यदि आप कंप्यूटर , स्मार्टफोन या टेबलेट्स का इस्तेमाल करते होंगे तो आपने सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल जरूर किया होगा। कंप्यूटर ने अनेको प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जिसमे से एक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है।आज के इस आर्टिकल में हम आपको एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में बताने वाले है , इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे की एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है (What Is application software in hindi ) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कितने प्रकार होते है और इसके प्रमुख कार्य।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है? What Is application software in hindi
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर जिसे एप्लीकेशन और ऐप के नाम से भी जाना जाता है , इस तरह के सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में कुछ स्पेसिफिक टास्क और यूजर के लिए विशेष कार्यो को करने लिए डिजाइन किये जाते है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक प्रकार का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर होता है जो यूजर को कंप्यूटर के साथ इंटरैक्ट करने और विभिन्न उद्देश्यों को पूरा करने जैसे कार्य करने में सक्षम बनाने के लिए किया जाता है। एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा विभिन्न प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और अन्य प्रोग्रामिंग टूल्स का इस्तेमाल करके डिजाइन किया जाता है जिसका मुख्य उदेश्य यूजर को कंप्यूटर पर कार्य करने के लिए स्पेशल फंक्शन और सहयता पूर्ण अनेको फीचर उपलब्ध कराना होता है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को विभिन डिवाइस जैसे की कंप्यूटर , लैपटॉप , टेबलेट्स , स्मार्टफोन और अन्य डिवाइस में इनस्टॉल करके उपयोग किया जा सकता है , जिससे यूजर अपने अनेको उदेश्य को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकता है जैसे की डॉक्यूमेंट बनने , इंटरनेट को एक्सेस करने , इमेज और वीडियो को एडिट करने और लोगो के साथ कम्यूनिकेट करने आदि।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के प्रकार
application software in hindi में अभी आपने जाना कि एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर क्या है ? आज के समय में आपको कई प्रकार के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर देखने को मिल जायेंगे और जिन्हे सॉफ्टवेयर इंजीनियर द्वारा यूजर की आवश्यकताओ और कुछ स्पेशल उदेश्य के लिए डिजाइन किया जाता है। नीचे आप कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में जान सकते है।
Word Processing Software:
वर्ड प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर का उपयोग डॉक्यूमेंट को क्रिएट करने , एडिट करने और फॉर्मेट करने के लिए उपयोग किया जाता है। यूजर इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल डेली होम और ऑफिस के कार्यो को करने के लिए करता है। जैसे की Microsoft Word, Google Docs, और Apple Pages आदि इसके प्रमुख उदाहरण है।
Spreadsheet Software
कंप्यूटर में स्प्रेडशीट एप्लिकेशन का उपयोग numerical data को मैनेज और analyze के लिए किया जाता है। इस प्रकार के सॉफ्टवेयर यूजर को टेबल बनाने , कैलकुलेशन सम्बंधित कार्य करने , चार्ट बनाने जैसे कार्यो को करने में मदद करते है। स्प्रेडशीट सॉफ्टवेयर में Microsoft Excel, Google Sheets,और Apple Numbers और अन्य पॉपुलर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।
Presentation Software
प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल विभिन्न प्रकार के slide show , presentation आदि को बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से slide में स्टाइलिश text , Image , video , audio और animation आदि को ऐड करके यूजर की जरुरतो के अनुसार स्लाइड बनाने के लिए किया जाता है। प्रेजेंटेशन सॉफ्टवेयर के प्रमुख उदाहरण Microsoft PowerPoint, Google Slides, and Apple Keynote.
Web Browsers
वेब ब्राउज़र की मदद से यूजर को इंटरनेट एक्सेस करने, नेविगेट करने, विभिन्न वेबसाइट पर विजिट करने और ऑनलाइन एप्लीकेशन को एक्सेस करने में मदद करता है। यूजर द्वारा सबसे अधिक उपयोग किये जाने वाले वेब ब्राउज़र Google Chrome, Mozilla Firefox, Microsoft Edge, और Safari है।
Email Clients
ईमेल एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर ईमेल को सेंड करने , रिसीव करने और मेल को मैनेज करने जैसे अनेको कार्य किये जाते है। इस तरह के सॉफ्टवेयर की मदद से मेल लिखने , मेलबॉक्स और मेल कांटेक्ट को मैनेज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ईमेल एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कुछ परफेक्ट उदाहरण Microsoft Outlook, Gmail, और Apple Mail जो यूजर द्वारा सबसे अधिक उपयोग किये जाते है।
Graphics and Image Editing Software
इस प्रकार के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल विसुअल एलिमेंट्स में विभिन्न प्रकार के effect ,और डिजाइन,आदि देने के लिए अनेको टूल्स इस्तेमाल किये जाते है। Adobe Photoshop, GIMP और CorelDRAW इस केटेगरी के पॉपुलर एप्लिकेशन सॉफ्टवेयर हैं।
Video Editing Software
वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल वीडियो में इफ़ेक्ट , ट्रांसिशन्स , ऑडियो को ऐड और रिमूव करने आदि को मैनेज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यूजर द्वारा Adobe Premiere Pro, Final Cut Pro, और iMovie.वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है।
Database Management Systems (DBMS)
डीबीएमएस सॉफ्टवेयर यूजर को विभिन्न प्रकार के लार्ज स्केल डाटा को स्टोर करने , मैनेज करने , अपडेट करने जैसे कार्यो को करने के लिए किया जाता है। MySQL, Oracle Database, Microsoft SQL Server, और MongoDB इसके प्रमुख उदाहरण है।
Gaming Applications
गेमिंग एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में विभिन्न प्रकार के कठिन और सरल गेम को शामिल किया गया है। इस प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल यूजर के मनोरंजन , यूजर को सिस्टम के साथ अधिक समय तक इंटरैक्ट रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
अभी तक आपने एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कुछ उदाहरणों के बारे में जाना , इसके आलावा भी कई एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर है जिनका उपयोग विभिन्न इंडस्ट्री , इंस्टिट्यूट में वेब डेवलपमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट , अकाउंटिंग आदि को मैनेज करने के लिए किया जाता है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदाहरण
application software in hindi में आपने अभी तक जाना की एप्लीकेशन सोफ्ट्वरे क्या होते है और यह कितने प्रकार के होते है। नीचे आप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के कुछ नाम देख सकते है जिनका उपयोग यूजर कंप्यूटर में विभिन्न कार्यो को करने के लिए करता है।
- Microsoft Word
- Microsoft PowerPoint
- Microsoft Excel
- Adobe Photoshop
- Google Chrome
- VLC media player
- Graphics software
- Microsoft Office
- Skype
- Windows Media Player
- Business
- Audacity
- Adobe Acrobat
- MySQL
- Enterprise software
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की विशेषताएं?
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूजर को सिस्टम में आसानी इंटरेक्ट होने के लिए यूजर फ्रेंडली इंटरफ़ेस उपलब्ध करता है।
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर सिस्टम में आसानी से डाटा और इनफार्मेशन को इनपुट कर सकता है।
- बहुत से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में डाटा को मैनेज करने के लिए फाइल मैनेजमेंट फीचर उपलब्ध कराते है। इसकी मदद से यूजर डाटा को क्रिएट , ओपन , एडिट और अपनी तरह से मैनेज कर सकता है।
- कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर अन्य के साथ डाटा को शेयर कर सकता है।
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को यूजर अपने जरुरत के अनुसार सेटिंग को बदल सकता है
- बहुत से एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर यूजर के डाटा को विभिन्न प्रकार के एन्क्रिप्शन और Authentication तकनीक से यूजर के डाटा को सुरक्षा प्रदान करते है।
- सिस्टम को सही तरीके से कार्य करने के लिए सिस्टम को मॉनिटर और एनालिसिस करने के लिए एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है।
- बहुत सारे एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर की मदद से यूजर द्वारा एक जैसे कार्य को बारे बार करने के लिए Automate टास्क का उपयोग किया जाता है जिससे यूजर की परफॉरमेंस को बढ़ाया जा सकता है।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के नुकसान
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को बड़ी कंपनी द्वारा कुछ स्पेशल उदेश्य के लिए डिजाइन किया जाता है , जिन्हे खरीदना या लाइसेंस लेना महंगा पड़ सकता है।
- कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को विशेष तरीके से चलाने के लिए एक्सपर्ट नॉलेज और पैटर्न को समझने की जरुरत पड़ती है।
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए हाई सिस्टम Requirement की जरुरत पड़ती है जिसके लिए पावर फुल सिस्टम हार्डवेयर और ऑपरेटिंग सिस्टम की आवश्यकता पड़ती है
- एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में आने वाले Bug , Error और सिक्योरिटी आदि के लिए सिस्टम को अपडेट करना होता है जिसकी वजह से compatibility जैसी समस्या देखने को मिलती है।
- बिना जाँच पड़ताल के एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने से सिस्टम में मैलवेयर और अन्य सिक्योरिटी इशू देखने को मिल सकते है।
FAQs अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर एक प्रकार का कंप्यूटर सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम होता है जो यूजर को कंप्यूटर सिस्टम में विभिन्न कार्यो को करने के लिए डिजाइन किया जाता है।
सिस्टम में अलग अलग कार्यो को परफॉर्म करने के लिए अनेको एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर डिजाइन किये गए है जिसमे से कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इस तरह है Microsoft Excel, Google Sheets , Web Browsers ,Photo Editing Software , Video Players आदि।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर सिस्टम में यूजर के लिए कुछ स्पेसिफिक कार्यो को परफॉर्म करने के लिए डिजाइन किया जाता है जब की सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में एप्लीकेशन को रन करने के लिए प्लेटफार्म और सिस्टम के हार्डवेयर और अन्य रिसोर्स को मैनेज करने का कार्य करता है।
हां आप एक कंप्यूटर में एक से अधिक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल कर सकते है। आज के एडवांस ऑपरेटिंग सिस्टम में एक से अधिक एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल और इस्तेमाल किया जाता है। आप सिस्टम में एक सॉफ्टवेयर में कार्य करते हुए दुसरे सॉफ्टवेयर में आसानी से स्विच भी कर सकते है।
हाँ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को किसी भी स्मार्टफोन और tablets में आसानी से इनस्टॉल और इस्तेमाल किया जा सकता है। स्मार्टफोन या टेबलेट्स में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के लिए इनके स्टोर जैसे की एप्पल डिवाइस के लिए Apple App Store, और एंड्राइड डिवाइस के लिए Google Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है ।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के कई तरीके होते है। कुछ एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर में इनबिल्ड अपडेट Mechanisms दिया होता है जो एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को ऑटोमैटिक अपडेट चेक करके इनस्टॉल करता है जब कुछ डिवाइस में एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए वेबसाइट में मैन्युअल जाकर अपडेट चेक और इनस्टॉल करना होता है।
यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस तरह का एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर इस्तेमाल करना चाहते है। कुछ सॉफ्टवेयर फ़्री और ओपन सोर्स होते है जिन्हे इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी तरह के चार्ज को देने की आवश्यकता नहीं होती है लेकिन एडवांस , प्रोफेशनल और कमर्शियल एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए आपको लाइसेंस या सब्सक्रिप्शन चार्ज देना पड़ सकता है।
आज आपने क्या सीखा?
आर्टिकल में हमने एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया। आज हमने जाना की What Is application software in hindi और इसके प्रमुख कार्य और प्रकार क्या होते है। किसी तरह के डाउट और सलाह के लिए कमेंट करें हम आपके सभी सवालों का जबाव देंगे।
सम्बंधित जानकारी
- 10 Best Free MS Office Alternative सॉफ्टवेयर और सर्विसेस
- 8 Best Remote Desktop Software नाम और उपयोग
- Video File Format क्या है ? वीडियो फ़ाइल के प्रकार और कार्य
- 11+ Cloud Storage In Hindi डाटा बैकअप के लिए फ़्री क्लाउड स्टोरेज
- 15+ वेबसाइट से फ़्री कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे।
- Open Source Software क्या है? उपयोग फ़ायदे और प्रकार