिए स्टार्टिंग जॉब करना चाहिए। जहा पर नेटवर्क केबल इंस्टॉलेशन , नेटवर्किंग डिवाइस आदि के बारे में समझ आएगी।
नेटवर्क से सम्बंधित जानकारी :
नेटवर्क इंजीनियर को नेटवर्क में आने वाली समस्या को सॉल्व करने विशेष स्किल और इंट्रेस्ट होना चाहिए हालांकि इसके लिए विशेष अनुभव और सर्टिफिकेशन की आवश्यकता होती है। जिसे आगे चलकर किया जा सकता है।
सर्टिफाइड होना :
संस्थानों और कॉलेजो में पढ़ाया जाने वाला कोर्स मुख्य रूप से थ्योरी और आउटडेटेड रहता है। नेटवर्किंग में एक्सपर्ट बनने के लिए व्यक्ति को विभिन्न कंपनी (जैसे की Cisco , Juniper, Wireshark WCNA , SolarWinds , CompTIA Network+ ) द्वारा कराये जाने वाले सर्टिफिकेशन कोर्स करना चाहिए। ये कोर्स व्यक्ति को नेटवर्किंग में लेटेस्ट और बेहतर नॉलेज के साथ साथ अच्छी जॉब दिलाने में मदद करते है।
Network Cloud की जानकारी होना चाहिये
नेटवर्क इंजीनियर को क्लाउड कंप्यूटर की सही समझ होनी चाहिए। आज के समय में अधिकतर कंपनिया अपने बिज़नेस को सही तरीके से मैनेज करने के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है। क्लाउड नेटवर्क को सही तरीक़े से डिजाइन , मैनेज और ऑप्टिमाइज़ करने लिए नेटवर्क इंजीनियरों की आवश्यकता पड़ती है। भारत सरकार एक्टिव रूप से क्लाउड कंप्यूटिंग और क्लाउड इंडस्ट्री को भी बढ़ावा दे रही है, जिससे आने वाले वर्षों में इसकी डिमांड बढ़ने वाली है।
Network Engineer को मिलने वाली रैंक
जिसने नेटवर्किंग की डिग्री या अन्य कोर्स कर लिया है तो वह नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनी में नेटवर्क इंजीनियर के रूप में काम कर सकता है। ओर्गनाइजेशन के अनुसार नेटवर्क इंजीनियर की डेसिग्नेशन या पोजीशन अलग हो सकती है। नीचे आप कुछ समान्य नेटवर्किंग डेसिग्नेशन और पोजीशन के बारे में जान सकते है जो व्यक्ति को योग्यता और अनुभव के आधार पर मिल सकते है।
- Network Technician
- Network Specialist
- Network Manager
- Network Administrator
- Network Engineer
- Network Analyst
- Network Solutions Architect
सम्बंधित जानकारी
- मैलवेयर क्या है? मैलवेयर के प्रकार और अटैक से कैसे बचे
- Gateway in Hindi – गेटवे के कार्य और प्रकार ?
- मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग (MPLS) नेटवर्क क्या है?
- Telnet Kya Hai ? टेलनेट कैसे कार्य करता है – पूरी जानकारी
- Broadband Kya Hai ? ब्रॉडबैंड के प्रकार और कैसे काम करता है
- कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियर क्या है और कैसे बने