Utility Software क्या है ? कार्य और प्रकार – पूरी जानकारी

Utility Software क्या है ? कार्य और प्रकार – पूरी जानकारी

Rate this post

इसी बात से तो आप अच्छी तरह परिचित होंगे कि  कंप्यूटर विभिन्न प्रकार के सॉफ्टवेयर से मिल कर बना होता   है जैसे की ऑपरेटिंग सिस्टम , एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर , प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर और यूटिलिटी सॉफ्टवेयर। हम कंप्यूटर से विभिन्न प्रकार के कार्यो को कराने के लिए  यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल  करते है लेकिन क्या आपको Utility सॉफ्टवेयर के बारे में पूरी जानकारी है जैसे की utility software kya hai , utility सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है और इनका प्रमुख कार्य क्या है।

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या हैं utility software kya hai

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक प्रकार का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर सिस्टम को सही तरीके से मेंटेनन्स , एनालिसिस , ऑप्टिमाइज़  और मैनेज करने में मदद करता है। जैसे की एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर   यूज़र्स की  कुछ आवश्यक और जरूरतों को  ध्यान में रखते हुए कार्य करता है उसी प्रकार यूटिलिटी सॉफ्टवेयर सिस्टम के लिए कुछ आवश्यक टूल्स उपलब्ध कराता है जिससे सिस्टम की functionality , परफॉरमेंस , सिक्योरिटी, और कार्य क्षमता को बढ़ाया जा सकते। 

Utility Software सिस्टम  सॉफ्टवेयर  कई आवश्यक कार्य करने में सक्षम होते  है जैसे की सिस्टम में आने वाले malware को रोकने , सिस्टम में चलने वाले विभिन्न रिसोर्स को ऑप्टिमाइज़ करने , सिस्टम के बैकअप को मैनेज करने और सिस्टम के हार्डवेयर में आने वाली समस्याओ को स्कैन और diagnose करने जैसे कार्य करते है।

utility software

यूटिलिटी  सॉफ्टवेयर के प्रकार

अभी तक आपने जाना की utility software kya hai लेकिन क्या आपको यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के प्रमुख कार्य के बारे में जानकारी है। नीचे आप यूटिलिटी सॉफ़्टवेयर के कुछ सामान्य कार्य  को समझ सकते है।

Disk Cleanup

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की मदद से आप कंप्यूटर सिस्टम से अनावश्यक फाइल और डाटा को रिमूव  कर सकते है जिससे हार्ड डिस्क में अधिक  स्पेस बनाया जा सके  और सिस्टम की परफॉरमेंस को भी बढ़ाया जा  सकता है। इस तरह के सॉफ्टवेयर सिस्टम से  temporary files , इंटरनेट कैश फाइल , डुप्लीकेट फाइल और अन्य डाटा को सेफली रिमूव करने का कार्य करते  है।

Disk Fragmentation

इस यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर सिस्टम के हार्ड डिस्क में  fragmented डाटा को डेफ्राग्मेन्ट मतलब की अव्यवस्थित डाटा को व्यवस्थित रूप से मैनेज करने का कार्य किया जाता  है जिससे सिस्टम के स्टोरेज को ऑप्टिमाइज़ किया जा सके और सिस्टम की  परफॉरमेंस को बढ़ाया जा सके।  सिस्टम को Fragmentation करने से कंप्यूटर को डेटा retrieve करने में लगने वाला समय कम किया जा  सकता है

system Optimization

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की मदद से सिस्टम की सेटिंग को ऑप्टिमाइज़ किया जाता है जिससे सिस्टम की  परफॉरमेंस को अधिकतम रेट तक बढ़ाया जा सके। इसमें स्टार्टअप प्रोग्राम मैनेजमेंट, रैम ऑप्टिमाइज़ेशन और सीपीयू यूसेज ऑप्टिमाइज़ेशन जैसी फ़ीचर शामिल होते  हैं, जो पूरे कंप्यूटर  सिस्टम की  स्पीड  और  बेहतर परफॉरमेंस के लिए मदद करते  है।

Data Backup and Recovery

इस तरह के यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की मदद से सिस्टम के important फाइल्स और डाटा का बैकअप लिया जा सकता है जिससे सिस्टम में  गलती से डाटा डिलीट होने,  सिस्टम के कार्य न करने और सिस्टम के किसी हार्डवेयर डिवाइस के  फ़ैल होने पर  डाटा को रिकवर करने के लिए इस्तेमाल  जाता है।  इस यूटिलिटी टूल्स की मदद से यूजर सिस्टम के फ़ाइल , फोल्डर या फिर पूरे ड्राइव का बैकअप ले सकता है और जरुरत पड़ने पर रिस्टोर भी कर।

Antivirus And Security

   इस यूटिलिटी सॉफ़्टवेयर की मदद से  कंप्यूटर सिस्टम को मैलवेयर, वायरस, स्पाईवेयर और अन्य malicious थ्रेट  से बचाने के लिए एंटीवायरस और अन्य सिक्योरिटी फीचर प्रोग्राम को शामिल किया जाता  हैं। इस प्रकार के यूटिलिटी सॉफ्टवेयर , सिस्टम में स्टोर और इनस्टॉल सभी  फाइल और एप्लीकेशन को Scan करते है  और सिस्टम में किसी तरह के threats के पाए जाने पर उसे डिलीट करते है। यह सिस्टम में एक प्रकार से गार्डकी तरह कार्य  करते है।

File Compression

इस यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की मदद से कंप्यूटर सिस्टम में फाइल और  फोल्डर के साइज को कंप्रेस करके कम किया जाता  है जिससे फाइल और फोल्डर को  सिस्टम में स्टोर करने ,  किसी अन्य को सेंड और शेयर करने में आसानी होती है। कंप्रेस करने से फाइल्स सिस्टम में कम डिस्क स्पेस का उपयोग करती है। WinRAR, PeaZip, The Unarchiver, आदि

System Monitoring

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की मदद से सिस्टम की  विभिन्न एक्टिविटी और परफॉरमेंस  को मॉनिटर किया जा सकता है।  CPU यूसेज , Memory  यूसेज ,  network और Disk  एक्टिविटी और सिस्टम से सम्बंधित अन्य पैरामीटर को मॉनिटर करने के लिए इस यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल  किया जाता है।

File Recovery

गलती से  सिस्टम में स्टोर फाइल डिलीट होने की स्थिति में, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर हार्ड ड्राइव, मेमोरी कार्ड या यूएसबी ड्राइव सहित अन्य स्टोरेज डिवाइस से डिलीट की गई फाइल को रिकवर करने में मदद करता  है। यह रिकवर किये जाने योग्य डाटा को स्कैन करता है और डाटा को रिकवर करने में मदद करता है। 

Password Management

इस तरह के  यूटिलिटी सॉफ्टवेयर में सिस्टम के पासवर्ड्स को मैनेज करने जैसे  फीचर शामिल रहते है जो विभिन्न ऑनलाइन एकाउंट्स के लिए पासवर्ड को सुरक्षित तरीके से स्टोर और पासवर्ड को  मैनेज करने जैसे विभिन्न कार्य करते  है। इस प्रकार के यूटिलिटी सॉफ्टवेयर स्ट्रांग पासवर्ड को  क्रिएट करने  , लॉगिन इनफार्मेशन को ऑटोफिल करने  , सेंसिटिव डाटा को प्रोटेक्ट देने जैसे कार्य किये जाते  है।

यूटिलिटी प्रोग्राम के फायदें

  • यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की मदद से सिस्टम को सही तरीके से ऑप्टिमाइज़ और एनालिसिस करके सिस्टम की परफॉरमेंस को बेहतर किया जा सकता है।
  • इस प्रकार के सॉफ्टवेयर में सिस्टम सिक्योरिटी से सम्बंधित अनेको फीचर शामिल रहते है जैसे की Antivirus , Firewall , और मैलवेयर डिटेक्शन जो सिस्टम के एप्लीकेशन , डाटा और अन्य सॉफ्टवेयर को सुरक्षा देने का कार्य करते है।
  • यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर सिस्टम में स्टोर किये गए डाटा का बैकअप ले सकता है और जरुरत पड़ने पर बैकअप फाइल से डाटा को रिस्टोर कर  भी कर  सकता है।
  • सिस्टम में चलने वाली विभिन्न प्रकार की एक्टिविटी को मॉनिटर और एनालिसिस भी कर सकता है जिससे सिस्टम के अनावश्यक सॉफ्टवेयर को हटा कर सिस्टम परफॉरमेंस को बड़ा सकता है।
  • यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की मदद सिस्टम में अनेको आटोमेटिक टास्क किया जा सकते है जैसे की डिस्क क्लीन अप , फाइल compression, और डाटा बैकअप आदि। इससे यूजर के टाइम को बचाया जा सकता है।
  • Utility Software की मदद से आप सिस्टम में आने वाली Error , और अन्य प्रॉब्लम का पता लगा कर उसे आसानी से Troubleshoot कर सकते है।

लोकप्रिय युटिलिटी प्रोग्राम्स का नाम

utility software kya hai में आपने अभी तक यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के कार्य और प्रकार के बारे में जाना। इतना कुछ जानने के बाद उम्मीद करते है की अब आपको  कुछ Utility Software के नाम जानने की इच्छा हो रही होगी।   सिस्टम में विभिन्न कार्यो को करने के लिए  अनेको यूटिलिटी सॉफ्टवेयर है  जिनमे से कुछ पॉपुलर यूटिलिटी सॉफ्टवेयर की लिस्ट नीचे देख सकते  है। 

  1. Malwarebytes
  2. Disk Cleanup
  3. Antivirus
  4. Ashampoo WinOptimizer
  5. Disk Cleanup
  6. Advanced SystemCare
  7. WinRAR
  8. Disk Defragmenter
  9. Backup software
  10. 7-Zip
  11. AVG PC TuneUp
  12. Recuva
  13. Windows Registry
  14. Network utility
  15. AVG PC TuneUp
  16. MiniTool Partition Wizard
  17. Microsoft Excel
  18. Backup software

FAQs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर क्या है ?

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर एक प्रकार का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रोग्राम होता है जो कंप्यूटर सिस्टम को सही तरीके से मेंटेनन्स , एनालिसिस , ऑप्टिमाइज़  और मैनेज करने में मदद करता है। इस तरह के सॉफ्टवेयर से सिस्टम की Functionality , परफॉरमेंस , सिक्योरिटी, और कार्य क्षमता को बढ़ाया जा सकते। 

क्या यूटिलिटी सॉफ्टवेयर सिस्टम की सभी समस्याओ को सॉल्व कर सकता है । 

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर सिस्टम  में आने वाली विभिन्न कॉमन प्रॉब्लम को ऑप्टिमाइज़ और सॉल्व कर कर सकता है लेकिन यह सिस्टम में आने वाली सभी समस्याओ को सॉल्व नहीं कर सकता इसके लिए आपको अन्य प्रोफेशनल  सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना होगा । 

क्या यूटिलिटी सॉफ्टवेयर सभी OS  के लिए Compatible  है

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को किसी स्पेसिफिक ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows, macOS, or Linux.) को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया जाता है।  किसी भी OS में  यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते समय आपको सिस्टम की Requirements और Compatibility को चेक करके ही  इस्तेमाल करना चाहिए।

क्या यूटिलिटी सॉफ्टवेयर सिस्टम को किसी प्रकार का नुकसान पंहुचा सकता है।

यदि आप यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को  किसी अच्छे सोर्स से डाउनलोड करके  इस्तेमाल करते  है तो यह पूरी तरह सुरक्षित रहता है। इसके आलावा  अविश्वसनीय या अनधिकृत यूटिलिटी सॉफ़्टवेयर का उपयोग करना सिस्टम में मैलवेयर और वायरस ला  सकता है।

सही यूटिलिटी सॉफ्टवेयर का चुनाव कैसे करे

सही सॉफ्टवेयर का सिलेक्शन करते समय सिस्टम और स्वयं की requirements को ध्यान में रखते हुए चुनाव करे इसके आलावा सॉफ्टवेयर डेवलपर डिटेल्स सॉफ्टवेयर की रेटिंग और रिव्यु को अच्छी तरह से पढ़ने और समझने के बाद ही किसी यूटिलिटी सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना चाहिए

यूटिलिटी सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पेड हैं या फ्री होते है ?

ऑनलाइन आपको पेड और फ्री दोनों तरह के यूटिलिटी सॉफ्टवेयर मिल जायेंगे , जिनमे से अधिकतर यूटिलिटी सॉफ्टवेयर आपको फ्री और ओपन सोर्स होते है । लेकिन प्रोफेशनल और कमर्शियल यूटिलिटी सॉफ्टवेयर इस्तेमाल के लिए आपको लाइसेंस और सब्सक्रिप्शन चार्ज देना पड़ सकता है ।

आपने क्या सीखा?

इस आर्टिकल के द्वारा हमने आपको यूटिलिटी सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया जैसे की utility software kya hai, यूटिलिटी सॉफ्टवेयर कितने प्रकार के होते है और ये कंप्यूटर में किस तरह कार्य करते है। उम्मीद करते है की आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। किसी तरह के सवाल और फीडबैक के लिए कमेंट करे।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply