VPS Full Form हेलो दोस्तों आप देख सकते है की दुनिया में टेक्नोलॉजी का विस्तार दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है हर जगह टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है , आप इसे टेक्नोलॉजी का युग कह सकते है आज हम आपको technical जगत के एक महत्वपूर्ण तथ्य से अवगत करने जा रहे है , यदि आप कंप्यूटर की जानकारी रखते है , कंप्यूटर के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते है या फिर होस्टिंग , डोमेन , डिजिटल मार्केटिंग से संबधित क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है या फिर इसमें अपनी रूचि रखते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत जानकारी से दायक होगा।
यदि आप कंप्यूटर में अपनी रूचि रखते है तो कभी न कभी अपने मन में ये सवाल जरूर आया होगा या फिर सुना होगा की Virtualization क्या होती है और होस्टिंग क्या होती है और कैसे काम कराती है और इसके कितने प्रकार होते है और वर्चुअल होस्टिंग क्या होती है तो हमारा आज का पोस्ट आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है।
क्योकि आज हम होस्टिंग के एक प्रकार को समझेंगे। आप लोगो ने कभी न कभी VPS ( VPS Full Form = virtual private server ) के बारे में जरूर सुना होगा। VPS एक प्रकार का virtual server होता है जोकि Physical server से पूरी तरह भिन्न होता है मगर इसमें भी आपको वो सब features और सुविधाएं मिलती है जो Physical Server में मिलते है। VPS में हम Website को भी बहुत आसानी से Host कर सकते है आइये विस्तार से जानते है VPS के बारे में।
VPS का फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट सर्वर ( VPS Full Form Virtual Private Server ) होता है इसको virtual dedicated server भी कहते है।
VPS Full Form = Virtual Private Server
Virtual Private Server (VPS ) क्या होता है।
जैसा की VPS के नाम से ही प्रतीत होता है ये एक प्रकार का virtual server होता है यह सर्वर Physical server की भाँति Exist नहीं करता है इसका डाटा सेण्टर मतलब की सर्वर एक जगह होता है जिसे विश्व के किसी भी जगह से एक्सेस किया जा सकता है , VPS एक प्रकार की ऐसी Online Cloud Computing Platform होता है जहाँ पर आपको Physical Computer की तरह ऑनलाइन virtual Control server के माध्यम से प्राप्त होता है।
VPS में private सर्वर का अर्थ ये होता है ये आपका अपना सर्वर होता है , इसको आप कुछ इस तरह समझ सकते है एक बड़े Physical server में बहुत सारे VPS बनाये जाते है जिनका Control दूसरे लोगो को Personal अथवा Business Purpose के इस्तेमाल के लिए दे दिया जाता है ,इनका अधिकतर उपयोग Business website या Web App को होस्ट करने के लिए किया जाता है।
what is vps hosting क्या होती है।
किसी भी website को चलाने के लिए Domain name और Hosting की जरुरत होती है , VPS Hosting की सहायता से हम किसी भी वेबसाइट को virtual server पर होस्ट कर सकते है ,website होस्टिंग के अतिरिक्त आप किसी Web Application की Hosting भी VPS Hosting पर बहुत आसानी से कर सकते है..
VPS hosting कैसे काम करती है।
वीपीएस होस्टिंग भी अन्य दूसरी होस्टिंग की भांति ही कार्य करती है , VPS hosting हमारी Website की Important Files एवं Data एक प्रकार के Virtual Server पर host कर दिए जाते है ,जब भी कोई अन्य व्यक्ति अथवा Visitor अपने computer से हमारी Website को Browse करने की कोशिश करता है तब हमारा Virtual server उसके Request के जवाब में हमारी stored की गयी files को उसके Browser तक पहुंचा देता है जो उसके हमारी Website के रूप में दिखाई देती है।
यह होस्टिंग भी अन्य दूसरी होस्टिंग की भांति ही कार्य करती है , VPS hosting हमारी Website की Important Files एवं Data एक प्रकार के Virtual Server पर host कर दिए जाते है ,जब भी कोई अन्य व्यक्ति अथवा Visitor अपने computer से हमारी Website को Browse करने की कोशिश करता है तब हमारा Virtual server उसके Request के जवाब में हमारी stored की गयी files को उसके Browser तक पहुंचा देता है जो उसके हमारी Website के रूप में दिखाई देती है।
वीपीएस वेब होस्टिंग अन्य दूसरी hosting से केवल इस मामले भिन्न होती है क्योंकि इसमें हमारी files virtual server store रहती है और एक virtual server का Access केवल एक ही व्यक्ति को दिया जा सकता है जिसके कारण उस व्यक्ति को Dedicated web hosting की तरह ही Privacy और Resource मिल जाते है। VPS hosting में user web hosting को अपने हिसाब से Customized कर सकता है। VPS virtual world का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा माना जाता है जिस प्रकार हम किसी कंप्यूटर में कोई virtual box को इनस्टॉल कर के उसमे हम अलग -अलग Operating systems को इनस्टॉल कर सकते है ठीक उसी प्रकार और उसके store Ram Hard Drive को भी अलग Computer के लिए चुन सकते है।
इसको इस्तेमाल करने के फायदे क्या होते है। Advantages OF VPS.
वर्चुअल प्राइवेट सर्वर hosting को इस्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे होते है जोकि निम्न प्रकार है –
सस्ती hosting VPS वेब होस्टिंग Dedicated web hosting की तुलना में बहुत सस्ती होती है इसके अतिरिक्त इसमें Dedicated hosting से ज्यादा Features देखने को मिल जाते है।
Dedicated Resources जैसा की हम पहले भी बता चुके है VPS वेब Hosting में एक user को ही access प्राप्त होता है इसीलिए User को Resources की कमी महसूस नहीं होती है जबकि Shared Web Hosting में अधिक User होने के कारण resources की कमी देखने को मिल सकती है
Performance VPS web hosting में dedicated resources मिलने के कारण आप अपनी web hosting server को अपने अनुसार Customized कर सकते है जिसके कारण web hosting की शानदार Performance देखने को मिलती है।
Privacy Privacy VPS Web hosting मैं User डाटा के सुरक्षा का बहुत पूरा ख्याल रखा जाता है क्योकि इस तरह के सर्वर में सिर्फ एक यूजर को ही सर्वर की अथॉरिटी रहती है की वह इसे access करके इसमें अपना सर्वर या डाटा को रख सकता है जबकि शेयर होस्टिंग में (Shared Hosting) एक वर्चुअल सर्वर में एक से अधिक उपयोग करता को इसे एक्सेस करने का अधिकार होस्टिंग कंपनी द्वारा दिया जाता है जो की शेयर होस्टिंग होने के कारण डाटा Privacy का खतरा बना रहता है।
Control And Customization :- Control And Customization VPS Web Hosting में दूसरी होस्टिंग की तुलना में अधिक Control एवं Customization के फीचर देखने को मिलते है जो इस vps web hosting को दूसरी शेयर hosting से भिन्न बनाता है।
Security :- VPS पर आपको दूसरे virus एवं Malware का कम खतरा रहता है क्योकि आपकी website एवं hosting का Control सिर्फ और सिर्फ आपके पास होने के कारण security Issues का कम खतरा रहता है। जब की अन्य होस्टिंग में इसका खतरा अधिक रहता है।
VPS hosting के नुकसान- Disadvantages of VPS hosting.
एक सिक्के के हमेशा दो पहलू होते है जैसा की हमने देखा VPS web hosting के बहुत सारे फायदे और फीचर के बारे में जाना है तो दूसरी VPS web hosting के कुछ नुकसान भी देखने को मिलते है जोकि कुछ इस प्रकार है।
महंगी होस्टिंग VPS वेब होस्टिंग किसी अन्य तरह की होस्टिंग जैसे की शेयर होस्टिंग की तुलना में महंगी होती है। क्यों की इसमें एक वर्चुअल सर्वर में सिर्फ यूजर को एक्सेस दिया जाता है तो इसके रख रखाव और टेक्निकल सपोर्ट के लिए इंजीनियर इत्यादि की सुविधा कुछ स्पेशल तरीके से की जाती है।
Technical Knowledge Required VPS web hosting में भी दो केटेगरी पायी जाता है मैनेज vps होस्टिंग और (managed vps hosting) और unmanaged vps hosting ,अगर आप unmanaged vps hosting को चुनते है तो आपको तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता पड़ती है इसीलिए हमेशा managed web hosting ही चुने। यदि आप शोटिंग से सम्बंधित समस्याओ को खुद से ही हल कर सकते है तो आप nmanaged vps hosting का चुनाव कर सकते है
सुरक्षा संबधी समस्या :-यदि आप अपनी web होस्टिंग को ठीक प्रकार से मैनेज करने सफल नहीं हो पाते है तो आपको सुरक्षा सम्बन्धी समस्याओ का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए आपको एक अच्छी vps होस्टिंग का चुनाव करते समय एक अच्छी होस्टिंग प्रोवाइडर के सर्विस का रिव्यु करना चाहिए उसके बाद ही होस्टिंग लेनी चाहिए
आपने क्या सीखा
आपने आज कंप्यूटर एवं Cloud computing से जुड़े एक बहुत महतवपूर्ण तथ्य के बारे में ज्ञान अर्जित किया है आपने VPS का फुल फॉर्म जाना (VPS Full form )एवं VPS होस्टिंग के विषय में विस्तार से जाना है यदि आप भविष्य में वेब Development या Cloud Computing में अपना करियर बनाना चाहते है तो हमारा आजका ये लेख आपके अवश्य काम आएगा , आप आगे भी हमारे साथ बने रहेंगे हम ऐसी आशा करते है – धन्यवाद।
लेटेस्ट फैशन से सम्बंधित प्रोडक्ट को यहाँ से खरीदें Bestwomendress.com