You are currently viewing टीआई का फुल फॉर्म क्या होता है और उपयोग
TI Full Form

टीआई का फुल फॉर्म क्या होता है और उपयोग

Rate this post

आज के इस आर्टिकल में हम TI से सम्बंधित कुछ फुल फॉर्म(TI Full Form) के बारे में जानेंगे बहुत सारे लोग TI का नाम तो जानते होंगे लेकिन इसके फुल फॉर्म को अच्छे से वाकिफ नहीं है वैसे TI के बहुत फुल फॉर्म होते है जिनमे से कुछ के बारे में जानेंगे जो अधिकतर इस्तेमाल होते है या फिर एग्जाम या किसी प्रतिस्पर्धा में पूछे जाते है। दोस्तों इस आर्टिकल को पूरा पड़ने के बाद आप TI से सम्बंधित फुल फॉर्म को अच्छे से जान जायेंगे।

TI का फुल फॉर्म क्या होता है। what Is the Full Form Of TI

दोस्तों अलग अलग क्षेत्र में आपको बहुत सारे फुल फॉर्म देखने और सुनने को मिलेंगे और सभी के अर्थ और मतलब भी अलग होते है और उन सभी शब्दो का अलग अलग क्षेत्र में प्रयोग किया जाता है।

रेलवे में TI का फुल फॉर्म Traffic Inspector

  • Traffic inspector

इंडिया रेलवे में TI का फुल फॉर्म ट्रैफिक इंस्पेक्टर (Traffic Inspector) होता है जिसके अंडर 8 से 10 रेलवे स्टेशन आते है जिसका काम होता है की वह सभी स्टेशन के रजिस्टर और रिकॉर्ड जाँच करना , स्टेशन में साफ सफाई देखना , स्टेशन और क्रासिंग में सिगनल लाइट की व्यावस्था करना और उसकी जाँच करना और सुरक्षा के लिए नियमों का पालन , सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा करना इत्यादि काम Traffic inspector के द्वारा किये जाते है।

Science में TI का फुल फॉर्म

  • Titanium

इस TI का फुल फॉर्म टाइटेनियम (Titanium) होता है जिसका उपयोग विज्ञान के रसायन शास्त्र में किया जाता है। यह धातु स्टील से बहुत हल्दी और बहुत मजबूत होती है। टाइटेनियम धातु का उपयोग समुन्द्र या जल के नीचे रहने वाले मशीनो में उपयोग किया जाता क्यों की इसमें जंग नहीं लगता है , मजबूत और के करना इसका उपयोग विमान और अन्य हल्के सामान को बनाने में किया जाता है। Titanium का ऑटोमिक नंबर 22 और ऑटोमिक weight 47.867 g और इसे Ti संकेत से जाना जाता है

पुलिस में TI का फुल फॉर्म

  • Traffic Inspector
  • Town Inspector

पुलिस में TI दो फुल फॉर्म होते है जिसमे से पहल है Traffic Inspector और दूसरा है Town Inspector . इन दोनों TI का मुख्य कार्य होता है की वह सिटी के व्यस्त और भीड़भाड़ वाले रास्तो में निगरानी और देखभाल करना होता है। इनका मुख्य कार्य होता है की सड़को पर ट्रैफिक की देख भाल करना और अगर कोई व्यक्ति इन नियमो की अवहेलना करता है तो उसका चलन करना और उन्हें दण्डित करना होता है। इनकी शक्तिया सामान्य पुलिसवालो से अधिक होती है।

कंप्यूटर में TI का फुल फॉर्म

  • Tcp Ip

कंप्यूटर में TI का फुल फॉर्म टीसीपी/आईपी (TCP/IP) होता है जिसका उपयोग इंटरनेट में किया जाता है यह एक तरह है इंटरनेट प्रोटोकॉल होता है। प्रोटोकॉल एक तरह का नियम या नियमो का समूह होता है। TCP का फुल फॉर्म होता है ट्रान्समिशन कन्ट्रोल प्रोटोकॉल (tranmission Control Protocol) और IP का फुल होता है इन्टरनेट प्रोटोकॉल (Internet Protocol. इन प्रोटोकॉल की सहायता से ही हम मोबाइल कंप्यूटर और लैपटॉप से इंटरनेट से जुड़ पाते है और अपने डाटा को Send और Recieve कर पाते है

ट्रेनिंग और सीखने के लिए TI का फुल फॉर्म

  • Training Instructor

यह एक तरह का कॉमन शब्द होता है जिसका उपयोग लोगो को ट्रेनिंग देना होता है जैसे की आप किसी इंस्टिट्यूट या कंपनी में में कुछ सीखने जायेंगे तो वह पर आपको जो शिखाने वाला होता आदमी होता है उसे trainer या फिर ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर कहते है

टेक्नोलॉजी के लिए TI का फुल फॉर्म

  • Technical Information

इस फुल फॉर्म का उपयोग इनफार्मेशन के क्षेत्र में किया जाता है जैसे की कंप्यूटर , नेटवर्किंग, या सूचनाओं के अन्य साधनो आदि में इलक्ट्रोनिक उपकरणों का अध्ययन किया जाता है और डाटा और सूचनाओं को एक स्थान से दूसरे स्थान ने भेजने के लिए जिस तकनीक और उपकरणों का उपयोग किया जाता है। अभी के समय में हर एक जगह पर टेक्निकल इनफार्मेशन का उपयोग किया जाता है इसको अगर सीधे शब्द में कहे तो कंप्यूटर से सबंधित सुविधाओं और उपकरणों का अविष्कार और सुविधाओं का क्षेत्र।

TI का फुल फॉर्म Indian Railway Station

  • TIRUNINRAVUR

इंडियन रेलवे के एक स्टेशन का नाम है जो भाइंडियन रेलवे के एक स्टेशन का नाम है जो भारत के Tamil Nadu के पश्चिमी भाग के चेन्नई से लगभग 29 KM दूर स्थित है। जिसकी जनसँख्या लगभग 1,77,095 है।

TI से सम्बंधित अन्य फुल फॉर्म

TermsFull FormCategor
TITexas InstrumentsInformation Technology
TI Telecom ImplementationTelecommunication
TI Terminal Indicate IdentityNetworking
TI Terabit InterceptorNetworking
TI Temporary Instruction File Type
TI Template InitializationSoftwares
TI Thermal IndexChemistry
TI TitaniumChemistry
TI Triggered InversionElectronics
TI Transcribe InAccounts and Finance
TI Technical IntegrationSpace Science
TI Terminal Initiation Rendezvous ManeuverSpace Science
TI Training IntegratorSpace Science
TI Test IterationSpace Science
TI Thief IslandCountry Specific
TI Triangle InequalityMaths
TI Truncated IcosahedraMaths
TI Translation InvariantMaths
TI Thermal InertiaPhysics Related
TI Tenant ImprovementReal Estate
TI Tournaments IlluminatedSports
TI Tournament IndexSports
TI Tortured IndividualMilitary and Defence
TI Transferred InMilitary and Defence
TI Threat IdentificationMilitary and Defence
TI Tactical InternetMilitary and Defence

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने टीआई से सम्बंधित फुल फॉर्म (TI Full Form) को देखा और और उनके मतलब को भी जाना की इनका उपयोग कहा होता है और इनका अर्थ क्या होता है। उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा तो आप इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया के अकाउंट में शेयर कर सकते है जिससे हम आपको ऐसे ही जानकारी से भरपूर आर्टिकल आते रहे। आपका फीडबैक और सलाह के लिए कमेंट करें।

इसे भी पढ़े RTA क्या होता है

इसे भी पढ़े vps होस्टिंग क्या होता है

इसे भी पढ़े sp का फुल फॉर्म और कार्य

इसे भी पढ़े CA का फुल फॉर्म और कार्य

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का Founder हूँ । इस वेबसाइट में हम आपको Technical News, Blogging, Computer Hardware, Networking, Linux, Server, Windows, Tips & Tricks, Clouding, Database, Prograaming, Hosting Digital Marketing, etc की Free जानकारी शेयर करते है । अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें ।

Leave a Reply