You are currently viewing बी फार्मा क्या है? आवश्यक योग्यता, फीस, विषय और कैरियर की संभावनाएं

बी फार्मा क्या है? आवश्यक योग्यता, फीस, विषय और कैरियर की संभावनाएं

Rate this post

नमस्कार दोस्तों , आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से बी फार्मा के बारे मे जानेंगे की बी फार्मा होता क्या है (b pharma kya hai ) । बी फार्मा का कोर्स करने के लिए क्या योग्यतायें होनी चाहिए। बी फार्मा मे किन किन विषयों की पढ़ाई होती है, B. PHARMA करने हेतु एडमिशन की क्या प्रक्रिया होती है, B. PHARMA करने उपरांत आप कौन कौन से कार्य करने हेतु ऑथराइज्ड हो जाते हैं। अगर आप बी फार्मा से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों से रूबरू होना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

बी फार्मा होता क्या है ? b pharma kya hai

B. PHARMA शब्द का पूरा नाम बैचलर ऑफ फार्मेसी (bachelor of pharmacy) होता है। इसे हिंदी मे औषधि विज्ञान मे स्नातक भी कहते हैं। B. PHARMA एक चार साल का बैचलर डिग्री कोर्स होता है जिसे कुल आठ सेमेस्टर मे पूरा किया जाता है। इस कोर्स मे विद्यार्थी को मेडिकल और मेडिसिन से सम्बंधित जानकारी दी जाती है जैसे की दवा कैसे बनायें , दवाओं में किस तरह के इंग्रेडिएट मिलाये जाये , इसके साथ ही विद्यार्थी को यह भी सिखालाया जाता है की बीमारी मे दवा का कितनी मात्रा मे इस्तेमाल किया जाना चाहिए आदि ।

PHARMA मे पढ़ाये जाने वाले मुख्य विषय

  • उपचारात्मक गणितीय जीवविज्ञान
  • अकार्बनिक फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री
  • औषधि विश्लेषण
  • फिजियोलॉजी और स्वास्थ्य शिक्षा
  • भौतिक रसायन
  • बुनियादी इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटर अनुप्रयोग
  • शारीरिक फार्मेसी
  • और्गॆनिक रसायन
  • एनाटॉमी
  • एडवांस मैथमैटिक्स

बी फार्मा मे प्रवेश पाने हेतु योग्यता

अगर आप बी फार्मेसी मे प्रवेश पाने के इच्छुक हैं तो इसके लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यतायें होना जरुरी हैं।

  • फिजीक्स, केमिस्ट्री के साथ गणित या विज्ञान संकाय से बारहवीं (10+2) पास होना अत्यंत आवश्यक है।
  • बारहवीं मे न्यूनतम 55% से 60% होना जरुरी है।
  • बी फार्मासी मे प्रवेश हेतु आयोजित की गई एंट्रेंस एग्जाम पास करना जरुरी है।
  • बी फार्मा में एडमिशन लेने के लिए कॉलेज के 12वीं की मेरिट अच्छी होनी चाहिए
  • B फार्मा कोर्स करने के लिए विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 17 वर्ष और अधिकतम आयु कॉलेज के नियमों के अनुसार तय होती है

बी फार्मा हेतु एडमिशन प्रक्रिया

बी फार्मा कोर्स आप किसी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज से कर सकते हैं। अगर आप सरकारी कॉलेज से फार्मेसी करना चाहते हैं तो इसके लिए समय समय पर राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एंट्रेंस एग्जाम पास करने होंगे। सरकारी कॉलेजों मे प्राइवेट कॉलेजों के अपेक्षाकृत कम फीस लगती हैं। सरकारी या प्राइवेट कॉलेजों मे नियमित पढ़ाई कर सकते हैं पर बहुत से प्राइवेट कॉलेज नियमित के साथ अनियमित दोनों तरह के पढ़ाई उपलब्ध करवाते हैं। आप अपनी जरूरत अनुसार कॉलेज चुन सकते हैं।

प्रवेश परीक्षाएं

किसी अच्छे B फार्मा कॉलेज में एड्मिशन पाने के लिए आपको निम्नलिखित एंट्रेंस प्रवेश परीक्षाओं को पास करना अनिवार्य होगा।

बी फार्मा में पढाये जाने वाले मुख्य विषय

अभी तक आपने जाना की बी फार्मा क्या होता है , यदि आप इस कोर्स को करना चाहते है तो आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए की इस कोर्स में मुख्य रूप से किन विषयो को पढ़ाया जाता है। नीचे आप बी फार्मा में पढाये जाने वाले मुख्य विषयो की सूचि देख सकते है।

  • मानव शरीर रचना विज्ञान और शरीर क्रिया विज्ञान
  • फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग
  • जीव रसायन
  • बायोफर्मासिटिक्स एवं फार्माकोकाइनेटिक्स
  • फार्मास्युटिकल विश्लेषण
  • फार्मेसी औषध विज्ञान में कंप्यूटर अनुप्रयोग
  • फार्मास्युटिकल माइक्रोबायोलॉजी
  • फार्माकोग्नॉसी और फाइटोकेमिस्ट्री
  • औद्योगिक फार्मेसी
  • फार्मास्युटिकल अकार्बनिक रसायन विज्ञान
  • फार्मास्युटिकल ऑर्गेनिक केमिस्ट्री
  • उपचारात्मक जीवविज्ञान / उपचारात्मक गणित
  • भौतिक मेडिसिन

बी फार्मा की अनुमानित फीस कितनी है ?

अगर बात करें बी. फार्मेसी मे अनुमानित फीस की तो सरकारी कॉलेजों मे प्राइवेट कॉलेजों की अपेक्षा फीस थोड़ी कम होती है। बसर्ते सरकारी कॉलेजों मे एडमिशन हेतु आपको एंट्रेंस एग्जाम से होकर गुजरना पड़ता है। सरकारी बी. फार्मेसी की अनुमानित सालाना फीस 20 -40 हज़ार तक हो सकती है वहीं प्राइवेट कॉलेजों मे प्रतिवर्ष की फीस लगभग 15,000 से लेकर 1,20,000 तक होती है। कोर्स की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है की आप कॉलेज से कोर्स के आलावा अन्य और कौन सी सेवाएं जैसे की फ़ूड , लाइब्रेरी , हॉस्टल , ट्रांसपोर्ट आदि के सेवाएं लेते है या नहीं

बी फार्मा करने के फायदे

आप ड्रग इंस्पेक्टर के रूप मे सरकारी नौकरी कर सकते हैं। बसर्ते आपको समय समय पर निकलने वाली जॉब नोटिफिकेशन को समझना होगा और जरुरी अहर्तायें पूरी करनी होंगी।

  • फार्मेस्युटिकल कम्पनी मे रिप्रेजेन्टेटिव से लेकर एरिया सेल्स मैंनेजर स्टेट या जोनल मैंनेजर या प्रोडक्शन फिल्ड मे करियर बना सकते हैं।
  • बी फार्मा उपरांत आप दवा दुकान का लाइसेंस लेकर किसी अच्छे लोकेशन में दवा दुकान खोल सकते हैं।
  • B. PHARMA उपरांत आप दवा के थोक विक्रेता का लाइसेंस बनवाकर दवा के थोक विक्रेता के रूप मे व्यापार कर सकते हैं।
  • किसी गवर्नमेंट या प्राइवेट हॉस्पिटलों मे फार्मासिस्ट के रूप मे सेवा दे सकते हैं।
  • आप फार्मेसी के क्षेत्र मे उच्च शिक्षा प्राप्त करके प्रोफ़ेसर के रूप मे फार्मेसी कॉलेजों मे टिचिंग को अपना करियर बना सकते हैं।
  • सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटलों मे स्टोर फार्मासिस्ट की भूमिका निभा सकते हैं।
  • वर्तमान समय तो ऑनलाइन मेडिसिन्स भी बेची जा रही हैं। इस कोर्स को करने के बाद ऑनलाइन मेडिसिन सेलर के रूप में काम कर सकते है।
  • दवा कम्पनी की फ्रेंचाईजी लेकर उन दवाओं की मार्केटिंग करके आमदनी कर सकते हैं। इसके लिए आपको ड्रग होल सेल लाइसेंस की आवश्यकता पड़ेगी। साथ ही मार्केटिंग का अनुभव भी जरुरी होगा।

बी फार्मा करने हेतु 10 प्रसिद्ध कॉलेज

अभी तक अपने जाना की बी फार्मा क्या है ( b pharma kya hai ) और इस कोर्स को करने के क्या फ़ायदे है। यदि आप इस कोर्स को करना चाहते है तो इसके लिए आपको देश के अधिकतर राज्यों में एक दो कॉलेज मिल ही जायेंगे। लेकिन जब बात एक अच्छे बी फार्मा कॉलेज की आती है जहा से स्टूडेंट को बेहतर शिक्षा और कैरियर की बेहतर सुविधाये मिलती है तो इसके लिए देश में कुछ कॉलेज के नाम आता है। नीचे आप बी फार्मा के टॉप 10 कॉलेज के नाम देख सकते है।

  1. गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली
  2.  इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, बी.एच.यू. वाराणसी
  3.  राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज, नागपुर यूनिवर्सिटी, नागपुर
  4.  मणिपाल कॉलेज ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज
  5. मद्रास मेडिकल कॉलेज, चेन्नई
  6.  पूना कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, पुणे
  7.  इंस्टीट्यूट आफ केमिकल टेक्नोलॉजी, मुंबई
  8.  यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मास्यूटिकल साइंसेज, चंडीगढ़
  9.  गोवा कॉलेज ऑफ फार्मेसी
  10. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ   फार्मास्यूटिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली, पंजाब

बी फार्मा कोर्स करने के बाद रोजगार के क्षेत्र

बी फार्मा क्या है ( b pharma kya hai ) का सही जवाब मिलने के बाद आपके मन में इस कोर्स को करने के बाद कैरियर से सम्बंधित अनेको सवाल आ रहे होंगे। इस कोर्स को करने के बाद मेडिकल और मेडिसिन के क्षेत्र में कैरियर की अपार सम्भावनाये होती है। बी फार्मा कोर्स करने के बाद आप स्वयं का बिज़नेस कर सकते है या फिर अन्य मेडिकल सम्बंधित संस्थान में जॉब कर सकते है। बी फार्मा कोर्स करने के बाद रोजगार के लिए आप निम्नलिखित क्षेत्र में अपना बेहतर कैरियर बना सकते है।

  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • मेडिकल स्टोर
  • मेडिसिन्स व्होल सेलर
  • रिसर्च या प्रोडक्शन
  • टिचिंग
  • ड्रग टेक्निशियन
  • हेल्थ फार्मेसी
  • ड्रग एनालिस्ट
  • टेक्निकल फार्मासिस्ट
  • हेल्थ सेंटर
  • ड्रग थेरेपीस्ट
  • मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
  • R&D एग्जीक्यूटिव

FAQs बी फार्मा से सम्बंधित अक्सर पुछे जाने वाले सवाल

B PHARMA कितने साल का कोर्स है ?

ANS बी फार्मा कोर्स चार वर्ष का होता है जिसमे आठ सेमेस्टर मे पूरा किया है।

B PHARMA की फीस कितनी है ?

ANS – B PHARMA की सालाना फीस 15,000 से 1,20,000 तक हो सकती है। वैसे सरकारी कॉलेजों मे प्राइवेट कॉलेजों की अपेक्षा फीस कम होता है।

B PHARMA करने के बाद कितनी आमदनी हो सकती है ?

ANS – बी फार्मा कोर्स करने के बाद कमाई इस बात पर निर्भर करती है कि आप जॉब किसी कंपनी और किस प्रोफाइल पर कार्य करते है । फिर भी B PHARMA उपरांत स्टार्टिंग में सालाना 3 से 5 लाख के पैकेज का जॉब मिल सकता है जो आगे जाकर अधिक भी हो सकता है

क्या B PHARMA करने उपरांत किसी का ट्रीटमेंट कर सकते हैं या क्लिनिक खोल सकते हैं ?

ANS – भारतीय मेडिकल क्षेत्र में अभी तक ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है की आप B PHARMA कोर्स करने के उपरांत मरीज का ट्रीटमेंट कर सके। मरीज का ट्रीटमेंट करना एक प्रोफेशनल डॉक्टर का कार्य है। फार्मासिस्ट के तौर पर आप दवा बनाने , दवा वितरण या दवा का प्रिस्क्रिप्शन देखकर उसका dose बतलाने की अथॉरिटी जरूर रखते हैं।

B PHARMA करने के पश्चात क्या हम रिटेल और होलसेल दोनों का काम कर सकते हैं ?

ANS- जी बिल्कुल आप B PHARMA करने उपरांत रिटेल और होलसेल दोनों का कार्य कर सकते हैं। बसर्ते दोनों एक ही भवन मे हो।

B PHARMA करने उपरांत एक लाइसेंस के आधार पर एक से अधिक मेडिकल स्टोर खोल सकते हैं ?

ANS – एक मेडिकल स्टोर के लाइसेंस पर केवल एक ही मेडिकल स्टोर खोला जा सकता है।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेखक के माध्यम से हमने B. PHARMA से जुड़े महत्वपूर्ण पहलूवों के संदर्भ मे चर्चा किया है। इस आर्टिकल में हमने जाना की बी फार्मा क्या है (b pharma kya hai ) इसके लिए अनिवार्य योग्यताये , फीस , कोर्स अवधि और देश के प्रसिध्द कॉलेज। आशा करते हैं हमारा यह आर्टिकल आपके बी फार्मा से सभी संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों की आवश्यकताओं को पूरा करने में सफल होगा , और आप इस लेखक से पूरी तरह संतुष्ट होंगे। इस आर्टिकल से सम्बंधित किसी तरह के सवाल के लिए कमेंट करें।

Green Tea के फायदे , बनाने और पीने का सही तरीक़ा , फ़ायदे और नुकसान

CPR क्या होता है? कब देना चाहिए और देते समय कुछ जरूरी बातें

यदि आप डॉक्टर बनना चाहते है, तो नीट के बारे अच्छे से जान ले ।

बीएएमएस क्या है इससे सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी कोर्स की अवधि, सैलरी, सिलेबस और जॉब

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply