You are currently viewing यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं? (+16 Working Ticks )

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं? (+16 Working Ticks )

Rate this post

यदि आपका नया या पुराना यूट्यूब चैनल है। अपने यूट्यूब चैनल पर आप बहुत मेहनत करते है जैसे की बेहतरीन टॉपिक सर्च करना , वीडियो क्रिएट , अपलोड करना SEO , सोशल मीडिया मार्केटिंग आदि। लेकिन इसके परिणाम स्वरूप आपको अधिक View , Likes और सब्सक्राइबर नहीं मिल रहे है और अब आप youtube par subscriber kaise badhaye इसका एक अचूक मंत्र चाहते है तो सही मायने में आप सही वेबसाइट में आये है क्योकि इस वेबसाइट में आपको वो सभी स्ट्रेटेजी बताएँगे जो youtube चैनल को Grow और सब्सक्राइबर बढ़ाने में मदद करती है।

YouTube चैनल के लिए सब्सक्राइबर क्यों महत्वपूर्ण हैं?

youtube par subscriber kaise badhaye इसको जानने से पहले आपको यह जानना बेहद जरूरी है की YouTube सब्सक्राइबर इतना महत्वपूर्ण क्यों  हैं?  यदि आपका लक्ष्य यूट्यूब से पैसा कमाना है तो इसके लिए आपको यूट्यूब पर  अधिक से अधिक सब्सक्राइबर लाना होगा।  उदाहरण के लिए  चैनल को मोनेटाइज या प्रमोशन आदि करने के लिए भी कम से कम 1000 सब्सक्राइबर तो होने ही चाहिए। इसका सीधा सा मतलब है की यूट्यूब पर आपके पास जितने अधिक सब्सक्राइबर होंगे कमाई के उतने अधिक रास्ते  बनेंगे। 

यदि आप अपने या किसी अन्य के प्रोडक्ट की ब्रांडिंग करते है तो उसके लिए भी आपको सब्सक्राइबर की आवश्यकता होगी।  मतलब की यूट्यूब चैनल की सक्सेस का सीधा रास्ता  सब्सक्राइबर से होकर जाता है लेकिन अब सवाल आता  है की youtube par subscriber kaise badhaye और अपने चैनल की टॉप रैंक पर कैसे लाये तो इसके लिए आपको हमारे सालो के अनुभव , गहन अध्ययन और स्ट्रेटेजी से तैयार किये प्लान को समझना होगा। इस स्ट्रेटेजी से हमने कुछ ही समय में अनेको यूट्यूब चैनलो को 0 से 50K सब्सक्राइबर बनाये है।

Target Audiance को ध्यान में रखकर Video बनाये

यूट्यूब चैनल के शुरुवाती दिनों में किसी एक विषय पर वीडियो बनाये । आप जिस विषय में एक्सपर्ट है उसमे सम्बंधित विडिओ बनाने का प्रयास करे । आप वीडियो में कुछ ऐसे कंटेंट शामिल जो  ऑडियंस को पसंद आये। मान लीजिए आप टेक्नोलॉजी पर वीडियो बनाते है तो इसके प्रत्येक पहलू को सरल और आसान तरीक़ो से समझाने का प्रयास करे। जब आपका चैनल ग्रो करने लगे तब आप दो या दो से अधिक टॉपिक को चैनल में शामिल कर सकते है।

Popular और Trending टॉपिक का सिलेक्शन करे।

 आपको यदि कम समय में अधिक सब्सक्राइबर चाहिए तो इसका सबसे आसान तरीका है की आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर जितनी जल्दी हो सके वीडियो उपलब्ध कराये। इसके आलावा आप किसी विषय पर  लोगो  का रिव्यु लेना ,मनोरंजन  , तुलना करना आदि टॉपिक पर ही वीडियो बना सकते है। बनाया गया प्रत्येक वीडियो व्यूअर की आवश्यकता को पूरा चाहिए।

Video Title और Thumbnail पर विशेष ध्यान दे

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए उपलोड किये जाने वाले वीडियो का थंबनेल , टाइटल बहुत ही अट्रैक्टिव होना चाहिए।  Thumbnail और Title ऐसा होना चाहिए  जिससे   यूजर वीडियो पर क्लिक करने पर विवश हो जाये। इसके लिए कभी भी जल्दी न करे इसके लिए अन्य यूट्यूब चैनल , Google Image , एक्सपर्ट की सलाह ले सकते है। 

चैनल का SEO करे 

किसी भी चैनल और ब्लॉग को आटोमेटिक तरीके से ग्रो करने के लिए कीवर्ड का सबसे अहम् रोल होता है। कीवर्ड का इस्तेमाल चैनेल  रैंकिंग और SEO के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण  होता है जो आपके वीडियो को टॉप  रैंक कराने में मदद करता है ।

YouTube चैनल को प्रमोट करें।

अपने यूट्यूब चैनल को अधिक से अधिक सब्सक्राइबर दिलाने के लिए वीडियो को टारगेट ऑडियंस तक पहुंचाने के लिए समय देकर उसे प्रमोट करें। इसके लिए आप वीडियो से सम्बंधित ब्लॉग, website आदि में अपने वीडियो लिंक करा सकते है  , सोशल मीडिया , फोरम और कम्युनिटी की मदद भी ले सकते ।

सम्बंधित वीडियो का यूट्यूब Shot बनाये और शेयर करे।

यूट्यूब ने आपके लिए गेम चेंजिंग  Youtube Shot का फीचर दिया है।  इस फीचर की  मदद से आप चैनल पर अपलोड किये जाने वाले लॉन्ग वीडियो का  shot बना कर ऑडियंस को अपने चैनल की तरफ ड्राइव कर सकते है। सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बबनाना भी बहुत आसान है। इसके लिए यूट्यूब स्टूडियो में जाये Short पर क्लीक करे और वीडियो के बेस्ट पार्ट को शार्ट का हिस्सा बनाये।

एक चैनल ट्रेलर बनाएं

प्रत्येक YouTube चैनल में वीडियो दिखाने के लिए चैनल पेज के टॉप में एक लोकेशन  होता है। इस फीचर की  अच्छी बात यह है कि आप डिस्प्ले के लिए  दो अलग-अलग वीडियो सेलेक्ट कर  सकते हैं – एक जो आपके चैनल को सब्सक्राइब किये है और दूसरा जिन्होंने आपके चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है। जो आपके ऑडियंस नहीं है या जिन्होंने आपके चैनल को सब्सक्राइब नहीं किया है उनके लिए एक ट्रेलर चैनल जो यह बताने का कार्य करता है कि आपका चैनल किस बारे में है और आप किस प्रकार के वीडियो पोस्ट करते हैं। चैनल ट्रेलर टारगेट ऑडियंस  से अपना परिचय कराने का एक शानदार और सरल तरीका है।

Youtube की प्रत्येक Video में Subscribe बटन ऐड करे।

यदि आप youtube par subscriber kaise badhaye का आसान तरीका चाहते हैं? तो इसके लिए आपको यूट्यूब के प्रत्येक वीडियो पर अट्रैक्टिव Subscribe बटन ऐड करना चाहिए। इसके लिए वीडियो पर क्लिक करने योग्य एक छोटी सी सब्सक्राइब बटन बनायीं जा सकती है जो आपके वीडियो के नीचे दाये साइड में दिखाई जा सकती है। जब कोई व्यूअर उस बटन पर क्लीक करता है तो वह आपके चैनल का सब्सक्राइबर बन जाता है और इससे आपके सब्सक्राइब की लिस्ट बढ़ सकती है।

चैनल में लगातार वीडियो पोस्ट करे।

youtube par subscriber kaise badhaye यह कार्य सरल नहीं है लेकिन इसको सरल बनाने के लिए आपको और यूट्यूब अल्गोरिथम दोनों को मिलकर कार्य करना होगा। आपका कार्य है की आप हमेशा क्वालिटी , वैल्युएबल , लेटेस्ट और ट्रेंडिंग वीडियो अपलोड करते रहे जिससे अल्गोरिथम को आपकी मौजूदगी का आभास होता  रहे। जब आप लगातार वीडियो पोस्ट करते है तो सब्सक्राइबर बढ़ाना  आसान हो जाता है । अक्सर अच्छे वीडियो बनाकर, आप YouTube एल्गोरिथम को प्रभावित कर सकते हैं और अपने subscriber  की संख्या बढ़ा सकते हैं।

Youtube  की डिस्क्रिप्शन में सब्सक्राइब लिंक ऐड करे।

यूट्यूब का डिस्क्रिप्शन बॉक्स आपके अपलोड वीडियो का डिस्क्रिप्शन बनाते के लिए होता है। डिस्क्रिप्शन में आपको वीडियो में बताये गए प्रत्येक पॉइंट्स को बताया है जिससे यूजर को आपके वीडियो कंटेंट का अंदाजा लग सके। डिस्क्रिप्शन में आप एफिलिएट लिंक , प्रमोशन लिंक , ब्लॉग लिंक , सोशल मीडिया लिंक आदि ऐड कर सकते है।

एक्सपर्ट और सफल यूट्यूबर से सलाह ले।

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए आप अपने Niche से सम्बंधित एक्सपर्ट और सफल यूट्यूबर की मदद के सकते है।  इसके लिए आप उनके पोस्ट , इंटरव्यू वीडियो आदि से बहुत कुछ सीख सकते  है । बहुत से यूट्यूबर है जो यूट्यूब चैनल को ग्रो करने के सीक्रेट टिप्स शेयर करते रहते  है आप उनके बताये टिप्स का  अवलोकन करके  अपने चैनल में इम्प्लीमेंट करने का प्रयास कर सकते है। लेकिन ध्यान रहे इसके लिए   कभी भी उनके कंटेंट की चोरी नहीं करना चाहिए उनके आईडिया और स्ट्रेटेजी को समझना चाहिए।

Channel Name और Icon का सही चुनाव करे

यूट्यूब चैनल का  नाम छोटा मीनिंग फुल और आपके Niche से मैच करता होना चाहिए। ऑडियंस का ट्रस्ट और अच्छे सब्सक्राइबर पाने के लिए आपको यूट्यूब चैनल डिस्क्रिप्शन , चैनल नाम,  टैग लाइन और Icon का बहुत ही अट्रैक्टिव और मीनिंग फुल बनाना चाहिए।

यूट्यूब चैनल को Analysis करना।

यूट्यूब चैनल को बनाने और उस पर डेली  वीडियो उपलोड करने के साथ साथ आपको  चैनल  एनालिसिस करना चाहिए। चैनल  एनालिसिस करने से आप ऑडियंस के इंट्रेस्ट को आसानी से समझ सकते है। इससे आपको क्वालिटी वीडियो टॉपिक पाने में मदद मिलेगी और आप समझ पाएंगे की ऑडियंस आपके चैनल से किस तरह के वीडियो अधिक पसंद करते है।चैनल एनालिसिस करने के लिए आप Creative Studio में जाकर चैनल को एनालिसिस कर सकते है।

हाई क्वालिटी और डिटेल्स  वीडियो बनाये (10 Minutes)

यूट्यूब पर उपलोड किया जाने वाला वीडियो और ऑडियो हाई क्वालिटी   के साथ होना चाहिए।  वीडियो बनाते समय आस पास की आवाज और कैमरा के एंगल का विशेष ध्यान रखना चाहिए।  बनाया गया वीडियो टॉपिक की डिटेल्स जानकारी उपलब्ध करा सके। कोशिश करे की यूट्यूब पर कम से कम 10 मिनट का वीडियो अपलोड हो जिससे आपकी वाच टाइम बढ़ेगा लेकिन वीडियो में क्वालिटी कंटेंट हो जिससे व्यूअर वीडियो को लगातार देखता रहे।

फीडबैक को समझे और कमेंट का रिप्लाई दे।

यूजर द्वारा दिए गए फ़ीडबैक  को समझने की कोशिश करे और उनके बताये गए सलाह को इम्प्लीमेंट करने का प्रयास करे। ऑडियंस को ट्रस्ट बनाये रखने के लिए आपको उसके प्रत्येक कमेंट का रिप्लाई देना चाहिए। 

 

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply