LED Kya Hai : एलईडी का पूरा नाम “लाइट एमिटिंग डायोड” होता है यह एक प्रकार का सेमीकंडक्टर डिवाइस होता है जो इलेक्ट्रिक करंट मिलने पर लाइट उत्सर्जित करता है। लाइट का उपयोग विभिन्न प्रकार के उपकरण जैसे की ट्रैफिक लाइट , रिमोट , इंडिकेटर डिस्प्ले , डिजिटल क्लॉक , जैसे अनेको इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में उपयोग किया जाता है। आज के समय में LED सबसे पॉपुलर उपकरण माना जाता है क्योंकि यह अन्य के मुकाबले में लम्बे समय तक चलता है , इलेक्ट्रिक की खपत भी कम करता है और अनेको कलर और डिजाइन में उपलब्ध हो जाता है।
LED का इतिहास
एलईडी लाइट का इतिहास 20वीं सदी के प्रारंभ में शुरू हुआ, जब एच.जे. राउंड ने इलेक्ट्रोल्यूमिनेसेंस को प्रारंभिक रूप से घोषित किया। लेकिन असली प्रगतिशील कदम 1962 में Nick Holonik Jr. ने विजिबल स्पेक्ट्रम एलईडी को विकसित किया। इसके बाद, 1990 के दशक में Isamu Akasaki, Hiroshi Amano, और Shuji Nakamura ने नीली एलईडी को गैलियम नाइट्राइड (GaN) के उपयोग से विकसित किया, जिसे वाइट लाइट बनाने में मदद मिली। ये सफलता ने एलईडी तकनीक को आगे बढ़ाया और आज एलईडी लाइट्स कम बिजली के साथ अनेक क्षेत्रो में उपयोग की जाती है।
एलईडी के प्रकार Types OF LED
अभी तक आपने जाना की की LED Kya Hai . उपयोगिता के आधार पर कई प्रकार की LED का निर्माण किया जाता है। कुछ प्रमुख एलईडी के प्रकार को नीचे देख सकते है।
- LED Strips: इस तरह की एलईडी को एक फ्लेक्सिबल स्ट्रिप्स में कई एलईडी को मिलकर बनाया जाता है।
- Smart LEDs: इस प्रकार के LED का उपयोग करके यूज़र्स स्मार्टफोन या स्मार्ट होम सिस्टम के कलर ब्राइटनेस , चमक और अन्य पैरामीटर को मैनेज कर सकता है।
- Miniature LEDs: यह बहुत ही छोटी LED होती है जिनका उपयोग पहनने योग्य वस्तुएं, स्मार्टवॉच और इंडिकेटर जैसे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में उपयोग किया जाता है।
- OLEDs (Organic Light Emitting Diodes): इस प्रकार के LED का उपयोग फ्लेक्सिबल स्क्रीन जैसे की स्मार्टफोन , स्मार्टवॉच , टेबलेट आदि में किया जाता है।
- IR LEDs (Infrared): इन्फ्रारेड लाइट बहुत ही बारीक एलिमेंट्स को देखने के लिए किया जिन्हे आँखों द्वारा देखना सम्भव नहीं होता है जैसे की रिमोट कण्ट्रोल , सिक्योरिटी कैमरा मेडिकल उपकरण आदि।
- Power LEDs: इस प्रकार के LED का उपयोग हाई ब्राइटनेस और फोकस लाइट के लिए उपयोग किया जाता है जैसे की स्टेडियम लाइट , हाई पावर फ़्लैश लाइट आदि।
- SMD LEDs (Surface Mount Device): इस प्रकार की LED लाइट का उपयोग प्रिंटेड सर्किट बोर्ड के सरफेस में लाइट के लिए उपयोग किया जाता है।
- RGB LEDs: इस तरह की LED में तीन अलग अलग कलर (Red, Green, And Blue) के LED को एक में पैक किया जाता है। जो जलने पर एक डायनामिक कलर की अनुभूत देते है।
एलईडी का सिंबल
LED का सिंबल एक स्टैण्डर्ड डायोड के जैसे होता है जिसमें लाइट एमिशन को दिखाने के लिए बहार की तरह दो एरो दिए होते है।
एलईडी का उपयोग use of led Light
कम इलेक्ट्रिक की ख़पत और लम्बे समय तक चलने के कारण एलईडी का उपयोग विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है, जिनमें ऑप्टिकल कम्युनिकेशन , अलार्म और सिक्योरिटी सिस्टम , रिमोट-कण्ट्रोल ऑपरेशन , रोबोटिक्स आदि शामिल हैं। क्षमताएं। एलईडी के प्रमुख उपयोग को नीचे देख सकते है।
- LED का उपयोग विभिन्न प्रकार की लाइटिंग जैसे की घर , ऑफिस , सड़को ,ब्रिज इत्यादि की सजावट के लिए उपयोग किये जाते है।
- एलईडी का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में अलर्ट पावर स्टेटस , इंडिकेटर , LED स्क्रीन जैसे की टीवी ,मॉनिटर मोबाइल स्क्रीन में किया जाता है।
- विभिन्न प्रकार के ऑटोमेटिव सिस्टम जैसे के इंटेरियर और एक्सटेरिएर लाइटिंग के लिए LED लाइट का उपयोग किया जाता है।
- LED लाइट का उपयोग विभिन्न प्रकार के मेडिकल उपकरण जैसे की फोटोथेरपी ,माइक्रोस्कोपी आदि में किया जाता।
- एलईडी लाइट का उपयोग CCTV , रोबोटिक जैसे एडवांस उपकरणों में किया जाता है।
LED के फायदे Advantages Of LEDs
LED उपयोग के कई फ़ायदे है जिनके कारण आज अधिकतर जगहों में इसका उपयोग किया जाता है।एलईडी उपयोग के प्रमुख उपयोग को नीचे समझा जा सकता है।
- LED बिजली की बचत करते है और अधिक से अधिक प्रकाश देते है।
- एलईडी लाइट्स लम्बे समय तक चलते है जिनको अधिक मेन्टेन्स और बार बार चेंज की आवश्यकता नहीं पड़ती है।
- LED कुछ ही क्षण में पूर्ण प्रकाश देने के लिए जाने जाते है।
- एलईडी अलग-अलग रंगों में उपलब्ध होते हैं और इनका कलर आउटपुट आसानी से कंटोल किया जा सकता है।
- LED लाइट ट्यूब लाइट और अन्य के मुक़ाबले कम गर्मी उत्पन्न करते है।
- एल ई डी में हानि कारक धातु नहीं होती और इनकी ऊर्जा पर्यावरण को अधिक नुकसान नहीं पहुँचाती है।
LED के नुकसान Disadvantages Of LEDs
- एलईडी लाइट्स की शुरूआती लागत अन्य लाइट की तुलना में अधिक हो सकती है।
- कुछ लोगों को एलईडी की रोशनी असुविधा जनक लग सकती है या उन्हें उसमें असुविधा का अनुभव हो सकता है।
- कुछ एलईडी लाइट्स का कलर रेंडरिंग इंडेक्स (सीआरआई) ट्रेडिशनल लाइट के मुकाबले कम होता है, जिसे अलग-अलग को पहचाना मुश्किल हो सकता है।
- एलईडी लाइट्स लाइट में इलेक्ट्रिक सर्किट का उपयोग किया जाता हैं। अगर इन्हें सही तरह से रीसायकल नहीं किया जाता, तो ये पर्यावरण प्रदूषण का कारण बन सकता है।
- कुछ एलईडी लाइट्स में खतरनाक धातु का उपयोग होता है, जैसे आर्सेनिक और लीड। ये पर्यावरण प्रदूषण का कारण बन सकता है अगर इन्हें सही तरह से नष्ट न किया जाए।
- अगर एलईडी लाइट्स को अधिक टेम्प्रेचर में इस्तेमाल किया जाए तो इनकी लाइफ और परफॉरमेंस डाउन हो सकता है।
इस आर्टिकल में आपने जाना की LED Kya Hai .उम्मीद करते इसमें बताई जाने वाली इनफार्मेशन आपको अच्छी लगी है। किसी तरह सलाह और फीडबैक के लिए नीचे कमेंट करे।
सम्बंधित जानकारी
- Icon Kya Hai ? परिभाषा , प्रकार और कार्य
- Dektop Kya Hai ? डेस्कटॉप के प्रमुख कार्य
- Batch File क्या है ? बैच फाइल के उपयोग और कैसे चलाए
- Computer में New Drive Create और Format कैसे बनाये
- पीडीएफ क्या है? कम्प्यूटर से PDF File कैसे बनाये।
- ऑपरेटिंग सिस्टम में Virtual Memory क्या है ? फ़ायदे , नुक़सान और कैसे कार्य करता है
- Computer और Laptop में Alarm Clock कैसे सेट करे
- Computer Hosts Files क्या है ? उपयोग और Edit कैसे करें
- Windows 10 Computer में New User Account कैसे बनाये