You are currently viewing Broadband Kya Hai ? ब्रॉडबैंड के प्रकार और कैसे काम करता है

Broadband Kya Hai ? ब्रॉडबैंड के प्रकार और कैसे काम करता है

Rate this post

इंटरनेट और इसकी उपयोगिता के बारे में तो आप सभी लोग अच्छी तरह से परिचित होंगे।आज हम ऐसा कह सकते है कि इंटरनेट टेक्नोलॉजी ने हमारे अधिकतर कार्यो को आसान बना दिया है। इंटरनेट की मदद से हम ऑनलाइन शॉपिंग , वीडियो कॉलिंग , डाटा ट्रांसफर , ऑनलाइन स्ट्रीमिंग , गेमिंग आदि आसानी से कर सकते है । Internet Kya hai इसके बारे में तो हम पहले ही विस्तार से चर्चा कर चके है । लेकिन जब भी इंटरनेट पर चर्चा होती है तो broadband का नाम अक्सर सुनने को मिलता है आखिर Broadband Kya Hai । क्या आपको ब्रॉडबैंड कनेक्शन बारे में सही जानकारी है जैसे की Broadband Kya Hai , ब्रॉडबैंड के प्रकार और ब्रॉडबैंड कैसे कार्य करता है आदि। नहीं है तो चिंता न करे क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपको Broadband Kya Hai से लेकर इससे सम्बंधित अन्य सभी तथ्यों के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले है।

ब्रॉडबैंड क्या है Broadband Kya Hai

ब्रॉडबैंड हाई स्पीड और हाई कैपेसिटी वाला टेलीकम्यूनिकेशन नेटवर्क है जिसके माध्यम से एक साथ वॉइस , डाटा और Multimedia आदि कंटेंट को फ़ास्ट तरीक़े से ट्रांसमिट किया जा सकता है। पहले के Communication Channel की तुलना में ब्रॉडबैंड में बड़े डाटा को हाई स्पीड से ट्रांसमिट किया जा सकता है। ब्रॉडबैंड का उपयोग इंटरनेट एक्सेस, वीडियो स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वॉयस ओवर आईपी (Voip) कॉल अदि में उपयोग किया जाता है। ब्रॉडबैंड आज के समय में सबसे अधिक उपयोग किया जान वाला इंटरनेट कनेक्शन का एक प्रकार है।

ब्रॉडबैंड के प्रकार (Types of Broadband in Hindi)

Broadband Kya hai को अच्छी तरह से समझने के बाद आपको इसके प्रकार को समझना बेहद जरूर है। ब्रॉडबैंड इंटरनेट के कई प्रकार के होते हैं,जहा पर प्रत्येक के अपने फायदे और नुकसान होते हैं।नीचे आप कुछ प्रमुख ब्रॉडबैंड इंटरनेट के प्रकार को देख सकते है।

Types of Broadband in Hindi

Fiber optic Broadband

ब्रॉडबैंड इंटरनेट में फाइबर ऑप्टिक केबल का उपयोग डाटा को हाई स्पीड के साथ लम्बी दूरी तक ट्रांसमिट करने के लिए उपयोग किया जाता है। Fibre Optic इंटरनेट की स्पीड 1 गीगाबिट प्रति सेकंड (जीबीपीएस) या उससे अधिक भी हो सकती है। यह ब्रॉडबैंड इंटरनेट का सबसे विश्वसनीय प्रकार माना जाता है, क्योंकि इसमें मौसम और अन्य कारको का आसानी से प्रभाव नहीं पड़ता है।

Cable modem Broadband

ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए केबल Modem का उपयोग सबसे अधिक किया जाता है। इस प्रकार के ब्रॉडबैंड कनेक्शन में टीवी कनेक्शन के लिए उपयोग होने वाले coaxial Cable का उपयोग किया जाता है जो टीवी चैनल और इंटरनेट दोनों की एक साथ सर्विस देने का कार्य करता है। केबल मॉडेम की स्पीड आपके Internet Service Provider (ISP ) और आपके लोकेशन पर निर्भर करता है लेकिन आम तौर पर इनकी स्पीड DSL इंटरनेट स्पीड से फ़ास्ट होती हैं।

DSL Broadband

डीएसएल इंटरनेट कनेक्शन के लिए ट्रेडिशनल टेलीफोन लाइन का उपयोग किया जाता है। यह फ़ाइबर ऑप्टिक या केबल मॉडेम इंटरनेट की तुलना में स्लो स्पीड देती है लेकिन पहले के समय में इसका उपयोग अधिक किया जाता था। डीएसएल इंटरनेट स्पीड टेलीफोन टेलीकम्यूनिकेशन कंपनी के ऑफिस और आपके लोकेशन की दूरी पर निर्भर करता है।

Satellite Broadband

सैटेलाइट इंटरनेट ब्रॉडबैंड इंटरनेट का एक ऐसा प्रकार है जो इंटरनेट की सर्विस पूरी दुनिया और पूरे देश को दे सकता है। इसमें डाटा ट्रांसमिट करने के लिए सैटेलाइट का उपयोग किया जाता है। सैटेलाइट ब्रॉडबैंड इंटरनेट से डाटा ट्रांसमिट करने के समय इसमें किसी प्रकार की समस्या जैसे की केबल कट , मौसम और अन्य कारको का प्रभाव नहीं पड़ता है। हालाँकि, सैटेलाइट इंटरनेट की स्पीड अन्य प्रकार के ब्रॉडबैंड इंटरनेट की तुलना में स्लो होती है, और ऑनलाइन गेमिंग और अन्य रियल टाइम ऍप्लिकेशन्स का उपयोग करते समय सैटेलाइट इंटरनेट में स्लो जैसी समस्या महसूस की जा सकती है।

Wireless Broadband

वायरलेस ब्रॉडबैंड में यूजर को इंटरनेट की सर्विस Radiowave और Microwave सिग्नल से प्रदान की जाती है। आज के समय में Wireless Broadband कनेक्शन के लिए WiMAX, 4G LTE, और 5G का उपयोग किया जाता है। इस प्रकार के ब्रॉडबैंड कनेक्शन का सबसे अधिक उपयोग मोबाइल इंटरनेट और ग्रामीण क्षेत्रो में इंटरनेट की सर्विस देने के लिए किया जाता है।

किस प्रकार का ब्रॉडबैंड इंटरनेट सही होता है?

ब्रॉडबैंड इंटरनेट के सभी प्रकारो में कुछ फ़ायदे और नुकसान होते है , सबसे सही ब्रॉडबैंड कनेक्शन आपकी आवश्यकता और आपके बजट पर निर्भर करता है। यदि आप फ़ास्ट और रिलाएबल इंटरनेट का उपयोग करना चाहते है तो फाइबर इंटरनेट आपके लिए बेस्ट हो सकता है। सामान्य इंटरनेट उपयोग और बजट को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट का उपयोग करना चाहते है तो केबल Cable Modem या DSL आपके बेस्ट हो सकता है। यदि आप ऐसे लोकेशन में रहते हैं जहां अन्य प्रकार के ब्रॉडबैंड उपलब्ध नहीं हैं, तो सैटेलाइट इंटरनेट का उपयोग कर सकते है।

ब्रॉडबैंड इंटरनेट का चुनाव करते समय कुछ सामान्य बातें

Feature Of Broadband
  • Speed : ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने से पहले आपको ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड को समझना होगा। आपको कितने फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता है?यह आप पर निर्भर करता है। यदि आप वीडियो स्ट्रीम ,ऑनलाइन गेम , या घर से काम कर रहे हैं, तो आपको फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्शन की आवश्यकता होगी।
  • Reliability: यदि आपका अधिकतर कार्य इंटरनेट पर निर्भर है तो इसके लिए आपको एक अच्छे सर्विस प्रोवाइडर और अच्छी स्पीड के fibre Brodband , Cable modem आदि इंटरनेट कनेक्शन लेना चाहिए।
  • Price: इंटरनेट की आवश्यकता , स्पीड आदि को समझने के बाद आपको बजट को भी समझना होगा । इंटरनेट कनेक्शन के लिए आपके पास कितना बजट हैं? ब्रॉडबैंड इंटरनेट का प्राइस आपके लोकेशन में उपलब्ध सर्विस प्रोवाइडर के आधार पर भिन्न हो सकता हैं।
  • Availability: ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए आपको अपने लोकेशन में उपलब्ध सर्विस प्रोवाइडर को उपलब्धता को चेक करना चाहिए। क्योकि सभी प्रकार के ब्रॉडबैंड इंटरनेट सभी लोकेशन में उपलब्ध हो ऐसा संभव नहीं हैं। एक बार जब आप इन कारकों पर विचार विमर्श कर लेते हैं, तो आप अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति के लिए सही ब्रॉडबैंड इंटरनेट का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं।

ब्रॉडबैंड इंटरनेट के फ़ायदे | Benefits of broadband internet

अभी तक आपने जाना की Broadband Kya hai , ब्रॉडबैंड के कितने प्रकार होते है और सही ब्रॉडबैंड इंटरनेट का सिलेक्शन कैसे करे। नीचे हमने ब्रॉडबैंड internet उपयोग के फायदों के बारे में चर्चा किया है।

  • हाई-स्पीड कनेक्टिविटी: ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन डायल-अप इंटरनेट की तुलना में फ़ास्ट होते है इसकी मदद से आप बड़े डाटा को फ़ास्ट तरीके से ट्रांसमिट कर सकते है , फ़ाइलें डाउनलोड कर सकते हैं, वीडियो स्ट्रीम कर सकते हैं और ऑनलाइन गेम भी खेल सकते हैं।
  • रिलायबिलिटी : ब्रॉडबैंड इंटरनेट आमतौर पर डायल-अप इंटरनेट की तुलना में अधिक विश्वसनीय होते है, जिसमें डाटा को फ़ास्ट तरीके से ट्रांसमिट कर सकते हैं।
  • एक साथ उपयोग: ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन से आप इंटरनेट क्वालिटी और स्पीड को डाउन किये बिना घर या ऑफिस के विभिन्न डिवाइस को इंटरनेट से कनेक्ट कर सकते है।
  • ऑलवेज ऑन कनेक्शन : ब्रॉडबैंड इंटरनेट हमेशा चालू रहता है, इसलिए हर बार जब आप इंटरनेट का उपयोग करना चाहते हैं Dial Up की तुलना में कनेक्ट और डिस्कनेक्ट करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • मल्टीमीडिया सपोर्ट : ब्रॉडबैंड इंटरनेट को विशेष रूप से मल्टीमीडिया कंटेंट को सही तरीके से हैंडल करने के लिए डिजाइन किया गया है। ब्रॉडबैंड इंटरनेट से आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग , ऑनलाइन गेमिंग ,वीओआईपी कॉल जैसे एप्लीकेशन्स को आसानी से उपयोग कर सकते है
  • उपलब्धता : आज के समय में ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विस लगभग दुनिया के प्रत्येक लोकेशन में इस्तेमाल की जा रही है और पहले के समय में इसकी कीमत की सामान्य रहती है।

ब्रॉडबैंड के नुकसान | Disadvantages of broadband internet

  • ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन dial Up इंटरनेट कनेक्शन की तुलना में महंगे पड़ते है खासकर उनलोगो के लिए जिनकी आय कम है या जिनका अधिक उपयोग नहीं है।
  • ब्रॉडबैंड इंटरनेट अधिकांश रूप से बड़े शहरों या उपनगरीय क्षेत्रों में अधिक सेवा देते है। ब्रॉडबैंड की सर्विस ग्रामीण क्षेत्रो में सही इंफ्राटक्चर के आभाव में उपलब्ध नहीं हो सकती है।
  • कुछ ब्रॉडबैंड टेक्नोलॉजी जैसे की केबल इंटरनेट में बैंडविड्थ को शेयर करके इंटरनेट की सर्विस दी जाती है जिसके परिणाम स्वरुप कभी कभी स्लो स्पीड की समस्या भी देखि जा सकती है।
  • कुछ ब्रांडबैंड इंटरनेट कनेक्शन जैसे की सैटेलाइट में अन्य टेक्नोलॉजी की तुलना में हाई लेटेंसी को देखा जा सकता है जिससे ऑनलाइन गेम और रियल टाइम एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने में स्लो इंटरनेट जैसी समस्या देखी जा सकती है।
  • ब्रॉडबैंड कनेक्शन हमेशा चालू रहते हैं, मतलब कि कनेक्शन को सही से सिक्योर न किया जाए तो मैलवेयर और हैकिंग जैसी समस्या देखि जा सकती है।

FAQ | ब्रॉडबैंड से अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q 1. ब्रॉडबैंड इंटरनेट क्या है?

Ans : ब्रॉडबैंड इंटरनेट एक हाई स्पीड , हाई कपैसिटी  वाला इंटरनेट कनेक्शन है जो एक साथ डाटा , वॉइस और मल्टीमीडिया कंटेंट को फ़ास्ट तरीके से ट्रांसमिट करता है। ब्रॉडबैंड डायल-अप इंटरनेट की तुलना में फ़ास्ट कार्य करता है।

Q 2. ब्रॉडबैंड और डायल-अप इंटरनेट में क्या अंतर है

Ans : डायल अप इंटरनेट में ट्रेडिशनल टेलीफोन लाइन का उपयोग किया जाता है जो डाटा को स्लो ट्रांसमिट करता है , जबकि ब्रॉडबैंड हमेशा कनेक्टेड रहता है और इसमें  इंटरनेट उपयोग करते समय कनेक्शन को  डायल करने की आवश्यकता नहीं होती है।

Q 3. ब्रॉडबैंड इंटरनेट के प्रमुख  प्रकार क्या हैं?

Ans : ब्रॉडबैंड इंटरनेट के सामान्य प्रकारों में DSL, Cable Modem, Fibre Optic, Wireless (WiMax, 4G, 5G), Satellite, Fixed Wireless और Powerline  ब्रॉडबैंड के प्रकार देखे जा सकते  हैं।

Q 4. सही ब्रॉडबैंड का सिलेक्शन कैसे करे

Ans : अपने लोकेशन , स्पीड  , बजट आदि को ध्यान में रखते हुए ब्रॉडबैंड के विभिन्न प्रकारों  में किसी एक का कनेक्शन इस्तेमाल किया जा सकता है।

Q 5. क्या ब्रॉडबैंड प्लान में डाटा उपयोग की लिमिटेशन होती हैं?

Ans : कुछ ब्रॉडबैंड प्लान में डेटा लिमिटेशन  या उपयोग लिमिटेशन  होती है। किसी भी ISP का इंटरनेट उपयोग करने से पहले आपको उनके नियम और शर्तो को अच्छे से समझना चाहिए क्योकि डाटा लिमिटेशन को क्रॉस करने के बाद आपको एक्स्ट्रा चार्ज या स्लो स्पीड जैसी समस्या का सामना करना  पड़  सकता है।

Q 6. ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे ले सकते है ?

Ans : इसके लिए आपको अपने लोकेशन में इंटरनेट की सर्विस देने वाले  सर्विस प्रोवाइडर के बारे में पता करना होगा। उपलब्ध इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर से  अपनी जरूरतों के  अनुसार प्लान लिया जा सकता है। प्लान लेने के बाद  ISP आपके घर या ऑफिस में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगा देगा।

Q 7. क्या मेरे लोकेशन  में फाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड उपलब्ध है?

Ans : फ़ाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड की उपलब्धता स्थान के अनुसार भिन्न-भिन्न हो सकती  है। फ़ाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड की उपलब्धता जानने के लिए  आपको  अपने लोकेशन में  लोकल सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना होगा  या फिर ऑनलाइन सर्च करना होगा

Q 8. फाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड के क्या फायदे हैं?

Ans : फाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड के उपयोग से हाई स्पीड इंटरनेट , लो लेटेंसी , ट्रस्टेड इंटरनेट जैसे फीचर  मिलते है। फाइबर ऑप्टिक ब्रॉडबैंड से 4K वीडियो स्ट्रीमिंग , ऑनलाइन गेमिंग , रियल टाइम गेमिंग का सही उपयोग  किया जा सकता है।

Q 9. क्या ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुरक्षित है

Ans : ब्रॉडबैंड कनेक्शन हमेशा चालू रहते हैं, इसलिए हैकिंग और मैलवेयर से बचाने के लिए अपने नेटवर्क को स्ट्रांग  पासवर्ड, एन्क्रिप्शन  और फ़ायरवॉल से सुरक्षित करना चाहिए  है।

Q 10. क्या मैं ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर  को आसानी से चेंज कर  सकता हूँ?

Ans : ब्रॉडबैंड को आप अपने अनुसार  आसानी से बदल सकते है लेकिन इसके लिए आपको  अन्य ब्रॉडबैंड के इंस्टालेशन चार्ज और एरिया में उपलब्ध ISP की जाँच करना चाहिए और वर्तमान में उपयोग किये जाने वाले ब्रॉडबैंड की वैधता को भी समझना होगा।  

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply