दुनियाभर में मशहूर मैसजिंग ऐप WhatsApp अपने ज़बरदस्त फीचर्स और सुविधाओं की वजह से सभी लोगो के बीच लगातार लोकप्रियता कमा रहा है। क्योकि इसमें फ़ीचर के साथ साथ यूजर के डाटा सिक्योरिटी का ख़ास ध्यान भी रखा जाता है। इसमें ऐसे बहुत से फीचर्स हैं जो दूसरे किसी मैसजिंग ऐप में नहीं है। कई फीचर्स के बारे में तो बहुत से लोगों को अभी भी नहीं मालूम है। ऐसी ही एक ट्रिक है, जिससे आप WhatsApp में बिना सेन्डर का चैट बॉक्स खोले, बिना उसे मालूम चले उसके मैसेज पढ़ सकते हैं। मैसेज पढ़ने के लिए आपको बार-बार WhatsApp खोलने की भी ज़रूरत नहीं होगी। अगर आपको भी इस ख़ास फीचर के बारे में नहीं मालूम है तो आज हम आपको इसी आसान ट्रिक के बारे में बताएंगे ताकि आप बिना दोस्तों को पता चले उसके मैसेज आसानी से पढ़ सकेंगे।
bina whatsapp khole msg kaise padhe
- सबसे पहले अपने फोन की होम स्क्रीन पर आने के बाद स्क्रीन को थोड़ी देर तक प्रेस करें, इससे आपके स्क्रीन पर एक Widget खुल कर आ जाएगा।
- विजेट्स को स्क्रॉल करने पर स्मार्टफोन में इनस्टॉल सभी ऐप के शॉर्टकट दिखाई देंगे।
- उन शॉर्टकट्स में से आपको स्क्रॉल करके WhatsApp को सर्च करना है और फिर उस पर टैब करना है।
- WhatsApp के आइकॉन पर टैब करते ही WhatsApp शॉर्टकट आपकी होमस्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा।
- इस शॉर्टकट WhatsApp स्क्रीन को फुल स्क्रीन करने के लिए आपको इस पर टच करके थोड़ी देर होल्ड करना होगा जिससे इसमें साइज एरोज़ दिखने लगेंगे। इन एरोज़ से आप अपने अनुसार स्क्रीन का साइज़ बड़ा या छोटा कर सकते हैं।
इतना करने के बाद आपको मैसेज पढ़ने के लिए WhatsApp खोलने की ज़रूरत नहीं होगी। आप सभी नए अनरीड किये हुए मैसेज यहाँ देख सकेंगे और उसे आसानी से पढ़ सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आप मैसेज पढ़ चुके हैं। है न ये खास ट्रिक! तो आप भी अपने फोन में इस ट्रिक को अभी आज़माएँ और इस ज़बरदस्त ट्रिक का मज़ा लीजिये। इस एंड्राइड ट्रिक से आप मोबाइल में इनस्टॉल किसी भी ऐप्स का शॉर्टकट बना सकते है और इसे फ़ास्ट तरीके से इस्तेमाल कर सकते है।
उम्मीद करते है की आपके सवाल (bina whatsapp khole msg kaise padhe) का सही जवाब मिल गया होगा इसी तरह की इंट्रेस्टिंग और रोचक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट dailytechReview और Simiservice पर बने रहे
सम्बंधित जानकारी
अगर आपका फ़ोन चोरी या खो जाए तो सबसे पहले क्या करें जाने ज़रूरी बातें
WhatsApp पर भेज सकेंगे हाई क्वालिटी फोटो, जल्द आ रहा है यह नया फीचर