You are currently viewing Computer Ki Paribhasha ? जाने कम्प्यूटर की 10 परिभाषाएं

Computer Ki Paribhasha ? जाने कम्प्यूटर की 10 परिभाषाएं

Rate this post

कंप्यूटर नामक डिवाइस  से तो आप अच्छी तरह परिचित होंगे।  एक सवाल हम और आपसे  अक्सर  इंटरव्यू और परीक्षाओ में पूछ लिया जाता  है कि  Computer Ki Paribhasha क्या है। कुछ लोग इसका सही जवाब दे पाते है तो कुछ लोगो  को  समझ नहीं आता कि  Computer Ki Paribhasha में क्या लिखे या बोले , ऐसा नहीं है की उन्हें कम्प्यूटर  के बारे में  जानकारी नहीं होती है। उन्हें कंप्यूटर के बारे में अच्छी जानकारी होती है लेकिन वो समझ नहीं पाते है की कंप्यूटर जैसे विस्तृत विषय  को कुछ ही शब्दो  में कैसे बताया जाये जिससे सुनने और पढने वाले को कुछ शब्दो में कम्प्यूटर की सही जानकारी मिल सके। इसी समस्या को देखते हुए आज इस आर्टिकल में हमने Computer Ki Paribhasha पर चर्चा किया है , जिसे पढ़ने के बाद आप कंप्यूटर की विभिन्न परिभाषाओ के बारे में अच्छे परिचित होने वाले है।

Computer Definition : 1

कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो विभिन्न प्रकार के कार्यो को करने के लिए डाटा को receive, process, और store करता है। इसमें सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU ), मेमोरी, स्टोरेज डिवाइस, इनपुट/आउटपुट डिवाइस और सॉफ्टवेयर जैसे हार्डवेयर component का इस्तेमाल किया जाता हैं जो इसे सही से कार्य करने और डाटा को कण्ट्रोल करने में मदद करते  है।

Computer Definition : 2

कंप्यूटर के प्रोग्रामेबल मशीन है जो कुछ विशेष कार्यो को करने के लिए  सेट ऑफ़ इंस्ट्रक्शन को execute करने का कार्य करता है। यह कठिन डाटा को आसानी से calculate कर सकता , डाटा को अपडेट कर सकता है  ,सॉफ़्टवेयर और  एप्लिकेशन को चला सकता है , इनफार्मेशन को एक्सेस और शेयर करने के लिए नेटवर्क डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है।

Computer Definition : 3

कंप्यूटर एक वर्सटाइल टूल है जिसकी मदद से यूजर विभिन्न कार्यो  जैसे की वर्ड प्रोसेसिंग, वेब ब्राउजिंग, गेमिंग, मल्टीमीडिया , एडिटिंग , डेटा एनालिसिस , कम्युनिकेशन आदि जैसी एक्टिविटी को आसानी से कर सकता है। यह ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI ) या कमांड-लाइन इंटरफेस (CLI ) के माध्यम से यूज़र्स  को  डिजिटल इनफार्मेशन  और एप्लीकेशन के साथ इंटरैक्ट करने में मदद करता है।

Computer Definition : 4

कंप्यूटर एक डिजिटल डिवाइस है जो Data को रिप्रेजेंट और प्रोसेस करने के लिए 1 और 0 के संयोजन से बने बाइनरी कोड पर कार्य करता है।  यह कार्यो को सही तरीके से करने के लिए लॉजिकल इंस्ट्रक्शन की एक सीरीज को फॉलो करता है , जिससे यह  ऑटोमेशन , किसी समस्या को हल करने और इनफार्मेशन को प्रोसेस करने जैसे अनेको कार्य करता है।

Computer Definition : 5

कंप्यूटर किसी भी डिवाइस या सिस्टम को कहा जा सकता है जो कैलकुलेशन और इनफार्मेशन को प्रोसेस करने जैसा कार्य कर सकता है। Computer ki Paribhasha में  पारंपरिक डेस्कटॉप या लैपटॉप कंप्यूटर के आलावा अन्य डिवाइस जैसे की  स्मार्टफोन, टैबलेट, एम्बेडेड सिस्टम, सर्वर, Super computer और अन्य विशेष कंप्यूटिंग डिवाइस को शामिल किया जाता है। 

Computer Definition : 6

कंप्यूटर एक ऐसे डिवाइस  को संदर्भित करता है जो डाटा को प्रोसेस करने के लिए  पहले से बनाये गए कुछ प्रोग्राम और नियमो के अनुसार कार्य करता है। कंप्यूटर द्वारा डाटा एनालिसिस ,सिमुलेशन, मॉडलिंग और वर्चुअल रियलिटी जैसे अनेको कार्य किये जा सकते है।

Computer Definition : 7

कंप्यूटर एक स्मार्ट मशीन है जो समस्याओं को हल करने, निर्णय लेने और नई चीजों को सीखने में हमारी मदद करता है। कंप्यूटर के उपयोग से हम अपने  जीवन को बेहतर बनाने के लिए साइंस , मेडिकल , बिज़नेस  और मनोरंजन जैसे कई क्षेत्रों में इस्तेमाल कर सकते है ।

Computer Definition : 8

कंप्यूटर हमारे साथ एक सहायक की तरह कार्य करता है जिसकी मदद से  किसी भी तरह के कार्यो को आसानी से किया जा सकता है जैसे की इनफार्मेशन को मैनेज ,अपडेट करना , कम्युनिकेशन करना , मनोरंजन , डाटा स्टोर करना आदि।

Computer Definition : 9

मनुष्य की तरह कंप्यूटर भी अनेको पार्ट्स से बना एक इलेक्ट्रॉनिक डेविस है जो एक साथ मिलकर कई कार्यो को आसानी से कर सकता   हैं, इसमें  मस्तिष्क के रूप में सीपीयू का इस्तेमाल किया जाता है , चीजों को स्टोर  करने के लिए मेमोरी,  इनपुट और आउटपुट के लिए  कीबोर्ड और स्क्रीन जैसे डिवाइस का इस्तेमाल किया जाता  है।

Computer Definition : 10

कंप्यूटर एक अत्यंत उपयोगी डिवाइस है जिसका उपयोग प्रॉब्लम को सॉल्व करने , इनफार्मेशन को सर्च करने , डाटा स्टोर करने , कैलकुलेशन करने और अन्य डिवाइस के साथ कम्युनिकेशन करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply