You are currently viewing CA कैसे बने इसकी सम्पूर्ण पूरी जानकारी
CA full Form

CA कैसे बने इसकी सम्पूर्ण पूरी जानकारी

Rate this post

इस आर्टिकल के माध्यम से हम CA के बारे में जानेगे की CA का फुल फुल फॉर्म (CA full Form ) क्या होता है और इसके लिए क्या योग्यता होनी चाहिए इसको करने के बाद किस तरह की जॉब मिलेगी और कितना कमा सकते है इस आर्टिकल के माध्यम से इन सभी सवालो को बहुत ही सरल तरीके से बताने का प्रयास करेंगे और उम्मीद करते है की पूरा आर्टिकल को पढ़ने के बाद CA से सम्बंधित आपके सभी डाउट दूर हो जायेंगे।

सीए का क्या होता है

यदि आप CA का बनाना चाहते है जिसका फुल फॉर्म (CA Full Form )Chartered Accountant होता है तो इस कोर्स को आप 12 (HSC ) पास करने के बाद कर सकते है। यह कोर्स उन लोगो के लिए सबसे अच्छा है जो लोग आगे जाकर अकाउंट से सम्बंधित जॉब या अपना खुद का व्यवसाय शुरू करना चाहते है या फिर जिसका अकाउंट में बहुत लगाव रहता है। वास्तव में CA की नौकरी में अच्छा पैसा तो मिलता ही है लेकिन यह बहुत ही सम्मानीय और उच्च दर्जे की नौकरी है। कुछ लोग जिन्हे अकाउंट से बहुत लगाव रहता है वो लोग 12 में कॉमर्स Subject लेते है और बाद में CA करते है।

लेकिन कुछ स्टूडेंट ऐसे भी रहते है जो 12 में साइंस और आर्ट विषय को चुनते है और बाद में उनका मन CA बनाने का होता है तो वो CA के प्रवेश परीक्षा को पास करके CA का कोर्स कर सकते है लेकिन उन्हें इसके entrance एग्जाम को पास करने के लिए बहुत कठिन पढ़ाई करनी पड़ती है क्योकि उनको फाइनेंस का बेसिक नॉलेज नहीं होता है लेकिन वो लोग भी पढ़ाई करके अपने आप को एक अच्छा charted Accountant बन सकते है।

कुछ स्टूडेंट अकाउंट में अपना कैरियर बनाना चाहते है लेकिन CA के बारे में सही सलाह और मार्ग दर्शन न होने के करना स्टूडेंट अपने भविष्य को सही दिशा नहीं दे पाते है इन सभी समस्याओ को इस आर्टिकल के माध्यम से दूर करेंगे इस लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़े।

सीए का फूल फॉर्म (CA Ka Full Form)

CA का फुल फॉर्म चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant) होता है जिसे हिंदी में सनदी लेखाकार कहते है जो सरकारी और गैर सरकारी ऑफिस में अकाउंट का लेखा जोखा , टैक्स,analytics आदि से सम्बंधित जानकारी और सलाह देने का काम करते ।

CA Full Form = Chartered Accountant

सीए कौन होता है (Who Is CA)

CA अकाउंट से सम्बंधित सभी प्रकार के लेखा जोखा से सम्बंधित जानकारी रखता है जैसे की फाइनेंस , ऑडिटिंग ,टैक्स से सम्बंधित जानकारी , संस्था का अकाउंट Analytics करना और फाइनेंस से सम्बंधित कानूनी जानकारी रखना।चार्टेड अकाउंटेंट (Chartered Accountant ) बनने के लिए स्टूडेंट को पूरे 5 साल का कोर्स करना पड़ता है जहा पर स्टूडेंट को इन सभी के बारे में अच्छे से अध्ययन कराया जाता है।

Chartered Accountant के लिए शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए

चार्टेड अकउंटेंट बनाने के लिए सरकार ने इसके लिए कुछ शैक्षिक योग्यता निर्धारित किया है जिसे हम नीचे पॉइंट से बता रहे है।

  • CA करने के लिए स्टूडेंट को CPT का Entrance exam पास करना अनिवार्य है
  • CPT Entrance Exam में रजिस्ट्रेशन आप 10 पास करने के बाद कर सकते है लेकिन एग्जाम को आप 12 पास करने के बाद ही दे सकते है
  • यदि आप CA बनना चाहते है तो 12 में आपको कम से कम 50% मार्क आने चाहिए उसके लिए आप CPT Entrance exam के लिए योग्य होंगे
  • CA के लिए यह अनिवार्य नहीं है की Student ने 12 किस वर्ग (स्ट्रीम ) से pass किया है जैसे की कॉमर्स , साइंस या फिर आर्ट
  • Chartered Accountantका कोर्स आप ग्रेजुएशन के बाद ही कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको ग्रेजुएशन को अपने कॉमर्स से 60 % मार्क्स पास होना जरुरी है

सीए का कोर्स कैसे करें

सीए की प्रवेश परीक्षा को The institute of chartered Accountant द्वारा कराया जाता है। CA बनने के लिए आपको कुल तीन प्रकार की प्रवेश परीक्षा को पास करना पड़ता है उसके बाद ही आपका एडमिशन CA के लिए होता है जिन entrance एग्जाम को आपको पास करना होता है उनके नाम नीचे दिए गए है

  1. CPT
  2. IPCC
  3. Final Exam

CPT परीक्षा

CA में प्रवेश के लिए यह सबसे फर्स्ट लेवल का एग्जाम होता है जिसे CPT का entrence एग्जाम कहते है और इसका फुल फॉर्म Common Proficiency Test होता है। इस एग्जाम में रजिस्ट्रेशन आप 10 पास करने के बाद कर सकते है और इसकी तैयारी 10 के पास होने के बाद कर सकते है लेकिन एग्जाम आप 12 के बाद ही दे सकेंगे

IPCC Exam (CA Second Entrance Exam)

इसका पूरा नाम Integrated Professional Competency Course होता है जब स्टूडेंट CA फर्स्ट लेवल का एग्जाम पास कर लेता है तो उसके बाद वह CA के दूसरे एंट्रेंस एग्जाम के लिए योग्य माना जाता है और वह इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है लेकिन इसके लिए स्टूडेंट को 12 में कम से कम 50% के साथ पास करना जरुरी है। बिना CPT एग्जाम के भी कोई भी स्टूडेंट IPCC Exam में रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता है। एक और तरीका है जिससे वह बिना CPT एग्जाम एग्जाम दिए CA में एडमिशन ले सकता है लेकिन उसके लिए उसे ग्रेजुएशन को कॉमर्स के साथ 50% या फिर उससे अधिक में पास करना होता है।

CA कोर्स के लिए मुख्य परीक्षा

IPCC के सभी एग्जाम को पास करने के बाद स्टूडेंट CA की मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकता है। मुख्य परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने से पहले व्यक्ति को कम से कम 3 साल तक CA की प्रैक्टिस के लिए Apprentice की ट्रेनिंग को complete करना होता है । उम्मीदवार Apprentice Training complete होने के 6 महीने पहले वह CA की मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। CA की मुख्य परीक्षा को पास करने के बाद वह ICAI का member बन जाता है ICAI का फुल फॉर्म(ICAI full Form ) The Institute of Chartered Accountants of India होता है।

CA के लिए इंडिया में कुछ प्रसिद्द कॉलेज की लिस्ट

विद्या सागर इंस्टीट्यूट लिमिटेड, जयपुर Limited
आईसीएआई की उत्तरी भारत क्षेत्रीय परिषद, इंद्रप्रस्थ एस्टेट, नई दिल्ली
एल्डीन सीए, राजस्थान
नाहटा प्रोफेशनल एकेडमी, इंदौर
जेके शाह क्लासेस, अंधेरी (ई), मुंबई),
यशस अकादमी, बेंगलुरु
वाणिज्य अकादमी, दक्षिण पटेल नगर, नई दिल्ली
प्रबंधन और व्यावसायिक अध्ययन के लिए चाणक्य अकादमी (CHAMPS), रेड हिल्स रोड, लकड़िकापुल हैदराबाद
अग्रवाल क्लासेज, तिलक रोड, पुणे
एल्डीन सीए, दिल्ली

CA करने के बाद आप किस क्षेत्र में जॉब कर सकते है

  • Credit Analyst
  • Forensic Audit
  • Financial Analyst
  • Research Analyst
  • Investment Advisor
  • Managing Treasury Function
  • Data Analytics
  • Public and Private Sector Banks
  • Public Limited Companies
  • Auditing Firms
  • Stock Broking Firms
  • Finance Companies
  • Investment Houses
  • Legal Firms
  • Patent Firms
  • International Taxation

CA बनने के बाद सैलरी?

लोगो के मन में हमेशा एक सवाल बना रहता है की CA करने के बाद कितना सैलरी मिलती होगी तो दोस्तों इसमें सैलरी कोई फिक्स नहीं होती है यह इस बात पर निर्भर करता है की आप किस संस्थान में कार्य करते है। यदि आप भारत के कुछ बड़ी कंपनी या सरकारी संस्था में काम करते है तो आपको औसतन सैलरी 5 -6 से लेकर 20 -25 या उससे भी अधिक हो सकती है यदि आप किसी विदेशी और मल्टीनेशनल कंपनी के लिए कार्य करते है तो इसकी सैलरी करोड़ तक हो सकती है

CA से सम्बंधित अन्य फुल फॉर्म

CAका फुल फॉर्म Chartered Accountant होता है लेकिन CA के अन्य फुल भी होते है जिनका अन्य फील्ड में उपयोग किया जाता है कुछ CA के फुल फॉर्म को नीचे लिस्ट कर रहे है

TermFull FormCategory
CAComputer architectureInformation Technology
CA Concurrent AuditBanking
CA Can’t AddMilitary and Defence
CA Channel AggregationComputer and Networking
CA Cost Analysis Military and Defence
CA Communication Application (T.611)Computer and Networking
CA Conformity AssessmentComputer and Networking
CA Commercial ActivitiesMilitary and Defence
CA CanadaCountry Names
CA CarcinomaMedical
CA Civil AdministrationMilitary and Defence
CA Continuous AccessNetworking
CA Client ActiveNetworking
CA Certification Authority Job Title
CA Channel AccessNetworking
CA Initial Cache Data for Root Domain Servers (telnet)File Type
CA Cabin Crew Space Science
CA Computer AssociatesSoftwares
CA Certificate AuthoritySoftwares
CA Current AssetsAccounts and Finance
CA Controlled AtmosphereChemistry
CA Carbon AlphaChemistry
CA Compact ArrayElectronics
CA CalciumChemistry
CA Ceperley-alder Exchange-correlation PotentialChemistry
CA Carbonic Anhydrase (enzyme)Chemistry
CA Common AmplificationElectronics
CA Citric AcidChemistry
CA Cim (computer Integrated Manufacturing) ArchitectureElectronics
CA Carrier AircraftSpace Science
CA Cartoon ArtistJob Title
CA Common Applications Space Science
CA Customer AgentJob Title
CA CashAccounts and Finance
CA Chaplain AssistantMilitary and Defence
CA Coordinating AltitudeMilitary and Defence
CA Complete AnnihilationMilitary and Defence
CA Common ApplicationsMilitary and Defence
CA Combat ArmsMilitary and Defence
CA Combined ArmsMilitary and Defence
CA Civil AffairsMilitary and Defence
CA Crewman’s AssociateMilitary and Defence
CA Configuration AuditMilitary and Defence
CA Combat AssessmentMilitary and Defence
CA Communication AreaMilitary and Defence
CA Conditional AccessMilitary and Defence

निष्कर्ष

इस आर्टिकल से हमने CA क्या होता है CA का फुल फॉर्म (CA Full Form )क्या होता है CA का कार्य क्या होता है CA कैसे बन सकते है इसके बारे में डिटेल में जाना उम्मीद करते है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी तो अपना फीडबैक और सुझाव आप कमेंट के माध्यम से दे सकते है और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया में शेयर कर सकते है।

इसे भी पढ़े RTA Full Form RTA का पूरा नाम क्या है।

हमारे अन्य ब्लॉग पर भी जाये

Simiservice For Product Review

BestwomenDress From Fashion Product

Simitech.in Complete Technical Blog in English

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply