आज के समय में अधिकतर प्रोग्रामर और डेवलपर की पहली पसंद पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होती है। क्योकि यह लैंग्वेज अन्य के मुकाबले बहुत सरल और आसान है। यदि आप भी पाइथन के बारे में गहराई से जानना चाहते है की python kya hai , इसका इतिहास क्या है और इसके प्रमुख फीचर और इसका कहा उपयोग किया जाता है तो आप सही आर्टिकल में आये है।
पाइथन लैंग्वेज क्या है python kya hai
पाइथन एक हाई लेवल , जनरल पर्पस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल वेबसाइट, सॉफ्टवेयर ऑटोमेट टास्क डाटा , एनालिसिस अदि में इस्तेमाल किया जाता है। पाइथन एक जनरल पर्पस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है मतलब की इससे अनेको प्रकार के प्रोग्राम क्रिएट किये जा सकते है। पाइथन प्रोग्रामिंग कोड को प्रोग्रामर और मशीन दोनों आसानी से समझ सकते है इसका प्रमुख कारण इसका सिंपल सिंटैक्स जो डेवलपर को समझने में हेल्प करता है आज के समय में पाइथन सबसे पॉपुलर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है। एक रिसर्च के अनुसार पाइथन दुनिया की दूसरी सबसे पॉपुलर प्रोगरामिंग लैंग्वेज है।
पायथन का इतिहास
अभी तक आपने जाना की python kya hai नीचे के शेष आर्टिकल में हम आपको पाइथन का इतिहास ,प्रमुख उपयोग , सिस्टम में पाइथन कैसे डाउनलोड करे और पाइथन कैसे सीखे इसके बारे में विस्तार से बताने वाले है।
पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को Guido van Ros ने 1991 में नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर मैथमैटिक्स एंड कंप्यूटर साइंस नीदरलैंड में डेवेलोप किया था। पायथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का आईडिया ABC प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से लिया गया है इसलिए हम यह कह सकते है की पाइथन ABC प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का एडवांस वर्शन है।
इसके साथ पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को डेवेलोप करने के लिए अन्य भाषाओ जैसे की C, C++, Unix शेल और अन्य स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल किया गया है पायथन कॉपीराइट प्रोग्रामिंग है लेकिन पायथन सोर्स कोड अब GNU जनरल पब्लिक लाइसेंस (GPL) के अंतर्गत उपलब्ध है। पाइथन में रिसर्च और डेवलपमेंट सम्बंधित कार्यो को कोर डेवलपमेंट टीम द्वारा मेन्टेन किया जाता है , गुइडो वैन रोसुम पाइथन के डेवलपमेंट और अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में अभी भी भाग लेते है।
पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज नाम के पीछे एक फैक्ट स्टोरी है , पाइथन के फाउंडर Guido van Rossum उस समय BBC चैनल पर आने वाले एक फेमस कॉमेडी शो “Monty Python’s Flying Circus” के बहुत बड़े फैन थे , उस कॉमेडी शो से प्रेरित होकर उसके पाइथन वर्ड को अपने नए प्रोग्रामिंग में जोड़ कर python प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को डेवलप किया।
जावा और पायथन प्रोग्राम में अंतर
यदि आप अन्य किसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करते है तो उसके प्रोग्राम बड़े और समझने में कठिन होते है लेकिन पाइथन को बहुत ही आसान और कुछ ही लाइन में एक्सक्यूट कर सकते है। उदाहरण के लिए यदि आप JAVA प्रोग्राम में एक साधारण वर्ड “ Hello Tech News “ को प्रिंट कराना चाहते है तो इसके लिए आपको तीन से चार लाइन में प्रोग्राम लिखना होगा
Java Program
Java Program
public class HelloTechNews {
public static void main(String[] args){
// Prints "Hello Tech News" to the terminal window.
System.out.println("Hello Tech News");
}
}
Python Program
हम पायथन में हम सिर्फ एक स्टेटमेंट का इस्तेमाल करके Hello Tech News को आसानी से प्रिंट कर सकते हैं।दोनों प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में एक जैसा रिजल्ट ही प्रिंट होता है लेकिन इसमें सिंपल कोडिंग का इस्तेमाल किया जाता है
print("Hello Tech News")
पाइथन के प्रमुख फीचर्स
python kya hai जानने के बाद आपको इसके प्रमुख फ़ीचर जानने की इच्छा होगी। आज के समय में सभी प्रकार के प्रोग्राम , वेबसाइट और एप्लीकेशन डेवेलोप करने में पाइथन का इस्तेमाल अधिक से अधिक किया जाता है। अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की पाइथन के ऐसे कौन से फीचर है जिसके कारण यह लैंग्वेज इतनी पॉपुलर है। नीचे हमने पाइथन के प्रमुख फीचर के बारे में चर्चा किया है
- सीखने में आसानी : जिसे थोड़ी भी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज या अन्य कोई भाषा आती है वह पाइथन को आसानी से सीख सकता है इसका प्रमुख कारण इसमें इस्तेमाल किया जाने वाला सिंपल कीवर्ड , सिंपल स्ट्रक्चर ,क्लियर डिफाइन सिंटेक्स आदि ,
- याद करने में आसान :पाइथन में इस्तेमाल किये जाने वाले कीवर्ड , क्लियर कोड , स्टूडेंट को आसानी से याद हो जाते है।
- मेन्टेन करने में आसानी : पाइथन सोर्स कोड ,आसान और सिंपल होने के कारण इसे मेन्टेन करना बहुत आसान है।
- फ्री और ओपन-सोर्स: पाइथन एक फ्री और ओपन-सोर्स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसका उपयोग कोई भी किसी भी कार्य में इस्तेमाल कर सकता है।
- गेम्स और 3डी एप्लिकेशन: पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का उपयोग , विभिन्न प्रकार के इजी और गेम्स 3D गेम्स को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- पर्याप्त मात्रा में लाइब्रेरी : पाइथन में पर्याप्त मात्रा में लाइब्रेरी उपलब्ध है। यह एक कम्पेटिबल और क्रॉस प्लेटफार्म प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसे लिनक्स , विंडोज , एप्पल कोड को आसानी से इम्प्लीमेंट किया जा सकता है
- पोर्टेबल : पायथन विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर प्लेटफॉर्म पर आसानी से चल सकता है और सभी प्लेटफॉर्म पर समान इंटरफ़ेस रहता है।
- डेटाबेस : पायथन सभी प्रमुख कमर्शियल डेटाबेस को इंटरफेस प्रदान करता है।
- जीयूआई प्रोग्रामिंग : पाइथन GUI प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है जिसमें क्रिएट किये गए लगभग सभी मशीन में पोर्ट किया जा सकता है। एक सिस्टम में क्रिएट प्रोग्राम को किसी भी अन्य मशीन में आसानी से रन किया जा सकता है।
पायथन इनस्टॉल कैसे करे
अभी तक आप जान गए होंगे की पाइथन क्या है और अब आप पाइथन को इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके लिए अपने सिस्टम के प्रोसेसर और ऑपरेटिंग सिस्टम के अनुसार पाइथन को Python Software Foundation (PSF) से डाउनलोड कर सकते है।
- Windows: विंडो मशीन में पाइथन डाउनलोड करना सबसे आसान है इसके लिए आप Python Software Foundation (PSF) में जाकर लेटेस्ट या अपने जरुरत के अनुसार वर्शन इनस्टॉल कर सकते है।
- Linux: लिनक्स में पाइथन के लेटेस्ट वर्शन को आप वेबसाइट में जाकर डाउनलोड कर सकते है या फिर इसे डाउनलोड करने के लिए लिनक्स पैकेज मैनेजर का इस्तेमाल भी कर सकते है।
- Mac: मैक ऑपरेटिंग सिस्टम में पाइथन डाउनलोड करने के लिए PSF का इस्तेमाल कर सकते है यह फिर इसमें भी आप लेटेस्ट या अलग वर्शन का पाइथन डाउनलोड करने के लिए पैकेज मैनेजर का इस्तेमाल कर सकते है।
पाइथन का सबसे अधिक उपयोग
पाइथन का इस्तेमाल वेबसाइट , सॉफ्टवेयर ,ऑटोमेशन ,डाटा एनालिसिस , डाटा विज़ुअलाइज़ेशन आदि में इस्तेमाल किया जाता है। पाइथन को अन्य प्रोगरामिंग लैंग्वेज की तुलना में सीखना बहुत आसान है इसलिए जिन्हे प्रोग्रमिंग का अधिक एक्सपीरियंस नहीं होता है वह भी इसमें आसानी से कार्य कर सकते है
- डेटा एनालिसिस और मशीन लर्निंग
पाइथन लैंग्वेज का सबसे अधिक उपयोग डाटा साइंस में किया जाता है , इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के माध्यम से डाटा एनालिसिस , कठिन डाटा का कॅल्क्युलेशन करने , विभिन्न प्रकार के डाटा का विज़ुअलाइज़ेशन करने , मशीन लर्निंग के लिए एल्गोरिदम बनाने, विभिन्न प्रकार के डाटा को एनालिसिस करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- वेब डेवलपमेंट
पाइथन लैंग्वेज का इस्तेमाल अनेको प्रकार की वेबसाइट और एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जाता है। पाइथन का इस्तेमाल डेवलपमेंट जैसे की सर्वर से डाटा को रिसीव करने और डाटा को क्लाइंट मशीन से सर्वर में सेंड करने , डाटा को प्रोसेस करने , वेबसाइट को डाटा बेस से कम्यूनिकेट कराने , सिक्योरिटी जैसे कार्य किये जाते है। पाइथन वेब डेवलपमेंट में अधिकतर Django और Flask का इस्तेमाल किया।
- ऑटोमेशन या स्क्रिप्टिंग
यदि किसी एक कार्य को बार बार करना पड़ता है तो पाइथन प्रोग्रामिंग के ऑटोमेशन प्रोसेस की मदद से आप इस कार्य को बहुत आसानी से और बिना की गलती के कर सकते है। टेक्निकल भाषा में ऑटोमेट किये जाने वाले कार्य को स्क्रिप्टिंग कहते है
- सॉफ्टवेयर टेस्टिंग
सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में पाइथन का बहुत बड़ा योगदान है , इसकी मदद से आप बड़े से प्रोग्राम कि टेस्टिंग , एरर ट्रैक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है। पाइथन के कुछ टूल्स जिनका उपयोग सॉफ्टवेयर टेस्टिंग के लिए किया जाता है।
- सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO)
पाइथन SEO प्रोफेशनल की बड़े पैमाने पर हेल्प करता है। वेबसाइट में किये जाने वाले सभी ऑटोमेट टास्क , लार्ज डाटा को एक्सट्रेक्ट और एनालिसिस करने में SEO एक्सपर्ट की हेल्प करता है। पाइथन बड़े वेबसाइट के डाटा को एनालिसिस करने में मदद करता है जैसे की ब्रोकन लिंक , एरर चेक करने आदि
- गेम डेवलपमेंट
हालांकि गेम डेवलपमेंट करने में पाइथन सबसे टॉप लैंग्वेज नहीं है लेकिन इस प्रोग्रामिंग के मदद से सिंपल और जल्दी से बनाये जाने वाले गेम डेवलप किये जाते है। आज जिस तरह पाइथन में गेम बनाये जा रहे है उम्मीद है आगे आने वाले समय में इससे बड़े और एडवांस गेम्स को डेवेलोप किया जायेगा।
- Other Uses
इसके आलावा आप पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के इस्तेमाल को नीचे देख सकते है। आज के समय में यह सबसे पॉपुलर लैंग्वेज बन चुकी है और इसे स्टूडेंट भी थोड़ी गाइडेंस से सीख जाते है।
- Data Science
- Date Mining
- Desktop Applications
- Console-based Applications
- Mobile Applications
- Software Development
- Artificial Intelligence
- Web Applications
- Enterprise Applications
- 3D CAD Applications
- Computer Vision or Image Processing Applications.
- Speech Recognitions
पायथन प्रोग्रामिंग इतना पॉपुलर क्यों है?
आज के समय में पाइथन इतनी लोकप्रिय लैंग्वेज होने के अनेको कारण है जिसमे से सबसे बड़ा कारण इसका सिंपल सिंटेक्स होना।
- यह एक वर्सटाइल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग ,वेब डेवलपमेंट , एप्लीकेशन से लेकर मशीन लर्निंग तक में इस्तेमाल किया जाता है।
- पाइथन में कोडन करने के लिए सिंपल सिंटेक्स का इस्तेमाल किया जिससे कोई भी इसके कोड आसानी से समझ सकता है और जल्दी से अपना प्रोजेक्ट रेडी कर सकता है।
- पाइथन के ओपन सोर्स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है मतलब की इसका उपयोग कमर्शियल और पर्सनल में किया जा सकता है।
पायथन कहा से सीखे
python kya hai जानने के बाद इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना चाहते है तो इसके लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीक़े से पाइथन टुटोरिअल को ज्वाइन कर सकते है। पाइथन सीखने के लिए अपने शहर या आस पास किसी अच्छे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में जाकर कुछ हफ्ते या महीनो में इसे आसानी से सीखा जा सकता है।
यदि आपके शहर में कोई अच्छा इंस्टिट्यूट नहीं है तो इसकी प्रोफेशनल ट्रेनिंग के लिए ऑनलाइन पैड सब्सक्रिप्शन लेकर इसे आसानी से सीख सकते है जहा पर कोडिंग प्रोग्रामिंग में आने वाली किसी भी प्रकार की समस्या आने पर एक्सपर्ट द्वारा हेल्प दी जाती है। पाइथन के सिंपल कांसेप्ट को समझने और थोड़ा सीखने के लिए अच्छे ब्लॉग और यूट्यूब चैनल आदि को भी सब्सक्राइब कर सकते है।
Frequently asked questions (FAQ)
प्रश्न : पाइथन सीखने में कितना समय लगेगा
उत्तर : यदि आप पाइथन का बेसिक कोर्स सीखना चाहते है तो इसे आप कुछ हफ्ते या कुछ महीनो में सीख सकते है। पाइथन सीखने में यह निर्भर करता है की आप सीख क्या रहे है। पाइथन का एडवांस और एप्लीकेशन डेवलपमेंट सीखने के लिए साल भी ला सकते है।
प्रश्न आज के समय में पाइथन कौन इस्तेमाल करता है
उत्तर : सैकड़ो प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है लेकिन पाइथन सबसे पॉपुलर लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार की कंपनी , संस्थान में किया जाता है जिनमे से कुछ पॉपुलर कंपनी के नाम , गूगल , मेटा , स्पोर्टिफी , नेटफ्लिक्स , ड्रॉपबॉक्स आदि।
प्रश्न : पाइथन में किस तरह के कार्य किये जाते है
उत्तर : पाइथन एक मल्टी पर्पस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के इंडस्ट्री में किया जाता है जिसमे से कुछ इंडस्ट्री के नाम नीचे देख सकते है।
- Developer
- Data analyst
- Data scientist
- Ethical hacker/penetration tester
- Software engineer
- Data journalist
- Cloud architect
- QA engineer
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने पाइथन प्रोग्रॅमिंग से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी आपके साथ शेयर किया जैसे की python kya hai, पाइथन का इतिहास , पाइथन के प्रमुख उपयोग , कैसे और कहा से सीखे। उम्मीद करते है की आर्टिकल में बताई गयी जानकारी आपको पसंद आयी होगी तो अपना फीडबैक शेयर करें।
सम्बंधित जानकारी
Operating system क्या है इसकेमुख्य कार्य , प्रकार के बारे में विस्तार से जाने
- कोडिंग क्या है और कोडिंग कैसे सीखें?… पूरी जानकारी
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज क्या हैं? कितने प्रकार के होते हैं? और कैसे सीखे
- HTML क्या है?, इतिहास , वर्शन, फ़ीचर ,कैसे काम करता है? और कैसे सीखे।
- पाइथन लैंग्वेज क्या है ? इसका इतिहास , उपयोग और कैसे सीखे . पूरी जानकारी
- बिना कोडिंग के कुछ मिनट्स में वेबसाइट कैसे बनाये
- वेब ब्राउज़र क्या है इसके कार्य , इतिहास और प्रकार
- What is java in hindi | जावा प्रोगरामिंग लैंग्वेज क्या है
- वेबसाइट क्या होती है और कितने प्रकार की होती है वेबसाइट कैसे बनाये
- सीएसएस क्या है? कैसे सीखे