इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए इस्तेमाल करें 10 बेहतरीन ऐप्स

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए इस्तेमाल करें 10 बेहतरीन ऐप्स

Rate this post

इंस्टाग्राम पर रील्स बनाकर आज लोग लाखो कमा रहे हैं। लोगो को रील्स बनाते देख कई अन्य लोगो को रील्स बनाने का मन भी करता है लेकिन अधिकतर लोगो को यह पता नहीं होता है कि इंस्टाग्राम पर एक बेहतरीन और अट्रैक्टिव रील्स कैसे बनाई जाती है। इंस्टाग्राम पर वायरल होने लायक रील्स बनाने के लिए आप ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा की इंस्टाग्राम पर किस ऐप की मदद से रील्स बनाये। तो इस आर्टिकल में हम आपको इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाले कुछ बेहतरीन ऐप (reels banane wala app) उनके क्या खास फीचर बताने वाले हैं इसलिए आपके रिक्वेस्ट करते है इस लेख पूरा जरूर पढ़ें।

Instagram reels banane wala app

नीचे आप इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया ऐप्स पर reels banane wala app और उनके फीचर जान सकते है जो आपको जैसी से रील्स बनाने में मदद कर सकते है।

 InShot

Inshot एक बेहतरीन वीडियो एडिटिंग ऐप है जो Instagram Reels बनाने का काम बहुत आसान कर देता है। इस ऐप में रील्स में टेक्स्ट, स्टिकर, गाना, इमोजी आदि आसानी से लगा सकते हैं, फोटो की साइज को एडजस्ट कर सकते हैं। तैयार वीडियो को अपनी पसंद की क्वालिटी में सेव कर सकते हैं और शेयर बटन पर क्लिक करके सीधे अपने इंस्टाग्राम या किसी अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर पोस्ट भी कर सकते हैं। इन सभी सुविधाओं को फ्री में एक्सेस किया जा सकता है।

हालांकि, फ्री वर्जन में सभी फिल्टर और इफेक्ट्स का यूज आप नहीं कर पाएंगे और इसमें विज्ञापन भी बहुत आते हैं और तैयार वीडयो में वॉटरमार्क भी रहता है इसको हटाने के लिए आप इनशॉट का लाइसेंस वर्शन ले सकते है।

 InShot instagram reel app

VN Video Editor Maker VlogNow

वीएन वीडियो एडिटर भी इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाले ऐप में से एक है। इसमें कुछ ही मिनटों में वीडयो या रील्स बनाई जा सकती हैं। इस ऐप में आपको कस्टम ट्रांजिशन, वॉयस ओवर इफेक्ट, साउंडट्रैक और साउंड इफेक्ट्स की एक पूरी लाइब्रेरी मिलती है। वीडियो क्लिप को फ़ास्ट और स्लो भी कर सकते हैं। वीएन की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि इसमें आप मिनटों में वीडियो बना सकते हैं।

VN Video Editor Maker VlogNow instagram reel app

 Canva

कैनवा सोशल मीडिया ग्राफिक्स को डिजाइन करने के लिए एक बेहतरीन और उपयोग में आसान ऐप है। इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाले यूज़र्स के लिए इस ऐप में रॉयल्टी फ्री फ़ोटो और वीडियो की एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी मिलती है। उन फोटो को आप कॉपीराइट की चिंता किए बिना अपनी रील्स बनाने में उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा, कैनवा में कई टेम्पलेट्स मौजूद हैं जो तुरंत प्रोफेशनल दिखने वाली रील्स बनाने में मदद करते हैं। इन टेम्प्लेट को कस्टम एडिट भी किया जा सकता है। कैनवा वीडियो एडिटर ऐप की गलत बात यह है की यह एप कई बार बहुत धीमा चलता है, जिससे कभी कभी उपयोग करने में परेशानी होती है।

Canva instagram reel app

PicsArt

PicsArt इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने वाले यूजर को कई फीचर्स उपलब्ध कराता है जैसे एनिमेशन, क्रोमा , और मल्टी-क्लिप ट्रिमिंग आदि। इस ऐप में फोटो, स्टीकर, टेम्पलेट्स, आडियो, वीडयो एलिमेंट की एक पूरी लाइब्रेरी है जिसे फ्री में डाउनलोड भी किया जा सकता है। यूज़र्स को इस ऐप में रील्स बनाने में बहुत आसानी होती है। आप अपने ब्राउज़र में पिक्स आर्ट को खोलकर भी वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। इसके अलावा, इस एप के ज्यादातर फीचर्स फ्री हैं लेकिन फ्री वर्जन में ऐड ज्यादा आते हैं और तैयार वीडियो में वॉटरमार्क भी रहता है।

PicsArt instagram reel app

Clips

यदि आप एक आईओएस (एप्पल फोन) यूजर हैं और फ्री में अच्छी इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाले ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो क्लिप ऐप आपके बहुत उपयोगी हो सकता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके, यह ऐप, वीडियो में क्या है आसानी से पहचान लेता है और उसके अनुसार साउंडट्रैक सजेस्ट करता है।

यह ऐप IPhones और Ipads पर नार्मल रील्स बनाने के लिए अच्छा ऐप है लेकिन इसमें कॉम्प्लेक्स वीडियो एडिटिंग का काम नहीं किया जा सकता है। यह एक फ्री ऐप है लेकिन बुरी बात यह है कि यह केवल Ios ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और इसमें लिमिटेड एडिटिंग फीचर्स होते हैं।

Clips instagram reel app

Adobe Rush

एडोब रश, एंड्रॉइड और आईओएस दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला एक उपयोगी वीडियो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप में तैयार की गयी इन्स्टा रील में टाइटल, ट्रांज़िशन और वॉयसओवर ऐड कर सकते हैं। यह ऐप कई प्रकार के टेम्प्लेट और प्रीसेट भी प्रदान करता है जो प्रोफेशनल दिखने वाले वीडियो बनाने में हेल्पफुल होते हैं। इस ऐप की खासियत है कि इसमें क्लाउड स्टोरेज दिया है जिस पर आप वीडयो अपलोड करके उसे कहीं से भी, और कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।

Adobe Rush instagram reel app

KineMaster

Kine Master में इंटरफेस और फीचर्स काफी सिम्पल है जिस वजह से इस ऐप का यूज करना बहुत आसान है। इस ऐप में फ़िल्टर, ट्रांजिशन, एनीमेशन, ट्रिमिंग, स्पीड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स उपलब्ध हैं। आप अपने वीडियो में गाना और साउंड इफेक्ट भी जोड़ सकते हैं और तैयार वीडियो को सीधे Instagram पर शेयर भी कर सकते हैं। काइन मास्टर एक पैड ऐप है और यदि आप ट्रायल ऐप इस्तेमाल करते है तो इसमें वीडियो एडिट करने के लिमिटेड फीचर्स उपलब्ध हैं और इसके अलावा तैयार वीडियो में वॉटरमार्क भी रहता है।

KineMaster instagram reel app

Filmora

Filmora इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाला एक लोकप्रिय वीडियो एडिटिंग ऐप है। इस ऐप में पहले से कई सारे टेम्पलेट और टूल उपलब्ध रहते हैं जो रील्स बनाने के काम को आसान बना देते हैं। Filmora ऐप में, आप वीडियो क्लिप को ड्रैग एंड ड्रॉप करके, गाना जोड़कर कुछ ही मिनटों में एक पूरी वीडियो बना सकते हैं। फिल्मोरा का ट्रायल वर्शन ऐप का इस्तेमाल करने पर इसमें एक ऑडियो के बाद दूसरी ऑडियो लगाने में दिक्कत का सामना करना पड़ता है और तैयार वीडियो में वॉटरमार्क भी रहता है।

Filmora instagram reel app

Splice

Splice ऐप में कई कस्टम एडिट टूल उपलब्ध हैं जैसे कि ब्राइटनेश और कंट्रास्ट को एडजस्ट करना, टिल्ट-शिफ्ट इफेक्ट, ब्लर, स्पीड स्लाइड शो आप्शन और बैकग्राउंड आदि। इनकी मदद से आप अपने वीडियो के हर पहलू को कंट्रोल कर सकते हैं। इस ऐप की सबसे उपयोगी फीचर ट्रिमिंग और क्रॉपिंग हैं। तैयार वीडियो या रील्स को आप इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आसानी से शेयर कर सकते हैं। तैयार वीडियो में वॉटरमार्क नहीं रहता है। इस स्प्लिस ऐप की बुरी बातों की बात की जाये तो यह ऐप बहुत बार क्रैश हो जाता है, और इसके कुछ म्यूजिक ट्रैक्स में कॉपीराइट की समस्याएँ भी आ जाती हैं।

Splice instagram reel app

WeVideo

इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाला Wevideo ऐप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर चलता है। इस ऐप में ट्रांजिशन, टेक्स्ट ओवरले, फिल्टर्स एवं इसके अलावा और भी कई फीचर्स उपलब्ध हैं। इसमें कई गाने, वीडियो इफेक्ट्स, टाइटल, एनिमेशन का उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं। इस ऐप की मदद से आप इंस्टाग्राम पर एक यूनिक रील काफी कम समय में बना सकते हैं। यह ऐप वीडियो एडिटिंग के जटिल कामों जैसे ट्रांजिशन ऐड करना, ऑडियो और विज़ुअल को अच्छी तरह से सिंक करना आदि को भी आसान बनाता है। Wevideo ऐप आपको क्लाउड स्टोरेज भी प्रदान करता है। इस एप के फ्री वर्जन में तैयार वीडियो में वॉटरमार्क रहता है।

WeVideo instagram reel app

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाले ऐप (reels banane wala app) की जानकारी दी है। उम्मीद करते है की इंस्टाग्राम रील्स बनाने वाले ऐप के बारे में लिखा गया यह लेख आपको पसंद आया होगा। इस लेख को लेकर अगर आपके सवाल या सुझाव हों तो आप उन्हें कमेन्ट बॉक्स में शेयर कर सकते हैं आपका फीडबैक हमें बेहतर करने में मदद करता है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply