You are currently viewing नेटवर्किंग डिवाइस Switch और Router में क्या अंतर है

नेटवर्किंग डिवाइस Switch और Router में क्या अंतर है

4.7/5 - (12 votes)

आपकी  जानकारी के लिए बता दे की राऊटर और स्विच दोनों ही नेटवर्किंग डिवाइस है और नेटवर्किंग में दोनों डिवाइस का कार्य अलग अलग है लेकिन बहुत बार हम  दोनों डिवाइस में अंतर समझ नहीं पाते है  तो इसी कंफ्यूजन  को दूर करने के लिए आज हम switch and router difference in hindi को समझने वाले है।

स्विच क्या है What Is Switch

switch एक कंप्यूटर  नेटवर्किंग डिवाइस है जो  नेटवर्क में इनफार्मेशन और अन्य रिसोर्स को शेयर करने और विभिन डिवाइस जैसे की कंप्यूटर , प्रिंटर और सर्वर आदि को  नेटवर्क से जोड़ने का कार्य करता है। स्विच मुख्य रूप से  OSI Model के दूसरे लेयर यानी की डाटा लिंक लेयर पर कार्य करता है। यह एक पॉइंट टू पॉइंट कम्युनिकेशन डिवाइस है जो मुख्य  रूप से  एक Networking Device Bridge कार्य करता है जो डिवाइस को नेटवर्क से कनेक्टिविटी में मदद करता  है। स्विच डेस्टिनेशन तक डाटा को फॉरवर्ड करने के लिए  MAC Address का इस्तेमाल करता है।

What is switch in hindi

सम्बंधित जानकारी : नेटवर्किंग Switch क्या है इसके कार्य और प्रकार

राऊटर क्या है ? What Is Router

राउटर एक नेटवर्किंग डिवाइस है जो OSI Model के तीसरे लेयर यानी की नेटवर्क लेयर पर काम करता है । राऊटर नेटवर्क में डाटा को फ्लो करने के लिए WAN कनेक्शन स्थापित करने का कार्य करता है। Router LANs, MANs और WANs में डाटा को Packet के फॉर्मेट में ट्रांसमिट करता है। Router डाटा पैकेट को डेस्टिनेशन तक सेंड करने के लिए सबसे shortest और सिक्योर path निर्धारित करने का कार्य करता है। राऊटर का मुख्य कार्य दो या दो से अधिक अलग अलग नेटवर्क के साथ कम्यूनिकेट करना होता है।

what is router in hindi

सम्बंधित जानकारी : नेटवर्किंग Router क्या है इसके कार्य और प्रकार    

switch and router difference in hindi

किसी ऑफिस में  नेटवर्क का सेटअप  करते समय, आपको जिन दो आवश्यक Device की आवश्यकता होगी, वे हैं Switch  और Router । हालांकि वे दिखने में कुछ हद तक सामान दिखते  हैं लेकिन दोनों  डिवाइस का नेटवर्किंग में  अलग-अलग कार्य होता  हैं। यदि आपको भी Switch और Router डाउट रहता है तो इस आर्टिकल को डिटेल्स में समझे।।                                                                                      

Networking Device SwitchNetworking Device Router
स्विच OSI Model के Data Link लेयर पर वर्क करता हैRouter OSI Model के Network  लेयर पर वर्क करता है
स्विच का मुख्य उद्देश्य विभिन्न डिवाइस को नेटवर्क से जोड़ने का होता है।राउटर का मुख्य उद्देश्य विभिन्न नेटवर्क को एक साथ जोड़ना है।
Switch का इस्तेमाल केवल  LAN  नेटवर्क में किया जाता हैRouter  का इस्तेमाल LAN और WAN नेटवर्क में किया जाता है
Switch डाटा को  Frame के फॉर्मेट में सेंड करता हैRouter डाटा को Packets के फॉर्मेट में ट्रांसमिट करने का कार्य करता है।
स्विच Hub की तुलना में एक महंगे नेटवर्किंग डिवाइस  है। लेकिन राउटर से सस्ता पड़ते हैराउटर स्विच की तुलना में अधिक महंगे नेटवर्किंग डिवाइस है।
स्विच को कनेक्ट करने के लिए कम से कम एक नेटवर्क की आवश्यकता होती है।राउटर को कनेक्ट करने के लिए कम से कम दो अलग अलग की आवश्यकता होती है।
नेटवर्किंग डिवाइस स्विच में /16 24/48 पोर्ट होते हैनेटवर्किंग डिवाइस राऊटर में 2/4/8 पोर्ट होते है
Switch नेटवर्क से कनेक्ट प्रत्येक डिवाइस का MAC  Address लर्न करता है और उसी के अनुसार डाटा फॉरवर्ड करता है।राऊटर अपने Routing Table में IP address को स्टोर रखता है और उसी के अनुसार डाटा पैकेट ट्रांसमिट करता है।
Switch नेटवर्क से कनेक्ट होने के लिए सिर्फ Wire कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकते है।राऊटर नेटवर्क से कनेक्ट होने के लिए Wire और Wireless टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते है।
इसमें केवल एक Broadcast डोमेन होता हैइसके सभी पोर्ट Broadcast डोमेन पर कार्य करते है
स्विच  डिवाइस को Cisco, TP-Link, D-Link, Netgear, Linksys, Asus, आदि कंपनी बनाती हैराऊटर डिवाइस को D-link Juniper, Cisco, आदि कंपनी बनाती है
स्विच Half/Full duplex ट्रांसमिशन मोड पर कार्य करता है।राऊटर Full duplex ट्रांसमिशन मोड पर कार्य करता है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply