अगर आपका फ़ोन चोरी या खो जाए तो सबसे पहले क्या करें जाने ज़रूरी बातें

अगर आपका फ़ोन चोरी या खो जाए तो सबसे पहले क्या करें जाने ज़रूरी बातें

Rate this post

स्मार्टफोन कोई आम डिवाइस नहीं है जो सिर्फ काम होने पर इस्तेमाल किया जाता है, बल्कि ये इस जनरेशन में इंसानों की ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा बन चूका है। क्योकि स्मार्टफोन से कई सारे काम आसानी से किये जा सकते हैं और स्मार्टफोन में बहुत सारी निजी जानकारियां जैसे बैंक डिटेल्स, कांटेक्ट नंबर, मैसजेस, सोशल मीडिया आदि से कनेक्ट रहते है और में फ़ोन महंगे भी आते है तो ज़रा सोचिये, कि यदि कभी हमारा Phone chori ho jaye to kya kare ।  लेकिन अब आपको अधिक परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आज इस पोस्ट में हम आपको इसी विषय पर की जानकारी देने वाले हैं कि अगर कभी Phone chori ho jaye to kya kare तो आपको नीचे बताई गयी बातों का ध्यान रखना है और अपने डाटा को सुरक्षित करने के लिए नीचे बताये गए पॉइंट्स को समझे।

अपने सिम को ब्लॉक कर दें 

जिस भी समय आपको मालूम चले कि आपका फोन कही गिर गया है या गुम हो गया है उसी समय किसी और के फोन से कस्टमर्स केयर में कॉल कर के अपना सिम ब्लॉक करवा दें, ताकि कोई भी अन्य व्यक्ति आपके फोन से कोई भी कॉल न कर पाए और आपके फ़ोन का गलत इस्तेमाल न कर सके।

स्मार्टफोन ट्रैकर फीचर को ऑन रखें 

अगर आपका एंड्राइड फोन गम हुआ है तो आप अपने फ़ोन को Google Maps से ट्रैक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन में Find My Device फीचर को ऑन रखना होगा। Apple iPhone पर Find My Phone का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

बैंक डिटेल्स को सुरक्षित करें 

वैसे तो सभी बैंक ऐप में सिक्योरिटी पिन लॉक होता है जिसे एंटर किये बिना बैंक ओपन नहीं किया जा सकता, लेकिन कई लोग यह पिन आदि को फोन में ही सेव कर के रखते है जो सही नहीं होता। इसके साथ ही आपको कभी भी पेमेंट एप्स को खुला नहीं छोड़ना चाहिए। फोन गुम हो जाने पर नेटबैंकिंग का इस्तेमाल करके बैंक लॉगिन पासवर्ड फ़ौरन बदल दें। साथ ही किसी भी शॉपिंग एप पर अपना कार्ड और अकाउंट सेव न रखें।

अपने सोशल मीडिया को भी सुरक्षित करें 

सोशल मीडिया प्लेटफार्म तो सभी लोग दिन में न जाने कितनी बार इस्तेमाल करते है इसीलिए इनके पासवर्ड फोन में ऑटोसेव होते है।  फोन चोरी होने पर आपके सोशल मीडिया अकाउंट से आपकी निजी जानकारी अनैतिक कार्यो में इस्तेमाल किया जा सकता है, इसलिए फोन चोरी होने पर तुरंत किसी अन्य कंप्यूटर ,लैपटॉप , टेबलेट्स , स्मार्टफोन की मदद से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का पासवर्ड बदल दें ताकि वह आपका सोशल मीडिया अकॉउंट आपके फोन में न ओपन हो सके ।  

फोन में स्टोर डाटा का बैकअप के और डिलीट करे

डिजिटल ज़माने में पैसों से ज़्यादा कीमती आपकी पर्सनल इनफार्मेशन होती है। फोन में लोग अपने आधार, पैन, ड्राइविंग लाइसेंस या अन्य ज़रूरी दस्तावेजों की जानकारी सेव करके रखते हैं, जो अगर गलत हाथ में चले जाए तो आप मुसीबत में पड़ सकते है। एंड्राइड फोन का डाटा गूगल में सेव होता है और iphone का iCloud.com पर। किसी भी कंप्यूटर से अपने अकाउंट को एक्सेस करके आप अपने ज़रूरी दस्तावेज़ों की फोटो , डॉक्यूमेंट और अन्य निजी जानकारी का बैकअप के और अपने फ़ोन से उसे तुरंत डिलीट कर दे ।  

FIR दर्ज कराएं 

आपके फोन और सिम का कोई गलत इस्तेमाल न कर पाए इसके लिए आपको फोन खो जाने पर तुरंत नज़दीकी पोलिस स्टेशन में जाकर FIR दर्ज करानी चाहिए या फिर आप ऑनलाइन FIR भी दर्ज करवा सकते हैं।  इससे यदि कोई आपके फ़ोन का गलत इस्तेमाल करता है तो आप इससे बच जायेंगे और पुलिस भी आपके फ़ोन को सर्च करने में मदद करेगी।  

हम आशा करते हैं कि आप इन सभी निर्देशों को ठीक से समझ गए होंगे और कभी भी फोन गुम होने पर या चोरी हो जाने पर घबराने के बजाए, हमारे ब्लॉग में बताए गए इन निर्देशों का ज़रूर पालन करेंगे ताकि आपका डाटा और पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहे। 

लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से सम्बंधित जानकारी

10000 रुपये में बेस्ट मोबाइल फोन्स

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply