WhatsApp new features in hindi :- WhatsApp हमेशा से अपने बेमिसाल फीचर्स की वजह से यूज़र्स का पसंदीदा ऐप रहा है, क्योकि इसके सभी फीचर्स यूजर को इस्तेमाल करने और सुरक्षा के लिहाज से बहुत अच्छे माने जाते है। WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स की जरूरतों और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए हमेशा नए फीचर्स लॉन्च करता रहता है। जिनके बारे में हम समय समय पर आपको अपडेट करते रहते है। आज हम आपको WhatsApp के कुछ ऐसे ही अनोखे फीचर्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनके इस्तेमाल से आप WhatsApp ऐप को इस्तेमाल करने में अधिक सुरक्षित महसूस कर सकेंगे।
WhatsApp new features in Hindi
हर बार की तरह इस बार भी आपको WhatsApp के बारे में कुछ अन्य सीखने को मिलेगा। इस बार हम आपको WhatsApp के 5 बेहतरीन फीचर से अवगत कराने वाले है जिनके बारे में शायद ही आपको पता होगा।
ग्रुप के किसी मेंबर को पर्सनली मैसेज करे।
कई बार ग्रुप चाट में आपको प्राइवेट मैसेज करने की ज़रूरत पड़ती है तब आप WhatsApp के Reply Privately फीचर से आप बाकी ग्रुप मेम्बर्स को पता लगे बिना किसी एक यूजर को प्राइवेट और पर्सनली मैसेज कर सकते है ।
- WhatsApp में आप ग्रुप के जिस यूजर को प्राइवेट रिप्लाई देना चाहते हैं उसे टच एंड होल्ड करें.
- फिर चैट बॉक्स के टॉप राईट कॉर्नर में 3-डॉट आइकॉन पर टैप कर, मेन्यू में Reply Privately को सेलेक्ट करें
- अब आप ग्रुप में सेंड किये गए यूजर को मैसेज Personally रिप्लाई कर सकते है।
स्टेटस पर लगाएं ऑडियो क्लिप
इसके पहले आपने WhatsApp पर कई तरह के वीडियो और इमेज को स्टेटस के रूप में बहुत बार लगाया होगा लेकिन अब आप अपने स्मार्टफोन से अपनी Voice को रिकॉर्ड करके Status के रूप में भी सेट कर सकते है।
- WhatsApp ऑडियो स्टेटस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको व्हाट्सप्प में स्टेटस टैब को ओपन करना होगा है
- Status Tab में जाने के बाद नीचे दिए गए पेंसिल आइकॉन पर टैप करें,
- माइक्रो फोन आइकॉन को टैब करके अपनी आवाज़ को रिकॉर्ड करके 30 सेकंड्स की ऑडियो क्लिप को स्टेटस में लगा सकते है।
- WhatsApp पर लगाया गया ऑडियो स्टेटस अन्य यूज़र्स को फोटो या विडिओ स्टेटस की तरह ही दिखाई देगी।
बिना नंबर सेव किए किसी भी WhatsApp नंबर को मैसेज करें
बिज़नेस या ऑफिस में रोज़ाना काम के बीच कई नए-नए लोगों को मैसेज करना होता है लेकिन सबका नंबर सेव करके चाट करना बहुत झंझट का काम है। तो WhatsApp के इस फीचर से आप बिना नंबर सेव किये भी चैट कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको उस नंबर के लिए एक WhatsApp लिंक बनाना होगा और लिंक पर क्लिक करते ही आपका चैट बॉक्स खुल जाएगा।
- लिंक बनाने के लिए आपको मोबाइल के किसी एक ब्राउज़र को ओपन करने के बाद एड्रेस बार (URL) पर https://wa.me/+91 के साथ मोबाईल नंबर लिख कर Enter करना है । उदाहरण : https://wa.me/911234567890
- उसके बाद आपके स्मार्टफोन में विंडोज ओपन होगी
- Continue To Chat पर क्लिक करते ही आपके सामने उस नंबर से चाट करने के लिए Chat विंडोज ओपन हो जाएगी ।
WhatsApp प्रोफाइल पिक्चर को अपने अनुसार Show या Hide करे
आप अपनी प्रोफ़ाइल पिक्चर अपने किन WhatsApp यूज़र्स को दिखाना चाहते हैं और किन यूजर से छुपाना चाहते हैं WhatsApp का ये फीचर आपको इसकी पूरी स्वतंत्रता देता है।
- इसके लिए आपको WhatsApp के सेटिंग आइकॉन में प्राइवेसी ऑप्शन पर टैप क्लीक करना है।
- अब आपको Profile Picture पर टैब करने के बाद WhatsApp द्वारा आपको चार फ़ीचर Everyone , My Contact , My Contact Except … , और Nobody दिखाई देंगे।
- जिन्हे आपने जरुरत के अनुसार उपयोग कर सकते है।
- Everyone : इसको सेलेक्ट करने के बाद आपके प्रोफाइल को सभी लोग देख सकते है।
My Contact : इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद सिर्फ वो लोग आपके Profile Picture को देख पाएंगे जिनके नंबर आपके मोबाइल में सेव है। - My Contact Except : इस ऑप्शन में सेलेक्ट करने के बाद आपके Cantact लिस्ट आएगी और आप जिस को सेलेक्ट करेंगे उनके आलावा सभी आपके प्रोफाइल को देख पाएंगे।
- Nobody : इस को सेलेक्ट करने के बाद आपके प्रोफाइल पिक्चर को कोई भी देख नहीं पायेगा।
फ़ोन होम स्क्रीन पर WhatsApp यूजर का शॉर्टकट बनाये
आज के समय में हम प्राइवेट और बिज़नेस दोनों तरह के काम WhatsApp के माध्यम से करते है लेकिन इसमें एक समस्या होती है की हमें किसी से भी chat , या अन्य डाटा शेयर करने के लिए WhatsApp ऐप को बार बार ओपन करना पड़ता है और फिर उस कांटेक्ट को चैट लिस्ट में सर्च करना पड़ता है। लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए WhatsApp ने contact To Shortcut फीचर को रोल आउट किया है , इस फीचर की मदद से आपको अधिक उपयोग होने वाले WhatsApp कांटेक्ट का शॉर्टकट बना सकते है।
- WhatsApp में जिस चैट का आप शॉर्टकट बनाना चाहते है उसे ओपन करें और ऊपर राइट साइड में बने तीन डॉट पर टैब करें।
- तीन डॉट्स पर क्लीक करते ही आपके सामने WhatsApp से सम्बंधित अनेको फ़ीचर की लिस्ट आ जाएगी अब आपको नीचे More ऑप्शन पर टैब करने के बाद ‘Add Shortcut ‘ पर टैब करना है ।
- अब आप देखेंगे की आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन पर उस चैट का शॉर्टकट बन जाएगा , जिस पर क्लिक करके उस यूजर से WhatsApp चैट कर सकते है।
इस तरह आप WhatsApp पर अपने जरुरत के अनुसार स्मार्टफोन स्क्रीन पर अनेको शॉर्टकट बना सकते है। इस आर्टिकल में हमने आपको WhatsApp new features in hindi के बारे में विस्तार से बताया और उम्मीद करते है की ये फीचर WhatsApp उपयोग में आपकी जरूर मदद करेंगे।