You are currently viewing वेब ब्राउज़र क्या है इसके कार्य , इतिहास और प्रकार
web browser in Hindi

वेब ब्राउज़र क्या है इसके कार्य , इतिहास और प्रकार

5/5 - (2 votes)

What Is web browser in Hindi and Usage आज के टेक्नोलॉजी के ज़माने में लोग देश दुनिया में हो रही सभी घटनाओ , मनोरंजन और फिर किसी भी विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए इंटरनेट का सहारा लेते है और कंप्यूटर और स्मार्टफोन इत्यादि के द्वारा इंटरनेट से जुड़ने के लिए हम जिस एप्लीकेशन का उपयोग करते है उसे वेब ब्राउज़र कहते है। ब्राउज़र बहुत प्रकार के होते है यदि आपके पास स्मार्ट डिवाइस है तो इसे अपने इस्तेमाल भी किया होगा

Web browser या इंटरनेट ब्राउज़र का प्रयोग लगभग प्रत्येक इंटरनेट यूजर के द्वारा किया जाता है। इसी एप्लीकेशन की मदद से आप कंप्यूटर , लैपटॉप ,स्मार्टफोन ,टैबलट्स इत्यादि डिवाइस को इंटरनेट से जोड़ पाते है। वेब ब्राउजर या इंटरनेट ब्राउजर एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से प्रत्येक यूजर इंटरनेट पर उपस्थित वेबसाइट या सर्च इंजन आदि से कनेक्ट हो पाता है । यूजर मोबाइल फोन, स्मार्टफोन या लैपटॉप इत्यादि डिवाइस की सहायता से इंटरनेट से इंफॉर्मेशन प्राप्त करने के लिए वेब ब्राउज़र का सहारा लेते हैं।

एक साधारण इंटरनेट यूजर दुनिया के किसी भी कोने में हो रही घटनाओं, खोज , न्यूज़ इत्यादि की जानकारी को डाटा और ग्राफ़िक के रूप में आसानी से देख और समझने के लिए सॉफ्टवेयर कंपनियों ने वेब ब्राउज़र या इंटरनेट ब्राउज़र को डेवलप किया है । अगर आप वेब ब्राउज़र के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें क्योकि इस आर्टिकल में हमने वेब ब्राउज़र क्या है ब्राउज़र कैसे काम करता है वेब ब्राउज़र का इतिहास और कुछ बहुत प्रप्रसिद्द वेब ब्राउज़र के नामों के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले है ।

वेब ब्राउज़र क्या होता है | What Is web browser in Hindi

वेब ब्राउज़र में वेब का मतलब होता है इंटरनेट और ब्राउज़र का मतलब होता है खोज करने वाला। यानी कि वह सॉफ्टवेयर जो इंटरनेट पर सूचनाओं को खोजने का काम करता है उसे वेब ब्राउज़र कहते हैं। वेब ब्राउज़र सामान्य रूप से एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से हम किसी वेबसाइट को खोज कर उसमें अंदर जाकर उसके पेज में लिखे कंटेंट को पढ़कर इंफॉर्मेशन प्राप्त करते हैं। जिस तरह एमएस वर्ड एक वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर है उसी तरह वेब ब्राउज़र इंटरनेट से सूचना प्राप्त करने के लिए एक प्रोग्राम है।

इसे हम आपको एक उदाहरण से समझाते हैं। जैसे आप को एसएससी सीजीएल (SSC- CGL) के सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त करनी है। आप अपने इस कीवर्ड को गूगल में सर्च करेंगे तो वहां पर आपको अलग-अलग साइट दिखाई देंगे। इनमें से किसी एक साइट पर क्लिक करके आप एसएससी सीजीएल के सिलेबस के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेंगे। यह पूरी प्रक्रिया वेब ब्राउज़र के माध्यम से हुई है। साधारण शब्दों में अगर कहे तो वेब ब्राउज़र वह माध्यम है जिसके द्वारा हम इंटरनेट से सूचनाएं प्राप्त करते हैं।

जाने वेब ब्राउज़र का संक्षिप्त इतिहास| Brief History Of Web Browser in hindi

वेब ब्राउज़र के इतिहास पर नजर डालें तो यह कंप्यूटर में तब से मौजूद है जबसे इंटरनेट का विकास हुआ है। दुनिया की पहली वेब ब्राउज़र को सन 1990 में टीम बर्नस्ली (Tim Berners-Lee) के द्वारा बनाया गया था। इस वेब ब्राउज़र का नाम world wide web रखा गया था। उसके बाद से अब तक यूजर के जरुरत और सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए अनेक वेब ब्राउज़र विकसित किए गए हैं जिनमें हिस्ट्री, बुकमार्किंग, ऑडियो जैसी सुविधाएं प्रदान की गई है।

अभी के समय में वेब डेवलपिंग में भी कंपटीशन बहुत बढ़ गया है और विभिन्न कंपनियां एक दूसरे से अच्छे वेब ब्राउज़र बनाने का प्रयास कर रही है। 1990 के दशक में इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet explorer) को सबसे अच्छा वेब ब्राउज़र माना जाता था। लेकिन बाद में इसे नेटस्कैप वेब ब्राउज़र के द्वारा पछाड दिया गया था।वर्तमान समय में बहुत सारे वेब ब्राउज़र उपलब्ध है जैसे Mozilla Firefox , Google Chrome , Safari आदि। Web browser लोगों के मोबाइल फोन और कंप्यूटर में पहले से इनस्टॉल किये हुए मिल जाते है या फिर यूजर अपने पसदं के अनुसार इसे बहुत आसानी से इनस्टॉल कर सकते है । आज के एडवांस टेक्नोलॉजी के समय में यूजर अपने जरुरत के अनुसार एक डिवाइस में एक से अधिक ब्राउज़र को इनस्टॉल और उपयोग कर सकते हैं।

सम्बंधित आर्टिकल :गूगल क्रोम क्या है इसके फीचर और कार्य

जाने वेब ब्राउज़र कैसे कार्य करता है Working Web Browser in Hindi

इंटरनेट पर मौजूद जानकारी से जोड़ने के लिए एक लोकेशन या एड्रेस की आवश्यकता होती है। इस लोकेशन को यूआरएल (URL) के नाम से जाना जाता है। यूआरएल का पूरा नाम यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर होता है। यूआरएल के दो भाग होते हैं पहले भाग को Protocol तथा दूसरे भाग को Domain name कहते हैं।यूआरएल के द्वारा किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करने के बाद प्राप्त की जाने वाली सूचनाएं पेज के रूप में रहती है जिन्हे HTML ,CSS या फिर अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के द्वारा बनाया जाता है ।

सम्बंधित आर्टिकल : CSS क्या है कैसे कार्य करता है।

हम वेब ब्राउज़र में यूआरएल की सहायता से ही किसी वेबसाइट , सर्च इंजन आदि का तक पहुंचते हैं। वेब ब्राउज़र किसी वेबसाइट के वेब पेज पर एचटीएमएल भाषा में लिखे गए कॉन्टेंट को पढता है, उसे मशीन लैंग्वेज से ह्यूमन लैंग्वेज में कन्वर्ट करता है और फिर उसको यूजर के सामने वेबपेज के रूप में प्रदर्शित करता है। यह सभी क्रिया इंटरनेट और वेब ब्राउज़र के बैक एन्ड में होती है जिसे आप देख नहीं सकते है।

वेब ब्राउज़र के प्रमुख फ़ीचर Feature Of Web Browser In Hindi

जैसे की हमने पहले जाना की इंटरनेट पर एक से अधिक वेब ब्राउजर जो users को अलग-अलग तरह की सुविधाएं और फीचर प्रदान करते हैं। जिनके ऑप्शन और डिज़ाइन और कार्य अलग होते है कुछ फीचर जो अधिकतर वेबसाइट में एक जैसे रहती है उनके बारे में नीचे देख सकते है.

  • Home अगर कोई यूजर अपने डिवाइस में वेब ब्राउज़र के होम  बटन पर क्लिक करता है तो वह उसके होम पेज पर पहुंच जाता है। प्रत्येक वेब ब्राउज़र का होम ऑप्शन अलग अलग होता है। नीचे की स्क्रीन में हमने क्रोम ब्राउज़र के बारे में बताया है।
Browser home option
  • Search Box वेब ब्राउज़र के इस feature की सहायता से आप अपनी कोई भी क्वेरी को सर्च बॉक्स में लिखकर सर्च करके इंटरनेट से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Browser Search bar
  • Back Button /Forward Button यह ऑप्शन हर एक वेब ब्राउज़र में देखने को मिलेगा यदि आप किसी पेज के अंदर जाना चाहते है तो फॉरवर्ड पर क्लिक कर और पीछे आने के लिए बैकवर्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
browser forward and back word option
  • Tabs अगर आप अपने वेब ब्राउजर के होम पेज में कोई और टैब जोड़ना चाहते हैं तो इस पर क्लिक करें। यह आपको बहुत सारे टैब जोड़ने की सुविधा देता है।
  • Refresh रिफ्रेश बटन पर क्लिक करके आप वेब पेज को दोबारा से लोड कर सकते हैं।
  • Stop जैसे ही आप इस पर क्लिक करते हैं, तो यह आप के वेब ब्राउज़र में लोड हो रहे वेब पेज को रोक देता है।
  • Bookmark अगर आपको इंटरनेट पर कोई वेबसाइट या किसी का  कंटेंट पसंद आया है तो आप उसे इस फीचर की सहायता से भविष्य के लिए बुकमार्क कर सकते हैं।
browser bookmark option
  • वेब ब्राउज़र मेनू : वेब ब्राउज़र में आपको अनेक प्रकार के मेनू मिलेंगे जिसका उपयोग आप अपने जरुरत के अनुसार कर सकते है।
web Browser Menu

इंटरनेट पर मौजूद कुछ महत्वपूर्ण ब्राउज़र Top Web Browsers Name

यहां पर हम आपको इंटरनेट पर मौजूद कुछ बेहतरीन और प्रचलित वेब ब्राउजर के बारे में संक्षेप में जानकारी देंगे।इंटरनेट पर आपको बहुत सारे वेब ब्राउज़र की लिस्ट मिलेगी लेकिन इस आर्टिकल में हम सबसे अधिक उपयोग होने वाले ब्राउज़र के बारे में बताएँगे।

Google Chrome Browser

इस ब्राउज़र को गूगल के द्वारा विकसित किया गया है। इस वेब ब्राउज़र को गूगल के द्वारा वर्ष 2008 में लांच किया गया था। क्रोम वेब ब्राउजर में 50 से ज्यादा भाषाएं हैं तथा यह ब्राउज़र Android, आईफोन, विंडोज, Linux, तथा मैक ओएस को सपोर्ट करता है। क्रोम ब्राउज़र अन्य ब्राउज़र की तुलना में फ़ास्ट , उपयोग करने में आसान और सिक्योर ब्राउज़र है और इस ब्राउज़र में गूगल समय समय पर सिक्योरिटी से सम्बन्धित अनेक फीचर जोड़ना रहता है। एक सर्वे के अनुसार 2022 में लगभग 60 % इस वेब ब्राउज़र का उपयोग करते है और इंटरनेट पर 100,000 एक्सटेंशन उपलब्ध है।

Download Browser

Google Chrome Browser

Mozilla Firefox Browser

मोज़िला फायरफॉक्स ब्राउजर को केवल फायर फॉक्स के नाम से जाना जाता है। इस ब्राउज़र को मोजिला फाउंडेशन तथा मोजिला कॉरपोरेशन के द्वारा विकसित किया गया है। यह एक ओपन सोर्स वेब ब्राउज़र है। मोज़िला फायरफॉक्स एंड्राइड, आईफोन, विंडोज तथा लिनक्स के लिए उपलब्ध है।

Download Browser

Mozilla Firefox  Browser

Internet Explorer Browser

इस ब्राउज़र को माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा केवल उनके लिए बनाया गया था जो विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यूज करते हैं। इस ब्राउज़र को संक्षिप्त में IE भी कहते हैं। इसे 1995 में लांच किया गया था। वर्तमान में इसके कई नवीनतम संस्करण लांच हो चुके हैं।

Download Browser

internet Explorer  Browser

Safari Browser

सफारी ब्राउजर को आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एप्पल इंक कंपनी के द्वारा बनाया गया था। यह ब्राउज़र आईओएस, मेक ओएस तथा विंडोज ओएस को सपोर्ट करता है।

Download Browser

Safari Browser

Opera Browser

ओपेरा ब्राउजर, ओपेरा सॉफ्टवेयर कंपनी के द्वारा वर्ष 1995 में लांच किया गया था। यह ब्राउज़र 40 से ज्यादा भाषाओं में उपलब्ध है। यह ब्राउजर विंडोज लिनक्स तथा आईओएस के लिए बनाया गया है। ओपेरा ब्राउजर को मोबाइल फोन में भी इस्तेमाल किया जा सकता है तथा यह एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए भी उपलब्ध है।

Download Browser

Opera Browser

Microsoft Edge Browser

इस ऑपरेटिंग सिस्टम को मशहूर माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के द्वारा विकसित किया गया है। इसे मुख्य रूप से विंडोज 10 के लिए बनाया गया था लेकिन यह एंड्रॉयड और आईओएस को भी सपोर्ट करता है। Microsoft Edge, इंटरनेट एक्सप्लोरर का अपडेटेड वर्जन है।

Download Browser

Microsoft Edge  Browser

Tor Browser

इस वेब ब्राउज़र को यूनाइटेड स्टेट्स नवल रिसर्च अकैडमी के द्वारा वर्ष 1990 में बनाया गया था। यह वेब ब्राउज़र उस समय विंडोज को सपोर्ट करता था।

Download Browser

Tor Browser

Netscape Navigator Browser

इसे वर्ष 1994 में विकसित किया गया था। वर्तमान समय में नेटस्कैप नेविगेटर के नवीनतम संस्करण आ चुके हैं। जिस समय यह लांच हुआ था उस समय नेटस्कैप नेविगेटर इंटरनेट एक्सप्लोरर का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी था।

Download Browser

Netscape Navigator  Browser

Mosaic Browser

इस वेब ब्राउज़र को नेशनल सेंटर फॉर सुपर कंप्यूटर एप्लीकेशन के द्वारा वर्ष 1993 में बनाया गया था। इसे दुनिया का दूसरा वेब ब्राउज़र माना जाता है।

Download Browser

Mosaic  Browser

निष्कर्ष

इस आर्टिकल (Types web browser in Hindi)में हमने आपको वेब ब्राउज़र के बारे में बताया जैसे की वेब ब्राउज़र क्या होता है (What Is Web Browser in Hindi )इसके प्रमुख फीचर , वेब ब्राउज़र का इतिहास और दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले वेब ब्राउज़र के नाम। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के फीडबैक के लिए हमें कमेंट करे हमारी टीम आपके सुझाव को पर चर्चा करेगी और आने वाले आर्टिकल को और अधिक बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply