कंप्यूटर नेटवर्किंग में विभिन्न प्रकार की कॉपर , ट्विस्टेड और ऑप्टिकल और अन्य केबल का इस्तेमाल किया जाता है। नेटवर्क टुटोरिअल के इस भाग में हम आपको coaxial केबल के बारे में विस्तार से बताने वाले है जैसे की What Is Coaxial Cable In Hindi है , इसके प्रकार , इसके उपयोग , फ़ायदे और नुक़सान आदि।
कोएक्सियल केबल क्या है ? What Is Coaxial Cable In Hindi
coaxial केबल जिसे शार्ट में coax केबल नाम से भी जाता है। यह एक प्रकार का इलेक्ट्रिकल केबल होता है जिसे मुख्य रूप से लम्बी दूरी तक हाई frequency सिग्नल को ट्रांसमिट करने के लिए उपयोग किया जाता है। Coaxial केबल को मुख्य रूप से 1980 में Oliver Heaviside नाम के इंजीनियर ने डिजाइन किया था।
जैसा कि आप इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं, कंडक्टर इलेक्ट्रिक चार्ज को एक एन्ड से दूसरे एन्ड तक ट्रांसफर करने में मदद करता है और इन्सुलेटर का उपयोग सामान्य तारों और केबलों में सुरक्षा के लिए किया जाता है। इस केबल में मेटल की जाली का इस्तेमाल भी किया जाता है जो cross-talk और सिंगल में आने वाले इंटरफेरेंस को कम करने का कार्य करता है। कॉपर केबल से युक्त coaxial केबल लम्बी दूरी तक सिग्नल को ट्रांसमिट करने में मदद करता है और केबल में इस्तेमाल होने वाला इंसुलेशन मटेरियल कॉपर केबल को इन्सुलेट करने का कार्य करता है। जिससे सिग्नल लॉस होने से बचाया जा सके।
इंसुलेटिंग मटेरियल स्वयं को mesh metal मटीरियल से कवर या कोटेड रहती है जो क्रॉस-टॉक और इलेक्ट्रिकल सिग्नल में आने वाले इंटरफेरेंस को रोकने का कार्य करता है । coaxial केबल के बाहरी लेयर में अतिरिक्त प्रोटेक्शन के लिए प्लास्टिक मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है। Twisted pair केबल के मुकाबले coaxial केबल में लम्बी दूरी तक सिंगल को आसानी से ट्रांसमिट किया जाता है। transverse electromagnetic wave के रूप में coaxial केबल का इस्तेमाल Radio Frequency (RF) को ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है।
कोएक्सियल केबल की संरचना Structure of Coaxial Cable In Hindi
अभी तक आपने जाना की Coaxial Cable क्या है (What Is Coaxial Cable In Hindi ) .इस भाग में हम Coaxial केबल के स्ट्रक्चर के बारे में जानने वाले है। Coaxial केबल के स्ट्रक्चर को समझने से पहले नीचे इमेज या डायग्राम को ध्यान से देखे जिससे इसे स्ट्रक्चर को समझाना आसान हो जायेगा।
- Conductor: इस केबल के सेण्टर में कॉपर या कॉपर-प्लेटेड स्टील से बने सॉलिड कंडक्टर का इस्तेमाल किया जाता है। जिसका मुख्य कार्य डाटा को इलेक्ट्रिकल सिग्नल के रूप में ले जाने का कार्य करता है।
- Insulator: इंसुलेटर कॉपर कंडक्टर के ऊपर कवर रहता है जिसे डाइइलेक्ट्रिक मटेरिअल के रूप में जाना जाता है। Dielectric Material मुख्य रूप से प्लास्टिक या Foam से बना होता है। जिसका उपयोग सेंट्रल कंडक्टर को केबल के बाहरी लेयर से अलग करने के लिए किया जाता है। और कंडक्टर को सुरक्षा देने का कार्य करता है।
- Braided Mesh Metal: इंसुलेटर लेयर के चारो तरफ मेटल की एक ब्रेडेड चढ़ी होती है जिसे आउटर कंडक्टर या Shield कहा जाता है। शील्ड मुख्य रूप से कॉपर ,अल्मुनियम या Foil मटेरियल से बनी हो सकती है , इसका मुख्य कार्य केबल के अंदर इस्तेमाल होने वाले मुख्य कंडक्टर को बाहरी Electromagnetic Interference (EMI ) से बचाना होता है।
- Protective Plastic Layer: Coaxial केबल का सबसे बाहरी लेयर हलके मटेरियल जैसे कि PVC (Polyvinyl chloride) या Teflon से बना होता है जो केबल के इंटरनल लेयर को मजबूती , सुरक्षा और इंसुलेशन की तरह कार्य करता है।
कोएक्सियल केबल के प्रकार Types of Coaxial cable
नेटवर्किंग और अन्य इंडस्ट्री में हम अनेको प्रकार के कोएक्सिअल केबल का इस्तेमाल करते है। नीचे आप कोएक्सिअल केबल के विभिन्न प्रकार और उसके कार्यो को समझ सकते है।
- RG-6 Coaxial Cable: RG-6 केबल का मुख्य रूप से Cable टीवी और सैटेलाइट टीवी में उपयोग किया जाता है। इस केबल में एक मोटे कंडक्टर केबल का इस्तेमाल किया जाता है जो लम्बे दूरी तक हाई फ्रीक्वेंसी और हाई Bandwidth को जाने का कार्य करता है। RG-6 केबल को आमतौर पर लॉन्ग डिस्टेंस तक सिग्नल ट्रांसमिशन के लिए उपयोग किए जाता हैं। RG -6 केबल को RF Cable के नाम से भी जाना जाता है।
- RG-8 Coaxial Cable : RG-8 Coaxial केबल या Radio Guide 8 फ्रीक्वेंसी केबल का इस्तेमाल थिक Ethernet में किया जाता है। इस तरह के केबल का इस्तेमाल रेडियो सिग्नल को ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है। RG-8 केबल का उपयोग मुख्य रूप से ऑडियो कंट्रोल रूम, रेडियो स्टेशन, एक्सटर्नल रेडियो एंटीना कनेक्शन आदि में किया हैं।
- RG-58 Coaxial Cable : RG-58 coaxial केबल एक लाइट वेट कोएक्सिअल केबल है जिसका उपयोग मुख्य रूप से लो फ्रीक्वेंसी सिग्नल को ट्रांसमिट करने और RF कनेक्शन में इस्तेमाल किया जाता है। RG-58 Coaxial केबल सबसे छोटी और सबसे पतली Coaxial केबलों में से एक है। RG-58 कोएक्सिअल केबल का उपयोग उपयोग रेडियो कम्युनिकेशन , थिन ईथरनेट नेटवर्क और मोबाइल इंस्टॉलेशन आदि में किया जाता हैं।
- RG-59 Coaxial Cable : RG-59 Coaxial केबल का उपयोग मुख्य रूप से एनालॉग वीडियो सिग्नल में किया जाता है जैसे की CCTV (Closed-Circuit Television) और पहले समय की वीडियो डिवाइस में उपयोग किया जाता है। इस केबल में RG-6 की तुलना में पतला कंडक्टर उपयोग किया जाता है जो सिग्नल और बैंडविड्थ को कम दूर तक ले जा सकता है।
- RG-11 Coaxial Cable : RG-11 Coaxial Cable : RG-11 Coaxial केबल में एक औसतन मोटे व्यास वाले कंडक्टर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे लम्बे दूरी तक सिग्नल को ले जाने में सिग्नल की क्वालिटी डाउन न हो। RG-11 Coaxial केबल कुछ हद तक RG-6 और RG-59 कोएक्सिअल केबल की तरह होते है। RG-11 कोएक्सिअल केबल RG केबल की अन्य सीरीज की तुलना में अधिक समय तक चलती हैं। इस केबल का उपयोग हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन , लम्बे दूरी में टेलीविज़न को चलाने , केबल टीवी और एचडीटीवी कनेक्शन हैं और अन्य हाई स्पीड एप्लीकेशन को चलाने में इस्तेमाल किया जाता है।
- Triaxial Coaxial Cable: Triaxial केबल Coaxial केबल के जैसे ही होती है लेकिन इसमें Shield की एक एक्स्ट्रा लेयर होती है। इसमें एक इंटरनल कंडक्टर, एक Dielectric लेयर , दो शील्ड लेयर (इंटरनल और एक्सटर्नल ), और एक एक्सटर्नल Sheath होता है। Triaxial केबल का उपयोग अक्सर उन एप्लीकेशन में किया जाता है जहां Electromagnetic Interference (EMI) के लिए एक्स्ट्रा सिक्योरिटी देने की आवश्यकता होती है।
- Miniature Coaxial Cable: मिनिएचर Coaxial केबल साइज में छोटे और इनका उपयोग उस जगह किया जाता है जहा पर स्पेस की कमी होती है जैसे की एलेक्ट्रॉनिक , टेलीकम्यूनिकेशन , और कस्टमर द्वारा उपयोग किये जाने वाले विभिन्न एप्लीकेशन आदि। मिनिएचर के कंडक्टर का डायमीटर स्टैण्डर्ड Coaxial केबल की तुलना में कम होता है और इससे लो फ्रीक्वेंसी को ट्रांसमिट किया जा सकता है।
Coaxial केबल के उपयोग
अभी तक आपने जाना की Coaxial केबल क्या है (What Is Coaxial Cable In Hindi ) और इसके प्रकार। अब आप कोएक्सिअल केबल के उपयोग के बारे में जानेंगे। कोएक्सिअल केबल का उपयोग विभिन्न इंडस्ट्री और एप्लीकेशन में किया जाता है। नीचे कोएक्सिअल केबल में कुछ उपयोग को समझ सकते है।
- केबल टेलीविज़न (CATV): Coaxial केबल का सबसे अधिक उपयोग केबल TV में किया जाता है जहा केबल सिग्नल को सर्विस प्रोवाइडर से लेकर टीवी सब्सक्राइबर तक लाने का कार्य करता है। इस केबल के उपयोग से लम्बे दूरी तक हाई resolution वीडियो और ऑडियो कंटेंट को आसानी से ले जाया जाता है ।
- इंटरनेट उपयोग में : RG-6 और RG-11 केबल का उपयोग हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के लिए किया जाता है। इस केबल की मदद से ब्रॉडकास्ट सिग्नल को लम्बी दूरी तक बिना सिग्नल लोस्स के ले जाया जा सकता है।
- टेलीकम्यूनिकेशन : Coaxial केबल टेलीकम्यूनिकेशन नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है , इस केबल इस्तेमाल टेलीफोन सिस्टम , सेलुलर नेटवर्क और डेटा सेण्टर में Voice , वीडियो , और डाटा को ट्रांसमिट करने के लिए किया जाता है। Coaxial केबल लम्बी दूरी तक हाई क्वालिटी सिग्नल को ट्रांसमिट करने का कार्य करता है।
- वीडियो सर्विलांस : Coaxial केबल का सबसे अधिक उपयोग CCTV सिस्टम में वीडियो सिग्नल को सिक्योरिटी कैमरा से DVR (मॉनिटरिंग डिवाइस ) तक ट्रांसमिट करने का कार्य करता है। Coaxial में हाई रेसोलुशन वीडियो को लम्बी दूरी तक आसानी से ले जा सकता है।
- ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री : Coaxial केबल का मुख्य रूप से इस्तेमाल ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री में विभिन्न प्रकार के ऑडियो और वीडियो सिग्नल को ब्रॉडकास्ट करने के लिए उपयोग किया जाता है। इसका उपयोग कैमरे, माइक्रोफोन, वीडियो , ऑडियो मिक्सर और ट्रांसमिशन डिवाइस सहित विभिन्न टेलीकम्यूनिकेशन डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए टेलीविजन स्टूडियो, रेडियो स्टेशनों और अन्य ब्रॉडकास्ट तकनीक में किया जाता है।
- सैटलाइट कम्युनिकेशन : Coaxial केबल का उपयोग सैटलाइट कम्युनिकेशन में किया जाता है जहा पर सैटलाइट Antenna (Dishes ) को रिसीवर और ट्रांसमीटर से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है।
- एयरोस्पेस और डिफेन्स : Coaxial केबल का उपयोग एयरोस्पेस और डिफेन्स के विभिन्न डिवाइस में किया जाता है जैसे की रडार सिस्टम, एवियोनिक्स, मिलिट्री कम्युनिकेशन सिस्टम ,सैटलाइट नेविगेशन सिस्टम आदि। कोएक्सिअल केबल सिग्नल को सुरक्षित तरीके से सिग्नल ट्रांसमिट करने और सिग्नल में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंटरफेरेंस को कम करता है।
- मेडिकल उपकरणों में : Coaxial केबल का मेडिकल के क्षेत्र में उपयोग होने वाले के विभिन्न उपकरणों को चलाने के लिए इस्तेमाल होता है जैसे की MRI , CT स्कैनर और अन्य डिवाइस में इसका व्यापक रूप से इस्तेमाल किया जाता है।
कोएक्सियल केबल उपयोग फ़ायदे
नीचे आप Coaxial केबल इस्तेमाल करने से होने वाले फायदे के बारे में जान सकते है।
- Coaxial केबल से एनालॉग और डिजिटल दोनों प्रकार के सिग्नल को ट्रांसमिट किया जा सकता है।
- नेटवर्किंग में इस्तेमाल होने वाले अन्य केबल जैसे की Twisted Pair केबल की तुलना में यह हाई बैंडविड्थ प्रदान करता है।
- इस केबल की मदद से लम्बी दूरी तक डाटा को ट्रांसमिट किया जा सकता है।
- Coaxial केबल को आसानी से काटा या छेद नहीं किया जाता सकता क्योकि यह केबल कई लेयर से प्रोटेक्ट होती है।
- Coaxial केबल को नेटवर्किंग और अन्य इंडस्ट्री में आसानी से इनस्टॉल किया जा सकता है।
- कोएक्सिअल केबल नेटवर्किंग में इस्तेमाल होने वाले अन्य केबल (Twisted Pair Cable ) की तुलना में सस्ता और मार्किट में आसानी से मिल जाती है।
- Twisted Pair केबल की तुलना में इस केबल में कम Error आने की सम्भावना रहती है।
Coaxial केबल उपयोग के नुक़सान
- कोएक्सिअल केबल नेटवर्किंग में इस्तेमाल होने वाली Twisted Pair केबल की तुलना में महँगी होती है।
- बिजली गिरने से कोएक्सिअल केबल आसानी से ख़राब हो सकते हैं।
- कोएक्सिअल केबल फाइबर ऑप्टिक केबल की तुलना में कम डिस्टेंस तक डाटा को ट्रांसमिट कर सकती है।
- एक कोएक्सिअल केबल की बैंडविड्थ फाइबर ऑप्टिक केबल और Twisted Pair केबल से कम होती है।
- कोएक्सिअल केबल के सेंटर में सिर्फ कंडक्टर केबल का इस्तेमाल किया जाता है और इसके फ़ैल होने से पूरा नेटवर्क डाउन हो सकता है।
- Coxial केबल में विभिन्न प्रोटेक्शन लेयर का इस्तेमाल किया जाता है जिससे इसका वजन अधिक होता है।
- एक हैकर कोएक्सिअल केबल में मौजूद टी-जॉइंट कनेक्टर को जोड़कर डाटा को आसानी से हैक कर सकता है। इसलिए इसके डाटा की सुरक्षा की कोई गॉरन्टी नहीं होती है।
इस आर्टिकल में हमने नेटवर्किंग और अन्य इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले कोएक्सिअल केबल में बारे में विस्तार से बताने का प्रयास किया और उम्मीद करते है की Coaxial Cable In Hindi आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। किसी तरह के सवाल और डाउट के लिए कमेंट या मेल से संपर्क करे। हम आपके सभी सवालों का जवाब देंगे।
सम्बंधित जानकारी
- मैलवेयर क्या है? मैलवेयर के प्रकार और अटैक से कैसे बचे
- Gateway in Hindi – गेटवे के कार्य और प्रकार ?
- मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग (MPLS) नेटवर्क क्या है?
- Telnet Kya Hai ? टेलनेट कैसे कार्य करता है – पूरी जानकारी
- Broadband Kya Hai ? ब्रॉडबैंड के प्रकार और कैसे काम करता है
- कंप्यूटर नेटवर्क इंजीनियर क्या है और कैसे बने