You are currently viewing Linux command In Hindi लिनक्स के सभी  कमांड हिंदी में
Linux command In Hindi

Linux command In Hindi लिनक्स के सभी कमांड हिंदी में

5/5 - (2 votes)

इस लेख में हम Linux command In Hindi के बारे में बढ़ेंगे। बहुत से लोग लिनक्स को सीखना चाहते है लेकिन सही मार्ग दर्शन और अच्छी नोटस के आभाव में लिनक्स बहुत कठिन लगाने लगता है। लिनक्स को हम दो तरीके से चला सकते है पहला ग्राफिकल mode जिसमे हम विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के जैसे ही माउस और कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते है और दूसरा terminal मोड जिसमे आपको सिर्फ back and white screen दिखेगी।
लोग लिनक्स को सीखने से थोड़ा हिचकिचाते है और सोचते है की इसमें बहुत सारे कमांड को याद करना पड़ता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. आज इस आर्टिकल Linux command In Hindi के माध्यम से लिनक्स के सभी कमांड आप आसानी से समझ और याद कर पाएंगे।

जब आप लिनक्स को use करने लगोगे तो आपको सारे कमांड Automatic याद हो जायेगे और आपका mind same विंडोज के जैसे काम करने लगेगा। नीचे हम कुछ बेसिक और बहुत ही important कमांड के बारे में पढ़ेंगे जो आपको लिनक्स में काम करने में बहुत है करेगा।

touch : लिनक्स में खाली फाइल कैसे बनाये

touch लिनक्स में फाइल बनाने वाला कमांड है इसकी की सहायता से आप Linux में एक या एक से अधिक खाली (Empty) फाइल को बना सकते है और पहले से बनायी गयी फाइल में परिवर्तन (modification) भी कर सकते है। जैसे की आप नीचे देख सकते है की हमने touch command की सहायता से simi नाम की खाली (जिस फाइल में कुछ भी लिखा नहीं होगा लेकिन बाद में इसमें कुछ भी लिख सकते है।) फाइल को बनाया है।

touch command in Linux all command in Hindi

touch कमांड से एक साथ बहुत सारी Empty फाइल बनाना

Linux के touch कमांड से एक साथ बहुत सारी files को बनाया जा सकता है जैसे की हमने नीचे उदाहरण में हमने siya1 से siya5 तक एक साथ खाली फ़ाइलें बनायीं है।

make multiple file in touch Linux all command in Hindi

touch कमांड से एक साथ बहुत बहुत सारी फाइल बनाना

touch command से एक साथ 1 से 100 तक या फिर उससे भी ज्यादा फ़ाइलो को बना सकते है जैसे की नीचे के कमांड से बनाया गया है।

make script file through touch in Linux all command in Hindi

vim: कमांड से फाइल बनाना

vim Text editor Linux और इसके मिलते जुलते दूसरे distributions जैसे की ubuntu , kali , फेडोरा, Linux Mint इत्यादि में उपयोग किया जाने वाला बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण कमांड है। यह कमांड,unix Linux , ubuntu , centos इत्यादि में उपयोग किया जाता है।

vim विंडोज में उपयोग होने वाले MS ऑफिस के जैसे होता है इसमें आप डॉक्यूमेंट से सम्बंधित सभी काम कर सकते है जैसे लिखे हुए matter को cut , copy , paste , कर सकते है। vim में 6 normal , visual , select, command , insert और ex mode होते है।
vim में आप जैसे ही फाइल को open करोगे by defaults फाइल आपको read only mode में खुलेगी जहाँ पर आप फाइल में कुछ चेंज नहीं कर सकते।

फाइल में कुछ लिखने या फिर edit करने के लिए आपको insert mode में जाना पड़ेगा फाइल को insert mode में जाने के लिए आप अपने कीबोर्ड से insert ,A ,O ,i button में से किसी एक key को दबाना पड़ेगा।

Linux में आप फाइल को vi और vim दोनों से फाइल को बना सकते है vim vi का ही एडवांस version है। vi से फाइल को खोलने पर आपको सभी पंक्तियां black and white में दिखेगी।

siya 1 की फाइल को बनाने के लिए सबसे पहले कमांड जो की vim है उसे लिखना है फिर एक space के बाद फाइल का नाम लिखे जैसा की हमने siya 1 लिखा फिर अपने कीबोर्ड से enter key दबाएं , enter key को दबाते ही आपके सामने एक ब्लैक स्क्रीन खुल कर आएगी।

फिर file के insert mode (मतलब फाइल में कुछ लिखने या edit करने के लिए) में जाने के लिए keyboard से i ,A ,O ,insert key में से किसी एक को दबाये। I ,A ,O ,insert key में से किसी एक key को दबाने के बाद आप देखेंगे की नीचे insert लिख कर आएगा अब आप फाइल में अपने जरुरत के अनुसार matter को लिख सकते है।

vim text एडिटर के कुछ कमांड

:w Or: writeफाइल को save करें लेकिन फाइल से exit नहीं हो सकते है।
:wqफाइल को save कर के बहार निकले
force: !
:w! :q!
exclamation mark का इस्तेमाल कर के फाइल से forcefully save और exit हो सकते है।
xफाइल को save करें और बहार निकले
:q!फाइल को बिना save किये बहार निकले
:wq!forcefully फाइल को save करे और बहार भी निकले
make vim file in Linux all command in Hindi


matter को फाइल में लिखने के बाद save करके बहार आने के लिए सबसे पहले ESC key press करें फिर : wq (wq का मतलब w =write, q quit फाइल के कुछ write या फिर edit कर के बहार आना ) लिख कर enter key को दबायें।

save vim file in Linux all command in Hindi

mkdir : Linux में Directory कैसे बनाये

इस कमांड की सहयता से आप Linux, ubuntu इत्यादि ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम में directory (जिसे विंडोज में फोल्डर कहते है ) को बना सकते है । लिनक्स में directory को बनाने के लिए सबसे पहले mkdir command को लिखे फिर एक space देकर उस डायरेक्टरी का नाम लिखे जिस नाम से डायरेक्टरी बनाना चाहते है जैसा की हमने simi लिखा है।

डायरेक्टरी को चेक करने के लिए की डायरेक्टरी बनी है की नहीं ls लिख कर एंटर प्रेस करे और आप देखेंगे की जिस नाम से डायरेक्टरी बनायीं थी वो नाम नीले रंग में दिखाई देगी जैसा की नीचे दिख रहा है।

create directory in Linux all command in Hindi

rm : Linux में File और Directory को Delete कैसे करे

Linux में file और directories को delete करने के लिए rM कमांड का उपयोग किया जाता है। फाइल को delete करने के लिए सबसे पहले RM कमांड लिखे फिर जिस फाइल को डिलीट करना चाहते हो उस फाइल का नाम लिखे और enter press करे ,डिलीट करने वाली फाइल को confirm करने के लिए y key press करें और आप देखेंगे की आप जिस फाइल को delete करना चाहते थे वो फाइल delete हो चुकी होगी।

फाइल को Forcefully डिलीट करें

Linux से डायरेक्टरी या (फोल्डर) को Forcefully Delete करने के लिएसबसे पहले rm कमांड
लिखे फिर स्विच(Option) rf लिखे और Enter Press करें और आप देखेंगे की आप जिस Directory को Delete करना चाहते थे वो Directory Delete हो चुकी होगी।

NOTE :- r = recursively डायरेक्टरी के अंदर जितनी भी sub directory होगी सब delete हो जाएगी, f= forcefully फाइल एंड directory बिना user के confirmation के delete हो जाएगी

delete file and directory in Linux all command in Hindi

ls : File और Directory list कैसे करे

Linux में फाइल और Directory को लिस्ट से देखने के लिए ls कमांड का इस्तेमाल कर सकते है जैसे की आप नीचे देख सकते हैं।

list all file in Linux all command in Hindi

ls -l : लिनक्स में छुपी (Hidden ) हुई फाइल को देखे

ls -a command से आप सभी Hidden फाइल और डायरेक्टरी को देख सकते है।

list all files in Linux all command in Hindi

ls -l कमांड से लिनक्स फाइल की सभी इनफार्मेशन को देख सकते है जैसे की फाइल और directories की permission , create date ,और ownership.

list all file with extra information in Linux all command in Hindi

cp: File और Directory को Cut, Copy, Paste कैसे करे

linux में फाइल डायरेक्टरी को एक स्थान से दूसरे स्थान में कॉपी करने के लिए cp कमांड का इस्तेमाल करते है। जैसे की आप नीचे की स्क्रीन में देख सकते है की हमने file siya1 को Desktop से /var में कॉपी किया।

फाइल को कॉपी करे

copy file from location to other in Linux all command in Hindi

डायरेक्टरी Directory (Folder ) को कॉपी करे

डायरेक्टरी को एक स्थान से दूसरे स्थान में कॉपी करने के लिए cp -r कमांड का उपयोग कर सकते है।

move directory from one location to other Linux all command in Hindi

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल में हमने Linux command in Hindi के कुछ कमांड को विस्तार से उदाहरण और screenshot के साथ समझा। Linux command in Hindi के बारे में दी गई जानकारी आपको समझ आ गई होगी. अगर इससे जुड़ी कोई भी जानकारी आपको चाहिए तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. और अगर आपको हमारा आर्टिकल पंसद आया है तो इसे ज्यादा से ज्यादा अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर शेयर करें।

pendrive को bootable कैसे बनाये

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply