You are currently viewing Facebook पर आप भी करते है ये 7 काम तो हो जाये सावधान , नहीं तो जाना पड़  सकता है जेल

Facebook पर आप भी करते है ये 7 काम तो हो जाये सावधान , नहीं तो जाना पड़  सकता है जेल

Rate this post

इस प्लेटफार्म में आपको मनोरंजन से लेकर नॉलेज सभी तरह की पोस्ट मिलेंगी जिसे Like ,कमेंट और शेयर करके अपना  रिएक्शन दे सकते है । लेकिन कई बार अनजाने में हमसे कुछ गलतियां हो सकती है जिनसे आपको  बहुत  आगे चल कर बहुत बुरे परिणाम  भुगतने पड़ सकते है। सोशल मीडिया और facebook par na kare ye kaam क्योकि ये गलतियां आपको जेल का रास्ता  भी दिखा सकती है, तो सावधान और सचेत हो जाइये और जानिए कि ऐसी कौन सी गलतियां हैं जो आपको Facebook और अन्य सोशल मीडिया ऐप पर बिल्कुल  नहीं करनी चाहिए।

ऑनलाइन हर कोई अपने पुराने बिछड़े रिश्तेदारों और दोस्तों से जुड़ना चाहता है और इसके लिए लोग सोशल मीडिया ऐप का इस्तेमाल करते है। उनमे से Facebook एक ऐसा ही  प्लेटफार्म है जो आपको सभी को ऑनलाइन जोड़ता है, इसीलिए यह शुरू से ही सभी का सबका पसंदीदा  ऐप रहा है। Facebook एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म हैं जो दुनिया भर के करोड़ों लोगों को आपस में जोड़ता है जिसमे आप अपनी फीलिंग , नॉलेज , देश और दुनिया के लोगो से दोस्ती , दूसरो  के द्वारा शेयर की जाने वाली पोस्ट पर Like , Comment के माध्यम से अपनी राय दे सकते है।

facebook par na kare ye kaam      

  1. फेसबुक पर आपको किसी भी प्रकार के धार्मिक, सामाजिक ,राजनैतिक  भड़काऊ पोस्ट नहीं डालने चाहिए और न शेयर करना चाहिए जिससे किसी भी संप्रदाय, पार्टी ,  धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचे। इस प्रकार से किया गया कार्य  साइबर कानून का उलंघन कहलाता है, जिसके लिए आपका अकाउंट बैन किया जा सकता है, साथ ही आपको भारी जुर्माना और  जेल भी हो सकती है। 
  2. फेसबुक पर किसी अन्य की सम्पत्ति , निजी फोटो, विडियो या जानकारियों को उसके परमिशन के बिना उपयोग नहीं करना चाहिए और उनका गलत तरह से इस्तेमाल करना भी एक दंडनीय अपराध है। 
  3. किसी को भी धमकी भरे मैसेज भेजना या जबरन अश्लील बातें करने पर भी  आपके ऊपर कानूनी  कार्यवाही की जा सकती है और आपको अकाउंट बैन और भारी जुर्माना भी  भरना पड़  सकता है। 
  4. राजनैतिक  मैसेज और पोस्ट जिनसे सामाजिक शांति भंग  हो और दंगे भड़कने की स्थिति उत्पन्न हो, ऐसे पोस्ट न तो आपको करने चाहिए और न ही फॉरवर्ड करे और ऐसे लोगों से आपका ऑनलाइन सम्बन्ध भी नहीं होना चाहिए वरना जाँच पड़ताल होने पर आप भी फस सकते है।   
  5. किसी नयी फिल्म को पाइरेटेड करके उसे फेसबुक पर शेयर करना भी अपराध की श्रेणी में आता है जिससे आपको काफी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। 
  6. यदि आप फेसबुक पर अनजान लोगो को औसत से अधिक फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते है तो इस स्थित में भी फेसबुक आपके अकाउंट को बन कर सकता है।
  7. ये काम हम फेसबुक पर अक्सर , अपने दोस्तों को याद दिलाने के लिए हमें उन्हें poke करते है लेकिन अधिक लोगो को poke करने पर भी आपका अकाउंट बैन हो सकता है।

उम्मीद करते हैं कि आप समझ गए होंगी की किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपको कौन सी सावधानियां रखनी चाहिये। फेसबुक जैसे सोशल मीडिया पर किया गया आपका एक पोस्ट समाज पर बहुत असर डाल सकता  है इसलिए अपनी ज़िम्मेदारी समझिये और जागरूक एवं समझदार नागरिक होने का फ़र्ज़ निभाइये। इसे भी पढ़े : फेसबुक में अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए प्रोफेशनल पेज कैसे बनाये।

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply