दोस्तों इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको कंप्यूटर की बोर्ड के बारे में बताएँगे जैसे कीबोर्ड क्या (keyboard in Hindi) होता है , इसका कंप्यूटर में क्या उपयोग होता है ,कैसे कार्य करता है , और कितने प्रकार के होते है। इस आर्टिकल में हम ये भी जानने की कोशिश करेंगे की एक अच्छे कीबोर्ड का चुनाव करते समय किन बातो का ध्यान रखना चाहिए।
कीबोर्ड क्या है What Is Keyboard in Hindi
Keyboard एक पोर्टेबल (Portable) वायर्ड या वायरलेस इलेक्ट्रॉनिक Input Device है जिसमें Alphabets , Number , और Special Character के चिन्ह बने होते हैं, जिसका उपयोग कंप्यूटर सिस्टम में यूजर द्वारा इनपुट दर्ज करने के लिए उपयोग किया जाता है। एक यूजर द्वारा कंप्यूटर पर कार्य के अनुसार विभिन्न मॉडल और टेक्नोलॉजी के keyboard का इस्तेमाल किया जाता है जैसे की क्वर्टी (qwerty ) कीबोर्ड , गेमिंग कीबोर्ड , वर्चुअल कीबोर्ड और मल्टीमीडिया मीडिया। कीबोर्ड को कंप्यूटर में कनेक्ट करके उपयोग करने के लिए विभिन्न प्रकार के माध्यम का उपयोग किया जाता है जैसे की USB , वायर , वायरलेस,ब्लूटूथ इत्यादि।
कीबोर्ड के प्रकार Types Of Computer Keyboard
उपयोगिता के आधार पर कीबोर्ड का उपयोग और उनके बहुत प्रकार है जिन्हे नीचे देख सकते है।
Multimedia Keyboard
इस तरह के कीबोर्ड में मल्टीमीडिया का उपयोग करने के लिए अनेक Keys होती है इसलिए इस तरह के कीबोर्ड को Multimedia Keyboard कहते है। एक नार्मल कीबोर्ड में 100 से लेकर 110 तक Keys होती है लेकिंग मल्टीमीडिया कीबोर्ड में इससे अधिक keys हो सकती है। एक मल्टीमीडिया कीबॉर्ड में मीडिया लॉन्च करने के लिए प्ले, Pause , बैक , Next , वॉल्यूम अप , वॉल्यूम डाउन, म्यूट और अन्य विशेष बटन दिए जाते है।

Mechanical Keyboard In Hindi
आज कल कीबॉर्ड में बटन के नीचे रबर मेम्ब्रेन का इस्तेमाल किया जाता है जिसकी वजह से कंप्यूटर के कीबोर्ड को इस्तेमाल करते समय किसी भी तरह का आवाज और बल का उपयोग नहीं करना पड़ता है लेकिन मैकेनिकल कीबोर्ड में बटन के नीचे स्प्रिंग स्विच का उपयोग किया जाता है जिस कारण से इसे इस्तेमाल करने में रबर मेम्ब्रेन कीबोर्ड की तुलना में अधिक फाॅर्स और आवाज उत्पन्न होती है।
मैकेनिकल कीबोर्ड टाइपिस्ट, प्रोग्रामर, गेमर्स और अन्य लोगों के बीच अविश्वसनीय रूप से बहुत लोकप्रिय हैं जो कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए कीबोर्ड के टच का फील करना चाहते है। इस तरह के कीबोर्ड उनलोगो के लिए सबसे अच्छा है जिसे clicks साउंड के साथ कंप्यूटर पर टाइप करना अच्छा लगता है

Wireless Keyboard In Hindi
इस तरह के keyboard में किसी भी तरह के फिजिकल केबल का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। वायरलेस कीबोर्ड को पावर देने के लिए बैटरी या फिर चार्जिंग की जरूरत पड़ती है। वायरलेस कीबोर्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ , इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी या रेडियो फ्रीक्वेंसी का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह के कीबोर्ड बहुत हल्के और साइज में छोटे होते है जिन्हे आप दूर बैठ कर कंप्यूटर या लैपटॉप में उपयोग कर सकते।
वायरलेस कीबोर्ड में ट्रांसमीटर और ट्रांस रिसीवर दोनों टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है ट्रांसमीटर कीबोर्ड के सर्किट में इनबिल्ड रहता है और ट्रांस रिसीवर एक छोटा सा डिवाइस होता है जिसे कंप्यूटर या लैपटॉप के USB पोर्ट में कनेक्ट किया जाता है। इस तरह के कीबोर्ड वायर कीबोर्ड की तुलना में थोड़े महंगे होते है।

Virtual Keyboard In Hindi
स्मार्टफोन में इस्तेमाल होने वाले कीबोर्ड को वर्चुअल कीबोर्ड कहा जाता है। यह कीबोर्ड जरूरत पड़ने पर दिखाई देता है और टाइपिंग पूरी होने पर आटोमेटिक गायब हो जाता है। इसे यूजर जरूरत के हिसाब से अपने भाषा में सेट कर सकता है । विंडोज़ सिस्टम में भी, हम स्क्रीन पर दिखने वाले वर्चुअल कीबोर्ड का उपयोग कर सकते हैं। वर्चुअल कीबोर्ड एक प्रकार का सॉफ्टवेयर होता है जिसे आप फिजिकली एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम में बदल नहीं सकते है ।

USB Keyboard In Hindi
USB कीबोर्ड उपयोग में सरल और plug-and-play कीबॉर्ड होते है जिन्हे सिस्टम में कनेक्ट करने के बाद सिस्टम को रीस्टार्ट करने की जरुरत नहीं पाती है। इस तरह के कीबोर्ड को सिस्टम में कनेक्ट करते ही डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम कीबोर्ड से सम्बंधित ड्राइवर को आटोमेटिक अपडेट कर लेता है।
यूनिवर्सल सीरियल बस कीबोर्ड को सिस्टम से कनेक्ट करने के लिए कीबॉर्ड केबल के एक साइड में USB Male कनेक्टर होता है जिसे कंप्यूटर के फीमेल पोर्ट में कनेक्ट किया जाता है। USB कीबॉर्ड अन्य PS /2 माउस की तुलना में फ़ास्ट कार्य करते है। आज के समय में अधिकतर कीबोर्ड में USB टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाता है

Ergonomic Keyboard in Hindi
एर्गोनोमिक कीबोर्ड एक कंप्यूटर कीबोर्ड होते है जिसे मांसपेशियों में खिंचाव, थकान और अन्य समस्याओं को कम करने के लिए एर्गोनोमिक विचारों के साथ डिज़ाइन किया जाता है। इस तरह के कीबॉर्ड की कीस को दो भागो में विभाजित किया जाता है।
एर्गोनोमिक कीबोर्ड मुख्य रूप से उन यूजर्स के लिए बनाया गया है जो कंप्यूटर पर टाइपिंग के लिए लम्बे समय तक बिना अपनी पोजीशन बदले दोनों हाथो से कार्य करते है । कीबोर्ड को एर्गोनॉमिक्स के दृश्य के साथ बनाया गया है। इस तरह के कीबोर्ड अन्य कीबॉर्ड की तुलना में थोड़े महंगे होते है।

QWERTY Keyboard In Hindi
इस तरह के कीबॉर्ड उन देशो के लिए अच्छे है जहा पर अल्फाबेट्स के लिए लैटिन भाषा का इस्तेमाल किया जाता है। QWERTY कीबॉर्ड एक स्टैण्डर्ड टाइपराइटर और कंप्यूटर कीबॉर्ड है। इस पैटर्न का सबसे पहले उपयोग टाइप राइटर में किया जाता था जिसे बाद में कंप्यूटर के कीबॉर्ड में इस्तेमाल किया जाने लगा QWERTY शब्द को कंप्यूटर के सबसे ऊपर के 6 लेटर को मिला कर बनाया गया है।

Gaming Keyboard In Hindi
कीबोर्ड को विशेष रूप से गेमिंग के लिए डिज़ाइन किया जाता है जिसमे बहुत कम कीस होती है। इस तरह के कीबोर्ड मेंआपको सिर्फ W, S, D, A और एरो कीस देखने को मिलेंगी। इस तरह के कीबोर्ड अन्य केबॉरकि तुलना में अधिक मजबूत और स्टाइलिश होते है।

Laptop Sized Keyboard
इस प्रकार के कीबोर्ड में लिमिटेड keys होती हैं और प्रत्येक keys के बीच की जगह भी कम हो जाती है। इस तरह के कीबोर्ड की keys को इस्तेमाल करने में बहुत सॉफ्ट होती है . इस तरह के कीबोर्ड को विशेष रूप से लैपटॉप और नोटबुक के लिए डिज़ाइन किया जाता हैं। अधिकांश कीबोर्ड में numeric keypads और फंक्शन कीस कम होते है जिसे यूजर कुछ keys के कॉम्बिनेशन के साथ उपयोग करता है।

Uses of Keyboard
- सिस्टम में कीबोर्ड के उपयोग से ही हम डेटा को इनपुट कर सकते हैं इसलिए या इनपुट के लिए प्राइमरी डिवाइस होता है।
- यूजर कीबोर्ड का उपयोग करके अक्षरों और नंबर्स को कंप्यूटर , लैपटॉप या अन्य स्मार्ट डिवाइस में टाइप कर सकते हैं।
- कीबोर्ड के इस्तेमाल से कुछ अन्य खास कमांड से आधारित कार्य किये जा सकते है जैसे की सिस्टम रिपेयर , OS इनस्टॉल करना इत्यादि ।।
- आप बिना माउस की सहायता से कंप्यूटर को चला लेकिन बिना कीबोर्ड के ये काम थोड़ा कठिन होगा।
लेखक के विचार
आजकल टच स्क्रीन कीबोर्ड अधिक उपयोग किया जाता हैं और भविष्य में इन्हें ऑगमेंटेड रियलिटी कीबोर्ड से बदला जा सकता है।लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से बनाये गए कीबोर्ड बहुत flexible होते हैं और पहले के कीबोर्ड की तुलना में अधिक customizable होते हैं। ऐसा माना जा सकता है कि भविष्य में, कंप्यूटर में डाटा को इनपुट करने के लिए कीबोर्ड के अलावा अन्य माध्यमों का उपयोग किया जा सकता है।
इसी तरह की टेक्निकल और नॉन टेक्निकल जानकारी के लिए हमारे अन्य ब्लॉग Siyaservice.com पर भी जाये और अपना फीडबैक दे.