You are currently viewing SP Full Form एसपी का पूरा नाम क्या होता है और कैसे बने
SP Full Form

SP Full Form एसपी का पूरा नाम क्या होता है और कैसे बने

3.2/5 - (4 votes)

हेलो दोस्तों आज हम आपको अपने आज के पोस्ट के माध्यम से एक सामान्य ज्ञान के महतवपूर्ण तथ्य से अवगत कराने वाले है जो आपके निकट भविष्य में बहुत काम आ सकता है। जैसा की हम जानते है मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है इसीलिए हमें अपने समाज एवं आस पास के बारे में मूलभूत जानकारी अवश्य रखनी चाहिए ऐसे ही एक तथ्य के बारे में हम आज चर्चा करेंगे।  हमारा आज का विषय है SP  (sp full form Superintendet of Police ) , ये पुलिस विभाग का बहुत ही सम्मानीय पद माना जाता है जिसका काम जिला स्तर पुलिस विभाग का प्रबंधन करना होता है।

एसपी का फुल फॉर्म (SP full form)

एसपी का पूरा नाम (SP Full form) Superintendent of police होती है ,हिंदी में SP को पुलिस अधीक्षक भी कहा जाता है। इसका मुख्य कार्य जिला स्तर पर पूरे जिले के पुलिस बल का नेतृत्व एवं प्रबंधन करना होता है।

SP Full Form Superintendent of police

पुलिस अधीक्षक कौन होता है. (Who Is SP)

SP राज्य एवं केंद्र द्वारा चयनित पुलिस अधिकारी होता है जिसके अधीन पूरे जिले का पुलिस बल होता है जिसका मुख्य कार्य जिले स्तर पर शांति और कानून व्यवस्था को बनाये रखना होता है , जिले के अंतर्गत आने वाले सभी पुलिस थाने एवं कोतवाली अपने जिले के SP को ही रिपोर्ट करते है और सभी थाने इसके द्वारा दिए गए आदेश का पालन करते है।

SP की चयन प्रक्रिया और SP कैसे बने।

सामान्य रूप से SP (Superintendent of Police ) की चयन प्रक्रिया दो प्रकार से की जाती है।

UPSC परीक्षा द्वारा

भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष UPSC यानी की सिविल सर्विसेज की परीक्षा का आयोजन करती है जिसमे देशभर के लाखो युवा इस परीक्षा को पास करने के लिए आवेदन करते है और अभ्यर्थी को इस परीक्षा में लिखित एवं साक्षात्कार व अन्य परीक्षा की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है उसके पश्चात UPSC मेरिट के आधार पर पास हुवे युवाओ को IPS कैडर का दिया जाता है जिसके कारण उनकी नियुक्ति DSP या ACP (असिस्टेंट कमिशनर ऑफ़ पुलिस ) के पद पर होती है जो बाद में प्रमोशन पाकर SP के पद के लिए नियुक्त कर दिए जाते है। UPSC का फुल फॉर्म union public service comission और इसे हिंदी में केंद्रीय लोक सेवा आयोग कहते है।

राज्य स्तर पर PCS द्वारा परीक्षा

जिस प्रकार देश में केंद्र स्तर पर लोक सेवा आयोग होता है ठीक उसी प्रकार से हर राज्य में लोक सेवा आयोग होता है जिसका मुख्य कार्य परीक्षा का आयोजन करना होता है। इसका मुख्य कार्य राज्य स्तर रिक्त पदों पर अधिकारियो की नियुक्ति करना होता है, इस संस्था के द्वारा प्रत्येक वर्ष RPS अधिकारियो का चयन किया जाता है। उत्तर प्रदेश में UPPCS (utter pradesh public service comission ) इस कार्य को करती है। इसी तरह अन्य राज्यों द्वारा इसकी परीक्षा करायी जाती है।

SP बनने के लिए योग्यताएँ

जैसा की हम जानते है SP का पद एक बहुत बड़ा और जिम्मेदारी वाला पद है जिसके कंधो पर पुरे जिलेवासियों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनाये रखने की जिम्मेदारी होती है यही कारण है राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार इस पद पर चयनित करने के लिए कुछ विशेष योग्यताएँ का होना अनिवार्य है – शैक्षणिक योग्यता , शारीरिक योग्यता ,आयु सीमा आदि।

SP बनने के लिए शारीरिक योग्यता .

SP पद के उम्मीदवार को शारीरक रूप से फिट होना बहुत आवशयक है यही कारण है लिखित एवं साक्षात्कार की परीक्षा से गुजरने के बाद आवेदक को कठिन शारीरिक परीक्षा के सभी मानकों को पूरा करना अनिवार्य है जोकि कुछ इस प्रकार है।

ऊंचाई – महिला और पुरुष के लिए ऊंचाई का मानक कुछ इस प्रकार है

  • पुरुष आवेदक की ऊंचाई न्यूनतम 165 cm तक होनी चाहिए.
  • SC /ST एवं OBC कोटा धारको को ऊंचाई में छूठ दी जाती है इस कारण इन विशेष केटेगरी के आवेदकों की ऊंचाई न्यूनतम 160 cm होना अनिवार्य है
  • महिला आवेदकों की ऊंचाई 150 cm एवं SC /ST एवं OBC कोटा धारको की ऊंचाई 145 कम होना अनिवार्य है।

Chest चेस्ट (सीना ) का मापदंड कुछ इस प्रकार है

शारीरिक परीक्षा के अंतर्गत आवेदक की चेस्ट का भी मापन किया जाता है जोकि महिला एवं पुरुष दोनों के लिए भिन्न -भिन्न रखा गया है.

  • पुरुष आवेदक की chest 84  कम न्यूनतम होनी चाहिए तथा 5 का फुलाव भी अति आवश्यक होता है।
  • महिला आवेदकों के लिए चेस्ट मापन की आवश्यकता नहीं होती है।

Also Read ईमेल एड्रेस क्या होता है और यह इतना उपयोगी क्यों है

एसपी बनने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता चाहिए.

SP बनने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी सरकारी या सर्कार द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालय से न्यूनतम स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए , इस पद के लिए होने वाली परीक्षा में विषय की बाध्यता नहीं होती है आप किसी भी विषय से स्नातक होकर इस परीक्षा में भाग ले सकते है , ग्रेजुएशन में आपके न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक है।

SP बनने के लिए निर्धारित आयु सीमा।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा इस पद की रिक्तियों को भरने के लिए जो अभ्यर्थी आवेदन करते है उनकी एक आयु सीमा निर्धारित की गयी है उस आयु सीमा के अंतर्गत आने वाले आवेदक को ही आवेदन कर पाने की अनुमति दी जाती है जोकि निम्न प्रकार है।

  • सामान्य वर्ग (जनरल केटेगरी ) के आवेदकों की आयु सीमा 21 – 30 साल के मध्य होनी चाहिए।
  • अन्य पिछड़ा वर्ग (obc ) के आवेदकों के लिए आयु सीमा 21 – 33 वर्ष रखी गयी है।
  • SC /  ST के लिए लिए आयु सीमा 21 से 35 साल के मध्य होनी चाहिए।

एसपी के क्या कार्य होते है। ( Responsibility Of SP)

पुलिस अधीक्षक के मुख्य कार्य कुछ इस प्रकार है।

  • Superintendent Of  Police का मुख्य कार्य जिले के पुलिस बल का कुशलतापूर्वक नेतृत्व करना होता है।
  • जिला स्तर पर नागरिको की सुरक्षा व्ययवस्था को बनाये रखना।
  • समय – समय पर अपने वरिष्ठ अधिकारी जैसे InSPecter General (IG) जिले में हो रहे गतिविधयों से अवगत कराना।
  • अपने अधिकार क्षेत्र में शांति व्ययस्था को बनाये  रखना।
  • अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले थानों एवं कोतवालियों का समय -समय पर दौरा करके रिपोर्ट लेना और गतिविधयों से अवगत होना। 

Also Read विश्व स्वास्थ्य संगठन क्या है , कैसे काम करता है, और इसका उद्देश्य क्या है

SP (Superintendent Of  Police) का ऑफिस कहा होता है.

SP (पुलिस अधीक्षक ) का मुख्यालय जिले में स्थित होता है जहा से वो प्रतिदिन पूरे जिले की समस्याओ का समाधान करते है।

आज हमने क्या सीखा

आज के इस ज्ञानवर्धक लेख से हमने जाना की SP (पुलिस अधीक्षक) कौन होता है ,उसके क्या कार्य होते है इस सम्मानीय पद को प्राप्त करने की योग्यताये क्या है आदि।  हम आशा करते है आपको हमारा आजका ये आपको लेख पसंद आया होगा और ऐसी आशा करते है आप आगे भी हमारे साथ इस प्रकार बने रहेंगे।  धन्यवाद।

यह आर्टिकल आपको अच्छा लोग होगा तो आप इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर करे जिससे आपके रिलेटिव और आपके दोस्तों को भी SP (Superintendent of police) से सम्बंधित जानकारी प्राप्त हो सकें यदि SP से सम्बंधित कोई भी जानकारी हमसे छूट गयी हो तो आप comment कर सकते है.

Also Read कम कीमत पर नवीनतम फैशन उत्पाद खरीदें

siya ram

नमस्कार में इस वेबसाइट का founder हु। इस ब्लॉग से आपको डेली टेक्निकल न्यूज़ , ब्लॉगिंग की जानकारी , कंप्यूटर हार्डवेयर , नेटवर्किंग, CCNA , Linux ,सर्वर , विंडोज (सर्वर /क्लाइंट OS ) ऑपरेटिंग सिस्टम, cloud , storage, डेटाबेस, प्रोगरामिंग , होस्टिंग , WordPress , digital marketing इत्यादि जानकारी प्राप्त कर सकते है। अगर आपको हमारा ब्लॉग पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों और अपने सोशल मीडिया में शेयर करके हमारा सहयोग करें । धन्यवाद

Leave a Reply