आज के एडवांस टेक्नोलॉजी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ने दुनिया में तहलका मचाया है , अगर अब बात AI की हो रही है तो आपने ChatGPT टेक्नोलॉजी के बारे में सुना जरूर होगा। इंटरनेट पर जब से यह टेक्नोलॉजी आयी है लोग इस टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के बहुत इच्छुक रहते है जैसे की chat gpt kya hai , इसको किसने बनाया , यह कैसे कार्य करता है , चैटजीपीटी से हम सवाल कैसे पूछे सकते है , इसको उपयोग के फ़ायदे और नुकसान आदि। यदि चैटजीपीटी से सम्बंधित आपके पास भी कुछ ऐसे ही सवाल है और आप इन सवालों के जवाब जनाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योकि इस आर्टिकल में हम chat gpt kya hai और इसके सम्बंधित अन्य सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा करने वाले है।
चैटजीपीटी क्या है ? chat gpt kya hai
चैटजीपीटी एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial Intelligence) लैंग्वेज मॉडल है जिसकी ऑफिशियल वेबसाइट chat.openai.com है। चैटजीपीटी सवालों के जवाब देता है और प्रांप्ट के आधार पर टेक्स्ट तैयार करता है। यह एक जेनरेटिव मशीन लर्निंग मॉडल पर बनाया गया एक chatbot है, जिसका अर्थ है कि इसके पास इनफार्मेशन का एक बहुत बड़ा डेटाबेस उपलब्ध है , इससे यह यूज़र्स को ओरिजिनल इनफार्मेशन के आधार पर नया टेक्स्ट क्रिएट और उपलब्ध कराने में मदद करता है ।
चैटजीपीटी सैन फ्रांसिस्को स्थित स्टार्टअप ओपनएआई द्वारा विकसित एक एआई चैटबॉट है।, जो GPT (Generative Pre-trained Transformer) आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह व्यक्ति द्वारा दिए गए टेक्स्ट के आधार पर मानव द्वारा समझने योग्य आउटपुट देने लिए डिजाइन किया गया है। ChatGPT में “Chat” का मतलब कन्वर्सेशन होता है। चैटजीपीटी यूजर के प्रश्नों का उत्तर दे सकता है और ईमेल, निबंध और कोड लिखने जैसे कार्यों में आपकी सहायता कर सकता है।
यह एक नेचुरल लैंग्वेज एआई भी है, जिसका अर्थ है कि आप इसके साथ उसी तरह से बातचीत कर सकते हैं जैसे आप किसी व्यक्ति से बात करते हैं, और यह उसी तरह से प्रतिक्रिया भी करता है। यह OpenAI सर्वर से चलता है, और आप इसे Web Browser के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।
यह आपके साथ कन्वर्सेशन में शामिल हो सकता है, सवालों के जवाब दे सकता है, कंटेंट को सारांशित और संक्षिप्त कर सकता है, कई अलग-अलग भाषाओं के बीच ट्रांसलेट कर सकता है और यहां तक कि इमोशन टेक्स्ट के आधार पर कंटेंट तैयार कर सकता है।
Feature | Description |
---|---|
Name | ChatGPT |
Type | Language model |
Architecture | GPT-3.5 (Free), GPT-4 (paid only) |
Developed by | OpenAI |
CEO | Sam Altman (2024) |
Official Site | chat.openai.com |
launch Date | January 2022 |
Programming language | Python |
License | Proprietary software |
Developer | OpenAI, Microsoft Corporation |
चैटजीपीटी को किसने बनाया?
ChatGPT को OpenAI आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस रिसर्च कंपनी द्वारा डेवलप किया गया है जो एक प्रकार की रिसर्च कंपनी है। इसे नवंबर 2022 में इसे लॉन्च किया था । इसकी स्थापना 2015 में एलोन मस्क और सैम ऑल्टमैन सहित अन्य रिसर्चर एक समूह ने मिल कर किया था । ओपनएआई को कई इन्वेस्टर का सपोर्ट प्राप्त है, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट भी शामिल है। ChatGPS के अलावा, OpenAI के पास कई अन्य AI प्रोजेक्ट भी है , उनके अन्य प्रोजेक्ट्स में सबसे प्रसिद्ध DALL-E है, जो एक AI है जो टेक्स्ट प्रॉम्प्ट से आर्टवर्क जेनरेट करने का कार्य करता है। इन्होने एक speech recognition system भी बनाया है जिसे Whisper कहा जाता है , ज्यूकबॉक्स नामक एक एल्गोरिदम भी बनाया है जो म्यूजिक जनरेट कर सकता है, और यहां तक कि वीडियो गेम Bots की एक टीम भी बनाई है।
चैटजीपीटी काम कैसे करता है?
ChatGPT अपने जेनरेटिव प्री-ट्रैन्ड ट्रांसफार्मर के माध्यम से काम करता है, जो डाटा बेस से इनफार्मेशन लाने के लिए एल्गोरिदम का उपयोग करता है। ChatGPT ने मूल रूप से GPT-3 बड़े लैंग्वेज मॉडल, एक न्यूरल नेटवर्क मशीन लर्निंग मॉडल और जेनरेटिव प्री-ट्रैन्ड ट्रांसफार्मर की थर्ड और फ़ोर्थ जनरेशन मॉडल पर कार्य करता है ।
Large Language Model (LLM) क्या है?
Large Language Model (LLM) चैटजीपीटी जैसे आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) को ट्रैन करने का एक तरीका होता है। Google, जो AI डेवलप में पूरी तरह शामिल है। इसे “एक स्टैटिकल लैंग्वेज मॉडल के रूप में जाना जाता है, जो AI के डाटा को ट्रैन करता है , जिसका उपयोग कंटेंट जनरेट करने ट्रांसलेट करने और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग ((NLP) करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।
ChatGPT से किस प्रकार के प्रश्न पूछ सकते हैं?
यूज़र्स द्वारा चैटजीपीटी से विभिन्न प्रकार के प्रश्न पीछे जा सकते हैं, जिनमें सिंपल या कठिन सवाल भी शामिल हो सकते हैं, जैसे, इतिहास , साइंस , टेक्नोलॉजी , मोटिवेशन , जनरल नॉलेज के सवाल आदि। चैटजीपीटी कंप्यूटर कोड को डिबग या कोड लिखने और सलाह देने में भी निपुण है। चैटजीपीटी से पूछे जाने वाले प्रश्नों की कोई सीमा नहीं है। हालाँकि, ChatGPT वर्ष 2022 तक के डेटा का उपयोग करता है, इसलिए उसे उस वर्ष की घटनाओं और डेटा का कोई ज्ञान नहीं है। और चूंकि यह एक कंवर्सशनल चैटबॉट है, इससे यूज़र्स असीमित जानकारी मांग सकते हैं या टेक्स्ट जेनरेट करते समय इसे उपर्युक्त जबाब न मिलने पर दोबारा या कई बार टेक्स्ट जनरेट करने के लिए कह सकते है।
ChatGPT से आप निम्नलिखित विषयो में सवाल पूछ सकते है।
- प्रोग्रामिंग कोड के लिए मदद के सकते है
- किसी भी विषय पर जानकारी प्राप्त कर सकते है।
- ट्रांसलेट करने के लिए उपयोग कर सकते है
- कोड को Debug कर सकते है
- गणित से सम्बंधित सवाल पूछ सकते है।
- मन पसंद कविता , स्टोरी , निबंध लेखन आदि में मदद के सकते है।
- परीक्षा की तैयारी के लिए मदद के सकते है।
- स्कूल या कॉलेज के प्रोजेक्ट ,असाइनमेंट , निबंध आदि लिखने में मदद ले सकते है।
चैटजीपीटी उपयोग के फायदे हैं?
प्रोफेशनल , बिज़नेस मैन ,इंजीनियर्स और यूज़र्स चैटजीपीटी का उपयोग विभिन्न कार्यो के लिए करते है क्योंकि चैटजीपीटी आपके सरल और कठिन से कठिन सवालों को समझाने में मदद कर सकता है।
- एआई- चैटबॉट नियमित और दोहराये जाने वाले कार्यों को आसानी से कर सकता हैं, जिसमे एम्प्लोयी को अधिक ध्यान और एक कठिन स्ट्रेटेजी बनाने की जरुरत बढ़ती है ।
- संस्थान या कंपनी में अतिरिक्त कर्मचारियों को काम पर रखने और ट्रेनिंग देने की तुलना में एआई चैटबॉट का उपयोग करना अधिक प्रभावी और सस्ता हो सकता है।
- राइटर बिना किसी ग्रामर , गलतियों और टॉपिक पर अधिक विचार-मंथन किये अट्रैक्टिव कंटेंट लिख सकता है।
- चैटजीपीटी वर्चुअल ट्यूटर के रूप में काम करने के लिए अधिक काम्प्लेक्स सब्जेक्ट पर स्पष्टीकरण प्रदान करने में मदद कर सकता है। स्टूडेंट विभिन्न विषयो पर मदद मांग सकता है।
- ChatGPT फ़ास्ट तरीके से रेस्पॉन्स दे सकता है, जिससे मदद पाने वाले यूज़र्स के लिए अधिक समय तक इन्तजार नहीं करना पड़ता है।
- चैटजीपीटी को एक साथ कई कई यूज़र्स को हैंडल कर सकता है, जो हाई यूज़र्स इंटरैक्शन और एप्लीकेशन के लिए उपयोग होता है।
- किसी कार्य को करने के लिए चैटजीपीटी हमेशा उपलब्ध रहता है। चैटजीपीटी कई भाषाओं में कम्युनिकेशन कर सकता है या आपके विचार को ग्लोबल ऑडीनस या बिज़नेस के लिए आसानी से ट्रांसलेट कर सकता है।
- व्यक्ति द्वारा दिए गए टेक्स्ट इनपुट को चैटजीपीटी आसानी से समझ सकता है और उसी के अनुसार कंटेंट क्रिएट कर सकता है , सवालों का उत्तर दे सकता है ,बातचीत में शामिल होने और स्पष्टीकरण प्रदान करने जैसे कार्यों के लिए उपयोगी है।
- चैटजीपीटी और अन्य एआई चैटबॉट टेक्स्ट-आधारित इंटरैक्शन प्रदान करके विकलांग व्यक्तियों की सहायता कर सकता हैं, जिन्हें अन्य इंटरफेस की तुलना में नेविगेट करना आसान हो सकता है।
चैटजीपीटी की सीमाएँ क्या हैं?
चैटजीपीटी मानव भाषा की कठिनाई को पूरी तरह से नहीं समझता है। चैटजीपीटी यूज़र्स द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर कंटेंट उत्पन्न करने के लिए ट्रैन किया जाता है। इसलिए इसके द्वारा दिए गए उत्तर में सच्चाई का आभाव देखा जा सकता है।
- चैटजीपीटी के पास एक निश्चित समय के बाद नॉलेज का आभाव रहता है।
ChatGPT जिस डेटाबेस से इनफार्मेशन लाता है, उसके आधार पर गलत जानकारी भी प्रदान कर सकता है। - यदि यूज़र्स द्वारा दिए गए प्रांप्ट को चैटजीपीटी पूरी तरह से नहीं समझता है, तो यह गलत प्रतिक्रिया भी दे सकता है।
- चैटजीपीटी पर निर्भर रहने पर लोगो के अपने आप से सोचने , समझने और निर्णय लेने की क्षमता में कमी आती है । वे सभी कार्यो के लिए चैटजीपीटी पर निर्भर रहेंगे जो स्टूडेंट , प्रोफेशनल आदि के लिए अच्छा नहीं है।
- चैटजीपीटी के उपयोग से सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के संस्थान में नौकरियों की कमी देखी जा सकती है जिससे सम्भावना है की आने वाले समय में बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो।
- एआई चैटबॉट पिछले इंटरैक्शन के आधार पर उसर्स की प्राथमिकताओं और व्यवहारों के आधार पर प्रतिक्रियाएं दे सकता हैं।
चैटजीपीटी को कैसे एक्सेस कर सकते हैं?
chat gpt kya hai जानने के बाद चैटजीपीटी को एक्सेस करने के लिए OpenAI वेबसाइट पर एक अकाउंट बनाना होगा। नीचे बताये गए स्टेप्स से आप chatGPT को आसानी से एक्सेस कर सकते है।
- सबसे पहले Chat.openai.com पर जाएं
- पहली बार लॉगिन करने के लिए Sign Up” ऑप्शन को सेलेक्ट करे।
- लॉग इन करने के लिए एक ईमेल एड्रेस एंटर करें, या Google या Microsoft या Apple अकाउंट का उपयोग कर सकते है ।
- चैटजीपीटी में साइन अप करने के बाद, होमपेज पर मैसेज बॉक्स में प्रांप्ट या प्रश्न टाइप करें। इसके बाद यूज़र्स prompt या टेक्स्ट टाइप करके चैटजीपीटी से मदद या सवाल पूछ सकता है।
क्या चैटजीपीटी फ्री है?
ChatGPT OpenAI की वेबसाइट के माध्यम से फ्री उपलब्ध है। यूज़र्स को फ्री चैटजीपीटी उपयोग करने के लिए OpenAI पर एक अकाउंट रजिस्टर करना होगा ।
फ़ास्ट रिस्पांस , अनलिमिटेड एक्सेस के लिए चैटजीपीटी को उपग्रेड करके GPT-4 का इस्तेमाल किया जा सकता है। जिसके लिए कुछ डॉलर देना होगा इसकी क़ीमत OpenAI की वेबसाइट में देखि जा सकती है।
क्या चैटजीपीटी Google Search से बेहतर है?
google आपके द्वारा पूछे गए सवाल को इंटरनेट में उपलब्ध वेबसाइट के कंटेंट को लिस्ट करके आपकी मदद करने का प्रयास करता है। जबकि ChatGPT आपको नेचुरल तरीके से पॉइंट टू पॉइंट उत्तर देने का प्रयास करता है यह एक गाइडबुक का उपयोग करने जैसा है।
ChatGPT लॉन्च होने के बाद से ChatGPT और Google सर्च पर बहुत तुलना की गई है। हालाँकि चैटजीपीटी का उपयोग करते समय आपको हमेशा स्वयं से विश्लेषण करने की सलाह दी जाती है ऐसी सलाह Open Ai वेबसाइट में भी दी गयी है । चैटजीपीटी के माध्यम से प्राप्त ज़वाब को एक बार क्रॉस चेक करने की जरुरत होती है क्योकि इसके ज़वाब के पूर्णः सत्य होने की कोई गॉरन्टी नहीं होती है।
Google search पर आपको मिलने वाला प्रत्येक उत्तर अपने स्वयं के बड़े language Model और algorithms पर काम करता है और आपके लिए सबसे विश्वसनीय जानकारी लाने के लिए व्यापक AI का उपयोग करता है। हम कह सकते है कि चैटजीपीटी निर्माता निकट भविष्य में Google सर्च से प्रतिस्पर्धा करने के लिए और सर्विस में और अधिक सुधार करेंगे।
चैटजीपीटी का अल्टरनेटिव क्या हैं?
आज के समय में चैटजीपीटी बहुत ही पॉपुलर AI है लेकिन किसी कारण से यदि आप इसका अल्टरनेटिव ऑप्शन उपयोग करना चाहते है तो Google ने ChatGPT को टक्कर देने के लिए Google Bard को लांच किया है जो यूजर द्वारा सर्च किये गए कीवर्ड के अनुसार इंटरनेट का उपयोग करते हुए बेस्ट इनफार्मेशन उपलब्ध कराता है। इस तरह microsoft ने Microsoft Copilot को लांच किया है जो आने वाले समय में chatgpt को टक्कर दे सकता है। इसके आलावा आप चैटजीपीटी के अन्य ऑप्शन को भी देख सकते है।
- AI-Writer.
- Article Forge.
- ChatSonic.
- Copysmith.
- DeepL Write.
- Google Bard.
- Jasper.
- Magic Write.
- Open Assistant.
- Peppertype.
- Perplexity AI.
- Spellbook.
- Rytr.
- YouChat.
उम्मीद करते है की इस आर्टिकल को अच्छी तरह पढने के बाद आपके सवाल chat gpt kya hai , इसको किसने बनाया , यह कैसे कार्य करता है , चैटजीपीटी से हम सवाल कैसे पूछे सकते है आदि सभी सवालों के सही ज़वाब मिल गए होंगे। किसी तरह के डाउट के लिए कमेंट कर सकते है।
सम्बंधित जानकारी
- ChatGPT क्या है? किसने बनाया , कैसे काम करता है और इस्तेमाल कैसे करे
- Topper Kaise Bane : परीक्षा में टॉपर बनने के 15+ सीक्रेट टिप्स
- पर्यावरण प्रदूषण समस्या पर विस्तृत निबंध
- Light Emitting Diode (LED) क्या है ? इसके कार्य और प्रकार
- Computer Essay In Hindi – कंप्यूटर के उपयोग और महत्त्व पर निबंध
- Mobile Phone Essay In Hindi – आसान शब्दो में मोबाइल फोन पर निबंध
- स्मार्ट कार्ड क्या है? कार्य , प्रकार और विशेषताएं
- आईटीआर (ITR) क्या होता है ? ITR भरने के फायदे और कैसे फाइल करें
- जल्दी याद करने के तरीके : पढ़ने के बाद जिंदगी भर याद रखने के लिए ……