फेसबुक में गलती से उपलोड वीडियो या पिक्चर स्टोरी को कैसे डिलीट करे

फेसबुक में गलती से उपलोड वीडियो या पिक्चर स्टोरी को कैसे डिलीट करे

Rate this post

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक से सभी लोग अच्छी तरह परिचित है। फेसबुक अपने यूजर्से की सुविधा के लिए समय समय पर कई फीचर्स रोल आउट करती रहती है। जिसमे से एक फेसबुक स्टोरी है वैसे यह फीचर फेसबुक के आलावा यह फीचरअन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे की टेलीग्राम , इंस्टाग्राम , ट्विटर में भी उपलब्ध है। इस फ़ीचर की मदद से यूज़र्से अपने दोस्तों के साथ अपनी यादगार पलो को पिक्चर और वीडियो के रूप में अपलोड करते है।

आप भी इस फीचर की मदद से फेसबुक पर स्टोरी जरूर पोस्ट करते होंगे लेकिन कभी कभी फेसबुक स्टोरी में जल्दी जल्दी में गलत वीडियो या पिक्चर उपलोड हो जाती है जिसम हमारी पर्सनल जानकारी रहती है।

इस तरह के डाटा को हम दूसरो के साथ शेयर नहीं करना चाहते है। यदि आपसे भी ऐसे गलती हो जाये तो आप क्या करेंगे ऐसे में आपके पास एक ऑप्शन बचता है की फेसबुक स्टोरी को जल्दी से जल्दी डिलीट करे लेकिन अब सवाल आता है की facebook story delete kaise kare तो यहाँ हम आपको फेसबुक स्टोरी के रूप में अपलोड वीडियो या पिक्चर को डिलीट करने के बारे में बताने वाले है

facebook story delete kaise kare

फेसबुक में उपलोड स्टोरी को डिलीट करने के लिए नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल इन इनस्टॉल फेसबुक ऐप को ओपन करे
  • ऐप को ओपन करने के बाद स्टोरी सेक्शन में जाये जहा पर आपके द्वारा अपलोड सभी स्टोरी दिखाई देंगी।
  • यहाँ पर आपको उस इमेज और वीडियो स्टोरी पर क्लिक करना है जिसे आप डिलीट करना चाहते है।
  • अब आपको फेसबुक स्टोरी के राइट साइड में बने तीन डॉट्स बटन पर टैप करना है
  • यहाँ पर आपको डिलीट ऑप्शन दिखाई देगा , डिलीट पर टैप करते ही आपके फेसबुक स्टोरी से फोटो और वीडियो डिलीट हो जाएगी।

जब आप फेसबुक से किसी भी स्टोरी को डिलीट करेंगे तो वह फेसबुक और मैसेंजर दोनों से डिलीट हो जायेगा , और आपके फ्रेंड्स आपकी डिलीट स्टोरी को किसी से भी देख नहीं पाएंगे।

सम्बंधित जानकारी

अगर आपका फ़ोन चोरी या खो जाए तो सबसे पहले क्या करें जाने ज़रूरी बातें

कैसे पता करें की हमारी फेसबुक प्रोफाइल छुप कर कौन देखता है
Facebook पर आप भी करते है ये 7 काम तो हो जाये सावधान , नहीं तो जाना पड़  सकता है जेल

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply