You are currently viewing CPU क्या है ? CPU के प्रकार और कैसे काम करता है ?
CPU full form

CPU क्या है ? CPU के प्रकार और कैसे काम करता है ?

Rate this post

आज के समय में कंप्यूटर नाम से तो सभी लोग अच्छी तरह परिचित है लेकिन क्या आपको कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले CPU के बारे सही जानकारी है जैसे की CPU Full Form , CPU के प्रकार , CPU कैसे कार्य करता आदि। आपकी जानकारी के लिए बता दे की कंप्यूटर को बनाने के लिए कई component का सहयोग रहता है जैसे की HDD , RAM , CPU , MotherBoard, CD/DVD आदि।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको CPU के बारे में बताने वाले है , अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा की CPU क्या है तो जब हम किसी भी input Device से कंप्यूटर को कुछ कार्य करने का command देते है तो कंप्यूटर उस डाटा को प्रोसेस करने के लिए जिस कम्पोनेट का इस्तेमाल करता है उसे प्रोसेसर कहते है।

CPU क्या है ? What Is CPU

इसका फुल फॉर्म (CPU full form) Central Processing Unit होता है यह कंप्यूटर का सबसे महत्वपूर्ण पार्ट होता है इसे कंप्यूटर का दिमाग भी कहते है कंप्यूटर में हर प्रकार के अर्थमैटिक और लॉजिकल ऑपरेशन करने का कार्य CPU द्वारा ही किया जाता है इसे कंप्यूटर के अंदर मदर बोर्ड में फिट किया जाता है जो कंप्यूटर में हो रही हर एक गति विधियों पर नजर और प्रत्येक कार्य को परफॉर्म करने का कार्य करता है।

Computer CPU

CPU की परिभाषा Definition Of CPU

CPU, या Central Processing Unit, कंप्यूटर सिस्टम का प्राइमरी कॉम्पोनेन्ट होता है जो इंस्ट्रक्शन को execute करने और calculation से सम्बंधित अन्य कार्यो के लिए महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। इसे अक्सर कंप्यूटर का “मस्तिष्क” कहा जाता है। CPU यूजर द्वारा दिए गए इंस्ट्रक्शन को कंप्यूटर मेमोरी से लाकर Arithmetic , लॉजिकल ऑपरेशन , Data Movement और Flow Control जैसे टास्क एक्सेक्यूट करता है।

सीपीयू का परफॉरमेंस अक्सर क्लॉक स्पीड (gigahertz में मापा जाता है) और प्रोसेसर में इस्तेमाल होने वाले cores संख्या से मापा जाता है। हायर क्लॉक स्पीड और core की अधिक संख्या प्रोसेसर के परफॉरमेंस और कैलकुलेशन क्षमता को दर्शाती है

सीपीयू अलग-अलग आर्किटेक्चर में आते हैं, जैसे कि X86, ARM, या PowerPC, और पर्सनल कंप्यूटर और लैपटॉप से ​​लेकर स्मार्टफोन, सर्वर और एम्बेडेड सिस्टम तक के विभिन्न डिवाइस में उपयोग किया जाते है।

CPU कैसे का होता है और कंप्यूटर में कहा लगा होता है ?

कंप्यूटर में इस्तेमाल होने वाले CPU का आकर चौकोर होता है अगर इसके ऊपरी भाग की बात किया जाये तो इसके ऊपर का साइड एक दम से प्लेन होता है जिसमे CPU बनाने वाली कंपनी का नाम , CPU का मॉडल और CPU से सम्बंधित अन्य जानकारी लिखी होती है इसके दूसरे तरह बहुत सारी उभरी हुए छोटी छोटी धातु की पिन्स बनी रहती है इन पिन्स की संख्या (कोर की संख्या 500 से लेकर 1500 तक या उससे अधिक भी हो सकती है) कंप्यूटर के कोर की संख्या मॉडल और उपयोगिता पर निर्भर रहता है

CPU को कंप्यूटर के अंदर मदरबोर्ड में फिट किया जाता है। CPU को किसी भी मदर बोर्ड में नहीं फिट नहीं किया जा सकता है इसके लिए मदर बोर्ड और CPU का फॉर्म फैक्टर मैच होना जरूरी है। हर CPU को मदर बोर्ड के फॉर्म फैक्टर के अनुसार फिट किया जाता है।
CPU किस मदरबॉर्ड के लिए उपयुक्त है इसकी जानकारी आप CPU और मदर बोर्ड बनाने वाली कंपनी से ऑफिसियल वेबसाइट जाकर पता कर सकते है या फिर डिवाइस के साथ मिलने वाले मैन्युअल बुक को पढ़ कर लगा सकते है।

CPU का उपयोग हर एक इलेट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है जैसे की मोबाइल,टेबलेट,टीवी ,कंप्यूटर ,फ्रीज, AC इत्यादि जहा पर डिवाइस के अनुसार CPU का आकार और कार्य अलग होते है।

सीपीयू के मुख्य भाग Component OF CPU

CPU Full Form आर्टिकल से आपको सही जानकारी मिल रही होगी ऐसी हम उम्मीद करते है। इस बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की दुनिया में CPU में हमेशा कुछ न कुछ बदलाव होते रहते है लेकिन इसमें कुछ मुख्य कम्पोमेंट है जो हमेशा हर एक CPU में देखने को मिलेंगे। CPU के फंक्शन को आप ऐसे देख नहीं सकते है इसे प्रोग्रामिंग द्वारा CPU के आंतरिक भाग में फिट किया जाता है।

  1. ALU (Arithmetic Logic Unit)
  2. CU / Control Unit
  3. Registers
  4. Cache
  5. Clock
  • ALU (Arithmetic Logic Unit)

ALU को CPU कार्य अनुसार दो भागो Arithmetic और Logical में विभाजित कर दिया गया है। ALU के द्वारा कंप्यूटर के सभी Arithmetic कार्य किये जाते है जैसे की जोड़ना , घटाना , गुणा करना , भाग इत्यादि काम CPU के इसी पार्ट के द्वारा किये जाते है। CPU के Logical Operation द्वारा Matching ,किसी भी दो या तीन चीजों की तुलना करना औरSelectionsजैसे कार्य किये जाते है।

  • CU / Control Unit

जैसे की आप इसके नाम से ही समझ सकते है इसके द्वारा कंप्यूटर में होने वाले Processing फंक्शन को कण्ट्रोल करने का कार्य किया जाता है। यह CPU का मुख्य भाग होता है और कंप्यूटर के अंदर हो रही हर एक गति विधियों को मैनेज और कण्ट्रोल करने का कार्य करता है control Unit सिस्टम booting से लेकर कंप्यूटर से कनेक्ट सभी डिवाइस जैसे की keybaord , Mouse , Speaker , printer , scanner , Hard disk आदि को मैनेज , सभी के साथ तालमेल और उन्हे प्रोसेस के अनुसार कार्य करने का आदेश देता है।

  • Registers

ये सीपीयू के भीतर छोटे, हाई-स्पीड मेमोरी लोकेशन होते हैं जो डाटा Processing के समय डाटा और इंस्ट्रक्शन को स्टोर करके रखते है। CPU के अंदर रजिस्टर एक तरह से मेमोरी जैसे कार्य करता है यह CPU के अंदर हो रही या फिर बाद में हो चुकी हर एक प्रोसेस को अपने रजिस्टर में स्टोर करके रखता है।

  • Cache

सीपीयू कैश एक Small लेकिन बहुत फ़ास्ट मेमोरी होती है जो अक्सर पहले एक्सेस किए गए डेटा और इंस्ट्रक्शन को स्टोर करती है। यह मुख्य मेमोरी से डेटा लाने में लगने वाले समय को कम करने में मदद करता है, और सिस्टम के परफॉरमेंस को बढ़ाने करती है।

cache memory
  • Clock

सीपीयू एक क्लॉक सिग्नल पर काम करता है जो इसके ऑपरेशन को सिंक्रनाइज़ करता है। घड़ी इंस्ट्रक्शन execution और डेटा प्रोसेसिंग के समय को कण्ट्रोल करता है।

सम्बंधित आर्टिकल : कंप्यूटर cache मेमोरी क्या है ,कितने प्रकार की होती है और कार्य

सीपीयू के प्रकार Types OF CPU

अभी तक आपने CPU Full Form और इसके कार्य के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इस भाग में हम CPU के प्रकार के बारे में बताने वाे है। टेक्नोलॉजी के आधार पर CPU मुख्य तीन प्रकर के होते है

Single-Core CPU

इस तरह की टेक्नोलॉजी बहुत पुराने CPU में इस्तेमाल होती थी Single-core CPU का उपयोग पहले के पर्सनल या फिर ऑफिसियल कंप्यूटर में किया जाता था। इस तरह के CPU एक टाइम में सिर्फ एक ही प्रोग्राम को execute कर सकते थे। आज के एडवांस CPU Multitasking और मल्टीप्रोसेस्टिंग जैसे कार्य कर लेते है लेकिन Single-core CPU ऐसा कार्य करने में असमर्थ होते थे। यूजर के द्वारा एक साथ 2 दे टास्क दिए जाने Single-core CPU जब तक पहला कार्य समाप्त नहीं हो जाता था दुसरे टास्क को वेटिंग में रहता था यदि एक साथ बहुत सारे टास्क दे दिए जाते थे तो कंप्यूटर की परफॉरमेंस डाउन हो जाती थी

Dual-core CPU

यह एक सिंगल CPU होता है जिसमे 2 कोर का इस्तेमाल किया जाता था जिससे इसका परफॉरमेंस 2 CPU के जैसे होता था। Dual-core CPU पहले कोर CPU की तुलना में मल्टीटास्किंग को सपोर्ट करता था। कंप्यूटर द्वारा इस तरह के CPU का अत्यधिक उपयोग हो सके उसके लिए इसमें मल्टीथ्रीडिंग टेक्नोलॉजी को विकसित किया था।

Quad-Core CPU

इस तरह के CPU का निर्माण बहुत सारे कोर को मिला कर एक प्रोसेसर बनाया गया था। इस टेक्नोलॉजी में कुल 4 कोर को मिला कर एक प्रोसेसर का निर्माण किया गया है इसमें अधिक कोर होने के कारण जब CPU में वर्कलोड अधिक हो जाता था तो प्रोसेसर कार्य को अपने विभिन्न कोर में बाट देता था। जिससे computer के हैंग और स्लो हुए बिना कंप्यूटर अपना कार्य बहुत तेजी से और आसानी से कर लेता है यह भी Dual-core CPU की तरह मल्टीटास्किंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता था इसमें अन्य CPU की तुलना में 4 गुना अधिक तेजी से कार्य को करने की क्षमता होती है

Core i3,i5, i7 and i9 CPU

इसका निर्माण intel ने वर्ष 2010 में किया था यह एक dual core प्रोसेसर था जिसका उपयोग आप डेस्कटॉप और लैपटॉप में कर सकते थे। इंटेल ने 2010 में i सीरीज के तीन प्रोसेसर को एक साथ मार्किट में लांच किया था जिनके नाम i3, i5, i7 थे। ये CPU अन्य CPU की तरह मल्टीटास्किंग और मल्टी प्रोसेसिंग को सपोर्ट करते थे

Intel ने हाई परफॉरमेंस जैसे कार्यो के लिए Intel Core i9 प्रोसेसर को 2021 में लांच किया था। इस समय Intel Core i9 के कई generation 9th, 10th, and 11th उपलब्ध है और भविष्य में और Generation आने की सम्भवना बनी हुई है। ये प्रोसेसर विशेष रूप से पावर यूजर्स, गेमर्स और प्रोफेशनल्स के लिए डिजाइन किए गए हैं, जिन्हें गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, 3D Rendring और एवं अन्य टास्क के लिए हाई परफॉरमेंस की जरुरत पड़ती है।

CPU बनाने वाली प्रमुख कंपनी के नाम


आज के समय में सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस कॉम्पोनेन्ट का इस्तेमाल किया जाता है। CPU Full Form और इसके कार्य और प्रकार को जानने के बाद आपके मन में एक सवाल जरूर आ रहा होगा की CPU कौन सी कंपनी बनाती है। तो हमारी जानकारी के अनुसार नीचे कुछ सीपीयू बनाने वाली कंपनियों के नाम देख सकते है

  1. Intel Corporation
  2. Advanced Micro Devices (AMD)
  3. ARM Holdings
  4. IBM
  5. Qualcomm
  6. NVIDIA
  7. Apple (अपने स्वयं के डिवाइस के लिए बनता है )
  8. Samsung
  9. Mediatek
  10. exas Instruments
  11. Fujitsu
  12. Renesas Electronics
  13. VIA Technologies
  14. Marvell Technology Group
  15. HiSilicon
सीपीयू क्या है?

CPU, या Central Processing Unit, कंप्यूटर सिस्टम का प्राइमरी कॉम्पोनेन्ट होता है जो इंस्ट्रक्शन को Execute करने और Calculation से सम्बंधित अन्य कार्यो के लिए महत्वपूर्ण रोल अदा करता है। इसे अक्सर कंप्यूटर का “मस्तिष्क” कहा जाता है।

CPU कैसे काम करता है?

CPU कंप्यूटर की मेमोरी से इंस्ट्रक्शन रिसीव करता है, उन्हें डिकोड करता है और इंस्ट्रक्शन के अनुसार calculation और ऑपरेशन करता है। इसके प्रमुख कॉम्पोनेन्ट Control Unit, Arithmetic Logic Unit (ALU), Registers और Cache Memory है

CPU Clock स्पीड क्या है ?

यहाँ पर क्लॉक का मतलब उन Cycles की संख्या से है जो CPU एक सेकण्ड्स में इंस्ट्रक्शन को Execute करता है। इसे गीगाहर्ट्ज़ (GHz) में मापा जाता है। यह उस गति को निर्धारित करता है जिस पर सीपीयू Instruction को प्रोसेस कर सकता है।

CPU Core क्या हैं?

सीपीयू कोर एक सीपीयू के भीतर एक processing यूनिट होती है । CPU में अधिक कोर होने का मतलब है CPU एक साथ Multiple टास्क को परफॉर्म कर सकता है जिससे CPU का परफॉरमेंस बढ़ जाता है

Hyper-Threading और Multi-Threading क्या है?

हाइपर-थ्रेडिंग (इंटेल) या एक साथ मल्टीथ्रेडिंग (एएमडी) एक ऐसी तकनीक है जो एक सीपीयू कोर को एक साथ कई थ्रेड्स को हैंडल करने की परमिशन देता है। यह CPU रिसोर्स को बेहतर तरीके से उपयोग करने को सक्षम बनाता है।

कैश मेमोरी क्या है?

कैश मेमोरी CPU के अंदर लगी एक छोटी और फ़ास्ट मेमोरी होती है। यह अक्सर एक्सेस किए गए डेटा और इंस्ट्रक्शन को स्टोर रखने का कार्य करती है, मुख्य मेमोरी से जानकारी प्राप्त करने के समय को कम करने और overall परफॉरमेंस में सुधार लाने का कार्य करती है।

क्या सीपीयू अपग्रेड किया जा सकता है ?

ज्यादातर मामलों में, सीपीयू अपग्रेड किया जा सकता हैं, लेकिन यह स्पेसिफिक कंप्यूटर और मदरबोर्ड पर निर्भर करता है। कुछ डेस्कटॉप कंप्यूटर यूज़र्स को सीपीयू को बदलने या अपग्रेड करने की परमिशन देते हैं, जबकि लैपटॉप और कई प्री-बिल्ट सिस्टम में, सीपीयू को मदरबोर्ड पर सोल्डर किया जाता है और इसे आसानी से अपग्रेड नहीं किया जा सकता है। सीपीयू अपग्रेड का प्रयास करने से पहले अपने कंप्यूटर की स्पेसिफिकेशन और Compatibility को चेक करना चाहिए ।

मैं अपने लिए सही सीपीयू कैसे सेलेक्ट करू

सीपीयू चुनते समय, अपने बजट, सही उपयोग ,आवश्यक परफॉरमेंस , पावर एफिशिएंसी और अन्य कॉम्पोनेन्ट के साथ compatibility जैसे तथ्यों को समझना चाहिए। आपके द्वारा उपयोग किए जा रहे सॉफ़्टवेयर या एप्लिकेशन की स्पेसिफिक आवश्यकताओं पर विचार करना भी महत्वपूर्ण है।

निष्कर्ष

कंप्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में इस्तेमाल होने वाला CPU उस सिस्टम का ब्रेन कहलाता है। सिस्टम में विभिन्न टास्क को परफॉर्म करने का कार्य इसके द्वारा ही किया जाता है। आने वाले समय में आप CPU में अनेको एडवांस टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है जो मनुष्य के कार्य को और आसान बना देगी।

आज के इस आर्टिकल में हमने आपको CPU full form , CPU क्या होता है से लेकर अन्य विभिन्न तथ्यों पर चर्चा किया। उम्मीद करते है दी गयी आपके उपयोगी साबित होगी .

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply