इस ब्लॉग के माध्यम से आपको कंप्यूटर की परिभाषा और कंप्यूटर से सम्बंधित अनेक टॉपिक्स के बारे में जानकारी मिलती रहती है इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको Computer ki visheshta और इसकी लिमिटेशन के बारे में चर्चा करने वाले है। इसलिए बिना अधिक समय बर्बाद किये कंप्यूटर की प्रमुख विशेषताओं के बारे में चर्चा करते है।
कम्प्यूटर क्या है ? What Is Computer
Computer ki visheshta को समझने से पहले हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी है की कंप्यूटर क्या है तो आपकी जानकारी के लिए बता की कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को प्रोसेस और स्टोर करने का कार्य करता है , गणना कर सकता है और इंस्ट्रक्शन को एक्सेक्यूट कर सकता है। कंप्यूटर एक प्रोग्रामेबल मशीन है जो विभिन्न Input Device से डाटा को इनपुट कर सकती है , कुछ इंस्ट्रक्शन और प्रोग्राम के अनुसार डाटा को प्रोसेस करने के बाद Output Device के माध्यम से प्रोसेस डाटा को डिस्प्ले करने का कार्य करता है।
कंप्यूटर को विभिन्न प्रकार के कार्यो को करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और शिक्षा, व्यवसाय, मनोरंजन, रिसर्च और कम्युनिकेशन सहित विभिन्न क्षेत्रों में इसका उपयोग किया जाता है।
कंप्यूटर में विभिन्न प्रकार के Hardware Component का इस्तेमाल किया जाता है , जैसे कि सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU), Memory, स्टोरेज डिवाइस, इनपुट डिवाइस (जैसे Keyboard और Mouse), आउटपुट डिवाइस (जैसे Monitor और Printer), और कनेक्टिविटी के लिए अनेको विकल्प दिए गए होते । हार्डवेयर सॉफ्टवेयर के साथ मिलकर कार्य करता है, जिसमें Operating System और विभिन्न Application Software और Utility Software शामिल होते है। सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही यूजर कंप्यूटर के साथ इंटरैक्ट होकर कार्य करने का इंस्ट्रक्शन देता है ।
कंप्यूटर डाटा को रिप्रेजेंट करने के लिए Binary Number(0 ,1 ) का इस्तेमाल करता है। बाइनरी नंबर ही कंप्यूटर को डिजिटल डाटा के विभिन्न रूप को प्रोसेस और स्टोर करने योग्य बनाता है। कंप्यूटर किसी कार्य को बहुत ही फ़ास्ट तरीके से कर सकता है , बड़े डाटा को प्रोसेस कर सकता है , डिवाइस को नेटवर्क के साथ कनेक्ट कर सकता है , इनफार्मेशन को अन्य डिवाइस के साथ शेयर कर सकता है।
कंप्यूटर की 10 विशेषताएं Computer ki visheshta
Speed : गति
कंप्यूटर की सबसे प्रमुख विशेषताओं में से एक है उसकी स्पीड ,कंप्यूटर एक सेकण्ड्स से कम समय में भी करोडो , अरबो की गणना कर सकता है। कंप्यूटर किसी भी कठिन कार्य को पलक झपकते कर सकता है। यदि किसी कार्य को मैन्युअल किया जाए है तो उसके लिए कई दिन और घंटे लग सकते है लेकिन कम्प्यूटर द्वारा उसी कार्य को मिनटों या सेकड़ो में किया जा सकता है।

Accuracy : शुद्धता
कंप्यूटर किसी भी कार्य को बड़ी सटीकता से करने के लिए बनाया गया है। कंप्यूटर किसी कार्य को सटीकता से करने के लिए कुछ नियमो , प्रोग्राम , और एल्गोरिदम का पालन करता हैं। एल्गोरिदम के कारण कंप्यूटर से गलतिया न होने , कैलकुलेशन और विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन को तेजी से किया जा सकता है। यह विशेषता कंप्यूटर को रिसर्च , इंजीनियरिंग , एकाउंट्स आदि के क्षेत्रो में महान बनती है।

Storage Capacity : स्टोरेज क्षमता
कंप्यूटर किसी भी छोटे और बड़े डिजिटल डाटा को स्टोर करने की क्षमता रखता है। कम्प्यूटर में डाटा स्टोर करने के लिए हार्ड डिस्क ड्राइव (HDDs) , सॉलिड-स्टेट ड्राइव (SSDs) , DVD आदि डिवाइस का उपयोग भारी मात्रा में डाटा को स्टोर किया जा सकता है। आज के मॉर्डन कंप्यूटर में Multimedia , सॉफ्टवेयर , रिकार्ड्स , एप्लीकेशन आदि को स्टोर करने के टेराबाइट्स या पेटाबाइट्स तक की जानकारी को स्टोर किया जा सकता है।

Versatility : बहुमुखी प्रतिभा
कंप्यूटर एक अविश्वसनीय और बहुमुखी इलेक्ट्रॉनिक मशीन हैं। जिसे विभिन्न प्रकार के कार्यों को करने के लिए प्रोग्राम किया जा सकता है। कंप्यूटर की मदद से आप किसी भी तरह के डॉक्यूमेंट को क्रिएट करने , विडिओ एडिट करने ,गेम खेलने , रिसर्च करने आदि के लिए उपयोग किया जा सकता है।
Automation : स्वचालन
ऑटोमेशन कंप्यूटर की प्रमुख विशेषताओं में से एक है। कंप्यूटर किसी भी कार्य को ऑटोमैटिक तरीके से कर सकता है। प्रोग्रामिंग के माध्यम से, कंप्यूटरों को सटीकता और निरंतरता के साथ दोहराए जाने वाले कार्यों को करने का कमांड दिया जा सकता है। ऑटोमेशन की मदद से किसी भी कठिन कार्य को आसानी से करके उत्पादन क्षमता को बढ़ाया जा सकता है।

Reliability : विश्वसनीयता
यदि कम्प्यूटर सिस्टम को सही से मेन्टेन करके रखा जाये तो कम्प्यूटर एक अत्यधिक विश्वसनीय इलेक्ट्रॉनिक मशीन मानी जाती हैं। कंप्यूटर बिना किसी कार्य में फ़ैल हुए अपने लक्ष्य को पाने तक लगातार कार्य करने में सक्षम होती है। कंप्यूटर में इस्तेमाल किये जाने वाले कॉम्पोनेन्ट जैसे की प्रोसेसर, मेमोरी मॉड्यूल और स्टोरेज डिवाइस कंप्यूटर के हैवी वर्क लोड और बेहतर परफॉरमेंस के लिए हमेशा क्रियाशील रहते है।

Scalability : मापनीयता
कंप्यूटर में स्केलेबिलिटी का फीचर मिलता है जिससे बदलती जरूरतों को समायोजित करने के लिए कंप्यूटर रिसोर्स को आसान तरीके से बढ़ाया और घटाया जा सकता है। फिर चाहे एक्स्ट्रा मेमोरी जोड़ना हो, प्रोसेसर को अपग्रेड करना हो, या अतिरिक्त स्टोरेज डिवाइस कनेक्ट करना हो, कंप्यूटर को अधिक पॉवरफुल बनाने के लिए अपग्रेड भी किया जा सकता है।

Connectivity : कनेक्टिविटी
कंप्यूटर को विभिन्न नेटवर्क और इंटरनेट से कनेक्ट करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंप्यूटर विभिन्न प्रकार के डिवाइस के बीच कम्युनिकेशन करने , डाटा को एक्सचेंज कर सकता है , डिवाइस को रिमोट से एक्सेस करने , ऑनलाइन सर्विस देने के लिए उपयोग किया जा सकता है । वायर या वायरलेस टेक्नोलॉजी के माध्यम से कप्यूटर शेयर इनफार्मेशन को एक्सेस कर सकता , डाटा को विभिन्न डिवाइस के बीच शेयर कर सकता है और अन्य डिवाइस के साथ कम्युनिकेशन कर सकता है।

Multitasking : मल्टीटास्किंग
मल्टीटास्किंग कंप्यूटर की प्रमुख विशेषताओं में से एक मानी जाती है , कंप्यूटर कई कार्यो को एक साथ करने की क्षमता रखता है , यह कई प्रोग्राम और प्रोसेस को एक साथ चला सकता है और एक प्रोग्राम से दूसरे प्रोग्राम में आसानी से स्विच भी कर सकता है। Computer ki इस visheshta के कारण यूजर कंप्यूटर में एक साथ अनेको कार्य कर सकता है जैसे की इंटरनेट browse करते समय म्यूजिक सुनना और वीडियो देखते समय बैकग्राऊड में एप्लीकेशन को रन करना आदि।

Storage Retention:संग्रहण अवधारण
कंप्यूटर पावर ऑफ होने पर भी डेटा को सही तरीके से स्टोर करके रख सकता हैं। इस विशेषता का उपयोग करने के लिए कंप्यूटर में परमानेंट स्टोरेज डिवाइस (सेकंडरी स्टोरेज डिवाइस ) जैसे की हार्ड ड्राइव, सॉलिड-स्टेट ड्राइव और फ्लैश मेमोरी का इस्तेमाल करना होता है। इस तरह के डिवाइस में डाटा स्टोर करने पर कंप्यूटर को स्टार्ट करने पर स्टोर डाटा पुनः प्राप्त किया जा सकता है।

Reduction in Paperwork and Cost
Precision | शुद्धता
कंप्यूटर अत्यधिक महत्वपूर्ण कार्यो को भी बड़ी सटीकता से करने में सक्षम होता है। कंप्यूटर के माध्यम से अत्यधिक कठिन मैथमेटिक्स कैलकुलेशन , डाटा को एनालिसिस करने जैसे कार्यो को आसानी से किया जा सकता है। वैसाइंटिफिक रिसर्च , इंजीनियरिंग डिजाइन, वित्तीय मॉडलिंग और अन्य क्षेत्रों में जहां सटीक गणना महत्वपूर्ण है, यह सटीकता सबसे आवश्यक होती है।
सम्बंधित जानकारी
- F1-F12 Keyboard Kunction Keys In Hindi – उपयोग जाने
- डेस्कटॉप और लैपटॉप में अंतर – डिटेल्स में समझें
- Computer Bus In Hindi | कंप्यूटर बस के कार्य और प्रकार
- लैपटॉप और कंप्यूटर में ग्राफिक कार्ड कैसे चेक करे
- 32 Bit और 64 Bit Processor क्या है ? इनके बीच के अंतर को समझे
- UEFI क्या है? इसके प्रमुख फ़ीचर , UEFI , BIOS और legacy में अंतर