bootable pendrive kaise banaye pen drive एक removable स्टोरेज डिवाइस है जिसे आप कही भी आसानी से लेकर जा सकते है। और इसमें कंप्यूटर से डाटा को ट्रांसफर करना और अपने स्मार्टफोन से डाटा को ट्रांसफर और receive करना बहुत ही आसान होता है। pen drive एक multipurpose डिवाइस है। पहले डाटा को स्टोर करने के लिए CD और DVD का इस्तेमाल किया जाता लेकिन उसकी जगह pen drive ने ले लिया।
pen drive में डाटा को स्टोर करने के साथ साथ इसमें सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करने के काम आता है। पहले सिस्टम को फॉर्मेट करने के लिए हम CD और DVD का इस्तेमाल करते थे लेकिन CD और DVD में एक मुश्किल काम ये रहता था की अगर उसे एक बार इस्तेमाल कर लिए तो फिर उस DVD में आप कुछ और नहीं लिख सकते है।
NOTE : मार्किट में कुछ ऐसी DVD बह उपलब्ध है जिन्हे आप rewrite करके भी इस्तेमाल कर सकते थे लेकिन ऐसी DVD बहुत महंगी होती है
bootable pendrive kaise banaye आर्टिकल में हम आपको मुख्य दो तरीको से pendrive को bootable बनाए की प्रक्रिया को बताएँगे आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप Pendrive को सॉफ्टवेयर और बिना किसी सॉफ्टवेयर की मदद से pendrive को आसानी से bootable बना सकते है
pen drive को bootable बनाने के फ़ायदे
USB pen drive को आप बहुत बार फॉर्मेट कर के पुनः इस्तेमाल कर सकते है। आज अधिकतर IT Engineer किसी भी operating system को इनस्टॉल करने के लिए USB pen drive का इस्तेमाल करता है। pen drive को bootable बनाना बहुत आसान होता है और सस्ता भी पड़ता है।
अगर CD और DVD से ISO को bootable बनाते वक़्त थोड़ी सी टेक्निकल Error आने पर पूरी DVD ख़राब हो जाती है तो हम उस DVD को फेंक देते है और पुनः ISO को write करने की प्रकिया को आरम्भ करने के लिए दूसरी DVD का इस्तेमाल करेंगे लेकिन pendrive में ऐसा टेक्निकल fault आने पर pendrive ख़राब नहीं होता आप इसे बनाने की प्रकिया को पुनः आरंभ कर सकते है ।
pendrive को bootable बनाने के तरीके
- सॉफ्टवेयर के साथ बूटेबल पेन ड्राइव बनाना
- बिना किसी सॉफ्टवेयर के बूटेबल पेन ड्राइव बनाना
pendrive को bootable 4 -5 या फिर उससे भी अधिक तरीके है जिससे आप pendrive को bootable बना सकते है। लेकिन इस आर्टिकल में हम मुख्य दो तरीके देखेंगे पहले तरीके में हम सॉफ्टवेयर का उपयोग करेंगे हुए दूसरे तरीके में हम बिना सॉफ्टवेयर के उपयोग से बूटेबल पेन ड्राइव बनायेगे।
सॉफ्टवेयर के साथ bootable pendrive kaise banaye
- सॉफ्टवेयर के साथ USB बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के लिए refuse bootable pendrive Software का उपयोग किया जाता है। यह एक opensource सॉफ्टवेयर है मतलब इसे इस्तेमाल करने के लिए कोई चार्ज या खरीदना नहीं पड़ता है
- इस internet से फ्री में डाउनलोड कर सकते है इसे web से डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे। यह लिंक rufus के official website पर Redirect कर देगा जहा से आप इसे अपने system में डाउनलोड कर सकते है।
download refuse bootable pendrive Software
- Rufus सॉफ्टवेयर को इंटरनेट से डाउनलोड करने के बाद उसे mouse या फिर कीबोर्ड से डबल Click कर के ओपन करे। इस सॉफ्टवेयर को सिस्टम में इनस्टॉल करने के जरुरत नहीं पड़ती है .
- यह एक simple plug and play सॉफ्टवेयर है।सबसे पहले pendrive को जिसे आप bootable बनाना चाहते हो उसे सिस्टम के USB पोर्ट में लगा दे और डाउनलोड Rufus सॉफ्टवेयर पर डबल क्लिक करने के बाद एक छोटी विंडोज खुल कर आएगी जैसे की नीचे की स्क्रीन में दिख रहा है
- नीचे की स्क्रीन में जहा MY Pendrive लिखा है वो pendrive का नाम है जो अपने सिस्टम में लगाया है अगर आपके सिस्टम में एक से अधिक pendrive लगे है तो आप फॉर्मेट करने वाले pendrive को यहाँ से सेलेक्ट कर सकते है।
- pen drive को सेलेक्ट करने के बाद ISO (जिस ऑपरेटिंग सिस्टम को आप सिस्टम में इनस्टॉल करने के लिए pendrive को bootable बनाना चाहते हो ) को Browse करने के लिए Select पर क्लिक करे.
- bootable ISO को browse करने के लिए नीचे की स्क्रीन को देख सकते है।
- iso को browse करने के बाद partition स्कीम से आप अपने जरुरत के अनुसार MBR या फिर GPT बूट रिकॉर्ड को सेलेक्ट कर सकते है (नई operating सिस्टम GPT को सपोर्ट करता है इसलिए आप windows 10 या highest version के लिए by defaults रहने दे)
- जिसे बूटेबल पेन बना रहे हो उसकी वॉल्यूम नाम को भी चेंज कर सकते है। वॉल्यूम को चेंज करने के लिए जहा SSS_X64FREE_EN-US_DV9 लिखा है उसे डिलीट कर के अपने अनुसार नाम दे सकते है।
- start buttan पर क्लिक कर के बूटेबल पेन बनाने की प्रक्रिया चालू हो जाएगी।
- Start buttan पर क्लिक कर के बूटेबल पेन ड्राइव बनाने की प्रक्रिया चालू हो जाएगी। स्टार्ट buttan पर क्लिक करते ही एक विंडोज ओपन होकर आएगी जहा पर आपको OK पर क्लिक करना है।
- ok पर क्लिक करने से पहले आप को ये निश्चित करना पड़ेगा की जिस pendrive को आपने सेलेक्ट किया आप उसी को bootable बनाना चाहते अन्यथा गलत डिवाइस को सेलेक्ट करने पर उस pen drive का सारा देता डिलीट हो जायेगा।
बिना किसी सॉफ्टवेयर bootable pendrive kaise banaye
हमने पहले तरीके में देखा की USB Pendrive को किसी सॉफ्टवेयर की मदद से Bootable कैसे बनाते है। पर कभी कभी ऐसी स्थित आती है की IT Engineer किसी remote लोकेशन में रखता है और उसके पास कोई भी bootable सॉफ्टवेयर और Bootable CD और DVD कुछ भी उपलब्ध नहीं रहता CD और DVD रहती भी है .
तो कभी CD और DVD खराब निकल जाती है कभी आपके डेस्कटॉप या लैपटॉप में CD और DVD ड्राइव नहीं रहता और रहता भी है तो सही से काम नहीं करता और और उस समय इंटरनेट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं रहती है
इस स्थित में Engineer को दोनों तरीके से Pendrive को Bootable बनाना आना चाहिए। इस तरीके से आप किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल और Troubleshoot कर सकते है। इससे आप विंडोज 7 , विंडोज8 ,विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम को इंस्टॉल और Repair कर सकते है।
बिना सॉफ्टवेयर के pendrive को bootable बनाने के फ़ायदे
- इसमें किसी भी सॉफ्टवेयर की जरुरत पड़ती है
- इससे बूटेबल पेन ड्राइव बनाने के लिए CD/DVD की जरुरत नहीं पड़ती है।
- इंटरनेट की भी जरुरत नहीं पड़ती है
- इसको सेटअप करना बहुत आसान है और कोई भी चार्ज नहीं लगता है।
USB Pendrive को bootable बनाने के लिए कुछ आवश्यक चीजें
- काम से काम 8 से 16 GB USB Pen drive की आवश्यकता पड़ेगी क्योकि जिस ऑपरेटिंग सिस्टम को आप bootable बनायेगे उसका ISO size 4 GB से 8 GB तक होता है।
- इसके लिए सिस्टम की जरुरत पड़ेगी जिसमे विंडोज Operating System पहले से ही install हो
- USB Pen drive को bootable बनाने के बाद जिस ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करना चाहते हो उसका ISO file होना चाहिए
cmd bootable pendrive कैसे बनाये
- इस तरीके से pendrive को Bootable बनाने के लिए विंडोज के Command prompt (CMD ) का उपयोग करेंगे। विंडोज में CMD को ओपन करने के दो तरीके है पहला विंडोज 10 के search ऑप्शन में (स्टार्ट button के Right साइड में )CMD टाइप करे और आप देखेंगे की CMD prompt आपको दिखाई देने लगेगा। जिसमे आप माउस से क्लिक कर के ओपन कर सकते है या फिर कीबोर्ड से एंटर करे।
- दूसरा तरीका ये है के कीबोर्ड से Windows +R बटन को एक साथ दबाये जिससे रन की विंडोज खुल जाएगी फिर उसमे CMD टाइप कर के ok पर क्लिक करे।
- जिस usb बूटेबल पेन ड्राइव बनाना चाहते है उसे system के usb port में अच्छे से कनेक्ट करें।
- USB के सिस्टम में कनेक्ट होने के बाद command prompt ओपन करें
- और में diskpart command को टाइप करे और कीबोर्ड से एंटर key press करें।
- कीबोर्ड से एंटर प्रेस करते ही एक window open होकर आएगी जिसमे आपको ok पर क्लिक करें.
Diskpart
- diskpart की विंडोज ओपन होने के बाद list disk कमांड को टाइप करें और अपने कीबोर्ड से enter करें
- आप देखेंगे की आपके सिस्टम में जितनी harddisk और pendrive लगी होगी उसकी इन्फोर्मशन स्क्रीन में दिखने लगेगी जैसे की उसका साइज ,स्टेटस, और डिस्क number .
list disk
- आप जिस डिस्क को bootable बनाना चाहते हो उसे सेलेक्ट करे जिस pendrive को bootable बनाना है और उसका disk नंबर 1 है और clean कमांड को चलाये जैसे की नीचे की स्क्रीन में दिखाया गया है
- डिस्क का सिलेक्शन बहुत सावधानी से करे अन्यथा गलत डिस्क सेलेक्टहोने पर उसका सारा डाटा डिलीट हो जायेगा
- अच्छा होगा pendrive को bootable बनाने से पहले उसमे स्टोर किये गए डाटा को अच्छे चेक कर ले यदि कोई इम्पोर्टेन्ट डाटा तो नहीं है अगर important डाटा है तो सबसे पहले उसका backup के लेना चाहिए।
select disk 1
- select किये गए Pendrive को clean करने के बाद अब उसे bootable बनाने के लिए उसमे Partition बनाना होगा primary partition को create करने के लिए आप नीचे दिए गए कमांड को अपने सिस्टम में टाइप करे
create primary partition select partition 1
- final में partition को select करने के बाद pendrive को active करने की आवश्यकता है। partition को active करने के लिए आप अपने keyboard से screen में ACTIVE लिख कर enter करें।
- active करने के बाद pendrive को NTFS फाइल सिस्टम से format करने की आवश्यकता है pendrive को format करने के लिए नीचे दिए गए कमांड को स्क्रीन में टाइप कर के एंटर कर दे।
- pendrive के format करने की प्रकिया थोड़ी देर चलेगी ये pendrive के साइज पर निर्भर करता है की कितना टाइम लगेगा। format की प्रकिया complete होने पर DiskPart successfully formatted the volume. लिख कर massage आएगा
active format fs=ntfs quick
successfull massage आने के बाद आपका pendrive succesfully bootable बन गया अब आपको जिस ऑपरेटिंग सिस्टम को install करना चाहते है उसे इस Pendrive में कॉपी कर दे
और जिस सिस्टम में copy किये गए ऑपरेटिंग सिस्टम को इनस्टॉल करना चाहते है उसके USB पोर्ट में इसे (bootable Pendrive ) को अच्छे से कनेक्ट कर दे और bios में जाकर इस Pendrive को first boot priority दे कर BIOS(Basic input output system)की सेटिंग को save कर बहार आ जाये और आपका सिस्टम Pendrive में copy किये गए OS से boot हो जायेगा।
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने bootable pendrive kaise banaye हमने इसे software और बिना सॉफ्टवेयर के बूटेबल पेन ड्राइव कैसे बनाते है इसके बारे में विस्तार से देखा और आशा करता हुँ की इससे सम्बंधित आपके बहुत सारे संदेह दूर हो जाएंगे और यह आर्टिकल सभी IT और none IT को बहुत हेल्प फुल रहेगा। अग़र इस आर्टिकल से संबंधित को सुझाव हो तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखे।