You are currently viewing दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

दुनिया के टॉप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

2.7/5 - (16 votes)

यदि आप सोशल मीडिया और नेटवर्किंग का सबसे अधिक इस्तेमाल करते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बेस्ट होने वाला है क्योकि top social media apps in hindi आर्टिकल में हम 14 सबसे अधिक उपयोग होने वाले सोशल मीडिया ऐप और वेबसाइट के बारे में बात करने वाले है।

top social media apps in hindi

FACEBOOK

top social media apps in hindi में अगर सबसे अधिक उपयोग होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफार्म की बात करे तो फेसबुक  दुनिया का सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला सोशल मीडिया  ऐप  है। फेसबुक में लगभग 2.95 अरब से अधिक यूजर है यदि आप अपने किसी फ्रेंड या रिलेटिव को सोशल मीडिया में सर्च करना चाहते है  , ऑनलाइन फ्रेंडशिप ,अपनी फीलिंग , विचार , रिसर्च  आदि शेयर करना चाहते है   तो फेसबुक  सबसे सही  प्लेटफार्म  माना जाता है। Visit Site : Facebook

Facebook social media app

Instagram

यदि आप अट्रैक्टिव इमेज , शार्ट वीडियो क्लिप ,रील्स आदि देखना पसंद करते है तो इंस्टाग्राम आपके लिए बेस्ट सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऐप  है। इस सोशल मीडिया ऐप्स  में आप अपनी फ़ीलिंग , विचार , नॉलेज आदि को इमेज , टेक्स्ट ,वीडियो आदि के माध्यम से शेयर कर सकते है और दूसरों के द्वारा शेयर  किये गए कंटेंट को देख सकते है। इस सोशल मीडिया ऐप को वर्ष 2010 में लॉच किया गया है और अब तक इसमें लगभग 1.386 billion यूज़र्स है। Visit Website : Instagram

instagram social media app

 Twitter

Twitter एक पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफार्म है। इसे मिक्रोब्लॉगिंग के नाम से भी जाना जाता है। यदि आपको ब्रेकिंग न्यूज़ , किसी टॉपिक पर इंस्टेंट रिएक्शन , अपने फेवरेट स्टार , क्रिकेटर , जॉर्नलिस्ट आदि की प्रतिक्रिया के अपडेट रहना चाहते है तो ट्विटर सबसे सही प्लटफॉर्म है।  ट्विटर पर आप शार्ट मैसेज के साथ कर सकते है जिसे  “Tweets.” कहा जाता है। ट्विटर पर यूजर टेक्स्ट ,इमेज , वीडियो के साथ हैशटैग आदि के साथ अपने मैसेज को पोस्ट कर सकता है। visit website : Twitter.com

x social media platform

LinkedIn

लिंक्डइन एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफार्म और सोशल मीडिया ऐप  है जो व्यक्ति विशेष , बिज़नेस को ऑनलाइन कनेक्ट करने और प्रोफेशनल नेटवर्क बनाने में मदद करता है। इसकी स्थापना दिसंबर 2002 में हुई थी और मई 2003 में लॉन्च किया गया था। अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म की तुलना में लिंक्डइन मुख्य रूप से कैरियर और बिज़नेस एक्टिविटी को ध्यान में रख कर कार्य करता है। Visit website : Linkedin.com

Linkedin social media app

WhatsApp

व्हाट्सएप दुनिया में सबसे अधिक  उपयोग किया जाने वाला मैसेजिंग और वॉयस-ओवर-आईपी (VOIP) एप्लिकेशन है जो यूज़र्स  को टेक्स्ट मैसेज  भेजने, वॉयस और वीडियो कॉल करने और विभिन्न प्रकार के मीडिया, जैसे फोटो, वीडियो, डाक्यूमेंट्स  और ऑडियो रिकॉर्डिंग शेयर  करने की सुविधा  देता है। व्हाट्सएप की स्थापना 2009 में हुई थी और अब यह अरबों यूज़र्स  के साथ मिलकर विश्व स्तर पर सबसे लोकप्रिय कम्युनिकेशन  ऐप में से एक बन गया है।

Visit Website : Whatsapp.com

Whatsapp social media app

YouTube

YouTube एक वीडियो-शेयरिंग और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जिसे 2005 में लांच  किया गया था और 2006 में Google द्वारा अधिग्रहित किया गया था। यह इंटरनेट पर सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक है, जो उपयोगकर्ताओं को वीडियो अपलोड करने, देखने और शेयर  करने की सुविधा देता देती है। YouTube का उपयोग , मनोरंजन, शिक्षा और कम्युनिकेशन आदि के लिए किया जाता है। visit website : Youtube.com

Youtube social media app

Telegram

टेलीग्राम एक क्लाउड-बेस्ड  इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप और सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म है जो यूज़र्स  को टेक्स्ट मैसेज , वॉयस मैसेज, मल्टीमीडिया फाइल्स  (जैसे पिक्चर  और वीडियो) भेजने और वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा  देता है। इसे 2013 में पहली बार पावेल ड्यूरोव और उनके भाई निकोलाई ड्यूरोव लॉन्च किया गया था।टेलीग्राम में प्राइवेसी और विशेष एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी को ध्यान में रख कर डिजाइन किया गया है। visit website : Telegram.com

telegram social media app

Quora 

क्वोरा एक क्वेश्चन आंसर प्लटफॉर्म और सोशल मीडिया साइट है  जहा पर यूजर द्वारा विभिन्न प्रश्नो को पूछने और अन्य के द्वारा पूछे गए प्रश्नो को  जवाब देने की सुविधा देता है। इसकी स्थापना 2009 में एडम डी’एंजेलो और चार्ली चीवर द्वारा की गई थी। Quora का मुख्य उदेश्य  लोगों को ज्ञान से जोड़ना और जानकारी शेयर करना है। visit website : Quora.com

Quora social media app

Snapchat

स्नैपचैट एक मल्टीमीडिया मैसेजिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऐप है जिसे 2011 में लांच किया गया था। स्नैपचैट में एक यूनिक फीचर है जो इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अलग करता है। इस सोशल मीडिया ऐप को नव युवाओ द्वारा  वीडियो , इमेज आदि को अन्य यूज़र्स के साथ एक सीमित समय तक शेयर कर सकता है। visit website : Snapchat.com

Snapchat social media app

Tumblr

टम्बलर एक माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जिसे 2007 में लांच किया गया है। टम्बलर अपने सिंपल फ़ीचर और फ्लेक्सिबिलिटी के कारण यूजर के मध्य अधिक लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऐप बन गया है। इसमें यूज़र्स  को टेक्स्ट  फोटो, वीडियो, लिंक और अन्य बहुत कुछ  अपने ब्लॉगिंग पेज के माध्यम से शेयर करने की सुविधा देता है। visit website : Tumblr.com

Tumblr social media app

 Pinterest

Pinterest एक सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म और विज़ुअल डिस्कवरी इंजन है जिसे 2010 में लॉन्च किया गया था। इस सोशल मीडिया वेबसाइट पर यूज़र्स अपने इंट्रेस्ट , शौक आदि के अनुसार इमेज , वीडियो और टेक्स्ट को सर्च कर सकता है , इस्तेमाल कर सकता और भविष्य के लिए सेव करके भी रख सकता है। यूजर द्वारा Pinterest का उपयोग अक्सर इंस्पिरेशन , प्रोजेक्ट प्लानिंग , फैशन , घर की सजावट से लेकर ट्रैवेलिंग  और रेसिपी  आदि विषयो में आईडिया लेने के लिए किया जाता है। visit website : Pintrest.com

Pintrest social media app

Reddit

रेडिट एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑनलाइन कम्युनिटी के रूप में जाना जाता है। इसका उपयोग किसी विशेष विषय पर चर्चा करने और यूजर द्वारा क्रिएट किये गए कंटेंट का उपयोग करने के लिए किया जाता है।  इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म की स्थापना 2005 में स्टीव हफ़मैन और एलेक्सिस ओहानियन द्वारा की गई थी और तब से यह इंटरनेट पर सबसे लोकप्रिय और प्रभावशाली सोशल मीडिया वेबसाइटस में एक माना  जाता है।  रेडिट अपने एक्टिव यूज़र्स , विशेष कंटेंट और फ़ोरम के कारण इंटरनेट में अक्सर टॉप में रैंक करता है। visit website : Reddit.com

Reddit social media app

Threads

दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया प्लेटफार्म meta द्वारा जुलाई 2023 में थ्रेड  सोशल मीडिया प्लेटफार्म को लांच करने के बाद इंटरनेट में बड़ी चर्चाएं  हुई।  इस सोशल मीडिया ऐप के लांच के एक हफ्ते के बाद ही  100 मिलियन से अधिक  अकाउंट ओपन करके सोशल मीडिया के इतिहास में अपनी टॉप रैंक बना चूका है। थ्रेड्स ट्विटर  कार्य करता है , जिसका मतलब  है कि आप टेक्स्ट, लिंक, फोटो या इन एलिमेंट से थ्रेड बना कर अन्य के साथ शेयर कर सकते है ।  इसके अलावा, आप अन्य के द्वारा किये गए पोस्ट का रिप्लाई देकर  और कंटेंट में कमेंट देकर दूसरों के साथ कनेक्ट हो सकते है , जैसे आप इंस्टाग्राम पर करते हैं। आप अपने मौजूदा इंस्टाग्राम अकाउंट का उपयोग करके  थ्रेड्स तक आसानी से पहुंच सकते हैं।

Threads social media app

 Tinder

टिंडर एक लोकप्रिय डेटिंग ऐप है जिसे 2012 में लॉन्च किया गया था और तब से यह विश्व स्तर पर सबसे अधिक  उपयोग किए जाने वाले डेटिंग प्लेटफार्मों में से एक बन गया है। इस प्लेटफार्म को डिजाइन करने का मुख्य उदेश्य अपने लोकल एरिया , इंट्रेस्ट , आदि के आधार पर अपने रोमांटिक पार्टनर से मिलने का प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है visit Website : Tinder.com

tinder social media app

आज सोशल मीडिया के ज़माने में इंटरनेट में 100 अधिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऐप्स उपलब्ध है जिनकी अपनी अलग विशेषताएं है। top social media apps in hindi आर्टिकल के माध्यम से हमने सबसे अधिक उपयोग होने वाले प्लेटफार्म के बारे में चर्चा किया और उम्मीद करते है की इससे आपको सही जानकारी मिली होगी। किसी तरह के सवाल , फीडबैक के लिए कमेंट करे।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply