You are currently viewing Telnet Kya Hai ? टेलनेट कैसे कार्य करता है – पूरी जानकारी

Telnet Kya Hai ? टेलनेट कैसे कार्य करता है – पूरी जानकारी

Rate this post

यदि आप कंप्यूटर नेटवर्किंग को विस्तृत रूप में समझना चाहते है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर को रिमोट से एक्सेस करने के लिए उपयोग किये जाने वाले Telnet प्रोटोकॉल के बारे में जानना बहुत जरूरी है । इस आर्टिकल में हम आपको Telnet Kya Hai और यह प्रोटोकॉल कैसे कार्य करता है और इसके उपयोग के फ़ायदे और नुकसान के बारे में विस्तार जानकारी देने वाले है।

टेलनेट (Telnet) क्या है? Telnet Kya Hai

Telnet जिसका फुल फॉर्म Telecommunications Network होता है। यह एक प्रकार का Network Protocal होता है जिसकी मदद से यूज़र्स नेटवर्क से कनेक्ट कंप्यूटर या अन्य डिवाइस को दूर से एक्सेस, मॉनिटर और मैनेज कर सकता है। टेलनेट को कंप्यूटर नेटवर्किंग के शुरुआती दिनों में डेवलप किया गया था और इसका उपयोग मुख्य रूप से दूर से कंप्यूटर को कमांड लाइन से एक्सेस करने के लिए उपयोग किया जाता था। Telnet क्लाइंट-सर्वर मॉडल पर काम करता है जिसका मतलब है कि एक Telnet Client प्रोग्राम है जो लोकल कंप्यूटर पर चलता है और एक टेलनेट सर्वर प्रोग्राम है जो रिमोट कंप्यूटर पर कार्य करता है। टेलनेट का उपयोग करके यूजर किसी रिमोट सिस्टम से कनेक्ट होने के लिए, यूजर सबसे पहले टेलनेट क्लाइंट प्रोग्राम को ओपन करता है और फिर रिमोट कंप्यूटर (जिसे वह रिमोट से एक्सेस करना चाहता है )का होस्टनाम या IP Address एंटर करता है । टेलनेट क्लाइंट टेलनेट सर्वर से कनेक्शन बनाने के लिए पोर्ट नंबर 23 का उपयोग करता है।

टेलनेट कैसे कार्य करता है

Telnet Kya Hai जानने के बाद आपको यह जानना बेहद जरूरी है की यह कैसे कार्य करता है। telnet क्लाइंट सर्वर प्रोटोकॉल पर कार्य करता है। यूजर क्लाइंट कंप्यूटर से telnet सर्वर को एक्सेस करने के लिए (विंडोज में CMD या Putty software ) कमांड लाइन टर्मिनल में telnet सर्वर IP address या होस्टनाम एंटर करता है , और नेटवर्क कनेक्शन सही होने पर telnet क्लाइंट TCP कनेक्शन के साथ सर्वर के 23 पोर्ट को एक्सेस करता है।

window command line for telnet


क्लाइंट और सर्वर के बीच TCP कनेक्शन पूरा होने के बाद, कमांड ऑथेंटिकेट करने और रिमोट सर्वर में लॉग इन करने के लिए यूजर नाम और पासवर्ड मांगता है । लॉगिन करने के बाद, यूजर को कमांड-लाइन इंटरफ़ेस दिखाई देता है जहा पर वह डाटा ट्रांसमिट कर सकता है , डाटा एक्सेस , मॉनिटर आदि कार्य कर सकता है ।

putty software

Telnet के प्रमुख उपयोग ?

इंटरनेट के शुरुवाती दिनों में कंप्यूटर को रिमोट से एक्सेस करने के लिए telnet का व्यापक रूप में इस्तेमाल किया जाता था। लेकिन आज के समय में इससे अधिक सिक्योर और एडवांस प्रोटोकॉलो का SSH का इस्तेमाल किया जाता है। नीचे telenet के कुछ प्रमुख उपयोग को देख सकते है।

  • Telnet का उपयोग किसी नेटवर्क डिवाइस या सर्वर से कनेक्टिविटी को चेक करने के लिए किया जा सकता है।
  • नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर टेलनेट का उपयोग करके Switch , Router और Firewall डिवाइस को रिमोटली कॉन्फ़िगर करने के लिए उपयोग कर सकता है।
  • इसका उपयोग कमांड-लाइन इंटरफ़ेस से चलाने वाले सर्वर को रिमोट से मैनेज , मॉनिटर करने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

टेलनेट उपयोग के नुकसान

  • Telnet में डाटा प्लैन Text फॉर्मेट में सेंड होता है जिससे डाटा हैक होने का ख़तरा बना रहता है।
  • Telnet एक कमांड लाइन इंटरफ़ेस उपलब्ध कराता है जिससे बिगिनर को उपयोग करने में समस्या हो सकती है।मॉर्डन नेटवर्किंग डिवाइस में अधिक उपयोग नहीं किया जाता है।

क्या Telnet कनेक्शन सुरक्षित है ?

टेलनेट कनेक्शन में सेंड किया जाने वाला डाटा सिंपल plain text फॉर्मेट में ट्रांसमिट किया जाता है। और डाटा सेंड करने के समय किसी प्रकार की डाटा एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग नहीं किया जाता है जिससे कोई भी हैकर नेटवर्क से डाटा को आसानी से डिकोड कर सकता है। इसलिए अधिक इम्पोर्टेन्ट और सेंसिटिव डाटा को टेलनेट के माध्यम से नहीं भेजना चाहिए। इसके लिए आप सिक्योर और एन्क्रिप्टेड SSH (Secure Shell ) का उपयोग कर सकते है।

निष्कर्ष

टेलनेट ओल्ड टेक्नोलॉजी है लेकिन अभी भी इसका उपयोग व्यापक रूप से किया जाने वाला नेटवर्क प्रोटोकॉल है जो कंप्यूटर और डिवाइस को रिमोट से एक्सेस करने और कण्ट्रोल करने की परमिशन देता है। हालाँकि आज के समय में अधिक सिक्योर (SSH ) प्रोटोकॉल उपलब्ध है फिर भी नेटवर्किंग और कंप्यूटिंग की दुनिया में टेलनेट का अपना स्थान है।

सम्बंधित जानकारी

siya

नमस्कार ! मै Simi Kaithal इस वेबसाइट का owner और Founder हु। हम इस वेबसाइट में एक प्रोफेशनल ब्लॉगर की तरह कार्य करते है , जहा पर रीडर को Technical Blogging , web Development ,SEO, Software , GK एवं अन्‍य जानकारी दी जाती है । इस वेबसाइट का पूर्ण मकसद अधिक से अधिक लोगो को फ्री में जानकारी देना है। किसी भी प्रकार के सवाल या डाउट जिसका अभी तक हल न मिला हो बेझिझक हमसे पूछ सकते है ।

Leave a Reply